Banking

मणप्पुरम गोल्ड लोन सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Manappuram Gold Loan hindi मणप्पुरम गोल्ड लोन सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (BSE: 531213) या MAFIL एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो केरल राज्य के त्रिशूर में स्थित है मणप्पुरम की 25 राज्यों में 4190 से अधिक ब्रांच हैं, 190,00 से अधिक कर्मचारी इसके अन्दर काम कर रहे है और यह कंपनी गोल्ड लोन सुविधा प्रदान करती है क्योकि आज गोल्ड लोन सबसे ज्यादा लिया जाता है और आज इंडिया के अंदर Gold Loan लोगो के एक इनकम का सोर्स बन चूका है|

क्योंकि आज लोग अपने घर में पड़े Gold को बैंक में रख कर लोन ले रहे है जिससे Gold की सुरक्षित रहता है और जरुरी इनकम की डिमांड भी पूरी हो जाती है|तो यदि कोई भी व्यक्ति मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से गोल्ड लोन लेना चाहता है तो हम यंहा आपको मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड Gold Loan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे |

SBI Gold Loan सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Table of Contents

मणप्पुरम गोल्ड लोन क्या है ?(What Is MAFIL Gold Loan Hindi )

Gold लोन के बारे में तो आज सभी जानते है आज बहुत से बैंक और कंपनी गोल्ड लोन प्रोवाइड करते है यदि आप इसके बारे में नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है जब किसी कंपनी या बैंक के पास अपना सोना या सोने के आभूषण (जेवर) गिरवी (collateral) रख कर लोन लेते हैं तो उसे गोल्ड लोन कहते है और मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी भी अच्छी गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करती है और आज इसके बहुत ज्यादा कस्टमर हैं क्योकि गोल्ड लोन आज पैसे की जरुरत पूरी करने का सबसे आसान और बढ़िया तरीका है

यदि किसी को एक दम से अच्छे पैसे की जरुरत पड़ जाये तो वह आसानी से गोल्ड लोन लेकर जरुरत को पूरा कर सकता है और इसमें ब्याज भी थोड़ा सा ब्याज लगता है तो यदि किसी भी व्यक्ति को 1 करोड़ रुपये की जरुरत है और उसके पास अच्छा गोल्ड पड़ा है तो वह मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से गोल्ड लोन ले सकता है|

बेस्ट SBI म्यूच्यूअल फण्ड 2021 के लिए

MAFIL Gold Loan Details/ मणप्पुरम गोल्ड लोन का विवरण

Eligibility Criteria Manappuram Gold Loan
Gold Loan per gram Rs. 2,517 to Rs. 3,077 depending on the purity of gold
Age of Borrower 18 years
Maximum Loan Amount Rs. 1 Cr
Maximum Loan to Gold Value Ratio Up to 75%
Purity of Eligible gold 18 carat to 22 carat gold
Maximum Loan Tenure 12 months
Lowest EMI Per Lakh Rs. 8,885

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है यह कितने प्रकार के होते है

मणप्पुरम गोल्ड लोन के प्रकार (Type Of MAFIL Gold Loan Hindi)

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी कई प्रकार के गोल्ड लोन देती है यह लोन गोल्ड अमाउंट और टाइम के उपर निर्भर करती है तो इसके बारे अधिक जानकारी लेने के लिए यंहा क्लिक करे Click Here

MAFIL गोल्ड लोन की विशेषताएं ( MAFIL Gold Loan Hindi Features )

  • मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी 1 करोड़ तक का गोल्ड लोन दे सकती है |
  • इस कंपनी से गोल्ड लोन लेने के लिए बहुत कम डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है |
  • यह कंपनी बहुत कम ब्याज पर गोल्ड लोन प्रोवाइड करती है |
  • मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड  गोल्ड लोन में CIBIL स्कोर चेक नही किया जाता है |
  • थोड़े से समय में लोन प्रोवाइड कर दिया जाता है |
  • यदि आप इस कंपनी से गोल्ड लोन लेते है तो इसमें थोड़ी सी प्रोसेसिंग फीस लगती है और बहुत जल्दी लोन मिल जाता है |

MAFIL गोल्ड लोन के फायदे क्या हैं ? (Benefits of Manappuram Gold Loan)

Manappuram के गोल्ड लोन के बहुत से फायदे है जैसे :-

  •  मणप्पुरम गोल्ड लोन के साथ, आप गिरवी रखे जा रहे सोने के गहनों या गहनों की शुद्ध वजन और शुद्धता के आधार पर High Loan Amount का लाभ उठा सकते हैं। आप सभी प्रकार की व्यक्तिगत वित्तीय आवश्यकताओं की देखभाल के लिए 1.5 करोड़ रुपये तक की राशि का लोन ले सकते हैं।
  • यदि कोई Manappuram कंपनी से लोन लेता है तो थोड़ी सी प्रोसेसिंग फीस के साथ अच्छा खासा लोन ले सकते है |
  •  मणप्पुरम गोल्ड लोन कुछ घंटे के अन्दर ही मिल जाता है बस सभी डॉक्यूमेंट चेक होंगे और गोल्ड चेक किया जायेगा उसके बाद आपको लोन दे दिया जायेगा |
  • यदि सिबिल स्कोर (CIBIL score) ठीक नही है तो भी आप लोन ले सकते है |
  • यह कंपनी 12 महीने से लेकर 36 महीने तक लोन प्रोवाइड करती है |
  • मणप्पुरम Low Interest Rates के साथ गोल्ड लोन प्रोवाइड करती है |
  • इसमें प्रीपेमेंट सुविधा भी मिलती है वो भी बिना किसी प्रीपेमेंट पेनल्टी के बिना ही

PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है

MAFIL गोल्ड लोन के अवधि कितनी होती है? (Manappuram Gold Loan Hindi Tenure)

Manappuram Gold loan Hindi (सोने पर लोन) एक शोर्ट टर्म (short term) लोन होता है यह आपको ज्यादा से ज्यादा 12 महीनों के लिए मिल सकता है और कम से कम 3 महीनों के लिए मिल सकता है
यह EMI और उस अमाउंट पर भी निर्भर करता है जो कस्टमर द्वारा लोन के रूप में ली जाती है और सभी बैंक और कंपनी के अलग अलग टाइम होते है जैसे SBI Gold Loan और मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) की अधिकतम लोन अवधि 36 महीने है।

Manappuram गोल्ड लोन की ब्याज दर 2020( MAFIL Gold Loan Interest Rate 2020)

Gold Loan कम ब्याज दर पर उपलब्ध होता है और सभी कंपनी के अलग अलग नियम होते है और यह लोन सुरक्षित लोन की श्रेणी में आता है इसलिए गोल्ड लोन की ब्याज दरें पर्सनल लोन या किसी अन्य तरह के लोन से कम होती हैं।

  • Manappuram फाइनेंस Gold लोन की ब्याज दर 12% प्रति वर्ष है
  • इसके अलावा, Processing Fee की पेशकश करें जो 1% है।
  • इसके अलावा, premature loan charges range 0-2% से लेकर हैं।

Best Investment Options Salaried Person के लिए In Hindi 2021

MAFIL गोल्ड लोन पात्रता मापदंड ( Manappuram Gold Loan Hindi Eligibility Criteria 2020)

  • सबसे पहले आवेदक एक Indian citizen होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम – 18 वर्ष और अधिकतम – 70 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक अपने सोने का मालिक होना चाहिए
  • सोने के आभूषण की शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट के बीच होनी चाहिए।
  • इसके अलावा, आवेदक के पास कम से कम 10 ग्राम से अधिक सोने का वजन होना चाहिए।

Manappuram गोल्ड लोन के लिए जरुरी दस्तावेज़ ( MAFIL Gold Loan Documents Required List )

गोल्ड लोन लेने किये अपने सोने के आभूषण के साथ-साथ कुछ डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे वह सभी डॉक्यूमेंट चेक करके ही बैंक लोन दे सकता है |

लोन लेते वक्त:

  1. आवेदन पत्र (Application form)
  2. पहचान पत्र, आपके पते का प्रमाण
  3. PAN कार्ड
  4. दो फोटो

भुगतान के समय:

  • डीपी नोट और डीपी नोट डिलीवरी लेटर
  • गोल्ड के आभूषण का डिलिवरी लेटर
  • व्यवस्था पत्र

Child Education के लिए बेस्ट SIP प्लान 2021 

Manappuram गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया

MAFIL Gold Loan Process  यदि कोई भी व्यक्ति गोल्ड लोन लेना चाहता है तो वह इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकता है यदि ऑनलाइन गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करना चाहता है तो उसके लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है और यदि ऑफलाइन अप्लाई करना चाहता है तो उसके लिए आप अपने पास की किसी भी  MAFIL ब्रांच में जाये  और अपने साथ अपना गोल्ड और सभी जरुरी  डॉक्यूमेंट भी साथ लेके जाये और वंहा जाकर बैंक के लोन काउंटर से फॉर्म ले और उसे पूरा fill करके और सभी डॉक्यूमेंट साथ लगाकर वंहा जमा करवा दे |

और सभी डॉक्यूमेंट और गोल्ड की चैकिंग के बाद आपके लोन की प्रोसेस होगी और कुछ टाइम के बाद आपको लोन प्रोवाइड कर दिया जायेगा और लोन की बड़ी अमाउंट है तो बैंक के मैनेजर से भी बात करनी पड़ सकती है|

Manappuram से कितना लोन ले सकते है

मणप्पुरम द्वारा आपको प्रदान किए गए ऋण की राशि आपके सोने के मूल्य पर निर्भर करती है। कंपनी आपको गोल्ड के वैल्यूएशन के बाद लोन देती है। मणप्पुरम आपको 75% LTV अनुपात (लोन टू वैल्यू) देता है और ज्यादा से ज्यादा इस कंपनी से 1.5 करोड़ का लोन ले सकते है|

Gold Loan Process Fees ( Manappuram गोल्ड लोन प्रोसेस चार्ज /फीस )

  • Processing Fees:- मणप्पुरम ग्राहकों से कम से कम Processing Fees लेता है, लेकिन यह लोन अमाउंट का अधिकतम 1% हो सकता है।
  •  Foreclosure Fees:-मणप्पुरम फाइनेंस गोल्ड लोन में कोई फौजदारी शुल्क नहीं है; हालाँकि अन्य बैंक फौजदारी शुल्क लेते हैं।
  • Quality of Gold:- जो सोना आप गिरवी रख रहे हैं, वह 18 से 20 कैरेट का होना चाहिए। गुणवत्ता वाले 24 कैरेट के सोने को स्वीकार नहीं किया जाता है।

बजाज फिनसर्व EMI कार्ड कैसे बनवाए

मणप्पुरम गोल्ड लोन प्रति ग्राम दर

Manappuram Gold Loan Hindi Rate Per Gram  :- मणप्पुरम Gold Loan 25000 रुपये से 1.5 करोड़ तक Gold लोन प्रोवाइड करता है गोल्ड लोन की अमाउंट की मात्रा purity के साथ–साथ सोने के आभूषण की quantity पर भी निर्भर करती है।

  • 18 कैरेट गोल्ड : 17500 रुपये  प्रति 10 ग्राम
  • 17 कैरेट गोल्ड : 17200 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 19 कैरेट गोल्ड : 18500 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 20 कैरेट गोल्ड : 19800 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 21 कैरेट गोल्ड : 21700 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट गोल्ड : 22900 रुपये प्रति 10 ग्राम

मणप्पुरम गोल्ड लोन का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं

Manappuram Gold Loan Repayment Online  :-, Manappuram  Gold Loan लिया है और उसकी  EMI/किस्त भरनी है तो ऑनलाइन भी भर सकता है और ऑफलाइन भी भर सकता है यदि ऑनलाइन EMI भरनी है तो इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन क़िस्त भर सकता है और वह पास की ब्रांच में जाकर वंहा से डिपाजिट फॉर्म लेकर उसमे डिटेल भरकर अमाउंट के साथ जमा करवा दे|

मणप्पुरम गोल्ड लोन कैलकुलेटर

Manappuram Gold Loan EMI Calculator 2021  :- Gold Loan EMI को कैलकुलेट करने के लिए कैलकुलेटर की जरुरत तो पड़ती है और सभी कस्टमर कंपनी से यह सुविधा जरुर चाहते है क्योंकि इसी से लोन की इन्सटॉलमेंट कैलकुलेट की जाती है

अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लिक करे :- Click Here (Manappuram Gold Loan EMI Calculator 2020 )

PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है PPF Account Details Hindi

Manappuram Gold Loan के नियम और शर्तें

Manappuram Gold Loan Hindi Terms and Conditions  :- यदि कोई भी व्यक्ति Manappuram से गोल्ड लोन लेना चाहता है तो उसके लिए बैंक के नियम और शर्ते होती है यदि वह नियम फॉलो किये जाते है उसके बाद ही लोन दिया जाता है जैसे :

  • सभी जरुरी चीज गोल्ड अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए |
  • यदि लोन क़िस्त नही भरते तो बैंक आपको कुछ दिन नोटिस देगा लेकिन फिर भी यदि लोन नही भरा जाता तो बैंक आपके गोल्ड को बेच सकता है |
  • आपके पास सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए क्योकि बैंक डॉक्यूमेंट चेक करता है |
  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए |

Manappuram Gold Loan और Muthoot गोल्ड लोन में अंतर

Manappuram Gold Loan  vs Muthoot Gold Loan :- Manappuram गोल्ड लोन: एसबीआई से गोल्ड लोन का लाभ न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दर के साथ अपने सोने के गहने गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले सकते । आप बैंकों द्वारा बेचे जाने वाले सोने के सिक्कों से भी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Parameters Min-max
Interest rate (ब्याज दर ) 12%
Agricultural & Rural-9.95%
Loan Amount ( ऋण की राशि ) Rural Market-Rs.Min. 10,000
Others-Rs.15,000-Rs. 1 Crore
Tenure (लोन अवधि ) Agricultural & Rural-3 months-12 months
Others-Up to 12 months
Loan processing charges (प्रोसेस फीस ) 1% of the loan amount+GST

मुथूट फाइनेंस: मुथूट फाइनेंस का भारत में सबसे बड़ा गोल्ड लोन पोर्टफोलियो है। यह कई तरह के गोल्ड लोन प्रदान करता है। यह अपने ग्राहकों को कई तरह की स्कीम प्रदान करता है। जबकि कुछ महिलाओं के लिए विशिष्ट हैं और अन्य जनसांख्यिकीय क्षेत्रों तक सीमित हैं।

Parameters Min-max
Interest rate(ब्याज दर ) Southern branches-0-26%
Northern Branches-0-27%
Loan Amount ( ऋण की राशि ) Rs.1500-No limit
Tenure (लोन अवधि ) 3 months-360 days
Loan processing charges (प्रोसेस फीस ) 0.5%-1%+GST

IFSC कोड क्या है अपना IFSC कोड कैसे पता करे

Gold Loan और Personal Loan के बीच कौन सा बेहतर

  • Rate of interest – Gold loan में ब्याज की दरें काफी कम हैं क्योकि Gold loan में गोल्ड गिरवी रखा जााता है. इसलिए यह सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है.
    दूसरी ओर Personal Loan आम तौर पर उच्च ब्याज दर के साथ आता है
  • Type Of Loan – Gold loan सुरक्षित लोन की लोन में आता है,क्योकि Gold loan में गोल्ड गिरवी रखा जााता है. इसलिए यह सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है. और Personal Loan एक असुरक्षित लोन है।
  • Loan amount –  Gold loan Gold के मूल्य के अनुसार गोल्ड लोन की राशि के अनुसार दिया जाता है और Personal Loan इनकम के हिसाब से दिया जाता है |
  • Process Time – Gold loan एक घंटे के अंदर मिल सकता है और पर्सनल लोन का टाइम फिक्स नही है एक से दो दिन लग सकते है |

Manappuram Gold Loan से सबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न :- मणप्पुरम फाइनेंस से मुझे जल्द ही गोल्ड लोन कैसे मिल सकता है ?
उत्तर :- आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों  वेरिफिकेशन करने के बाद, आप कुछ ही मिनटों में Manappuram से लोन ले सकते है हालांकि, यह Manappuram वित्त के शाखा प्रमुख के विवेक पर आधारित होगा।

प्रश्न :- मेरे पास बैंक खाता नहीं है। क्या मैं अभी भी Manappuram गोल्ड लोन का लाभ उठा सकता हूं ?
उत्तर :- Manappuram फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास बैंक खाता  ना हो तो भी काम चल जायेगा लेकिन यदि आपके पास बैंक अकाउंट है तो आपके बहुत से काम आसान हो जायेंगे |

प्रश्न :- क्या मुझे गोल्ड लोन लेने के लिए गारंटर मुहैया कराना होगा ?
उत्तर :- नहीं, आपको Manappuram फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए गारंटर देने की जरूरत नहीं है।

प्रश्न :- क्या मैं Manappuram से प्राप्त गोल्ड लोन पर आंशिक पुनर्भुगतान कर सकता हूं ?
उत्तर :-  हाँ , Manappuram गोल्ड लोन में  प्रीपेमेंट कर सकते है

प्रश्न :- Manappuram गोल्ड लोन में CIBIL स्कोर की जरूरत है ?
उत्तर :- नहीं, Manappuram सोने के ऋण को मंजूरी देने के लिए किसी व्यक्ति के CIBIL स्कोर की जांच नहीं करता है। गोल्ड लोन एक सुरक्षित  लोन की श्रेणी में आता है।

प्रश्न :- Manappuram में मुझे कितना गोल्ड लोन मिल सकता है ?
उत्तर Manappuram  की शुरुआत 1750 ग्राम सोने के लोन की राशि से होती है यह राशि आपके प्रतिज्ञा किए गए सोने की शुद्धता के आधार पर भिन्न होंती है। आप 1.5 करोड़ तक की गोल्ड लोन राशि का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading