Last updated on November 11th, 2023 at 05:32 pm
KCC क्या है ? इसे कैसे बनवा सकते है ? KCC kya hai ? Ise kaise banva skte hai ? | Kisan Credit Card Loan Scheme
Kisan Credit Card Loan Scheme :- हम सब जानते है कि किसानो की आर्थिक स्तिथि कितनी दयनीय है उसके लिए किसे जिम्मेवार ठहराया जाए यह कहना शायद मुश्किल सा हो जाता है | भारत में ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहाँ पर नहरी पानी और बिजली की सुविधा बहुत कम है तो वहाँ पर खेती के लिए आधुनिक साधनों की आवश्यकता होती है | किसानो की आर्थिक स्तिथि इतनी मजबूत नहीं है की जिस से वह अपने कृषि क्षेत्र या अपनी कृषि करने की भूमि पर आसानी से फसल उपजा सके |
किसानों की इसी दयनीय स्तिथि को सुधारने के लिए भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड KCC की शुरूवात की | किसी भी प्रकार के कृषि लोन को शुरू करना सरकार द्वार आर्थिक रूप से कमजोर किसानो की सहायता करने के लिए उठाया गया कदम था जिस से वह कम ब्याज पर बैंक से पैसे लेकर उन्हें फसल बेचने के बाद में वापिस बैंक को जमा करवा दे | देश के करोड़ों किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित भी हुई है | सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान कर दी है | किसान क्रेडिट कार्ड से खाद , बीज आदि के लिए आसानी से कर्ज मिल जाता है |
KCC किसान क्रेडिट कार्ड KCC क्या होता है ?
Kisan credit card status check 2022, :- किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) भारत सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के किसानों को आमतौर पर उधारदाताओं जैसे साहूकारों द्वारा दिए जाने वाले ऋण पर बहुत अधिक वसूल की जाने वाली ब्याज दरों से बचाना है। वसूल की जाने वाली उच्च-ब्याज इस योजना के तहत ब्याज दर 2.00% तक कम हो सकती है। इसके अलावा , पुनर्भुगतान अवधि फसल की कटाई या व्यापार अवधि पर आधारित होती है जिसके लिए लोन राशि ली गई थी।
KCC किसान क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है ?
- खेती – किसानी , मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड लेने का पात्र है |
- किसान अपनी , किसी और की जमीन पर खेती करता हो तो भी इसका लाभ ले सकता है |
- न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए |
- किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो एक Co – applicant भी लगेगा , जिसकी उम्र 60 से कम हो |
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म भरने के बाद बैंक कर्मचारी देखेगा कि आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं |
- पशुपालन और मछलीपालन भी इसके तहत है जिस से 2 लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकेगा |
- बस इसके बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड Issue हो जाएगा |
Fair Money एप्प से लोन कैसे ले
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता
Eligibility for Kisan Credit Card :- किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के लिए आवेदन करने के लिए यहाँ योग्यता शर्तें है:
- सभी किसान जो अकेले या अधिक व्यक्ति के साथ मिलकर खेती या खेती संबंधित कार्य करते हैं
- किसानों को 5,000 रु. और उससे अधिक के उत्पादन लोन के लिए योग्य होना चाहिए, और फिर वह किसान क्रेडिट कार्ड का हकदार होगा
- ऐसे सभी किसान जो फसल उत्पादन या किसी भी संबद्ध गतिविधियों के साथ–साथ गैर–कृषि गतिविधियों के लिए शार्ट- टर्म लोन के लिए योग्य हैं
- किसानों को बैंक के क्षेत्र का निवासी होना चाहिए
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज Kisan Credit Card Loan
Documents for Kisan Credit Card :- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा करने होंगे : Kisan Credit Card Loan
- पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, आदि जैसे पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ हो |
- जमीन संबंधित कागजात
- आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
- विधिवत भरे हुए और हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फॉर्म
RBL Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
Benefits of Kisan Credit Card :
- किसान क्रेडिट कार्ड से किसान खेती से जुड़ी जरूरत की चीजें खरीद सकता है और बाद में फसल बेचकर अपना लोन चुका सकता है |
- 1.60 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए जमीन को बंधक रखने की जरूरत नहीं होती है |
- बिना किसी सिक्योरिटी के लोन मिल जाता है |
- SBI के मुताबिक, सभी KCC अकाउंट होल्डर को ATM कम डेबिट कार्ड फ्री में जारी किए जाते हैं |
- 3 लाख रुपए तक के लोन पर सालाना आधार पर 2 प्रतिशत तक ब्याज में राहत का प्रावधान है |
- जल्दी लोन चुकाने पर सालाना ब्याज में 3 प्रतिशत तक की राहत मिल सकती है |
- किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दरें , बैंकों पर निर्भर करता है | आमतौर पर यह 9 से 11.50 प्रतिशत तक होता है |
- खेतों में फसल को कीड़ों के हमले या किसी प्राकृतिक आपदा के चलते नुकसान होने पर फसल का बीमा कवर भी मिलता है |
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
How To Online Apply : किसान जो केसीसी ऑनलाइन का लाभ उठाना चाहते हैं, वे निम्न चरणों का पालन करके आसानी से कर सकते हैं:
- पसंदीदा बैंक की वेबसाइट पर जाएँ और उनके किसान क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर जाएँ
- एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड और प्रिंट करें
- आवेदन फॉर्म को विधिवत भरें
- आवेदन और आवश्यक दस्तावेजों को निकटतम बैंक की शाखा में जमा करें
- लोन अधिकारी आवेदक के साथ आवश्यक जानकारी साझा करेगा
- लोन की राशि मंजूर होते ही कार्ड भेज दिया जाएगा
- केसीसी प्राप्त करने के बाद ग्राहक क्रेडिट कार्ड का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
Google Pay एप्प से लोन कैसे ले
बैंक शाखा में जाकर :
किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) चाहने वाले किसान बैंक के अधिकारी से भी मिल सकते हैं और बैंक अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। अधिकारी फॉर्म भरने में आवेदक की मदद करेगा। बाद में, लोन अधिकारी आवश्यक विवरण साझा करेगा और आवेदन की प्रक्रिया करेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है ? Kisan Credit Card Loan
- ग्राहक को बैंक जाना चाहिए और फिर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा
- लोन अधिकारी उस लोन राशि पर निर्णय करेगा जो आवेदक को दी जाएगी। यह 3.00 लाख रुपये तक हो सकती है
- एक बार राशि स्वीकृत होने के बाद, उपयोगकर्ता को बैंक का किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा
- कार्डधारक अब उस क्रेडिट की सीमा पर वस्तुओं की खरीद कर सकता है
- ब्याज दर केवल लिए गए लोन की राशि पर लागू होगी
- समय पर भुगतान सुनिश्चित करेगा कि निकाले गए लोन पर न्यूनतम ब्याज दर लागू हो
केसीसी कार्डधारक को गतिशील लोन प्रदान करता है। इसका अर्थ है कि उपयोगकर्ता अधिकतम क्रेडिट सीमा तक अपनी आवश्यकताओं के अनुसार लोन राशि निकाल सकते हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें एक बड़ी मूल राशि से जुड़े बड़े ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले बैंक
Banks Offering Kisan Credit Card :- आपको पता होना चाहिए की आपके आस पास में जो भी बैंक है वह किसान क्रेडिट कार्ड देता भी है या नहीं क्योंकि आपको बता दें की भारत में बहुत सारे बैंक है लेकिन उनमे से कुछ बैंक ही ऐसे है जो KCC बनाते है , किसान क्रेडिट कार्ड बनाने वाले बैंकों में से कुछ के नाम निम्न है :
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- Bangiya Gramin Vikash Bank,
- BOI
- Bank of Maharashtra
- Co-operative Bank
- Canara Bank
- HDFC Bank
- ICICI
- IDBI Bank
- Odisha Gramya Bank
- Punjab National Bank
- State Bank of India KCC
- Sarva Haryana Gramin Bank
यदि आपको यह KCC kya hai ? Ise kaise banva skte hai ? 2022 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |