Loan

पर्सनल लोन क्या होता है ? इसे कैसे ले सकते हैं ? Personal loan kya hota hai ? Ise kaise le skte hai

पर्सनल लोन क्या होता है ? इसे कैसे ले सकते हैं ? Personal loan kya hota hai ? Ise kaise le skte hai ? Personal loan Kaise Le

आप इस बात से भली भाँती परिचित है की कहीं ना कहीं हमारी आय हमारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती और महीने के अंत तक हमारे पास पैसे की कमी आ जाती है इसके अलावा भी कई बार किसी एमर्जेन्सी जैसे बीमारी , किराया , बच्चों की फीस जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते ऐसे में आप अपने पैसे की जरुरत को तुरंत पूरा कर सकते हैं इंस्टेंट Personal loan लेकर और फिर उसे आसान किश्तों में चूका भी सकते हैं। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको पर्सनल लोन के बारे में बतायेंगे की आप Personal loan कैसे ले सकते है और इसे लेने के लिए आपको किस प्रकार Eligible होना होगा लोन लेने के लिए और जहाँ से आप किसी भी प्रकार की आपात स्तिथियों या किसी ख़ुशी के मौकों पर इंस्टेंट लोन ले सकते है |

IDFC एप्प पर पर्सनल लोन कैसे लें

भारत में बहुत सारे बैंक , फाइनेंसियल संस्थाएं और ऑनलाइन माध्यम से भी बहुत सारे एप्प आज मार्किट में काम कर रहें है जो की कई प्रकार के लोन देते है लोन भी कई प्रकार के होते है आज हम जिस लोन की बात कर रहें है वह एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण अथवा Personal loan होता है। इस प्रकार के लोन के लिए कोई खास कारण नहीं होता है , आप अपने निजी जीवन के किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये लोन ले सकते हैं | ऐसा बाकी किसी भी तरह के लोन में नहीं होता है। यह पूरी तरह से लोन लेने वाले पर निर्भर है कि वो इसका इस्तेमाल कैसे करेगा |

पर्सनल लोन क्या होता है ?

Personal Loan का अर्थ होता है व्यक्तिगत ऋण, जब किसी व्यक्ति द्वारा अपनी किसी निजी आवशयकता जैसे घर बनाना , कार लेना , शादी , घर खर्च , बीमारी , अन्य आदि को पूरा करने के लिए किसी बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्था से ऋण लिया जाता है तो उसे व्यक्तिगत ऋण ( Personal Loan ) कहा जाता हैं।

पर किसी भी बैंक या ऋण प्रदान करने वाली संस्था के पास ऋण लेने के लिए आवेदन करने से पहले आपको ऋण के लिए आवेदन करने का सही तरीका पता होना चाहिए। जैसे की आपको Personal loan के लिए कुछ मुख्य एवं अहम् बातों का पता होना जरूरी है जैसे की आवेदन का तरीका , पात्रता , भुगतान करने की योजना इन सभी बातों के बारे में जानना आवश्यक है |

पर्सनल लोन के लिए जरूरी चीजें

Requirements for Personal Loan on  App :- कोई भी लोन हो फिर वह चाहे प्रत्यक्ष रूप में बैंक से लिया जाए या ऑनलाइन माध्यम से किसी लोन बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का हो उसे लेने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के लोन को लेने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए और इस सब में आप कितना लोन ले सकते है और उसके लिए आवश्यक दस्तावेज , ब्याज की दर कितनी होगी और आप इसे भरने के लिए कितनी EMI भरेंगे और इस से आप को कोई फायदा होगा या नहीं | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपके लोन संबंधित जानकारी में काफी फायदेमंद होगी :

  • पात्रता ( Eligibility )
  • जरूरत का निर्धारण ( Determination of Need )
  • डॉक्यूमेंट ( Documents )
  • ब्याज की दर ( Rate of Interest )
  • लोन चुकाने की अवधि ( Loan Repayment Period )
  • फायदा ( Benefit )

India Money एप्प से पर्सनल लोन कैसे लें

पर्सनल लोन के लिए पात्रता Personal loan Kaise Le

Eligibility for Personal Loan :-  लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपनी पात्रता जान लेना इसीलिए भी जरुरी होता है क्युकि यदि आप अपनी पात्रता जाने बिना कही लोन के लिए अप्लाई करते हैं या किसी बैंक में लोन के लिए संपर्क करते हैं और यदि वो मना कर देते हैं तो इससे आपके Civil Score पर बुरा असर पड़ता है। किसी भी बैंक या लोन प्रदान करने वाली वित्तीय संस्था से Personal Loan लेने की पात्रता के लिए आपको ये बातें जान लेना चाहिए :

  1. आप भारत के नागरिक होना चाहिए।
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  3. आपके पास स्थाई मासिक आय का स्त्रोत होना चाहिए |
  4. आपकी मासिक आय कम से कम नौकरी – 18,000 व्यवसाय – 15,000 होना चाहिए।

यदि आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप Personal loan लेने की पात्रता रखते हैं, अब आपको लोन कितना मिल सकता है ये आपकी मासिक आय और आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता हैं। सामान्यतः बैंक आपकी आय और सिविल स्कोर के अनुसार 20,000 रूपये से 5,00,000 रूपये तक के पर्सनल लोन प्रदान कर सकती हैं। Personal loan Kaise Le

पर्सनल लोन के लिए जरूरत का निर्धारण

Determining the need for a personal loan :- कहीं भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको आपकी जरुरत के बारे में विचार कर लेना चाहिए कि आपको किस काम के लिए और कितने पैसे की जरुरत है। कई बार बैंक या लोन प्रदान करने वाली संस्थाए आपकी सैलरी और अन्य रिकॉर्ड अच्छे होने पर आपको आपकी जरुरत से ज्यादा लोन देने के लिए तैयार होते हैं या ज्यादा लोन प्रदान करते हैं। पर हमें हमेशा अपनी जरुरत और भुगतान क्षमता के अनुसार ही लोन लेना चाहिए क्युकि हमें बाद में लोन के साथ ब्याज भी देना होता है। और अगर हम ऐसा नहीं करते है तो भविष्य में यह हमारे लिए नुकसान दायक साबित हो सकते है |

HiKredit एप्प पर पर्सनल लोन कैसे लें

पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट

Documents for Personal Loan :- Personal Loan के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती और पर्सनल लोन की डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया भी बहुत आसान होती है सामान्यतः Personal Loan के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है :-

  1. 2 Passport Size Photo
  2. ID Proof  (आधार कार्ड/ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस)
  3. Address Proof  (आधार कार्ड / बिजली बिल / रेंट अग्रीमेंट)
  4. Income Proof (2 महीने की सैलरी स्लिप /इनकम टेक्स रिटर्न)
  5. Pan Card

पर्सनल लोन के लिए ब्याज की दर Personal loan Kaise Le

Rate of Interest for Personal Loan :- आप इस बात से पूर्ण सहमत होंगे की जहाँ जहाँ से लोन लेते है उन सभी जगहों से लिए जाने वाले पैसों के उपर ब्याज की दर बैंक के हिसाब से अलग अलग होती है जैसे की भारत में बहुत सारे बैंक ऐसे है जो फाइनेंसियल तौर पर पैसे ब्याज पर देते है और उन सभी की ब्याज की दर वार्षिक स्तर पर अलग अलग होती है जो की आप जब भी किसी बैंक से या ऑनलाइन एप्प से पैसे ब्याज पर लेते है तब पैसे लेने से पहले उसके बारे में पूर्ण जानकारी का पता करले | एक निर्धारित समय अवधि के बाद हमें वह पैसे वापिस करने होते है ब्याज के साथ इसलिए ब्याज की दर का पता होना अति आवश्यक है |

पर्सनल लोन के लिए लोन चुकाने की अवधि

Loan Repayment Period for Personal Loan :- किसी भी कार्य को यदि योजना बना कर किया जाता है तो उसे करना आसान हो जाता है और उसके सफल होने के आसार भी अधिक होते हैं। इसलिए Personal Loan लेने के पहले आपके पास अपने Personal loan को चुकाने की पूरी योजना होनी चाहिए जैसे आप कितना लोन लेंगे , कितने समय के लिए लेंगे , मासिक किश्त कितनी होनी चाहिए।

लोन के भुगतान की किश्त कहाँ से आएगी, उससे आपकी आय और खर्चों पर ज्यादा अतिरिक्त भर तो नहीं पड़ेगा क्युकि इससे आपके मासिक आय-व्यय का संतुलन बिगड़ सकता है। इन सभी बातों पर विचार करके आपको अपने पर्सनल लोन के भुगतान की पूरी योजना पहले ही बना लेना चाहिए। इसका एक फायदा यह भी है कि यदि आप पहले से योजना बना कर काम करते हैं और अपने Personal loan का भुगतान समय पर करते हैं तो आपकी साख बन जाती है। आपका सिविल स्कोर अच्छा रहता है और दोबारा जरुरत पड़ने पर आपको आसानी से और अधिक लोन मिल जाता है।

KreditBee एप्प से पर्सनल लोन कैसे लें

पर्सनल लोन लेने में लाभ Personal loan Kaise Le

Benefit in taking Personal Loan :- Personal Loan निम्न प्रकार से फायदेमंद साबित हो सकता है :

  • कहीं भी उपयोग ( Use Anywhere ) :- पर्सनल लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप Personal loan से प्राप्त पैंसे को अपने किसी भी काम, जरुरत या शौक को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे घर बनाना, शादी, कार लेना, कोई और लोन चुकाना या कोई अन्य कार्य।
  • गारंटी की जरुरत नहीं ( No Guarantee Needed ) :- पर्सनल लोन की एक खास बात यह भी है इसके लिए आपको अन्य लोन की तरह किसी गारंटी या मूल्यवान वस्तु को रखने की आवश्यकता नहीं होती है। Personal Loan प्रदान करने वाली वित्तीय संस्था या बैंक आपको सिर्फ आपके दस्तावेजों और सिविल स्कोर के आधार पर पर्सनल लोन प्रदान करती हैं |
  • पेपरलेस डॉक्यूमेंटेशन ( Paperless Documentation ) :- Personal loan में किसी अन्य प्रकार के लोन की अपेक्षा बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया भी बहुत ही आसान होती है। यदि आप किसी बैंक या वित्तीय लोन प्रदान करने वाली संस्था की वेबसाइट पर Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आप एक बार में ही अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन सबमिट करके डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • जल्दी स्वीकृति ( Approval ) :- पर्सनल लोन में अन्य लोन जैसे होम लोन या बिज़नेस लोन की तुलना बहुत जल्दी अप्रूवल मिल जाता है और जल्दी ही पर्सनल लोन की राशि आपके खाते में आ जाती है। अलग-अलग बैंकों में लोन अप्रूवल की समय सीमा अलग-अलग हो सकती है पर 5 से 10 दिन में अधिकतर बैंकों में Personal loan मिल जाता है और आपके खाते में पैसा आ जाता है।
  • सुविधा अनुसार लोन चुकाने की अवधि ( Loan repayment Tenure as per Convenience ) :- Personal Loan का एक फायदा यह भी है कि आपको अपनी सुविधा के अनुसार किश्तों में लोन चुकाने की सुविधा मिल जाती है जिससे आप पर एक बार में सारा ऋण चुकाने का भार नहीं होता। आप अपनी क्षमता के अनुसार अपने Personal Loan की अवधि व मासिक किश्त बनवा सकते हैं और अपने Personal loan को अपनी सुविधा के अनुसार किश्तों में चुका सकते हैं।

यदि आपको यह Personal Loan Kaise Le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading