टायर शॉप बिजनेस शुरू करें How to Start Tyre Shop Business Hindi

टायर शॉप बिजनेस शुरू करें How to Start Tyre Shop Business | Tyre  Shop Business Hindi

Tyre shop business plan pdf :-  हम सब जानते है की कोई भी वाहन हो फिर चाहे वह कोई स्कूटी , बाइक , ऑटो रिक्शा , गाड़ी , बस या ट्रक आदि कोई भी वाहन क्यूँ ना हो सभी में टायर की आवश्यकता होती ही है | यदि आप ऑटो मोबाइल पार्ट्स के क्षेत्र में बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो टायर का व्यापार कर सकते है | टायर का बिजनेस ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बेहद महत्वपूर्ण एवं प्रमुख व्यवसायों की लिस्ट में शामिल है ।

Tyre Shop Business Hindi

वर्तमान में सड़कों पर वाहनों की संख्या लगातार बढती जा रही है और बिना टायर के किसी भी वाहन की कल्पना नहीं की जा सकती है। Tyre Shop शुरू करने से पहले आपको विभिन्न श्रेणियों के टायरों के बारे में जानकारी का होना और इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए व्यक्ति के पास उपयुक्त जानकारी का होना अति आवश्यक है।

टायर शॉप बिजनेस के लिए जरूरी चीजे ( Requirements )

Tyre Shop Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो की जरुरत तो नहीं पड़ती लेकिन फिर भी जिन चीजों की जरुरत Business  के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दूकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है ,

  • जगह ( Shop )
  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • कर्मचारी
  • मार्केटिंग
  • बिजली की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • GST Number

एंटी पंचर टायर सीलेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करे

टायर शॉप बिजनेस के लिए जगह ( Space )

Space For Tyre Shop Business :- टायर शॉप बिजनेस के लिए जगह का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए क्योंकि टायर का इस्तेमाल हर प्रकार के वाहन में होता है , इसलिए जगह का चुनाव इसमें एक मुख्य हिस्सा है | Shop ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ से लोगो  की आवाजाही ज्यादा हो और सबको शॉप के  बारे में पता चल सके ,

साथ साथ हम अपनी Shop ऐसी जगह भी खोल सकते है जहाँ आस पास में कोई मार्किट हो जिस से की कोई भी गाडी जो सर्विस के लिए आये या कोई भी गाडी में तकनीकी खराबी की वजह से आये तब उन्हें आपकी शॉप के बारें में पता चल सके या कोई भी ऐसी जगह हो जहाँ लोगों की आवाजाही ज्यादा हो |

जगह :- 400 से 700 Square Foot

बाइक सर्विस शॉप कैसे ओपन करें

टायर शॉप बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट ( Investment )

Investment for Tyre Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश का सम्बन्ध टायर शॉप बिजनेस लेने के लिए आपके द्वारा किये गये खर्च से है और उसके बाद बात आती है , खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है |तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment) करनी पड़ती है और इसके साथ ही सही जगह का चुनाव करना भी उतना ही जरूरी है |

इस सब के बाद यह आप पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार के और कितनी गुणवत्ता वाले सामान का चयन करते है क्योंकि मार्किट में आपको हर तरह के कंप्यूटर और हर प्रकार के टायर सीलेंट मिल जायेंगे यह आप पर निर्भर करता है की आप किस गुणवता का समान अपने दूकान में लेके आते है |

लागत :- 10 से 15 लाख रूपये ( कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने पर 5 से 7 लाख रूपये ) Tyre Shop Business Hindi

टायर शॉप बिजनेस के लिए कर्मचारियों  की नियुक्ति ( Recruitment of employees )

Recruitment of employees for Tyre Shop Business :-  कर्मचारियों की नियुक्ति करना टायर शॉप बिजनेस के लिए आपका उठाया हुआ एक बेहतर कदम हो सकता है | अगर आप एक शॉप करते है तब भी आपको एक कर्मचारी की आवश्यकता होती है जो की आपके लिए आपके काम को करता है और आप दूकान से संबंधित अंदर बाहर के और भी बहुत से काम है जो आपको अपनी शॉप का ओनर होने के हिसाब से करने पड़ते है ,

जैसे समान मंगवाना और आर्डर को पहुँचाना और दूकान के लिए आर्डर मंगवाना इसके साथ ही आपको दूकान के Account Books को भी देखना होता है और इसके साथ साथ और भी बहुत से काम होते है जिनके वजह से आपको एक कर्मचारी की नियुक्ति करनी ही पड़ेगी |

Corn Flakes बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें 

टायर शॉप बिजनेस के लिए बिजली की सुविधा

Electricity Convenience to Tyre Shop Business :- टायर शॉप बिजनेस के लिए बिजली की आपूर्ति का होना आवश्यक है | हमें इस बात का पूर्ण ध्यान रखना होगा की जितने समय तक हम Shop पर काम कर रहे हैं वहाँ पर बिजली की सप्लाई बाधित न हो ,

इसके लिए आप वहाँ पर इन्वर्टर लगवा सकते है या आप वहाँ जेनरेटर भी लगा सकते है | आपका आपके कस्टमर के प्रति किया गया व्यवहार ही मार्किट में आपके लिए फायदेमंद होगा | अतः बिजली आपूर्ति का पूर्ण प्रबंध होना चाहिए  | Tyre Shop Business Hindi

टायर शॉप बिजनेस के लिए मार्केटिंग

Marketing For Tyre Shop Business :- आपके टायर के इस बिज़नेस की मार्केटिंग बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपका बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए पोस्टर एवं बैनर लगवाने होंगे ताकि ज्यादा लोगों को आपके इस बिज़नेस के बारे में जानकारी हासिल हो | शुरुआत में आपको अपने ग्राहकों को थोडा डिस्काउंट भी देना होगा जिस से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके पास आयें | ग्राहकों कि मांग के अनुसार आप अपनी दूकान में सभी प्रकार का समान रखें जैसे की सभी तरह की गाड़ियों और बाइक्स के टायर और उनसे जुडी चीजों को अपनी शॉप में रखें

टायर शॉप बिजनेस के लिए GST Number

Document For Tyre Shop Business :- कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

बिजनेस Document (PD)

  • Business Registration
  • GST Number

लेमिनेशन पेपर बनाने का बिजनेस

टायर शॉप बिजनेस के लिए व्यापार की बाजार में मांग

Market demand For Tyre Shop Business :- जब आप टायर का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो आपको इसके बाजार के बारे में पता होना बहुत जरूरी है और इसके साथ इस बिज़नेस की कहाँ कितनी मांग है साथ ही साथ इस से कितना मुनाफा हो सकता है |

वैसे तो भारत में इस बिज़नेस की मांग बनी रहती हैं , क्योंकि यहां पर अधिक मात्रा में वाहन बिक रहे हैं | हालाँकि आपको बता दें कि अधिकतर टायर जैसे प्रोडक्ट का बिज़नेस शहरों में ही ज्यादा होते हैं | इसलिए आप शहरी इलाकें में ही इस बिज़नेस की शुरुआत करें.

टायर शॉप बिजनेस के प्रकार का चयन Tyre Shop Business Hindi

Types of Tyre Shop Business :- टायर का व्यवसाय आप 2 तरीकों से कर सकते है | इन दोनों ही तरह के बिज़नेस को करने में आपको मुनाफा होगा | लेकिन  आपको उनमें से एक को चुन के अपना बिज़नेस शुरू करना होगा :

  • सभी कंपनी के टायर का बिज़नेस :- इस बिज़नेस में आपको एक शॉप करनी होगी जहां पर आप सभी कंपनी के टायर लाकर अपने हिसाब से बेचेंगे |
  •  एक कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर :- दूसरा तरीका हैं कि आप टायर बनाने वाली किसी कंपनी से फ्रैंचाइज़ी लेकर उसका बिज़नेस करें और इसके लिए आप जिसकी बाजार मांग ज्यादा हो उस कंपनी को चुन सकते हैं | Tyre Shop Business Hindi

नालीदार बॉक्स बनाने का बिज़नेस

टायर शॉप बिजनेस से होने वाला मुनाफा

Profit in Tyre Shop Business :- अगर हम टायर के बिज़नेस में मुनाफा की बात करें तो इससे हम शुरुआत में कम से कम 25 से 30 हजार रूपये तक का मुनाफा प्रतिदिन कमा सकते है | लेकिन धीरे – धीरे जब ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके बिजनेस और आपकी दूकान के बारें पता चलेगा तब यह मुनाफा लाखों में भी बदल सकता है | इसके लिए आपका ज्यादा से ज्यादा लोगो को और छोटी दुकान वालों से संपर्क होना बहुत जरूरी है , जिस से कि आपके पास ज्यादा लोग टायर खरीदने आयें |

टायर शॉप बिजनेस संबंधित FAQ :

Q : टायर का व्यवसाय क्या है ?
Ans : यह गाड़ी में लगने वाले विभिन्न कंपनियों के टायर बेचने का बिजनेस है |

Q : टायर का बिज़नेस कैसे करें ?
Ans : सभी कंपनी के टायर बेचकर या फिर किसी एक कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर |

Q : टायर के बिज़नेस में कितना निवेश करना होता है ?
Ans : लगभग 10 से 15 लाख रूपये |

Q : टायर के बिज़नेस में कितना मुनाफा होता है ?
Ans : 25 से 30 हजार रूपये प्रतिदिन |

 

कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये Tyre Shop Business Hindi

You might also like
Show Comments (1)