Franchise

Ds Dosa Factory फ्रैंचाइज़ी कैसे लें Ds Dosa Factory Franchise kaise Le | Ds Dosa Factory Franchise india Hindi

Ds Dosa Factory फ्रैंचाइज़ी कैसे लें Ds Dosa Factory Franchise kaise Le | Ds Dosa Factory Franchise india Hindi

About Ds Dosa Factory :- DS Dosa Factory में एक ऐसा Place Provide कराया जाता है , जहां लोग मिलते हैं और नए नए रिश्ते बनते हैं | यहाँ पर आपको Best Quality का खाना और फ्रैंचाइज़ी द्वारा बेहतर Service मिलती है , और वह भी Pocket-Friendly Prices पर। Customers और Stakeholders की तरफ से जबरदस्त Response की एक Humble Beginning ने कंपनी को दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में 6 आउटलेट खोलने के लिए प्रेरित किया और साथ ही Mahagun Metro Mall में “Thali Ghar” के नाम से कंपनी के नए Outlet का उद्घाटन किया।

एवरेस्ट फूड कोर्ट फ्रैंचाइज़ी कैसे लें 

कंपनी ने Food Court Segment में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कंपनी के नेटवर्क में जोड़े गए नए पंख Good Taste और Good Quality Service की Legacy को पहले के जैसे ही समान रूप से आगे बढ़ाते हैं। Customers का Trust और Feedback कंपनी को नए जगहों की खोज करने और स्थानों पर जाने के लिए प्रोत्साहित करती है और कंपनी इसी समान अनुभव को और अधिक जगह फ़ैलाने के लिए नए आउटलेट शुरू करने के लिए उत्तर भारत के B Grade के शहरों में अपने आउटलेट के लिए Two-Way Development की योजना बना रहे हैं। Dubai , Singapore और Bangkok में यह शुरू करने के बाद जल्द ही इसे एक International Chain बनाने के लिए तैयार हैं।

कंपनी का कहना है की हमारे ग्राहकों और हितधारकों का प्यार और विश्वास है जिसने हमें “Millennium Brilliance Awards 2018” में “Most Promising Restaurant Chain” के रूप में पहचान दिलाने में मदद की। वर्तमान में हमारे पैनल में 165 Trained Professional Staff और 50 विश्वसनीय विक्रेताओं द्वारा परोसे जाने वाले चार रेस्तरां में 500 सीटों की क्षमता है। सर्वोत्तम ग्राहक सेवाओं के अलावा , हम कर्मचारियों सहित सभी हितधारकों को प्रेरित रखने के लिए Good Management Practices का पालन करने में विश्वास करते हैं।

DS Dosa Factory में भोजन की दुनिया में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रयास करते हैं और प्रतिबद्ध हैं और हमें लगातार उन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं जो कंपनी की खोज में आ सकती हैं | हमारे पास DS Dosa Factory , Dosa Mantralayam , Bhatura.com, Chandausichat.com जैसे कई Food Brand हैं।

Ds Dosa Factory फ्रैंचाइज़ी क्या है ?

Ds Dosa Factory Franchise in India Hindi  :-  Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है | तो इसके लिए वह अपने नाम से Branch ओपन करवाती है और अपने Product या Service को बेचने की Authority देती है |

इसे  Franchise कहते है | इसी तरह Ds Dosa Factory भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है | Ds Dosa Factory Franchise India Hindi

फ्रैंचाइज़ी लेने के लाभ Ds Dosa Factory Franchise india Hindi

Benefits of Taking a Franchise :- किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी आउटलेट लेने के लिए आपको सबसे पहले उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करना होता है या आपको उनसे संपर्क करना होता है जिससे कि आप उस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों को समझ सके | फ्रेंचाइजी लेने के क्या लाभ है इसके बारे में जानकारी निम्न है :-

  • फ्रैंचाइज़ी लेने में आपके पास एक पुरानी और स्थापित कंपनी का प्रोडक्ट होता है |
  • इसमें एक निर्धारित इन्वेस्टमेंट प्लान होता है जो की आपके बजट के अंतर्गत आता है |
  • जिस भी कंपनी की आप फ्रैंचाइज़ी लेते है वह कंपनी आपके बिजनेस को ऊपर उठने में सहयोग करती है |
  • इसमें किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता क्योंकि कंपनी हर कदम पर सहयोग देने के लिए आपके साथ होती है |
  • अगर आप कोई भी स्वयं का बिजनेस करते है तो उसमे आपका ज्यादा Effort लगता है लेकिन अगर आप किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेते  है तो यह कम हो जाता है |
  • इसके माध्यम से मार्केटिंग और विज्ञापन पर किये जाने वाले खर्च को कंपनी द्वारा किया जाता है |
  • टीम वर्क किसी भी कंपनी के लिए उसकी रीढ़ होती है। Loyal, Committed और Well Trained वर्कर्स के द्वारा विकास में एक बड़ी भूमिका निभाई जाती है।

7- इलेवन स्टोर फ्रेंचाइजी कैसे ले 

Ds Dosa Factory फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे Ds Dosa Factory Franchise india Hindi

Requirement for Ds Dosa Factory Franchise :- यदि कोई भी Ds Dosa Factory फ्रेंचाइजी  लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक बड़े आकार का Kitchen बनाना पड़ता है और पार्किंग के लिए भी जगह का होना आवश्यक है |
  • Documentation required :– Ds Dosa Factory फ्रेंचाइजी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement  :– Ds Dosa Factory फ्रेंचाइजी  के लिए कम से कम 10 से 15  worker की जरुरत पड़ती है Business ideas hindi
  • Investment requirement :- Investment के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और  Ds Dosa Factory फ्रेंचाइजी  के लिए भी अच्छी Investment की जरुरत पड़ती है |

Ds Dosa Factory फ्रैंचाइज़ी ​के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For Ds Dosa Factory Franchise  :- यदि कोई भी Ds Dosa Factory की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर Investment एक Store के लिए करनी पड़ती है  और कंपनी को Security Fees देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसके अन्दर Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है

क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर Building/Shop बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम Investment से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी Investment करनी पड़ेगी | Ds Dosa Factory Franchise india Hindi

  • Investment – Express :- INR 9,06,000 , Casual Dine :- INR 39,20,000 , Fine-dine :- INR 75,35,000
  • Royalty/Commission – 7%
  • Likely pay back period of capital for a Unit Franchise – 2-3 Years
  • Other investment requirements – Interior Cost , Equipment Cost , Brand Promotion , Licenses Cost , Franchise Fee , Initial Raw Material Cost , Marketing Cost Etc .

1 . सरकार के नियम के अनुसार प्रत्येक भुगतान पर GST लागू होगा |
2 . Interior Cost परिवर्तनशील है , जो Design और Area के Size (Sq.Ft.) पर निर्भर करता है।

Ds Dosa Factory फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन

Space for Ds Dosa Factory Franchise :- इसके अन्दर Space की जरुरत आप पर निर्भर करती है | इसमें आपके Restaurent पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से शुरू करना चाहते है जैसे की आप अपने Restaurent को कितना बड़ा या कितना छोटा रखना चाहते है | यह आप पर निर्भर करता है की आप इसमें Kiosk , Fine Dine या Casual Dine आदि में से कौन सा Model की Service प्रदान करते है तो इस से आपकी Investment कम या अधिक होती है | इसे आप निम्न तरीके से कर सकते हैं और उसके लिए आकार भी बताया गया है :-

  • Express :- 350 Sq.Ft.
  • Casual Dine :- 1000 Sq.Ft.
  • Fine-dine :- 2000 Sq.Ft.

अर्ध सैनिक कैंटीन फ्रैंचाइज़ी 

Ds Dosa Factory फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज

Document For Ds Dosa Factory Franchise in Hindi :- कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो उसमें आप से आपके और आपके द्वारा शुरू किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित और आपके Personal Documents को जरुर देखा जाता है फिर चाहे आप कोई Private काम कर रहें हो या फिर कोई सरकारी कार्य हो | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम आपको हम बतायेंगे की आपको Ds Dosa Factory Franchise के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत होगी | Ds Dosa Factory Franchise india Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document
  • Financial Document
  • GST Number

Ds Dosa Factory फ्रैंचाइज़ी के लिए संपर्क कैसे करे

How To Contact For Ds Dosa Factory Franchise :-  यदि आप Ds Dosa Factory Franchise लेना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे दिए गये Address पर Contact कर सकते हैं :

  • Company :- Ds dosa factory PVT.LTD
  • Address :- Mahagun mall vaishali plot no 001 sec-3A Ghaziabad 201010

वाह! मोमो फास्ट फूड रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Ds Dosa Factory Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Ds Dosa Factory Franchise kaise le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading