Banking

फिनो बैंक की CSP कैसे ले Fino Payment Bank CSP Kaise Le Hindi 2024

फिनो बैंक की CSP कैसे ले Fino Payment Bank CSP Kaise Le Hindi

Fino Payments Bank CSP Hindi :- फिनो बैंक एक बैंकिंग सर्विसेज कंपनी है इस कंपनी ने पिछले दस वर्षों में, हमने भारत के 28 राज्यों में 499 जिलों में 25000 से अधिक ब्रांच के साथ 100 मिलियन अधिक कस्टमर को बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड की है और यह कंपनी बहुत सी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है जैसे ; Current Account Opening, Savings Account Opening, Shubh Savings Account, Domestic Money Transfers, International Money Transfer, Aadhaar Enabled Payment System (AEPS), Cash at Point of Sale(POS), Micro ATM, Bill Payments, Mobile / DTH Recharge, Cash Management Services (For Multiple Clients), Health Insurance, Motor Insurance, आदि

Fino Payments Bank Ltd फिनो पेटेक लिमिटेड की एक subsidiary कंपनी है जिसे हाल ही में प्राइवेट बैंकिंग लाइसेंस के तहत बैंक के रूप में 4 अप्रैल, 2017 को  Fino Payment Bank लिमिटेड नाम से चालू किया गया था और आज यह इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करती और कस्टमर को बहुत अच्छी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है इस आर्टिकल में हम आपको Fino Payment Bank CSP Kaise Le Hindi के बारे में विस्तार से बताएँगे की Fino Payment Bank CSP  कैसे ले सकते है और इसके अन्दर कितनी कमाई है |

ये भी देखे  :- कियोस्क बैंक कैसे खोले

फिनो बैंक की CSP क्या है ?

What Is Fino Payment Bank CSP Hindi :- Fino Payment Bank CSP बैंक की मिनी ब्रांच होती है जंहा पर सभी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड की जाती है जैसे ;   बैंक खाते में पैसे को जमा कर सकते हैं और बैंक खाते से पैसे को निकाल सकते हैं और बिल पेमेंट, बीमा भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग लोन की सेवाएं, सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट , ऐसी सभी सर्विसेज दी जाती है ये csp (Customer Services Point) ग्रामीण व शहर के उन इलाको में ओपन किया जायेगे जंहा पर बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड नही हो रही है और वंहा बैंकिंग सर्विसेज की बहुत ज्यादा जरुरत है

और कोई भी person थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ Fino Payment Bank CSP ले सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता है

एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड कैसे ले SBI KCC Loan Details In Hindi

Fino Payment Bank Csp Online Apply Eligibility

  • Fino Payment Bank Csp Agent बनने के लिए आप की उम्र 18 साल या इससे अधिक की होनी चाहिए
  • फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट बनने के लिए आपके पास आप की दुकान होनी चाहिए .
  • आपके पास एक लैपटॉप या मोबाइल होना चाहिए
  • आपके पास 1 फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए

फिनो बैंक की CSP के लिए पात्रता मापदंड

Fino Bank’s CSP Eligibility Criteria :- Fino Bank’s CSP खोलने के लिए बैंक द्वारा कुछ पात्रता मापदंड दिए है उनको पूरा करना पड़ेगा तभी बैंक द्वारा CSP दी जाती है |

  • आवेदक जहा बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है आप उस क्षेत्र के निवासी होने चाहिए|
  • Applicant की  उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होना चाहिए |
  • आवेदक  कम से कम 12th पास होने चाहिए |
  • Applicant के पास बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए |
  • आवेदक  IIBF Institute से Business Corespondent Exam. में पास होने चाहिए |
  • Applicant के पास पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए |

मुथूट एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Muthoot ATM Franchise Hindi

फिनो बैंक की CSP खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document Requirement Fino Payment Bank Csp यदि कोई भी Fino Payment Bank Csp खोलना चाहता है तो इसके आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज़ की जरुरत होगी। Fino Payment Bank Csp के लिए Apply करने पर आपको निम्न दस्तावेज़ लगाने होंगे। Fino Payment Bank Kya Hai

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • दो पासपोर्ट फोटो (Two passport photos)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)
  • बिजली बिल, राशन कार्ड (Electricity bill, ration card)
  • निवासी पता प्रमाण पत्र (Resident address certificate)
  • जहाँ आप Csp खोल रहे है उस दुकान के पते का प्रमाण पत्र

Fino Payment Bank CSP पर क्या सुविधा दी जाती है ?

What are the facilities offered at Fino Payment Bank CSP Franchise  ? कियोस्क बैंक पर बैंकिंग से संबन्धित बहुत सारी सुविधाए दी जाती हैं जो ग्राहक की जरूरत होती है ( Fino Payment Bank CSP kaise le Hindi ) और इन सुविधा के लिए बैंक में लाइन में लगना पड़ता है ऐसे बहुत से काम किये जा सकते है जैसे ;

  • खाता खुलवाना
  • नकद निकासी
  • नकद जमा
  • मिनी स्टेटमेंट
  • बैलेंस पूछताछ
  • मनी ट्रांसफर
  • अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर
  • खाता खोलना: वर्तमान और बचत खाता
  • आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस)
  • प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) पर नकद
  • बिल भुगतान
  • मोबाइल / डीटीएच रिचार्ज
  • नकद प्रबंधन सेवाएं (एकाधिक ग्राहक)
  • यात्रा बुकिंग (एयर / रेल / होटल)

एसबीआई बैंक को जमीन किराये पर कैसे दे Rent Your Property To SBI Bank

फिनो बैंक की CSP खोलने के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे Fino Payment Bank CSP Registration

How To Register For Opening Fino Payment Bank CSP :- यदि आप Fino Payment Bank CSP लेना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

1. सबसे पहले Fino Payment Bank की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |

2. Home Page पर Merchant का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक नया पेज ओपन होगा वंहा Register का आप्शन मिलेगा

3. Register के आप्शन पर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

4. Form के अन्दर सभी डिटेल भरे और Apply Now के ऊपर क्लिक करे |

5. आवेदन फॉर्म भरने के बाद फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी  अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आपको इसका बीसी पॉइंट दे दिया जाएगा |

Fino Payment Bank CSP के अन्दर कमीशन कितना दिया जाता है

Fino Payment Bank CSP Commission :- इसके अन्दर कमीशन सर्विसेज के हिसाब से दिया गया है इसका कमीशन चार्ट है निचे दिया गया है

Input For Volume Particular 3K Model 30K Model 50k Model
Account Open Saving Account 10 10 10
Account Open Current Account 20 20 20
Account Open Saving Account 35 40 40
Account Open Current Account 55 60 60
Transaction Cash Deposit 0.1% Max 15 0.1% Max15 0.1%Max 15
Transaction Cash Withdrawl 0.1%Max 15 0.1%Max 15 0.1%Max 15
Transaction Fund Transfer 5 5 5
Transaction MATM 0.20% 0.30% 0.35%
Transaction AEPS 0.18% 0.35% 0.35%

फिनो बैंक की CSP के फायदे

Benefits of Fino Bank’s CSP :- कियोस्क बैंकिंग (kiosk banking) का फ़ायदा उन लोगो के लिए है जिनके आस पास बैंक की सुविधा नही है ( Fino Bank’s CSP  )और बैंक के काम के लिए दूर जाना पड़ता है क्योकि कियोस्क बैंकिंग किसी भी बैंक के लिए एक Branch के रूप में काम करता है।

  • मिनी बैंकिंग सबसे बड़ा फायदा बैंक नही जाना पड़ता है |
  • इससे बैंको में लगने वाली लम्बी लाइन भी कम हो गयी है |
  • CSP बैंकिंग के जरिये लोगो को रोजग़ार भी मिला है।
  • कोई भी व्यक्ति CSP Center को खोलकर आसानी से पैसे कमा सकता है।

यदि आपको यह Fino Payment Bank CSP kaise le Hindi in India 2020 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

One Comment

  1. FINO PAYMENTS BANK CSP ID LENE KE LIYE CONTACT KARE – 8429702090, 8887398874
    FINO PAYMENTS BANK ID COST- 699/-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading