Credit Card

क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये इन हिंदी

क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये इन हिंदी

आज बदलते टाइम के साथ लोगो की लाइफ स्टाइल में भी चेंज आया है आज डिजिटल दुनिया में सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है एक टाइम था जब हम अपने सभी पैसे को कॅश के रूप में अपने घर पर या किसी दूसरे के पास रखते थे लेकिन आज के समय में हम अपने सभी पैसे को अपने किसी बैंक में रखते है आज सबकुछ डिजिटल होता जा रहा है और हर एक काम मशीन के द्वारा किया जा रहा है पहले हम किसी बैंक में जाते थे पैसे निकलवाने या डिपाजिट करवाने के लिए तो लाइन में लगना पड़ता था |

आज बैंक कस्टमर की इस प्रॉब्लम को देखते हुए सभी चीजों से छुटकारा पाने के लिए सभी बैंक डेबिट कार्ड,और मास्टर कार्ड लोगो को प्रोवाइड करने लगे है. ताकि कस्टमर को कोई प्रॉब्लम न हो और वही आसानी से कॅश को निकाल सके  आज आप देखते है की आपकी जगह जगह एटीएम मिलते है और यदि आप शॉपिंग करने जाते हो तो आपको स्वाइप मशीन मिलती है .आज आप देख रहे है कि सबकुछ कैशलेस होने लगा है यह सब डिजिटल होता जा रहा है बैंक द्वारा कस्टमर को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और मास्टर कार्ड दिए जाते है सभी के अलग अलग बेनीफिट और फीचर है तोह आज हम क्रेडिट कार्ड की बात करेंगे |

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं Flipkart Axis Bank Credit Card Details Hindi

क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?

क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का छोटा प्लास्टिक का कार्ड होता है यह दिखता तो डेबिट कार्ड के जैसा है लेकिन उस से बहुत अलग होता है. यह बैंक के द्वारा कस्टमर को दिया जाता है लेकिन यह बैंक के द्वारा सभी कस्टमर को नहीं दिया जाता है केवल उन कस्टमर को दिया जाता हैजिनकी हर महीने सैलरी आती हो और उसके बैंक अकाउंट में हर महीने अच्छी पैसो की ट्रांसक्शन होती हो और कुछ लोन देने वाली कंपनी भी क्रेडिट कार्ड कस्टमर को प्रोवाइड करती है क्रेडिट कार्ड एक पोस्टपेड कार्ड होता है

लेकिन आपको बता दे की क्रेडिट कार्ड को आप पैसे निकलवाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन ,शॉपिंग या फण्ड ट्रांसफर कर सकते है और इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है की यदि आपके अकाउंट में पैसे नहीं है फिर भी आप अपने क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग और कोई बिल पेमेंट कर सकते हैअब आप अपने अकाउंट पैसे जमा करेगें उसके बाद आपके द्वारा किये गए शॉपिंग का पैसा अपने अकाउंट से कट हो जायेगा.लेकिन क्रेडिट कार से आप एक लिमिट तक ऑनलाइन ट्रांससेशन कर सकते है . और यह लिमिट बैंक द्वारा सेट की जाती है और अलग अलग क्रेडिट कार्ड के हिसाब से अलग अलग लिमिट होती है

Type Of Credit Card

क्रेडिट कार्ड कोई एक प्रकार का नहीं होता है यह कई प्रकार के होते है सभी के बेनीफिट और लिमिट अलग अलग होती है बैंक खुद क्रेडिट कार्ड नही देता है बैंक क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर कंपनी से जुड़ा होता है

  • Visa Credit Card
  • American Express Credit Card
  • British Airway Classic Credit Card
  • Carbon Credit Card

BOB क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी BOB Credit Card Hindi

Credit Card कैसे बनता है ?

यदि आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है क्रेडिट कार्ड बनवाने के दो तरीके होते है पहला तरीका ये होता है की आप डायरेक्ट अपने बैंक में जानकार क्रेडिट कार्ड का फॉर्म लेकर उसको भरकर करके जमा कर सकते है दूसरा तरीका ये होता हैकी आप ऑनलाइन इंटरनेट के द्वारा भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है हम आपको सलाह देते हैकी आप बैंक में जानकार वहां से फॉर्म लेकर उसको भरके  सबमिट करे क्योकि ऑनलाइन में गलती होने के बहुत चांस होते है

1. क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास कुछ जरुरी ID proof होने जरुरी है जैसे;Voter Id, Driving Licence, Pan Card, जैसी चीज़ों का होना बहुत जरुरी है.इसके साथ साथ आपके पास परमानेंट एड्रेस प्रूफ भी होना चाहिए
2. Credit card के लिए आप बैंक में जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते है.
3. Credit card के लिए आपके अकाउंट के अंदर हर महीने ट्रांजैक्शन होनी चाहिए.
4. और minimum ट्रांजैक्शन Rs. 8000 se Rs. 10,000 होनी चाहिए
5. आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके लिए बैंक की वेबसाइट को विजिट करे.

Online क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

Proof of Identity/ID proof

  • Passport.
  • PAN Card.
  • Ration Card.
  • Aadhaar Card.
  • Voter’s ID Card.
  • Driving License.

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे UBI Credit Card Hindi

Proof of Address 

  • Telephone Bill.
  • Electricity Bill.
  • Passport.
  • Ration Card.
  • Rent Agreement.
  • Aadhaar Card.

Proof of Income

  • Salary Certificate.
  • Recent Salary slip.
  • Employment Letter.
  • Self-Employed Individuals have to submit the following documents as proof:
  • Certified Financials.
  • Recent ITR (Income Tax Returns) Statement.
  • Audited Profit and Loss Statement or Balance Sheet.
  • Proof of business continuity.

Credit Card  के फायदे

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई Kotak Credit Card Hindi

 1. यदि आपके क्रेडिट कार्ड है तो इसके बहुत फायदे होते है सबसे बड़ा फायदा Cash साथ नहीं रखना पड़ता है जैसे आप कही पर घूमने के लिए जाते है इसी बीच हमारे सारे Cash और बैंक बैलेंस खत्म हो जाता हैइसी बीच हमारे सारे कॅश और बैंक बैलेंस खत्म हो जाते है यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप इस कंडीशन में अपने क्रेडिट कार्ड से कही पर भी कुछ भी खरीद सकते है

2. Credit Card  से आप बहुत से प्रकार के रिचार्ज कर सकते है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते है जैसे आप से आप अपना मोबाइल रीचार्ज कर सकते है DTH भी रिचार्ज कर सकते है इसके साथ साथ आप movie ticket, flight booking, rail ticket booking, hotel booking, बिल पेमेंट जैसी और भी बहुत से चीज़े बहुत ही आसानी से कर सकते है
3. आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपपिंग कर सकते है यदि आपके पास अकाउंट में बैलेंस नही है तो भी आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट तक शॉपपिंग कर सकते है

4. और क्रेडिट का सबसे बड़ा फायदा आप अपनी सैलरी के हिसाब से उसकी लिमिट को कम या ज्यादा करवा सकते है
5.आज के टाइम में बहुत ज्यादा कैश लेकर चलना बहुत रिस्की होता है. यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको बहुत ज्यादा कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी. आप हर एक तरह की पेमेंट अपने क्रेडिट कार्ड से कर सकते है क्रेडिट कार्ड का ये भी एक फायदा है

Credit Card Fees and Charges

Card Name Joining fee* Annual fee*(Year 1)
Standard Chartered Manhattan Credit Card Rs.499 Nil
SBI Simply Click Credit Card Nil Rs.499
Standard Chartered Platinum Rewards Credit Card Nil Rs.399
Citibank Cashback Credit Card Nil Rs.500
Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card Nil Rs.499
Amex Gold Card Nil Rs.1,000
Yatra SBI Credit Card Nil Rs.499
Amex Platinum Travel Credit Card Nil Rs.3,500
SBI Signature Credit Card Nil Rs.4,999
IndianOil Citi Platinum Credit Card Nil If the annual spend is less than Rs.30,000, an annual fee of Rs.1,000 is charged.

Axis बैंक क्रेडिट कार्ड सम्पूर्ण जानकारी Axis Credit Card Hindi

क्रेडिट कार्ड संबंधित प्रश्न

प्रश्न. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) चोरी हो जाने या खो जाने की स्थिति में क्या करना चाहिए?
उत्तर:
 ऐसी स्थिति में, आप HDFC बैंक के कस्टमर केयर: 6160-61616 पर संपर्क कर सकते हैं। बैंक अधिकारी इसके बाद आपको उस प्रकिर्या के बारे में बताएंगे जिनका पालन करना आवश्यक है।

प्रश्न. मेरे क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के आवेदन को अस्वीकार क्यों किया गया?
उत्तर:
 इसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं जिनके आधार पर बैंक या वित्तीय संस्थान आपके क्रेडिट कार्ड आवेदन को अस्वीकार या होल्ड कर सकते हैं। कारण ये हो सकते हैं, क्रेडिट स्कोर का कम होना, बैंक द्वारा निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा ना करना। इस मामले में सबसे अच्छा विकल्प होगा, बैंक अधिकारियों से संपर्क करना होगा क्योंकि वो आपको अस्वीकार्यता का उचित कारण बता सकते हैं।

प्रश्न. मेरा पता हाल ही में बदल दिया गया है। मैं इसे क्रेडिट कार्ड में कैसे बदल सकता हूँ?
उत्तर:
 आप अपने नजदीकी HDFC बैंक शाखा में जाकर या इंटरनेट बैंकिंग में लॉग-इन कर अपना पता बदल सकते हैं। एक बार जब आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लॉग-इन करते हैं, तो ऊपर दाईं ओर ‘अपडेट एड्रेस’ का विकल्प होगा।

प्रश्न. HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए योग्यता क्या हैं?
उत्तर:
 नौकरीपेशा आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम मासिक आय.2 लाख रु. से अधिक है और स्व-नियोजित व्यक्तियों (अपना व्यवसाय करने वाले) की उम्र 21-65 वर्ष के बीच होना चाहिए और वार्षिक आय 12 लाख रु. होनी चाहिए।

प्रश्न. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) चोरी हो जाने या खो जाने की स्थिति में क्या करना चाहिए?
उत्तर:
 ऐसी स्थिति में, आप HDFC बैंक के कस्टमर केयर: 6160-61616 पर संपर्क कर सकते हैं। बैंक अधिकारी इसके बाद आपको उस प्रकिर्या के बारे में बताएंगे जिनका पालन करना आवश्यक है।

प्रश्न. मेरे क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के आवेदन को अस्वीकार क्यों किया गया?
उत्तर:
 इसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं जिनके आधार पर बैंक या वित्तीय संस्थान आपके क्रेडिट कार्ड आवेदन को अस्वीकार या होल्ड कर सकते हैं। कारण ये हो सकते हैं, क्रेडिट स्कोर का कम होना, बैंक द्वारा निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा ना करना। इस मामले में सबसे अच्छा विकल्प होगा, बैंक अधिकारियों से संपर्क करना होगा क्योंकि वो आपको अस्वीकार्यता का उचित कारण बता सकते हैं।

प्रश्न. मेरा पता हाल ही में बदल दिया गया है। मैं इसे क्रेडिट कार्ड में कैसे बदल सकता हूँ?
उत्तर:
आप अपने नजदीकी HDFC बैंक शाखा में जाकर या इंटरनेट बैंकिंग में लॉग-इन कर अपना पता बदल सकते हैं। एक बार जब आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लॉग-इन करते हैं, तो ऊपर दाईं ओर ‘अपडेट एड्रेस’ का विकल्प होगा।

हमने इस पोस्ट में क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या करे ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है sbi क्रेडिट कार्ड आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये सभी क्रेडिट कार्ड sbi क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे credit card kya hota hai in hindi sbi credit card ke fayde in hindi types of credit card in hindi credit kya hota hai credit card ka payment kaise kare sbi credit card benefits in hindi hdfc credit card ke fayde sbi credit card information in hindi  के बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading