Business

ई-रिक्शा बिजनेस How to Start an E-Rickshaw Agency Kaise Khole Business in India?

ई-रिक्शा बिजनेस कैसे शुरु करे How to Start E-Rickshaw Agency Business in India?

E-Rickshaw Agency Kaise Le :- प्रदूषण को रोकने के इस नेक काम में ई-रिक्शा का योगदान है। दुनिया भर की सरकारें प्रदूषण का शांतिपूर्ण तरीके से मुकाबला करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इसका सकारात्मक प्रभाव है। ई-रिक्शा जनता को किफायती कीमत पर पर्यावरण के अनुकूल परिवहन प्रदान करता है; यह भारत के उद्यमियों के लिए एक लाभदायक और अच्छा बिज़नेस ऑप्शन है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार के निरंतर जोर को देखते हुए,

यह बिज़नेस भविष्य में एक सफल बिज़नेस है जिसको अपने बजट के अनुसार शुरु करके अच्छे पैसे कमा सकते है इस आर्टिकल में हम आपको E-Rickshaw Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे की E-Rickshaw Business के अन्दर कितने रुपये कमा सकते है या फिर इसके अन्दर कितना खर्चा करना पड़ता है| How to start e rickshaw manufacturing Business

ई-रिक्शा क्या है What is an E-rickshaw?

इलेक्ट्रिक रिक्शा नियमित ऑटो रिक्शा का updated Version है। लेकिन ट्विस्ट यह है कि जहां ऑटो-रिक्शा पेट्रोल और डीजल जैसे पारंपरिक ईंधन पर चलते हैं, वहीं प्रदूषण का कारण बनते हैं, वहीं इलेक्ट्रिक रिक्शा बैटरी पर चलते हैं जिससे शून्य वायु प्रदूषण होता है। ई-रिक्शा को आगे कार्गो ई-रिक्शा और यात्री ई-रिक्शा में बांटा गया है |

भारत में ई-रिक्शा बिज़नेस का विकास

Research के अनुसार ए.टी. किर्नी, एक प्रमुख वैश्विक प्रबंधन परामर्श फर्म, भारतीय सड़कों पर ई-रिक्शा का नेटवर्क 2018 में लगभग 1.5 मिलियन था, जो 2011 में चीन में बेची गई कुल इलेक्ट्रिक कारों से बड़ा है।

E-Rickshaw Agency बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

E-Rickshaw Business  Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | E-Rickshaw Business  project report

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • कर्मचारी (Staff)
  • वाहन (Vehicle)

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |

Ceramic टाइल बनाने का बिज़नेस कैसे करे 

E-Rickshaw Agency का Business के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For E-Rickshaw Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है (E-Rickshaw  ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (E-Rickshaw ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है |

Total Investment = Rs.  15 To  30 Lakhs

E-Rickshaw Agency का Business शुरू करने के लिए आवश्यक जमीन

Land For E-Rickshaw  Business Hindi :-  इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर  एक एजेंसी बनानी पड़ती  है उसके बाद  कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए   How to start e rickshaw manufacturing Business

Total Space :- 1000 Square Feet To   1500   Square Feet

मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये

E-Rickshaw Business के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For E-Rickshaw  Business कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Business Document (PD) :-  Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • MSME industry Aadhaar Registration
  • Business Registeration
  • Business pan card
  • GST Number
  • BIS Registration
  • Trademark

प्लाईवुड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे

ई-रिक्शा कंहा से खरीदे ?

आज इंडिया के अन्दर बहुत सी कंपनी E-Rickshaw का प्रोडक्शन करती है जैसे ;Mayuri Harsh Enterprises , Ewa Rickshaw , Sathi Motors Electric Vehicle Pvt Ltd , Neelam Motors , Shivalik Sails , Sanmati Trading and E-Rickshaw Co , V. Kaptech INDIA , V. Saksham E Rikshaw , आदि इन कंपनी से कांटेक्ट करके इनकी डीलरशिप ले सकते है और E-Rickshaw का बिज़नेस कर सकते है |

E-Rickshaw Agency के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin In E-Rickshaw  Hindi  :- E-Rickshaw बिज़नेस के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है  (E-Rickshaw Agency Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है

E-Rickshaw Business के लिए लोन

Loan for  E-Rickshaw Agency Business :- यदि E-Rickshaw Agency Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business  बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है  भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप E-Rickshaw  का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपकोE-Rickshaw Agency Business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा Bicycle Manufacturing Business Hindi

Chai Sutta Bar Franchise Hindi

यदि आपको यह E-Rickshaw Agency Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला हो तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर share कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading