किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करे Grocery Store Business In Hindi
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करे kirana Store business Hindi
Grocery Store Business In Hindi :- किराना स्टोर भोजन और अन्य घरेलू सामान बेचते हैं अक्सर किराना स्टोर को हम परचून की दुकान और मिनी ग्रोसरी स्टोर के नाम से भी जानते है और छोटे से छोटे गाँव से लेकर महानगरों तक किराना स्टोर देखे जाते हैं क्योकि घर के लिए कुछ खाने या अन्य जरुरत का सामान खरीदना पड़ता है तो किराना स्टोर पर जाया जाता है
इसलिए जितना ज्यादा घर के सामान की जरुरत है उतनी ज्यादा किरयाना स्टोर की डिमांड है आज लोगो के पास टाइम नही है इसलिए अपने घर के पास कोई किरयाना स्टोर देखते है इसलिए किरयाना स्टोर का बिज़नेस बहुत अच्छा बिज़नेस है जिसे थोड़े से पैसे में शुरु कर सकते है और यदि अच्छे पैसे है तो बड़े लेवल पर भी यह बिज़नेस किया जा सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Grocery Store Business In Hindi के बारे में विस्तार से बतायेगे की kirana store ka business kaise kare इसके लिए कितनी इन्वेस्टमेंट करनी और kirana store ka business के अन्दर कितना प्रॉफिट होता है | kirana Store business Hindi
खरगोश पालन बिज़नेस कैसे शुरु करे
किराना स्टोर बिज़नेस के मार्केट स्कोप kirana Store business Hindi
Market Scope Of Silver Paper Making Business :- किराना स्टोर का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है (kirana Store business Hindi ) जिसकी डिमांड साल के 12 महीने दिन रात रहती है इसलिए इस बिज़नेस के मार्केट स्कोप बहुत ज्यादा है और इस बिज़नेस के सफल होने के चांस बहुत ज्यादा है और इसके अन्दर थोड़े से पैसे में बिज़नेस शुरु करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते है लेकिन इस बिज़नेस के अन्दर तब कामयाब हो सकते है जब दुसरे स्टोर से अच्छे रेट में सामान दे क्योकि आज हर गली के अन्दर दो से तीन किराना स्टोर मिल जायेगे इस लिए अच्छे पैसे लगाकर एक अच्छा सा किराना स्टोर ओपन करे और कस्टमर को अच्छी सर्विसेज प्रोवाइड करे |
मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये
किराना स्टोर बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे
Essentials For Grocery Store Business :- Kirana Store खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक दूकान की जरूरत पड़ती है और एक सामान का भंडार करने के लिए गोदाम की। यदि आप शुरूआत में कम प्रोडक्ट ही बेचना चाहते हैं तो आप गोदाम के बिना भी काम चला सकते हैं। इसके बाद कुछ फर्नीचर का काम कराना जरूरी है जिसमें आप प्रोडक्ट को सही से जमा पाएं इसके बाद आपको कस्टमर्स के लिए टेबल अपने लिए कांउटर फर्नीचर आदि की जरुरत पड़ती है दुकान रेडी होने के बाद आपको किराना स्टोर के लिए सामान खरीदने पड़ेंगे जिन्हें आप बेचना चाहते हैं।
किराना स्टोर का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट kirana Store business Hindi
Investment For Grocery Store Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस घर से शुरु करते है (Grocery Store Business) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (kirana Store business Hindi )इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक दुकान के लिए करनी पड़ती है और दुकान के अन्दर फर्नीचर के लिए करनी पड़ती और समान के लिए करनी पड़ती है दुकान किराये पर भी ले सकते है और 20,000 रुपये में आसानी से ये बिज़नेस शुरु कर सकते है |
किराना स्टोर के व्यापार के लिए एक बेहतर स्थान का चयन
Grocery Store Business Location :- यह एक ऐसा business है जो एक बार किसी स्थान पर शुरु कर देने के बाद एक लम्बे समय तक उसी स्थान पर चलता है. इसलिए इस स्टोर को शुरु करने के लिए एक विशेष स्थान का चयन करना अनिवार्य है. इसके लिए एक ऐसे स्थान की आवश्यकता होती है, जहाँ पर कोई व्यक्ति आसानी से आ सके. आपका स्टोर एक ऐसे स्थान पर हो, जहाँ की जनसंख्या अधिक है तो बिज़नेस को चलाने में कम समय लगेगा. इसके लिए आप आवास सोसाइटी, भीड़ वाली सडकों, अस्पातालों, मंदिरों आदि के आस पास की लोकेशन देखे |
Total Space :- 100 Square Feet To 150 Square Feet
10 सर्वश्रेष्ठ सब्जियां बिज़नेस आइडियाज
किराना स्टोर में क्या-क्या सामान रख सकते हैं Kirana Store Ka Saman
Material for Grocery Store Business :- किराना की दुकान ऐसी दुकान कहलाती है, जहां पर व्यक्ति के दैनिक जीवन मे इस्तेमाल होने वाली लगभग सभी सामान मिलता है आप अपने किराना की दुकान पर जो प्रमुख समान रख सकते है, जैसे ;
जैसे- हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया, जीरा, अजवाइन, लोंग, काली मिर्च, खाने के लिए ओइल, सिर में लगाने का ओइल, घी, ड्राइफ्रूट्स, ब्रश, टूथपेस्ट, मच्छर के लिए ओलआउट, अगरबत्ती, मोमबत्ती, पेंसिल सेल, क्रिम, नहाने और कपड़े धोने का साबुन, माचिस का पैकेट, डिटर्जेंट पाउडर, बिस्किट और नमकीन आदि। इनके अलावा भी आप कई सारे सामान हैं जिन्हें बेच सकते हैं। इसकी लिस्ट इतनी बड़ी है कि आप लिखते जाएंगे पर कम नहीं होंगे।
किराना स्टोर के लिए माल कहां से खरीदें kirana Store business Hindi
Where To Buy Goods For Grocery Stores :- जब किराना स्टोर शुरु किया जाता है तो उस समय यह देखना जरुरी है की सामान कंहा से खरीदेंगे आप किराना स्टोर के लिए माल होलसेल विक्रेता से आपके नजदीकी बाजार से खरीद सकते हैं इस बिज़नेस के लिए विभिन्न सामानों के सप्लायर और होलसेलर से बात करने की आवश्यकता होती है. इस कार्य के लिए आपको उन होलसेलर से बात करने की आवश्यकता होती है, जो आपके दुकान के नजदीक स्थित हो. इससे ट्रांसपोर्टेशन की खर्च में भी कमी आती है और समय की भी काफ़ी बचत होती है जा किसी होलसेल वाले से रिलेशन बन जाते है उसके बाद वो खुद ही आपके पास समान का आर्डर लेने के लिए आते रहते है यह आप अपने दुकान के लिए जरूरी सामान उन्हें नोट करवा दे, उसके बाद वो खुद ही वो सभी सामान आपके दुकान तक पहुचा सकते हैं
किराना स्टोर के व्यापार में लाभ
Grocery Store Business Profit :- इस बिज़नेस के चलने पर यह निर्भर करेगा की इस बिज़नेस के अन्दर कितना प्रॉफिट ले सकते है हालाँकि अपने दुकान को जमाने में लगभग 6 महीने का समय लग सकता है शुरु में कस्टमर को अच्छे रेट पर सामान बेचकर कस्टमर बनाने पड़ते है यदि आप इस बिज़नेस में नए हैं, और 50,000 रूपए की लागत से अपना यह व्यापार आरम्भ किया है, तो आप इस बिज़नेस को करते हुए प्रति महीने 10 हज़ार रूपये से 15 हज़ार तक प्रॉफिट ले सकते हैं. इसके अंतर्गत आपको अधिक मार्जिन वाले सामान अधिक मात्रा में बेचने की आवश्यकता होती है, ताकि लाभ अधिक प्राप्त हो सके|
विभिन्न किराना सामानों पर अनुमानित मार्जिन
Grocery Items Estimated Margins आपको विभिन्न सामानों में विभिन्न प्रतिशत दर से लाभ प्राप्त होता है, और इन्हीं सामानों में से कुछ सामानों पर मिलने वाले लाभ का वर्णन नीचे दिया गया है, जो की इस प्रकार है:
संख्या | सामान | लाभ का प्रतिशत |
1 | साबुनों | 8 प्रतिशत का लाभ |
2 | क्रीम | 10 प्रतिशत का लाभ |
3 | टूथपेस्ट | 10 प्रतिशत का लाभ |
4 | चावल आटा, चीनी आदि मुख्य किराना सामान | 15 से 20 प्रतिशत का लाभ |
5 | अन्य पैक्ड सामान | 15 से 20 प्रतिशत का लाभ |
किराना स्टोर खोलते समय किन बातो का ध्यान रखे
What To Keep In Mind When Opening a Grocery Store :- आज किराना स्टोर बहुत ज्यादा है इस लिए यदि पहली बार यह बिज़नेस स्टार्ट करते है तो बहुत सी बात का ध्यान रखना पड़ता है
कस्टमर के साथ अच्छा सबंध रखे
जब स्टोर ओपन करे तो ध्यान रखे की कस्टमर के साथ अच्छे सबंध बनाये जब भी कोई व्यक्ति किराने से सम्बंधित कोई सामान किसी दुकान से हर बार खरीदता है, तो उसका उस दुकान से कोई न कोई भावनात्मक रिश्ता जरूर बन जाता है यह रिश्ता आपको किराने के बिजनेस में बहुत फायदा पहुचाने वाला होता है इस लिए कोई भी ग्राहक हो उसे थोड़ा भावनात्मक रिश्ता बनाने की कोशिश जरूर करें |
छोटे लेवल से बिज़नेस शुरु करे
किराना स्टोर ओपन करते समय ध्यान रखे की छोटे स्टोर के साथ बिज़नेस को शुरु करे और अच्छे कस्टमर हो जाये उसके बाद अपने स्टोर को बढाये |
किराना स्टोर का आंतरिक डिज़ाइन का ध्यान रखे
Kirana Store की आंतरिक डिज़ाइन भी महत्व रखती है कोई भी दुकान हो उसकी आन्तरिक डिज़ाइन ऐसी होनी चाहिए जिससे दुकान का लगभग 80% समान तो ग्राहकों को जरूर दिखना चाहिए इसके साथ ही यदि आपके दुकान का आंतरिक डिज़ाइन अच्छा है तो आपको भी समान व्यवस्थित रखने में कोई दिक्कत महसूस नही होगी साथ ही जरूरत के वक़्त आप समान को आसानी से निकाल कर ग्राहक को दे सकते हैं|
अपने बजट के हिसाब से स्टोर में प्रोडक्ट बढ़ाये
समय समय अपने स्टोर के अन्दर जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट बढ़ाये
यदि आपको यह kirana Store business Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.