Banking

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढा सकते हैं ? ICICI Credit Card Limit Increase Kaise Kare ?

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढा सकते हैं ? ICICI Credit Card Limit Increase Kaise Kare ?

About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले 

आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां।

बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।

ICICI Bank Credit Card के Account Holder अब ऑनलाइन तरीके से अपने Mobile के द्वारा iMobile App या फिर Internet Banking के मदद से अपने कार्ड को मैनेज कर सकते है | आप कार्ड के मदद से कई सारे काम कर सकते हो जैसे की Online Transaction करना , Bills भरना आदि | ऐसी ही एक सुविधा है जिसके मदद से आप अपने कार्ड के लिमिट को बढ़ा सकते हो | आपको सिर्फ अपने कार्ड लिमिट को बढ़ाने के लिए एक आवेदन अपने Mobile App या फिर SMS द्वारा भेजना है | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की कैसे आप ICICI Credit Card की लिमिट बढ़ा सकते हैं |

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे ?

ICICI Credit Card Limit बढ़ाने के लिए जरुरी चीजें –

  1. आपके पास iMobile App का Access होना चाहिए और आपका Credit Card App से लिंक होना चाहिए |
  2. ICICI Internet Banking का Username और Password होना चाहिए |
  3. बैंक में Registered Mobile Number आपके पास होना चाहिए और वो Active होना चाहिए जिस से की बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके |

ICICI Credit Card Limit कैसे बढाए ?

ICICI Credit Card की Limit बढ़ाने के लिए 4 तरीके है :

  1. SMS द्वारा ,
  2. Mobile Banking App के मदद से ,
  3. ICICI Internet Banking के सहारे ,
  4. ICICI Customer Care को Email भेज कर ,

हमने हर एक तरीके को विस्तार में देखेंगे जिस से की आप इनको फॉलो करके अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बड़ा सकते हो |

1. SMS द्वारा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढाए –

  1. अपने Registered Mobile Number से SMS App को Open करें |
  2. इस मेसेज को टाइप करे CRLIM <<कार्ड के आखरी 4 अंक > और इस मेसेज को 5675766 पर भेज दे |
  3. कुछ ही मिनट के अंदर आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिस में दिया होगा की आपके Credit Card की लिमिट बढ़ा दी गयी है |
  4. अगर आपके कार्ड पर बैंक ने कोई लिमिट लगाई है तो आपको ये मेसेज आएगा “You are not currently eligible for limit enhancement”.

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या होता है ?

2. मोबाइल बैंकिंग एप्प की मदद से आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाए –

  1. अपने मोबाइल में iMobile App को Open करे और अपने 4 अंक का Log In पिन डाले |
  2. अब होम पेज से Cards के option पर Click करे | अब लिस्ट से जिस कार्ड का आपको लिमिट बढाना है उसे Select करे |
  3. अब अगले पेज से Manage card के Option को Select करे |
  4. अब Manage Credit Limit के Option को Select करे |
  5. अब Pointer को दाए और ड्रैग करे जितना आपको आपके कार्ड के लिमिट को बढाना है |
  6. अगर आपके कार्ड पर लिमिट बढाने का Option है तो Current Limit से ज्यादा रकम आपके Available Limit आपको देखने मिलेगी |

3. आईसीआईसीआई इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाए –

  1. अपने Mobile/Computer में ICICI Internet Banking के Website को Open करे- Click Here
  2. अब User ID और Password को डाल कर अकाउंट में Log In करे |
  3. Main पेज से Cards and Loan के option को Select करे |
  4. Sub Menu से Credit card आप्शन पर Click करे |
  5. अब होम पेज से Manage your Card के option पर Click करे और फिर Manage Credit Card Limits के Option के अंदर दिए हुए Edit के Option को Select करे |
  6. अब आप अपने कार्ड लिमिट को चुने बैंक द्वारा आपके Registered Mobile Number पर आपको एक OTP आएगा उस OTP को डाल कर Submit बटन पर Click करे |
  7. अगर आपके कार्ड पर लिमिट बढाने का Option है तो Existing Limit से ज्यादा रकम आपके Maximum Available Limit में आपको देखने मिलेगी |

एचडीएफसी बैंक में ईमेल आईडी कैसे बदल सकते हैं ?

4. आईसीआईसीआई कस्टमर केयर को ईमेल भेज कर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाए –

अगर उपर दिया हुआ कोई भी तरीका आप के लिए काम नहीं कर रहा है , तो आप इस तरीके से अपने ICICI Credit Card लिमिट को बढ़ा सकते हो अपना इनकम प्रूफ देकर :

  1. अपने Email Id में Log In करे और नया Email लिखे |
  2. उस Email को आपको ICICI Customer Care को भेजना है | जिसकी ईमेल है :- customer.care@icicibank.com
  3. उस मेल में अपने Credit Card की लिमिट बढाने के लिए बैंक को आवेदन कीजिये और उसमे आपके अकाउंट की सारी जानकारी दीजिए
  4. लिखा हुवा मेल भेजने पर आपको एक Service Reference Number आपके Email पर आएगा |
  5. दो से तीन दिन के अंदर आपको एक और ईमेल आएगा जिस में आपके Income Proof की मांग की होगी |
  6. आप उन्हे अपनी Salary Slip या फिर ITR Document भेज सकते हो |
  7. बैंक अधिकारी आपके Document को  बैंक के पालिसी के अनुसार वेरीफाई , और फिर आपके कार्ड की लिमिट बढ़ाएगा |
  8. 7 दिनों के अंदर आपको एक Email आएगा जिसमे आपके लिमिट बढ़ाने के आवेदन का उत्तर दिया होगा |
  9. अगर बैंक आपके आवेदन को स्वीकार करती है तो आपके कार्ड की लिमिट बढ़ा दी जाएगी और इसका आपको एक SMS भी आएगा, और अगर बैंक आपके आवेदन को अस्वीकार करती है तो आपको एक Email आएगा जिसमे 6 महीने बाद दोबारा कोशिश करें लिखा होगा |

यदि आपको यह How to Increase ICICI Credit Card Limit ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading