Banking

अपनी UPI आईडी कैसे पता करे ? How to know your UPI ID ?

अपनी UPI आईडी कैसे पता करे ? How to know your UPI ID ?

About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले 

आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां।

बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।

Unified Payment Interface ( UPI ) एक ऐसा Payment System है जिसकी मदद से अपने फ़ोन से बिना अकाउंट डिटेल्स के पैसे भेज सकते है | डिजिटल इंडिया के तहत UPI की शुरुआत की गई और आज भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Payment Method है | आप सिर्फ UPI ID की मदद से Payment Send या Recieve कर सकते है |

आईसीआईसीआई अकाउंट के एटीएम का पिन कैसे बदलें ?

सभी UPI Apps Free में Android और Apple Device Phone के लिए उपलब्ध है | किसी भी एक App का इस्तेमाल कर के आप अपने बैंक अकाउंट से सीधे पैसे भेज सकते है या UPI ID को बता के Payment प्राप्त कर सकते है | UPI ID से आपको अपना Bank Account Link करने होता है | आप किसी भी बैंक का Account Link करा सकते है और एक से ज्यादा Bank Account App में जोड़ सकते है | अगर आपने एक से ज्यादा App जोड़े है तो किसी एक को Default Bank Select कर सकते है जिस से की UPI ID से प्राप्त हुए पैसे उसी बैंक में मिले |

UPI ID क्या है ? इसे कहा इस्तेमाल करते है ? Know Your UPI ID

UPI ID एक ऐसा यूनिक ID है जो आपके बैंक खाते से जुडा होता है. आप सिर्फ यह आईडी दे कर पेमेंट को प्राप्त कर सकते है. हर एक upi app के लिए उसका खुद का upi ID होता है. साथ में ही आप अपना UPI ID को अपने हिसाब से बना भी सकते है.

Format of UPI ID :- keyword@handle. यहाँ पर keyword में आप अपना खुद का नाम या कोई भी पसंद का userid लिख सकते है | @ के  App का खुद का Handle होता है , जैसे BHIM App का @upi है , Freecharge App का @freecharge है, Paytm app का @paytm है , Phonepe app का @ybl है |

अपनी UPI आईडी कैसे पता करे ?

आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आज के समय की सभी मौजूद UPI Apps जैसे Phonepe , GPay , Paytm , BHIM , Amazon Pay , Freecharge , Mobikwik , iMobile आदि में आप अपनी UPI ID कैसे पता करें |

ICICI के बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे बदले ?

1. फोन पे की UPI आईडी कैसे पता करें –

  1. PhonePe App खोले और Fingerprint या PIN से Log In करें |
  2. अब अपने DP के इमेज पर Click करे |
  3. नए पेज में से UPI ID पर Click करे |
  4. अब अगले पेज में आपको अपना UPI ID दिखाई देगा |

2. गूगल पे में UPI आईडी कैसे पता करें –

  1. Google Pay को अपने फ़ोन में खोले.
  2. अब Fingerprint या PIN से Log In करें |
  3. मेन पेज से अपने DP पे क्लिक करे.
  4. अब अगले पेज पे आपको अपना गूगल पे का UPI ID दिखाई देगा.

3. BHIM में अपना UPI आईडी कैसे देखे –

  1. BHIM App में लॉग इन करे |
  2. बॉटम Menu से “Profile” आप्शन को चुने |
  3. अब खुल गए पेज पर आपको अपना UPI ID दिखाई देगा |

4. Paytm में UPI आईडी कैसे देखे – know your UPI ID

  1. Paytm App अपने फ़ोन में Open करे |
  2. अब App के टॉप साइड से menu icon को Click करे |
  3. Menu में आपको अपना Name , Paytm ID , और QR कोड भी दिखाई देगा |

आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड ऑनलाइन अनब्लॉक कैसे करें ?

5. Freecharge का UPI आईडी कैसे पता करे –

  1. Freecharge App अपने फ़ोन में Open करे |
  2. मेन पेज से बॉटम में से Account icon पर Click करे |
  3. अबस्क्रीन पर आपको UPI ID दिखाई देगा |

6. Mobikwik में अपना UPI आईडी कैसे पता करे –

  1. Mobikwik App को अपने फ़ोन में Open करे |
  2. App के टॉप साइड में अपने DP इमेज पर Click करे |
  3. अब Menu में आपको अपना UPI ID दिखाई देगा |

7. iMobile Pay में अपना UPI आईडी कैसे पता करे –

  1. ICICI के iMobile App को अपने फ़ोन में खोले और fingerprint या PIN से Log In करे |
  2. अब Main Page पर ही आपको बैंक अकाउंट के निचे UPI ID दिखाई देगा |

यदि आपको यह How to know your UPI ID ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading