Franchise

Domino’s Pizza फ्रेंचाइजी कैसे ले Domino’s Franchise Kaise Le

Domino’s Pizza फ्रेंचाइजी कैसे ले Domino’s Franchise India Hindi

Domino’s pizza ki franchise kaise le, Domino’s Pizza Franchise Hindi, Domino’s Pizza Franchise in Hindi, domino’s pizza franchise, dominos pizza franchise, domino’s franchise in india hindi, domino’s pizza franchise india.

Domino’s Franchise Hindi Domino’s Pizza अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी फ़ास्ट फ़ूड कंपनी है और  Domino’s Pizza की शुरुआत 1960 में संयुक्त राज्य में एक छोटे से स्टोर से की गई थी और अब यह दुनिया भर में स्वादिष्ट पिज्जा के लिए leading ब्रांड बन गया है, डोमिनोज पिज्जा अब भारत सहित 70  से अधिक देशों में बिज़नस करता है और दुनिया भर में 15000 से ज्यादा आउटलेट्स है और कंपनी धीरे धीरे अपने बिज़नस को बढ़ा रही है |

Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

भारत में 550 से अधिक डोमिनोज़ स्टोर हैं और यह भारत के 120 से अधिक शहरों में फैला हुआ है, भारत में पिज्जा डिलीवरी का 72% हिस्सा है लेकिन भारत में, Domino’s Pizza franchises, Jubilant Food Works limited के अंतर्गत आ रहे हैं यानि किसी को इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी है तो Jubilant Food Works limited के अंतर्गत ले सकता है और  Domino’s पिज़्ज़ा डोमिनोज़ पास्ता, केक, ब्रेड, बहुत भारतीय, चिकन विंग्स और विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बनता हैं लेकिन पिज़्ज़ा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो कोई भी व्यक्ति जो भारत के अन्दर Domino’s Pizza franchises, लेना चाहता है तो यंहा हम बतायेंगे की कैसे Domino’s Pizza franchises, ली जा सकती है और इसके लिए कितनी investment करनी पड़ती है |

Reliance Petrol Pump Dealership कैसे ले सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Domino’s फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितनी जमीन की जरूरत है ? (Land Required For Domino’s Franchise )

यदि कोई भी व्यक्ति Domino’sकी फ्रेंचाइजी लेकर कोई रेस्टोरेंट ओपन करना चाहता है तो उसके पास अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए तभी Domino’sकी फ्रेंचाइजी लेकर कोई रेस्टोरेंट ओपन कर सकते है क्योकि इसके अन्दर एक अच्छा सा रेस्टोरेंट बनाना पड़ता है और अच्छी पार्किंग के जगह चाहिए और रेस्टोरेंट के सामने भी अच्छी स्पेस चाहिए तो सभी के लिए कुल 5000 से 10,000 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए तभी आप अच्छे से बिज़नेस कर सकते है और सबसे जरुर चीज जिस लोकेशन के उपर रेस्टोरेंट ओपन करेंगे वंहा की लोकेशन सही होनी चाहिए |

Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi

Domino’s फ्रेंचाइजी लेने के लिए जमीन से सबंधित दस्तावेज :-

  • जमीन के सभी Document title और Address के साथ होने चाहिए
  • Dcoument एक दम clear होने चाहिए
  • यदि जमीन Leease पर ली गयी है तो Leease agreement होना चाहिए |
  • जमीन के उपर कोई Govt. issue नही होना चाहिए |
  • लोकेशन On Road होनी चाहिए और कंपनी के नियम के अनुसार आपकी लोकेशन होनी चाहिए |

Domino’s फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितने निवेश की जरूरत है (Investment Required For Domino’s Franchise India )

यदि कोई भी व्यक्ति  domino’s franchise in india  लेना चाहता है तो बहुत निवेश करना पड़ता है और निवेश आपकी जमीन के उपर निर्भर करता है यदि आप जमीन खुद की है तो आपके बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन घर की नही है तो बहुत से पैसे लगाने पड़ जायेंगे उसके बाद रेस्टोरेंट के लिए खर्चा करना पड़ेगा और कुछ सिक्यूरिटी डिपाजिट भी करवाना पड़ेगा तो कुल मिला कर यदि आपके पास कम से 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रुपये है तो आप Domino’s की फ्रेंचाइजी ले सकते है  लेकिन आपको बता दे की Domino’s तीन प्रकार की फ्रेंचाइजी देती है और सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है तो आप एक इन्वेस्टमेंट करके अपना एक अच्छा सा बिज़नस सेटअप कर सकते है |

Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi

डोमिनोज़ पिज़्ज़ा रिटेल स्टोर के प्रकार (Domino’s Franchise Hindi retail store)

  • Traditional Stores: – रिटेल आउटलेट मुख्य रूप से शॉपिंग सेंटर, स्ट्रिप सेंटर, और इसी तरह के रिटेल स्थानों में डिलीवरी वाहनों और स्टोर के ग्राहकों के लिए उपयुक्त पार्किंग हैं। डोमिनोज़ पिज़्ज़ा ट्रेडिशनल स्टोर्स डिलीवरी और कैरी-आउट सर्विसेज के लिए होते है|
  • Non-Traditional Stores:- यह स्टोर कार्यालय भवन, शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, टोल रोड, हवाई अड्डे, चिड़ियाघर, आदि लोकेशन के उपर होती है इसके अन्दर Domino’s प्रोडक्ट के साथ साथ दुसरे प्रोडक्ट भी बेच सकते है |
  • Transitional Stores:- यह स्टोर कुछ सिलेक्टेड मार्किट के अन्दर ओपन किया जाते है इस लोकेशन के उपर कस्टमर कम होते है कुछ सिलेक्टेड कस्टमर के लिए यह स्टोर ओपन किये जाते है |

 ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi

Domino’s फ्रेंचाइजी लेने के लिए Term & Agreement

Domino’s की फ्रेंचाइजी domino’s franchise in india के लिए अग्रीमेंट10 साल का होता है उसके बाद कुछ पैसे देकर दुबारा Renew करवा सकते है लेकिन यदि कंपनी और फ्रेंचाइजी लेने के सबंध में कुछ समस्या आती है या कस्टमर को अच्छी सुविधा नही दी जाती है तो कंपनी फ्रेंचाइजी वापिस भी ले सकती है |

  • स्टैंडर्ड फ्रैंचाइज़ और नॉन-ट्रेडिशनल स्टोर फ्रेंचाइज़ के लिए शुरुआती फ्रैंचाइज़ Agreement – 10 साल
  • ट्रांजिशनल स्टोर के लिए फ्रैंचाइज़ Agreement – 5 साल

Domino’s फ्रेंचाइजी Training and Support (Domino’s Franchise Hindi Training and Support )

कोई भी व्यक्ति domino’s franchise in india लेना चाहता है तो पहले कंपनी उसे ट्रेनिंग देगी और उसको कुछ दिन Domino’s के अन्दर काम करना पड़ेगा उसके बाद कंपनी Domino’s की फ्रेंचाइजी देगी और कंपनी रेस्ट्रोरेन्ट के अन्दर पूरी हेल्प करती है जैसे डेकोरेशन और इंटीरियर सभी चीजो में हेल्प करती है |

Domino’s फ्रेंचाइजी के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कैसे करे (Domino’s Franchise Application)

Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH  Franchise Hindi

  • सबसे पहले आप Jubilant Food Works limited की अधिकारिक वेबसाइट  https://www.jubilantfoodworks.com/ पर जाये |
  •   उसके बाद होम पेज Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |
  • फिर आपके सामने कंपनी के टोल फ्री नंबर मिल जायेंगे
  • इनके उपर कॉल करके आप रजिस्ट्रेशन अरवा सकते है |

एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC Cement Agency Hindi

Domino’s Pizza Contact Details

Address: Hardcastle Restaurants Pvt. Ltd.

1001 – 1002, Tower – 3,10th floor,

Indiabulls Finance Centre, Senapati Bapat Marg

Elphinstone Road, Mumbai – 400013

Telephone No: 022 – 49135000;

Fax: 022 – 49135001

Official website of Dominos Pizza India – www.dominos.co.in

Domino’s Franchise FAQ

Q. डोमिनोज की फ्रेंचाइजी खोलने में कितना खर्चा आता है?
Ans . डोमिनोज़ के पारंपरिक आउटलेट की फ्रैंचाइज़ी लागत 50 लाख रुपये से शुरू होगी, और गैर-पारंपरिक आउटलेट के लिए, यह लगभग 30 लाख रुपये होगी। अगर रेस्टोरेंट का किराया ज्यादा हुआ तो डोमिनोज़ की फ्रेंचाइजी कीमत भारतीय रुपए में 50 लाख से ज्यादा बढ़ सकती है। रकम एक करोड़ तक भी जा सकती है.

Q. क्या डोमिनोज भारत में लाभदायक है?
Ans . डोमिनोज़ पर्याप्त लाभ मार्जिन प्रदान करता है , जो इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाता है। राजस्व साझाकरण मॉडल फ्रेंचाइजी को लाभ पहुंचाने के लिए संरचित किए गए हैं, जिससे ब्रांड और उसके उद्यमियों के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी सुनिश्चित होती है।

Q. फ्रेंचाइजी बिजनेस क्या होता है?
Ans . फ्रेंचाइजी एक ऐसा बिजनेस होता है जिसमे कंपनी का मालिक अपने लोगो, कंपनी का नाम, कंपनी मॉडल आदि के अधिकारों को किसी थर्ड पार्टी को बेचता है। कंपनी का मालिक जिस थर्ड पार्टी को अपने सारे अधिकार बेचता है उसे फ्रेंचाइजी कहते है।

Q. डोमिनोज एक दिन में कितने पिज्जा बेचते हैं?
Ans . डोमिनोज़ सिस्टम में हर दिन औसतन दस लाख से अधिक पिज़्ज़ा बेचे जाते हैं, और डिलीवरी प्रति सप्ताह लगभग दस लाख मील की दूरी तय करती है। हमने पिज़्ज़ा डिलीवरी व्यवसाय में अग्रणी भूमिका निभाई है और डोमिनोज़ पिज़्ज़ा ब्रांड को दुनिया में सबसे व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त उपभोक्ता ब्रांडों में से एक बना दिया है।

Q. डोमिनोस कहाँ की कंपनी है?
Ans . इसकी शुरुआत अमेरिका के मिशिगन से हुई थी. यहां के डोमिनिक डेवात एक पिज्जा चेन चलाते थे जिसका नाम था डोमिनिक. कुछ सालों के बाद दो भाई टॉम मोनेगन और जेम्स ने इस चेन को 500 डॉलर में खरीद लिया. इसमें कई बदलाव करने के बाद 1965 में उन्होंने इसका नाम रखा डोमिनोज

Q. भारत में कितने डोमिनोज स्टोर हैं?
Ans . 2022 में, भारत में 1,700 से अधिक डोमिनोज़ पिज़्ज़ा स्टोर थे। यह 2006 में सौ से अधिक की तुलना में एक महत्वपूर्ण वृद्धि थी जब अमेरिकी पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी का विस्तार दक्षिण एशियाई देश में हुआ था। जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के पास भारत, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश में डोमिनोज पिज्जा के फ्रेंचाइजी अधिकार हैं।

Q. 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans . 12 महीने चलने वाला बिजनेस मोबाइल शॉप, सब्जी बेचना, किराने का शॉप, कंटेंट राइटिंग, यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग, नाश्ते की दूकान, सूखा मेवा (ड्राई फ्रूट्स) का बिज़नेस, फल, विडियो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग , डिजिटल मार्केटिंग सर्विस, नारियल पानी, टिश्यू पेपर, कपड़ो का बिजनेस, मसालों का बिजनेस

Q. डोमिनोइज पैसे कैसे कमाते हैं?
Ans . जबकि अन्य राजस्व धाराएँ जैसे डिलीवरी शुल्क, कैरीआउट और फ्रैंचाइज़ शुल्क महत्वपूर्ण हैं, पिज़्ज़ा की बिक्री डोमिनोज़ के लिए आय का प्राथमिक और सबसे बड़ा स्रोत बनी हुई है।

Q. डोमिनोज एक दिन में कितने पिज्जा बेचते हैं?
Ans . डोमिनोज़ सिस्टम में हर दिन औसतन दस लाख से अधिक पिज़्ज़ा बेचे जाते हैं, और डिलीवरी प्रति सप्ताह लगभग दस लाख मील की दूरी तय करती है। हमने पिज़्ज़ा डिलीवरी व्यवसाय में अग्रणी भूमिका निभाई है और डोमिनोज़ पिज़्ज़ा ब्रांड को दुनिया में सबसे व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त उपभोक्ता ब्रांडों में से एक बना दिया है।

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके काम आयेगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ Social Networks

जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

One Comment

  1. I want to open a,Dominos franchise in imphal. So I want to know about the details of Dominos Pizza franchise.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading