Banking

पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले ? EPF Ke Paise Kaise Nikale

पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले ? EPF Ke Paise Kaise NikaleHow To Withdraw EPF Online Process In Hindi

आज बहुत से लोग है जो जॉब करते है और उनका EPF काटा जाता है govt जॉब में तो सभी का EPF काटा जाता है लेकिन कुछ प्राइवेट कंपनी में भी EPF काटा जाता है इसलिए कर्म चारी अपना पैसा निकलवाते है जरुरत पड़ती है तब बीच पैसा निकलवाना पड़ता है और कई बारी रिटायर होने के बाद EPF निकलवाना पड़ता है और EPF ऑनलाइन निकलवाना पड़ता है इसके लिए या तो csc सेण्टर जाना पड़ता है |

जंहा से EPF निकलवाना पड़ता है या फिर खुद भी निकल सकते है तो यदि आप EPF Online निकालना चाहते है तो हम यंहा आपको बतायेंगे की कैसे आप Online PF Ka Pura Paisa Kaise Nikale और इसके लिए क्या प्रोसेस रहेगी तो पूरा आर्टिकल देख कर आप अपना पैसा निकलवा सकते है |

EPF क्या है

What Is EPF :- ईपीएफ (Employee Provident Fund) एक सरकारी scheme है जो Indian employees के लिए बनाई गई है। इस scheme में employee और उनके नियोक्ता दोनों द्वारा भुगतान किए गए धनराशि को एक आवंटित निधि में जमा किया जाता है। इस scheme के तहत, कर्मचारी अपनी योग्यता के अनुसार नियमित अंतरालों में धनराशि का भुगतान करते हैं। इस निधि की राशि संग्रहीत होती है और कर्मचारी को उनके नियोक्ता द्वारा पेश किए गए नियमों के अनुसार विभिन्न अवसरों पर उपलब्ध की जाती है।

मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले ?

 Mobile Se EPF Kaise Nikale :- आपको बता दे आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों तरीके से EPF निकाल सकते है यदि मोबाइल से EPF निकालना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो कर सकते है |

स्टेप :- 1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में उमंग एप्प को इनस्टॉल करे |

स्टेप :- 2 उसके बाद मोबाइल पर, Umang App खोलिए और MPIN या OTP नंबर डाल कर से लॉगिन कर लीजिए।

फिर Umang App के सर्च बॉक्स में EPFO लिखकर डालेंगे तो Logo दिखने लगता है। उस पर क्लिक कर दीजिए।

स्टेप 3: EPFO की कई Services के सेक्शन दिखते हैं। इनमें से ‘Employee Centric पर क्लिक करना है। जो ऑप्शन सामने आते हैं, उनमें से Raise Claim पर क्लिक कर दीजिए।

स्टेप 4 : एक लॉगिन बॉक्स खुलता है इसमें अपना UAN number डालें और इसके ठीक नीचे मौजूद Get OTP पर टैप कर दीजिए।

स्टेप 5 : आपके PF अकाउंट में, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा। उसे निर्धारित जगह पर डालने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 6 : इस स्टेप में, आपको स्क्रीन पर, आपके Personal Details दिखते हैं जैसे :-

  • UAN number
  • Name of employee
  • Father’s or husband’s name
  • Date of birth
  • Mobile number
  • Aadhaar number
  • Pan number
  • Bank and branch name
  • IFSC Code of Bank Branch

Step 7 : फिर Bank Account No. वाले बॉक्स में Bank Account No. डाले आपके EPF अकाउंट/UAN के साथ डाले फिर Next के बटन पर क्लिक करे |

स्टेप 8 : उसके बाद आप आपको EPF Account Number दिखेगा वंहा आपको कुछ डिटेल सबमिट करनी है जैसे :

  • DOJ Employees’ Provident Fund (ईपीएफ अकाउंट शुरू होने की तारीख)
  • DOJ Employee Pension Scheme (ईपीएफ पेंशन अकाउंट शुरू होने की तारीख)
  • DOE Employees’ Provident Fund (नौकरी छोड़ने की तारीख)

Step 8 : उसके बाद Next पर क्लिक कर दीजिए।

Note : EPF का पूरा पैसा निकालने के लिए जरूरी है कि आपके अकाउंट में DOE (Date Of Exit) जरूर डाले अगर दर्ज नहीं है तो पहले DOE दर्ज कर दें, उसके बाद PF निकालने के लिए आवेदन करें।

स्टेप 9 : उसके बाद EPF निकालने के लिए फॉर्म 19 सेलेक्ट करना है। EPF का पूरा हिसाब​ लेने के लिए Form 19 को ही सेलेक्ट करना पड़ता है। लेकिन, ध्यान रखें कि नौकरी छोड़ने के कम से कम 2 महीने पूरे होने के बाद ही आप यह क्लेम कर सकते हैं।

स्टेप 10 : उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने है जैसे :

  • Form 15G या Form 15H अपलोड करना है लेकिन ये फॉर्म तभी अपलोड करना है अगर आपकी नौकरी की कुल अवधि 5 साल से कम रही है और पीएफ की रकम 50 हजार रुपए से अधिक है और TDS काटने से रोकना हो और फॉर्म 15H (60 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों के लिए) जमा करना पड़ेगा)
  • फिर Get Aaadhaar OTP पर क्लिक कर दें फिर OTP आयेगा और फिल करके सबमिट करे |

ऐसे ईपीएफ निकालने के लिए आवेदन (क्लेम) की प्रोसेस पूरी हुई आपको एक Claim Reference Number (CRN) मिलेगा फिर 3 से 7 आपके अकाउंट में आपके पैसे आ जायेंगे |

EPF क्लेम का स्टेटस कैसे चेक करें

यदि आप EPF निकलने की प्रोसेस पूरी हुई और आपके क्लेम कर दिया फिर आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते है तो इसके लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले Umang App खोलिए और EPFO सर्च करिए।
  • उसके बाद Employee Centric Services पर टैप करिए।
  • फिर Track Claim के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • अपना UAN नंबर डालिए और Get OTP के बटन पर क्लिक करे
  • आपके मोबाइल पर 6 अंकों का OTP नंबर आएगा, उसे डालकर लॉगिन कर लीजिए। आपकी मोबाइल स्क्रीन पर, सभी पिछले क्लेम और उन पर हुई कार्यवाहियों के डिटेल्स दिख जाएंगे। जैसे कि Tracking ID, Claim Type, Claim Date, Claim Status आदि |

EPF से सबंधित प्रश्न उत्तर

Q.  EPF क्या होता है?
Ans. ईपीएफ (Employee Provident Fund) एक आवंटित निधि है जिसमें कर्मचारी और उनके नियोक्ता दोनों द्वारा भुगतान किए गए राशि का एक भाग होता है। यह एक Government Scheme है जो कर्मचारियों के भविष्य के लिए सेविंग करने के लिए बनाई गई है।

Q. ईपीएफ Eligibility? क्या है?
Ans. एक इंडियन सिटीजन जो भारत में किसी भी organization में काम करता है, वह EPF योग्य हो सकता है। यह नियम उन सभी कर्मचारियों के लिए लागू होता है जिनकी सैलरी सीमा रुपये 15,000 प्रति माह से कम होती है।

Q. ईपीएफ अकाउंट कैसे खोलें?
Ans. EPF अकाउंट एक employee और उनके employer दोनों द्वारा खोला जा सकता है। कर्मचारी को अपने नियोक्ता के पास जाना होगा और नियोक्ता को EPF के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए कर्मचारी को आवेदन पत्र भरना होगा जिसमें उनकी जानकारी और नियोक्ता की जानकारी शामिल होगी।

Q. क्या EPF की अमाउंट 100% निकली जा सकती है ?

Ans. EPF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकालें और पीएफ निकासी के नियम EPF अकाउंट में जमा राशि को पूरा निकाला जा सकता है इसे EPF निकासी भी कहते हैं। जब कर्मचारी रिटायर हो जाता है या लगातार 2 महीने से अधिक समय तक बेरोजगार रहता है, उस स्थिति में ईपीएफ राशि को निकाला जा सकता है।

Q. EPF की अमाउंट को पूरा निकालने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans. यदि आप अपनी EPF की अमाउंट 100 % निकालना चाहते है तो आपके आधार कार्ड से पीएफ अकाउंट लिंक होना चाहिए. खाताधारक का UAN नंबर एक्टिवेट होना चाहिए. आधार से UAN नंबर लिंक होना चाहिए. UAN नंबर के साथ बैंक डिटेल और IFSC code भी लिंक होना चाहिए |

Q. EPF की 100 % अमाउंट कब तक निकल जाती है ?
Ans. EPF की अमाउंट का 75 % तो आसानी से निकाल सकते है इसमें 75 % अमाउंट या फिर बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता के बराबर होना चाहिए ऑनलाइन क्लेम करने के बाद तीन दिन में बैंक अकाउंट में मिल जाता है.

Q. EPF का पूरा पैसा निकालने के लिए कौन सा फॉर्म भरा जाता है?
Ans. EPFO कर्मचारी भविष्य निधि अपने खाताधारकों को पीएफ का पैसा ऑनलाइन निकालने की सुविधा देता है। ताकि पीएफ खाताधारक घर बैठे ही अपने पीएफ का पूरा पैसा निकाल सके। इसके लिए उन्हें पीएफ फॉर्म 19 (EPF Form 19) ऑनलाइन भरना होता है।

यदि आपको यह Withdraw EPF Online Process Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading