Last updated on December 4th, 2023 at 05:09 pm
कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई Kotak Credit Card Hindi
Kotak Mahindra Bank भारत का बहुत बड़ा प्राइवेट बैंक है भारत में इसकी 2,169 एटीएम, 1,369 शाखाओं का नेटवर्क है। 2018 के दौरान, बाजार पूंजीकरण के मामले में Kotak Mahindra Bank दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक था जो क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है कोटक महिंद्रा बैंक ने 2008 में पहली बार अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए और फिर 2010 में, उसने कोटक ट्रम्प कार्ड के रूप में जाना जाने वाला एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया इस कार्ड के उपर सभी खर्चो पर 10% कैशबैक दिया जाता है उसके बाद बहुत प्रकार के क्रेडिट कार्ड लांच किये जो अलग अलग सुविधा के साथ थे |
क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये इन हिंदी
क्योकि सभी कस्टमर की डिमांड और आवश्कता अलग अलग होती है इस लिए कोई भी अपनी आवश्कता के अनुसार क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है आज यंहा हम आपको Kotak Mahindra Bank से सबंधित सभी जानकारी देंगे जैसे Kotak Mahindra Bank के लाभ क्या है इसक अन्दर ऑफर क्या क्या है और Kotak Mahindra Bank कैसे बनवा सकते है | Kotak Credit Card Hindi
BOB क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी
कोटक महिंद्रा बैंक के कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड (Major Credit Cards Of Kotak Mahindra Bank)
Kotak Royale Signature Credit Card
- कुछ चुनिन्दा होटल, रेस्तरां, ट्रैवल एजेंसियां और टूर ऑपरेटर, पैकेज टूर ऑपरेटर, एयरलाइंस, एयर कैरियर और अंतर्राष्ट्रीय खर्चो पर 4x रिवॉर्ड पॉइंट पाए |
- 8 लाख तक के वार्षिक खर्चो पर 30,000 रिवॉर्ड पॉइंट पाए |
- आईआरसीटीसी वेबसाइट और भारतीय रेलवे बुकिंग काउंटरों के माध्यम से लेनदेन पर रेलवे अधिभार छूट पाए |
Kotak PVR Platinum Credit Card
- हर महीने 10000 रूपये से अधिक खर्च करने पर 2 PVR सिनेमा टिकट पाए
Kotak Essentia Platinum Credit Card
- डिपार्टमेंटल और किराने की दुकान पर सभी खर्चो पर 10%की छुट पाए |
- हर 6 महीने में 1,25,000 खर्च करें और 6 मुफ्त पीवीआर टिकट या 1,200 रिवॉर्ड पॉइंट पाए |
Kotak PVR Gold Credit Card
- डिपार्टमेंटल और किराने की दुकान पर सभी खर्चो पर 10%की छुट पाए |
- हर 6 महीने में 1,25,000 खर्च करें और 6 मुफ्त पीवीआर टिकट या 1,200 रिवॉर्ड पॉइंट पाए |
Kotak Delight Credit Card
- भोजन और फिल्म खर्च पर 10% कैशबैक पाए |
- हर 6 महीने में 1,25,000 खर्च करें और 4 मुफ्त पीवीआर टिकट या 1,000 रिवॉर्ड पॉइंट पाए |
- आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लेनदेन के लिए 1.8% रेलवे अधिभार छूट और भारतीय रेलवे बुकिंग काउंटर पर लेनदेन के लिए 2.5% की छुट पाए | Kotak Credit Card Hindi
Kotak Privy League Signature Card
- Priority Pass membership पास फ्री पाए और अड्डे के लाउंज में access
- concierge services फ्री पाए |
SBI क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे SBI Credit Card Hindi
Kotak Royale Signature Credit Card
- सालाना 8 लाख से उपर खर्च करने पर 30,000 रिवॉर्ड पॉइंट पाए |
- हर 50 रूपये खर्च पर 4x रिवॉर्ड पॉइंट पाए
- ईंधन और रेलवे खर्चो पर अधिभार छुट पाए |
Kotak Urbane Gold Credit Card
- हर 50 रूपये खर्च पर 4x रिवॉर्ड पॉइंट पाए
- सालाना 1 लाख खर्च पर 4 पीवीआर मूवी टिकट या 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट पाए |
- रिवॉर्ड पॉइंट को रीडम करवाए (1,000 अंक = रु .75)
Kotak League Platinum Card
- हर 50 रूपये खर्च पर 8x रिवॉर्ड पॉइंट पाए
- हर 6 महीने में 15 लाख खर्च पर 4 पीवीआर मूवी टिकट या 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट पाए |
- ज्वाइनिंग गिफ्ट के रूप में Rs.500 मूवी वाउचर पाए |
Kotak PVR Platinum Credit Card
- एक महीने में 10,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करने पर 2 पीवीआर मूवी टिकट पाए |
- इस कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं है।
- यदि क्रेडिट कार्ड खो जाये तो 75,000 तक का बीमा कवरेज पाए |
Kotak PVR Gold Credit Card
- आपका मासिक खर्च रु। 10,000 से अधिक हो, तो एक पीवीआर टिकट पाए |
- जब आपका मासिक खर्च रु। 15,000 से अधिक हो, तो दो पीवीआर टिकट मुफ्त में पाए |
- एक साल में हुए सभी खर्च पर 5% तक की छुट पाए |
Kotak Aqua Gold Credit Card
- यदि आपका कार्ड टर्म डिपॉजिट से जुड़ा हुआ है न्यूनतम टीडी राशि 25,000 रुपये होनी चाहिए।.
- एक साल में 1.5 लाख खर्च करने पर चार मुफ्त पीवीआर टिकट या 750 रुपये कैशबैक पाए |
- ईंधन और रेलवे अधिभार छूट का आनंद लें।
HDFC क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे HDFC Credit Card Hindi
Kotak Delight Platinum Credit Card
- एक साल में 1.5 लाख खर्च करने पर चार मुफ्त पीवीआर टिकट या 750 रुपये कैशबैक पाए |
- ईंधन और रेलवे अधिभार छूट का आनंद लें।3
- यदि क्रेडिट कार्ड खो जाये तो 15.2 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज पाए |
Kotak Credit Card के क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं (Kotak Mahindra Bank Credit Card Features)
कैशलेस payment – Kotak Mahindra Bank कार्डधारकों कैशलेस भुगतान की सुविधा प्रदान करता है यदि कंही पर कुछ समान खरीदने जाना पद जाये तो कॅश साथ ले जाने की जरुरत नही पड़ेगी |
ईएमआई में कनवर्ट करें – यदि कार्ड से कुछ समान खरीदा है और एक साथ साडी कीमत नही चूका सकते है तो उसे ईएमआई में कनवर्ट कर सकते है |
ऑनलाइन बिल भुगतान – Kotak Mahindra Bank क्रेडिट कार्ड का बिल किसी अन्य बैंक अकाउंट से ट्रान्सफर कर सकते है और ऑनलाइन बिल का भुगतान भी कर सकते है |
रिवॉर्ड पॉइंट – Kotak Mahindra Bank क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट को अस्सानी से रडीम करवा सकते है |
कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria for Kotak Mahindra Bank Credit Card)
PNB क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे PNB Credit Card Hindi
- भारत का निवासी होना चाहिए।
- प्राथमिक कार्डधारक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- एड-ऑन कार्डधारक की आयु 18 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए ये विभिन्न कार्डों पर निर्भर करता है
- न्यूनतम वार्षिक आय रु .3 लाख होनी चाहिए |
कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Kotak Credit Card)
पहचान पत्र |
|
पता प्रमाण पत्र |
|
आय प्रमाण पत्र |
|
Kotak Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
How to apply for Kotak Credit Card online
- सबसे पहले Kotak Mahindra Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
- होम पेज में क्रेडिट कार्ड सेक्शन का चयन करे उसके बाद क्रेडिट कार्ड की लिस्ट सामने आयेगी |
- फिर उसके बाद अपनी ज़रूरतों और आवश्यकताओं के अनुसार कार्ड का चयन करे |
- डिट कार्ड चुनने के बाद, ग्राहक को ’Apply Now’ विकल्प पर क्लिक करना होगा
- यदि आप Kotak Mahindra Bank के मौजूदा ग्राहक हैं तो आपको आगे बढ़ने के लिए CRN / ग्राहक आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- यदि आप मौजूदा Kotak Mahindra Bank के ग्राहक नहीं हैं, तो आपको कुछ डिटेल्स भरनी पड़ेगी जैसेसंपर्क विवरण:
ICICI क्रेडिट कार्ड सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में ICICI Credit Card Hindi
1. पहला नाम
2. ईमेल आईडी
3. मोबाइल नहीं हैआवेदक का विवरण:1. जन्म की तारीख
2. रोज़गार का विवरण
3. निवास शहर
4. निवास पिन कोड
5. प्रति माह शुद्ध आय
- सभी विवरण भरने के बाद, ग्राहक को Proceed बटन पर क्लिक करे |
- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक one-time password (OTP) भेजा जाएगा जिसे मोबाइल की पुष्टि करने के लिए दिए गए स्थान पर टाइप करना होगा
- Kotak Mahindra Bank के अधिकारी ग्राहक को एक कॉल करेंगे और उनसे आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए कहेंगे सभी डॉक्यूमेंट चेक करेंगे और देखेंगे की आवेदक को क्रेडिट क्रेड देना है या नही |
कोटक क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान (Kotak Credit Card Bill Payment Hindi)
अपने कोटक कार्ड के बिल का भुगतान करने के कई तरीके हैं। नीचे सूचीबद्ध कुछ विकल्प हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं:
- Mobile banking
- Net banking
- WebPAY
- NEFT/IMPS
- Phone banking
- Cheque payment
- Auto debit
- VISA payment
- Over-the-counter
Axis बैंक क्रेडिट कार्ड सम्पूर्ण जानकारी Axis Credit Card Hindi
कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें (How To Close Kotak Bank Credit Card)
यदि आपका क्रेडिट कार्ड खो जाये या आप उसका इस्तेमाल नही करना चाहते है तो आप बैंक को एक फॉर्म भरके दे बैंक आपका कार्ड बंद करदेगा यदि आपका बकाया बिल नही है तो |
Kotak Credit Card एप्लीकेशन स्टेटस (Kotak Credit Card Application Status Hindi)
- एप्लीकेशन स्टेटस की स्थिति चेक करने के दो तरीके हैं। आप कोटक बैंकिंग हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं और अपने आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए उनसे अनुरोध कर सकते हैं
- आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और ‘ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस’ का चयन करे और स्टेटस चेक करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर या फॉर्म नंबर डालना होगा।
कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (Kotak Bank Credit Card Customer Care Number)
Kotak Mahindra (कोटक महिंद्रा) बैंक क्रेडिट कार्डधारक कॉल, एसएमएस और ईमेल के द्वारा Kotak Mahindra (कोटक महिंद्रा) बैंक ग्राहक सेवा से संपर्क कर सकते हैं:
-
-
- कोटक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर: 1860 266 2666 (स्थानीय कॉल दरें लागू)
- Kotak Mahindra क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा ईमेल आईडी: कोटक क्रेडिट कार्डधारक अपनी शिकायत या पूछताछ कोटक आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए शिकायत फॉर्म के माध्यम से कर सकते हैं। ग्राहकों को अपनी रजिस्टर ईमेल आईडी लिखनी होगी।
- कोटक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर एसएमएस: कार्डधारक अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9971056767 या 5676788 पर एसएमएस कर सकते हैं।
-
कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने से संबंधित प्रश्न :
प्रश्न. यदि मेरा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) चोरी या गुम हो गया है तो मैं क्या कर सकता हूँ?
उत्तर: यदि आप अपना क्रेडिट कार्ड खो देते हैं, तो आप 1860-266-2666 पर Kotak Mahindra (कोटक महिंद्रा) बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।
प्रश्न. खरीदारी के लिए सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कौनसा हैं?
उत्तर: खरीदारी के लिए सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हैं: एसेन्शिया प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड, लीग प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड, अर्बन गोल्ड क्रेडिट कार्ड, सिल्क इंस्पायर क्रेडिट कार्ड और सोलारिस प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड।
प्रश्न. महिलाओं के लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) सबसे उपयुक्त है?
उत्तर: कोटक सिल्क इंस्पायर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Credit Card) विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाया गया है। खरीदारी करें या यात्रा करें, महिलाएं इस कार्ड पर रिवार्ड पॉइंट्स और अन्य लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
प्रश्न. Kotak Mahindra (कोटक महिंद्रा) बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता शर्तें क्या हैं?
उत्तर: शर्तें निम्नलिखित हैं:
- कार्डधारक 21-65 वर्ष की आयु वर्ग में होना चाहिए
- आवेदक की स्थिर आय होनी चाहिए और वो भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आवेदक की न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए ये अलग-आलग क्रेडिट कार्ड पर निर्भर है
प्रश्न. फिल्म देखने पर ज़्यादा खर्च करने वालों के लिए सर्वश्रेष्ठ Kotak Mahindra (कोटक महिंद्रा) क्रेडिट कार्ड कौन से हैं?
उत्तर: बैंक उन व्यक्तियों के लिए PVR प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड और PVR गोल्ड क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जो फिल्में देखना पसंद करते हैं.
प्रश्न. Kotak Mahindra (कोटक महिंद्रा) क्रेडिट कार्डों की वार्षिक फीस क्या है?
उत्तर: वार्षिक शुल्क 199 रु. से शुरू होती है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं Flipkart Axis Bank Credit Card Details Hindi
Official Website :- https://www.kotak.com/en.html
हमने इस पोस्ट मेंकोटक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस kotak credit card login कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर kotak mahindra bank credit card payment kotak credit card statement kotak credit card customer care kotak credit card pin generation kotak credit card offers कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस कोटक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर kotak credit card login कोटक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर kotak mahindra bank credit card payment kotak credit card statement के बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे.
Kotak bank customer care number 7074297706✓✓
Kotak bank customer care number 7074297706✓✓
Sir mara name
FAIZAN AHMAD hia
Caredit Card Apply karne hia
Tu caredit Card Delivery
Ather Address me chaia
Please contact
My contact number.7838233317
Credit card apply kaise karen
आपकी दी गयी जानकारी सभी बैंक ग्राहकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। बाकी अगर आप बैंक से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना है।