छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022 Saur Sujala Yojana Details Hindi 2022

Last updated on November 13th, 2023 at 08:54 am

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022 Saur Sujala Yojana Details Hindi 2022

Saur Sujala Yojana Details Hindi 2022  Online Form :- हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है यंहा बहुत ज्यादा लोग खेती करके ही अपना गुजारा करते हैं  साथ ही देश में कमाई का ज्यादातर बड़ा हिस्सा किसानों के जरिए ही आता है लेकिन आज किसानो को बहुत ज्यादा समस्या है एक मौसम के कारण फसले खराब होती है दूसरा इतने अच्छे उपकरण और तकनीक नही जिस से अच्छी खेती की जा सके कंही पानी की कमी से फसल खराब हो जाना ऐसी बहुत सी समस्या है  ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बहुत सी योजना चलाई गयी है

ऐसी ही एक योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई गयी है जिसका नाम  CG छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना है इस योजना के तहत सरकार किसानों को 3HP और 5HP क्षमता वाले और 3.5 लाख से 4.5 लाख रुपये मूल्य के सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप किसानों को वितरित  किये जायेंगे इस आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022 के बारे में विस्तार से बतायेंगे की छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे  करे छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना  का लाभ उठाने के लिए किस किस चीज जरुरत पड़ेगी |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना प्रमुख तथ्य

  • योजना का नाम = छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना
  • शुरु की गई = मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा
  • लाभार्थी = राज्य के किसान
  • आवेदन की प्रक्रिया = ऑनलाइन
  • उद्देश्य = ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना
  • लाभ = कृषि सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा पंप प्रदान करना
  • आधिकारिक वेबसाइट = cgagridept.nic.in/

श्रमिक महात्मा गांधी पेंशन योजना 

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022 क्या है  CG Saur Sujala Yojana 2022

CG छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना छत्तीगसगढ़ सरकार द्वारा किसानो की फसलों की सिंचाई से सम्बंधित समस्याओ को दूर करने के लिए शुरु की गयी है इस योजना के तहत किसानो को कम कीमत पर सोलर पंप प्रदान किये जायेंगे इसमें राज्य सरकार किसानों को 3HP और 5HP क्षमता वाले और 3.5 लाख से 4.5 लाख रुपये मूल्य के सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप किसानों को दिए जायेंगे

इस योजना में छत्तीसगढ़ में अगले दो साल में 51000 किसान इस योजना का लाभ दिया जायेगा जिस से किसानो की सिचाई से सबंधित समस्या कुछ कम हो सके और अच्छी फसल ले सके और जो किसान पहले से ही बोरवेल या पंप योजना का लाभ ले रहे है वो भी इस योजना का लाभ उठा सकते है |

CG Saur Sujala Yojana 2022 पात्रता मानदंड

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत छोटे, मध्यम, बड़े किसान इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • आवेदक एक किसान होना चाहिए |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान का सबूत
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर

आम आदमी बिमा योजना आवेदन फॉर्म 2022

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

How To Online Apply For Saur Sujala Yojana 2022  :-  ऑनलाइन आवेदन के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे

1. सबसे पहले  इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये

2. होम पेज पर आपको आवेदन फॉर्म के आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |

3. सभी डिटेल भरने के बाद  “Submit” बटन पर क्लिक करे |

4. इस प्रकार आपका छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?.

How To offline  Apply For Saur Sujala Yojana 2022 :-   ऑफलाइन आवेदन के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे  |

1. सबसे पहले आपको आवेदन पत्र ब्लॉक कार्यालयों और तालुका / जिले में कृषि कार्यालयों में जाकर इस योजना के लिए फॉर्म ले |

2. फॉर्म के अन्दर मांगी गयी सभी जानकारी भरे फिर सभी डाक्यूमेंट्स साथ लगाये

3. जब एक बार आप फार्म जमा करेंगे कृषि विभाग आवेदक द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के लिए उनके सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

4. यदि आवेदक इस योजना के पात्र होगा तो सौर सिंचाई पंप रियायती दर पर किसानों को दे दिया जायेगा।

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के फायदे

  • इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों को वितरित किया जायेगा।
  • योजना में किसानो को 3HP और 5HP के 5 लाख रूपये वाले सौर पम्प किसानो को दिए जायेंगे
  • इस योजना के तहत सरकार 3HP और 5HP क्षमता के सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों को कुछ रियायती दरों 5 लाख और 4.5 लाख पर दे रही है।
  • इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) योग्य किसानों के लिए अच्छी तरह से सौर पम्प के उपकरणों को लगाने और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगा।

यदि आपको यह SMAM Kisan Yojana hindi 2022  Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top