एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2024 LIC Varishtha Pension Bima Application Form Hindi
एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2024 LIC Varishtha Pension Bima yojana Application Form
एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना || वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन || LIC Varishtha Pension Bima Application Form || Varishtha Pension Bima Yojana In Hindi || LIC Varishtha Pension Bima Yojana Calculator
LIC Varishtha Pension Bima Hindi :- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) समय समय पर नई नई स्कीम लेकर आती है और अपने कस्टमर को अच्छी इन्सुरांस सर्विसेज देती है और एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना भी lic द्वारा शुरु की गयी है यह योजना इस योजना को मूल रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लाभ और भलाई के लिए शुरु किया गया है
निष्ठा विद्युत मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन Nishtha Vidyut Mitra Yojana 2021
इस योजना के तहत कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपने भविष्य के लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट कर सकता है इस आर्टिकल में एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Varishtha Pension Bima Yojana का लाभ कौन कौन उठा सकता है इसके लिए कौन कौन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है और इसके पात्रता मापदंड है |
ये भी देखे :- LIC health Insurance प्लान की पूरी जानकारी
LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 Key Highlights
योजना का नाम | वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना |
किस ने लांच की | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के वरिष्ठ नागरिक |
उद्देश्य | पेंशन प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
साल | 2021 |
यूपी आसान किस्त योजना 2021ऑनलाइन आवेदन UP Asan Kist Yojana 2021 Online Apply
एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2021 क्या है ?
LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 :- वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना एक lic की इन्सुरांस पालिसी है इस योजना के तहत कोई भी वरिष्ठ नागरिक एक बार प्रीमियम का भुगतान करके पेंशन का जिन्दगी भर लाभ उठा सकता है इसमें प्रीमियम का भुगतान प्रतिमाह, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या फिर वार्षिक कर सकता है इस योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा 9.3 % के हिसाब से इंटरेस्ट रेट दिया जाता है
इस योजना के अंदर 15 दिन का लॉक पीरियड भी रखा गया है जिस से यदि आवेदक पॉलिसी से संतुष्ट ना हो तो 15 दिन के अंदर अंदर अपने पैसे वापस ले सकता है और इस पालिसी में आवेदक 75% तक की निवेश पर लोन ले सकता है और 15 वर्ष के बाद जमाराशि को निकाल सकते है और यदि पहले पैसो की जरुरत पड़ जाये और 15 वर्ष से पहले पैसे निकालने की आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें केवल 98% ही खरीद मूल्य की राशि वापस की जाएगी।
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2021 MP Ladli Laxmi Yojna Online Form 2021
एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2021 के लिए पात्रता मापदंड
Eligibility Criteria for LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 :- वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2021 के लिए लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता मापदंड रखे गये जिनको पूरा करना पड़ेगा तभी इस योजना का लाभ उठा सकते है |
- वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2021 के अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपकी आयु 60 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक के सभी दस्तावेज होने चाहिए
LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 के लिए जरुरी दस्तावेज़
Important Documents for LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 :- इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे :-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
डीजल अनुदान बिहार 2021 ऑनलाइन आवेदन Bihar Diesel Anudan Yojana 2021
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How to apply for LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 :- यदि कोई भी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है इसके लिए आवेदन के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |
- वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस जाये |
- वंहा से इस योजना का आवेदन फॉर्म मिलेगा |
- इस फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और इसके साथ सभी डॉक्यूमेंट लगाये |
- फिर प्रीमियम की राशि के साथ यह आवेदन फॉर्म एलआईसी ऑफिस में जमा करना होगा।
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना न्यूनतम तथा अधिकतम प्रीमियम
पेंशन | न्यूनतम प्रीमियम | अधिकतम प्रीमियम |
वार्षिक | ₹ 63,960 | ₹ 6,39,610 |
आरधावार्शिक | ₹ 65,430 | ₹ 6,54,275 |
त्रैमासिक | ₹ 66,170 | ₹ 6,61,690 |
प्रतिमाह | ₹ 66,665 | ₹ 6,66,665 |
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन आवेदन Rajasthan MukhyaMantri Rajshree Yojana 2021
एलआईसी की वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना की विशेषताएँ:
Features of LIC Senior Pension Insurance Scheme :
- वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (वीपीबीवाई) के माध्यम से सभी पॉलिसी होल्डर को निवेश पर पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी।
- LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 के अंतर्गत 9.3 प्रतिशत की प्रतिफल दर निर्धारित की गई है।
- इस योजना को प्राप्त करने के लिए आवेदक को कोई मेडिकल चेकअप कराने की आवश्यकता नहीं है।
- LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 के तहत पेंशन की राशि सीधे पॉलिसी होल्डर के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
- इस योजना में 5 दिन का लॉक पीरियड दिया जाता है जिस से स्कीम अच्छी न लगने पर अपने पैसे वापिस ले सकते है
- वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (वीपीबीवाई) के अंतर्गत आयकर अधिनियम के सेक्शन 80 CCC के अंतर्गत कर में छूट भी प्रदान की जाएगी।
एलआईसी की वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2021 Contact Information
- हेल्पलाइन नंबर 022 6827 6827
यदि आपको यह LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 online registration 2021 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.