Business

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें Interior Designer Business Hindi

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें How to Start Interior Designer Business Hindi

Interior Designing वर्तमान में एक बेहतर बिजनेस बनकर उभरा है | एक बहुत लोकप्रिय बिजनेस या काम है जो सभी अपने रहने और कार्य करने के स्थानों पर करवाने के लिए मांग करते है | भारत में भी बहुत से लोगों द्वारा इसकी मांग की जाती है | आज कल लोग अपने घर की सजावट के लिए इंटीरियर डेकोरेटर से सलाह लेते हैं | ऐसे में यदि आपके पास इंटीरियर डिजाइनिंग के कोर्स की डिग्री , कौशल एवं कला के साथ ही प्रैक्टिकल ज्ञान भी हैं , तो आप स्वयं इसके मालिक बनकर स्वयं का व्यापार शुरू कर सकते हैं |

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग बिजनेस

Interior Designing के बारे में बहुत से लोग जानते भी हैं और बहुत से ऐसे भी है जो इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते है | आज आप या आपका कोई करीबी दोस्त या फिर कोई अन्य व्यक्ति भी जब कोई ऑफिस , शॉप , घर, पार्टी हॉल , मॉल , कार्यालय , हॉस्पिटल , क्लिनिक , स्कूल , होटल आदि कोई भी ईमारत बनवाता है तो उसमे इंटीरियर साधारण ना करवाकर हमेशा बेहतर डिजाइनिंग के इस्तेमाल करता या करवाता है |

इसमें आपको एक बात  का हमेशा ध्यान रखना होगा की यह बिजनेस नये विचार , डिजाइनिंग और रचनात्मक सोच पर टिका है | निश्चित रूप से पिछले कुछ वर्षों से भारत में इंटीरियर डिजाइनिंग क्षेत्र बहुत अधिक बढ़ गये हैं | हम अलग – अलग जगह के अनुरूप  इंटीरियर डिज़ाइनर की मांग में बढ़ोत्तरी देख सकते हैं | इस करियर में होम या प्रॉपर्टीज को डिजाइन करना शामिल है, और उसके बाद उन डिजाइन को तैयार करना जो ग्राहक चाहता हैं | इसलिए आपके पास अच्छी Management और Communication Skill भी होनी चाहिये | Interior Designer Business Hindi

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजें

Requirements for Starting Interior Designer Business :- कोई भी बिजनेस हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के बिजनेस के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपको बिजनेस शुरू करने में काफी फायदेमंद होगी :

  • जगह ( Shop )
  • मशीन ( Machines )
  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • कर्मचारी ( Worker )
  • GST Number
  • मार्केटिंग ( Marketing )
  • प्रॉफिट ( Profit )

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए जगह

Space for Starting Interior Designer Business :- कोई भी बिजनेस शुरू करते  है तो हम उसमे सबसे पहले जगह के लिए उपयुक्त लोकेशन का चयन करते है | कोई भी बिजनेस हो या फिर कोई भी शॉप हो जो आप अपने बिजनेस के लिए करना चाहते है | उसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाहते है अगर आप अपना बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करते है तो आप कम निवेश के साथ काम शुरू कर सकते है और अगर आप बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करते है ,

तो आपको इसमें अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी | बिजनेस में जगह का निर्धारण और कम या ज्यादा जगह का होना एक बहुत ही अहम् हिस्सा होता है इसलिए आपको इसके बारे में बिजनेस करने से पहले पूर्व अनुमान लगा लेना चाहिए | इसके लिए आपको एक ऑफिस की जरूरत होगी और साथ ही एक गोदाम के जैसे एक स्थान की जहाँ से आप अपने काम से संबंधित टूल और चीजे रख सके इसके लिए यह कोई जरूरी नहीं है की आप ओई बड़ा गोदाम बनाये | आप इसे अपने बिजनेस के आधार पर छोटा या बड़ा कर सकते है |

सिनेमा हॉल बिजनेस कैसे शुरु करे 

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए मशीन

Machine for Starting Interior Designer Business :- जैसा की हम सभी जानते है की कोई भी काम हो या बिजनेस हो उसमे मशीनों की आवश्यकता होती ही है आज की हमारी पोस्ट इंटीरियर डिजाइनिंग से संबंधित है | आपको बता दे की यह कोई जरुरी नहीं होता की सभी बिजनेस और काम धंधों में भारी भरकम मशीनों की जरूरत होती है | बहुत से बिजनेस ऐसे भी होते है जिनमे आपको ज्यादा सा मानव श्रम की आवश्यकता नहीं होती है | आज हम जिस बिजनेस की बात कर रहें है उसमे भी ठीक वैसे ही है | इसमें आपको जिन उपकरणों की आवश्यकता होती है वह है

  • एक लेजर प्रिंटर
  •  युसुअल सॉफ्टवेयर के साथ एक कंप्यूटर सिस्टम
  • एक फैक्स मशीन
  • फैब्रिक्स एवं वाल कवरिंग की सैंपल बुक्स
  • नाप लेने के लिए एक टेप
  • इंटीरियर डिजाइन सॉफ्टवेयर प्रोग्राम फ्लोर प्लानिंग्स
  • 3 – डायमेंशनल कमरे की डिजाइन
  • डेकोरेटिंग कलर को बदलने की सुविधा प्रदान करेंगे

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment for Starting Interior Designer Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और ऑफिस के लिए जगह के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है , तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है | इसमें अगर आपके पास खुद की जमीन पर ऑफिस  है तो कम पैसो में काम चल सकता है | लेकिन अगर आप जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट ( Investment ) करनी पड़ती है | इसके अन्दर ग्राफिक्स और कम्पुटर भी कई प्रकार के आते है और सभी के रेट भी अलग अलग है | इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है |

इन्वेस्टमेंट से अभिप्राय यह है की जब आप अपने इस बिजनेस से संबंधित किसी करक के लिए व्यय करते है जैसे की आप को सबसे पहले इस बात का ज्ञान होना चाहिए की आप जो बिजनेस शुरू कर रहें है उसमे क्या क्या मशीन या फिर क्या क्या उपकरण है जिनका इस्तेमाल इसमें किया जाता है | आपको इसमें उच्च क्वालिटी के ग्राफ़िक्स , कंप्यूटर , कर्मचारी , ऑफिस के लिए जगह आदि से सम्बन्धित निवेश करना होगा |

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस कैसे शुरु करे 

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए कर्मचारी

Workers for Starting Interior Designer Business :- बिजनेस में कर्मचारियों की आवश्यकता बिजनेस के स्तर को देख कर निर्धारित कि जाती  है क्योंकि आप इस बात के बारे में  पूरी तरह सोच ले की आप बिजनेस को कितना बड़ा या छोटा रखना चाहते है  | अगर आप बड़ा बिजनेस करते है तो उसमे आपको ज्यादा लोगों की आवश्यकता होगी जिनमे की सब के काम अलग अलग होंगे | आज की हमारी पोस्ट इंटीरियर डिजाइनिंग से संबंधित है तो इसमें कई लोगों की आवश्यकता होती है | इसमें कंप्यूटर पर ग्राफिक्स का कार्य करने के लिए , प्रत्यक्ष रूप में जगह पर जाकर जगह का नाप लेने से संबंधित कार्य करता है | Interior Designer Business Hindi

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए GST Number

Documents for Starting Interior Designer Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Insurance 
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

बिजनेस Document (PD)

  • Business Registration
  • Business pan card
  • GST Number

Matrimonial Business Plan Hindi वैवाहिक बिजनेस प्लान

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केटिंग

Marketing for Starting Interior Designer Business :- आप इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस के लिए निम्न चरणों को फॉलो कर सकते हैं –

अपना इंटीरियर डिजाइन बिजनेस ऑनलाइन माध्यम से शुरू करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है | इस समय इंटीरियर डिज़ाइनिंग बिजनेस के ग्राहक सीधे सबसे पहले गूगल जैसे सर्च इंजन पर इंटीरियर डिजाइन बिजनेस की खोज करते हैं | आप अपनी वेबसाइट के होम पेज में आपके द्वारा किये गये इंटीरियर डिजाइनिंग काम की कुछ चमकदार इमेजेज डालें | इससे लोग आपके काम की ओर आकर्षित हो सकते हैं. आपको अपने इंटीरियर डेकोरेशन व्यवसाय की मार्केटिंग करनी चाहिए |

इसके लिए आप आपनी खुद की डिज़ाइन को स्थानीय न्यूज़पेपर या अन्य माध्यम से विज्ञापन दे सकते हैं | ताकि लोग आकर्षित होकर आपके पास अपने घर का इंटीरियर डिज़ाइन कराने के लिए आयें | आपको अपनी कंपनी का एक लोगो भी निश्चित करना चाहिए और साथ ही आपके पास आपकी खुद की किये हुए इंटीरियर डिज़ाइन कार्य के कैटलॉग होने चाहिये | आपका ऑफिस एक ऐसे स्थान पर हो, जहाँ आपके ग्राहकों को वहां तक पहुँचने में आसानी हो |  आपको अपने व्यवसाय के लिए यह जानना आवश्यक है, कि आपके प्रतिस्पर्धी किस कीमत पर किस तरह की डिजाइन अपने ग्राहकों को पेश कर रहे हैं | इससे आपको अपनी डिजाइन की कीमत निर्धारित करने में मदद मिलेगी |

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रॉफिट

Profit in Starting Interior Designer Business :- इस बिजनेस में लाभ मार्जिन बहुत है | ये ऐसे बिजनेस है , जहाँ आप अपने लाभ मार्जिन को कम से कम 20 – 25 % तक बढ़ा सकते हैं | बिजनेस को बढ़ाने के लिए अच्छे मार्जिन सेट करना महत्वपूर्ण है | मूल्य निर्धारण को उस स्तर पर सेट करने की आवश्यकता है , जो आपको भारी लाभ मार्जिन की गारंटी देता है | प्रतिस्पर्धा में आगे जाने के लिए दरों को न छोड़ें , इसके बजाये प्रतिस्पर्धी को अच्छी व्यावसायिक रणनीतियों और उच्च गुणवत्ता वाले ऑफर से हरायें | यदि आप ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे , हैं तो आपको अपनी वेबसाइट को दूसरी ई – कॉमर्स साइट्स की डिजाईन और कीमत से तुलना करके बेहतर विकल्प अपने ग्राहकों को देना चाहिए | इससे आपका लाभ मार्जिन बढ़ेगा |

यदि आपको यह Starting Interior Designer Business in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये | Interior Designer Business Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading