PPF, NPS, NSC, ELSS नये नियम निवेश करने से पहले जरूर ध्यान दें

Last updated on November 11th, 2023 at 03:07 pm

PPF, NPS, NSC, ELSS नये नियम निवेश करने से पहले जरूर ध्यान दें

आज बहुत से लोग अपने भविष्य या अपने बच्चो सेविंग करते है और सेविंग करने के इन्वेस्टमेंट अच्छी जगह करना चाहते है और सभी ऐसी जगह इन्वेस्टमेंट करना चाहते है जंहा एक तो अच्छे रिटर्न मिले दूसरा रिस्क कम हो और टैक्स ना देना पड़े ऐसे सभी चीज देखकर इन्वेस्टमेंट की जाती है लेकिन ऐसे इन्वेस्टमेंट मैंडेटरी लॉक इन पीरियड (Lock in period) के साथ आते हैं क्योकि यह इन्वेस्टमेंट ऐसी इन्वेस्टमेंट होती है

जिनके अन्दर सुविधा तो बहुत दी जाती है लेकिन कुछ लिमिट भी दी जाती है इसलिए ऐसी कोई स्कीम के अन्दर इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो Lock in period जरुर देखे उसके बाद इन्वेस्टमेंट करे जिस से रिटर्न अच्छा मिले उसके बाद इन्वेस्टमेंट में रिस्क बहुत कम हो और  निवेश से पहले लॉक-इन पीरियड (Lock in period) के नियमों को जरूर समझ लें.

अपनी UPI आईडी कैसे पता करे ?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

Public Provident Fund :- यदि कोई भी पर्सन ऐसी जगह इन्वेस्टमेंट करना चाहता है जंहा उसको टैक्स न देना पड़े तो तो PPF सबसे बेस्ट स्कीम है इसमें अभी 7.1% का ब्याज मिल रहा है. PPF में निवेश 15 साल के लिए लॉक-इन रहता है PPF के छठे साल से आप चौथे साल तक के बैलेंस का 50% पैसा निकाल सकते हैं 1 % की दर से आप PPF पर लोन भी ले सकते हैं|

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)

National Pension Scheme :-  National Pension Scheme भी एक बेस्ट पेंशन प्लस इंवेस्टमेंट स्कीम है ये एक ऐसी स्कीम है जिसके अनादर यदि कोई भी इन्वेस्टमेंट करता है तो 60 साल की उम्र तक आप पैसे नही निकल सकते है लेकिन 60 साल की उम्र होने के बाद 60% पेमेंट निकाल सकते है और 40% से पेंशन प्लान खरीदना जरुरी होता है इस स्कीम के अन्दर टैक्स के मामले में सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की छूट और सेक्शन 80 CCD के ज़रिए 50,000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलती है |

फिक्स्ड डिपाजिट

Fixed Deposit :- FD एक ऐसी स्कीम है जिसके अन्दर लों टाइम के सेविंग कर सकते है FD के अन्दर 5 से 7 % का ब्याज दिया जाता है टैक्स सेविंग FD में 5 या 10 साल का लॉक इन होता है इसमें प्री-मैच्योर विड्रॉल का आप्शन नही मिलता है और इस स्कीम में निवेश पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए की छूट मिलती है लेकिन इस पर मिलने वाले इंटरेस्ट पर बैंक TDS काटते हैं|

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम है National Saving Certificate (NSC) यह Short Term Investment Plan है जिसकी मैच्योरिटी 5 साल की है | जिस दिन इस अकाउंट में पैसे जमा होते हैं इसमें कम से कम 100 रुपए की भी हो सकती है इसमें पांच साल का अनिवार्य लॉक इन है एक साल चलने के बाद पैसे विड्रॉल किए जाएं तो ब्याज मिलेगा|

Top Gainers Stock Today

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS)

ELSS यानि Equity Linked Savings Schemeएक ऐसा म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जो इन्वेस्टमेंट के साथ एक टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है ELSS एक diversified equity म्यूच्यूअल फण्ड ऑप्शन है ELSS फंड में 3 साल का लॉक-इन होता है. इनमें अगर SIP के तहत करेंगे तो FIFO यानि ‘फर्सट इन फर्सट आउट’ के नियम का ख्याल रहे. SIP का हर इंस्टालमेंट तीन साल में मैच्योर होता है

 

यदि आपको यह What Is PPF, NPS, NSC, ELSS hindi  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top