Last updated on November 12th, 2023 at 12:05 pm
ELSS Scheme Benefits: इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम के 5 बड़े फायदे | VELSS scheme Benefits Hindi
Equity-Linked savings स्कीम को open-ended, diversified equity स्कीम के नाम से भी जाना जाता है है जो म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी से मिलता है. इसका मतलब Equity Linked Saving Scheme एक diversified Equity फण्ड है जो अपने अधिकतर सेक्टर को इक्विटी में इन्वेस्ट करता है. ELSS, आयकर नियम 80c के तहत होने वाली बहुत ही फेमस स्कीम है. जिसमे टैक्स की सेविंग भी होती है |
तो यदि कोई भी इन्वेस्टर इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो इसे स्कीम के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिएक्योंकि यह एक थोड़ा रिस्क वाला इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है लेकिन इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करने के बहुत से बेनीफिट भी है. इसलिए आज बहुत से इन्वेस्टर इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करते है. लेकिन अच्छी इनफार्मेशन के बाद ही इन्वेस्टमेंट करते है ELSS Details In Hindi
लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं
ELSS क्या है ?
ELSS यानि Equity Linked Savings Schemeएक ऐसा म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जो इन्वेस्टमेंट के साथ एक टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है ELSS एक diversified equity म्यूच्यूअल फण्ड ऑप्शन है जो अपने corpus फंड का maximum पार्ट को इक्विटी में इन्वेस्टमेंट करता है और डाइवर्सिफाइड इक्विटी म्यूच्यूअल फंड होता है.और डाइवर्सिफाइड इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड का मतलब है की यहाँ अलग अलग इंडस्ट्रीज और साइज की कंपनी के शेयर में इन्वेस्टमेंट करता है.
जिस से कि फण्ड में डाइवर्सिटी बनी रहे क्योंकि किसी भी इन्वेस्टमेंट के अंदर जितनी ज्यादा diversity होती है उतना ही उसे इन्वेस्टमेंट के अंदर रिस्क कम होता इसलिए इस इन्वेस्टमेंट के अंदर डाइवर्सिटी को ज्यादा रखा ज्यादा रखा जाता है ताकि इन्वेस्टर को लो रिस्क ऑप्शन प्रोवाइड किया जा सके ELSS Details In Hindi
अमेजन इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
ELSS scheme Benefits
इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करने लिए इक्विटी लिंक्ड Savings Scheme शानदार स्कीम है. इस स्कीम का 80% शेयर बाजार में और 20 फीसदी डेट मार्केट में Investment किया जाता है. यह सालाना आधार पर 14-17 % का रिटर्न दे रहा है |
टैक्स बेनिफिट :- टैक्स और इन्वेस्टमेंट के बेनिफिट लेना चाहते है तो ELSS यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स सही आप्शन है. निवेश की शुरुआत ऐसी स्कीम्स से करनी चाहिए | इसमें Tax Benefits के साथ Growth का भी लाभ मिलता है|
SIP and Lump Sum Investment :- Investors के पास यह विकल्प होता है कि वे ELSS स्कीम में SIP करें या फिर एकमुश्त निवेश की भी सुविधा उपलब्ध है SIP कम से कम 500 रुपए की हो सकती है Lump Sum Investment की अपर लिमिट नहीं है |
Dividend Option :- अगर कोई Investor Dividend Option का चयन करता है तो 3 साल के Lock-in Period के दौरान भी उसे सालाना आधार पर Dividend का लाभ मिलेगा.
Inculcate Saving Habit :- ELSS स्कीम्स में आप आसानी से और systematically investmentकर सकते है और आप इसके अंदर Rs. 500 हर महीने तक इन्वेस्टमेंट कर सकते है जो कुछ दिन बाद आपकी अच्छी इन्वेस्टमेंट बन जाती है.और आपके एक लॉन्ग टाइम पीरियड के बाद आपके पास अच्छी सेविंग्स बन जाती है|
यदि आपको यह ELSS scheme Benefits Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये