career

एमबीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी MBA Course Details Hindi

एमबीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is MBA course? Information related to its subjects, qualifications and fees | MBA Course Details Hindi

जिंदगी में एक बेहतर और सक्सेसफुल इंसान बनने के लिए पढाई इंसान को एक सफल और सही निर्णय लेने वाला इंसान बना देती है इसी लिए पढाई जिंदगी में बहोत ही जरुरी है अब पढाई तो हर कोई करता है लेकिन पढाई को और अपने उद्देश्य को एक सही दिशा में ले जाना बहोत ही जरुरी है तो ऐसे में कई लोग कॉलेज में डिग्री पूरी करने के बाद एमबीए करने की सोचते है

लेकिन कुछ लोग जानते है की एमबीए क्या होता है और एमबीए कैसे करे | अगर आप भी MBA करना चाहते हैं तो दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे की MBA क्या होता है और आप इसे कैसे कर सकते हैं साथ ही इसके लिए की क्या क्या योग्यताओं का होना जरूरी है |

बीएमएस कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

MBA Course में Admission , MBA Entrance Exam पर आधारित है जिसके बाद GD / PI Round होता है। MBA Course में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream से Graduate की Degree में 50% से अधिक अंक होना चाहिए। हालाँकि बहुत से Private Colleges बिना Entrance Exam के भी MBA Course करने की सुविधा प्रदान करते है।

एमबीए कोर्स क्या है ?

MBA का Full Form फुल फॉर्म ‘Master of Business Administration’ होता है। MBA दो साल का Professional Degree Course है , जिसमें आपको Management और Marketing से सम्बंधित विषयों के बारे में सिखाया जाता है। हालाँकि इस 2 साल के कोर्स को 6 – 6 महीने के 4 सेमेस्टर में बाँटा गया है , जिसमें आपको व्यवसाय से सम्बन्धित पढ़ाई करवाई जाती है। MBA में प्रवेश पाने के लिए आपके Graduation में न्यूनतम 50% होना आवश्यक है। यह भारत और विदेशों में सबसे लोकप्रिय Post Graduate Courses में से एक है। यह Post Graduate Program Corporate दुनिया में मुख्य रूप से प्रबंधकीय स्तर पर नौकरी के बहुत से अवसर प्रदान करता है।

Science , Commerce , Arts , Mathematics आदि सभी स्ट्रीम्स के छात्र इसमें आगे अपना करियर बना सकते है। हालाँकि MBA Course , BBA (Bachelor Of Business Administration) के बाद किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय कोर्स है। एक Regular MBA आमतौर पर दो साल का Course होता है , जिसे 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। हालांकि , कुछ निजी संस्थान है जो एक साल के PGDM (Post Graduation Diploma In Management) Program भी प्रदान करते है।

बी.आर्क कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

यह 2 वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, जिसे छात्र रेगुलर, ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा (Distance Education) सहित विभिन्न तरीकों से एमबीए कर सकते हैं। एमबीए करने के बाद आप कई क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं, जैसे MBA करने के बाद एक मैनेजर की जॉब प्रोफाइल में व्यापक रूप से योजना बनाना, रणनीतिक, निष्पादन, टीम का नेतृत्व, ग्राहकों के साथ संपर्क, अन्य विभागों के साथ समन्वय, कार्य और जिम्मेदारियों को लेना, परियोजनाओं के संबंध में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट करना आदि चीजें शामिल है।

एमबीए के लिए योग्यताएं –

एमबीए के लिए योग्यता या पात्रता मानदंड प्रत्येक कॉलेज में थोड़े बहुत भिन्न हो सकते है लेकिन आपको इस बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए की 12वीं के बाद एमबीए करने में और ग्रेजुएशन के बाद एमबीए करने में अंतर है | नीचे हमने 12वीं और ग्रेजुएशन दोनों के बाद एमबीए करने के लिए होने वाली आवश्यक योग्यताओं के बारे में बताया है :

1 . 12वीं के बाद एमबीए –

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना आवश्यक होता है।
  • 12वीं कक्षा में कोई भी विशेष विषय होना अनिवार्य नहीं है। लेकिन Commerce Subject से 12 वीं कक्षा की पढ़ाई करना इस कोर्स के लिए फायदेमंद होता है।
  • 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होते हैं। कुछ कॉलेज में यह सीमा इससे अधिक या कम भी हो सकती है।
  • विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी आवश्यक होती है।
  • कई कॉलेजों में 12वीं कक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
  • अन्य कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर राज्य स्तर और उनके अपने स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

एलएलबी कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

2 . ग्रेजुएशन के बाद एमबीए –

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन अनिवार्य होती है।
  • Graduation Degree किसी भी क्षेत्र से की जा सकती है। लेकिन BBA या BCom क्षेत्र से Graduation Degree करना MBA Course के लिए फायदेमंद होती हैं।
  • Graduation Degree में कम से कम 50% अंक लाने आवश्यक होते हैं। कुछ कॉलेज में यह सीमा 50% अंकों से कम हो सकती है।
  • कई कॉलेज Graduation Degree में प्राप्त अंकों के आधार पर ही एमबीए कोर्स में प्रवेश प्रदान करते हैं।
  • अन्य सभी कॉलेज भारत के राष्ट्रीय स्तर , राज्य पर या कॉलेज के स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से प्रवेश प्रदान करते हैं।

एमबीए के लिए एंट्रेंस एग्जाम –

MBA में Admission ज्यादातर All India Entrance Exams के माध्यम से होता है , जो इस प्रकार हैं :

  • CAT (Common Admission Test)
  • MAT (Management Aptitude Test)
  • CMAT (Common Management Admission Test)
  • GMAT (Graduate Management Admission Test)
  • NMAT (National Medical Admission Test)
  • XAT (Xavier Aptitude Test)

एमबीए कोर्स में प्रवेश कैसे लें ?

इन सभी Entrance Exam में से GMAT और CAT Exam सामान्यता सभी Colleges में मान्य होता है। MBA Entrance Exam में प्राप्त अंको के आधार पर छात्रों को College मिलते है। इन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक विभिन्न कॉलेज में प्रवेश के लिए मान्य है। इन Entrance Exam के लिए आवेदन शुल्क 1500 से लेकर 2500 रूपये तक हो सकता है। कुछ निजी कॉलेज ऐसे भी होते है जहाँ आप बिना Entrance Exams दिए भी एडमिशन ले सकते है।

बी.सी.ए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी 

एमबीए में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं –

MBA करने वाले छात्रों को अपने दूसरे साल में अपनी Specialization के अनुसार ही MBA Courses का चयन करना पड़ता है। नीचे आपको कुछ टॉप MBA Courses List दी गयी है जिनमें से आप किसी को भी चुन सकते है:

  • Marketing Management
  • Finance
  • Human Resource
  • Supply Chain Management
  • Health Care Management
  • Information Technology (IT)
  • Banking
  • Rural Management
  • Agribusiness Management

एमबीए की फीस कितनी है –

MBA Course की फीस प्रत्येक Colleges , Universities में अलग – अलग होती है। Government Colleges में MBA Course की Fees , Private College की अपेक्षा काफी कम होती है। MBA Course Details Hindi

  • Govt. Colleges में MBA Course के लिए औसत शुल्क 2 से 20 लाख रूपये तक होता है।
  • वहीं Private Colleges में MBA Fees की अगर बात करें तो यह औसतन 10 लाख से 30 लाख तक हो सकती है।
  • यदि आप भारत के टॉप IIM इंस्टिट्यूट जैसे- रोहतक , नागपुर , जम्मू , अमृतसर से MBA Course करते है तो उनकी फीस लगभग 10-15 लाख रूपये है।
  • वहीं अगर आप MBA के लिए होने वाली Entrance Exam को क्लियर कर लेते हैं , तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है, इसके अलावा Entrance Exam Clear कर लेने पर आपकी प्राइवेट कॉलेज में भी कम फीस लगती है। MBA Course Details Hindi

बीबीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी 

डिस्टेंस लर्निंग से एमबीए कैसे करें –

MBA आप Distance Education से भी कर सकता है उसमें भी यह 2 साल का ही कोर्स होता है इसमें सिर्फ अंतर आता है की जो छात्र Regular क्लास attend करके MBA कोर्स करने में असमर्थ होते है उनके लिए डिस्टेंस एमबीए कोर्स एक बेहतर विकल्प होता है | आपको इसके लिए यह पता करना होता है की आपके नजदीक के किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में MBA करने के लिए Distance Education के लिए सीट आरक्षित है क्योंकि दोस्तों बहुत से कॉलेज ऐसे भी होते है जो Distance Education नहीं देते हैं | कुछ कॉलेजों में CAT , MAT , XAT और ATMA आदि Entrance Exam में स्टूडेंट्स की Performance के आधार पर MBA Distance Education में भी प्रवेश प्रदान करता है। जबकि बहुत से प्राइवेट कॉलेज बिना Entrance Exam के भी MBA में Distance Education के लिए प्रवेश प्रदान करते है।

एमबीए करने के फायदे – MBA Course Details Hindi

MBA की Degree प्राप्त करने के भी कई फायदे होते है , जिनका लाभ आप MBA करने के बाद ले सकते है। तो चलिए जानते है उन फायदों के बारे में :

  • MBA करने के बाद अगर आप किसी भी Company में नौकरी करते है , तो आपको अच्छा वेतन मिलता है।
  • Business Field में अच्छा Experience प्राप्त करने के बाद आप अपना खुद का Start – up शुरू कर सकते है।
  • MBA पूरा होने के बाद आप Different  Field जैसे – Finance , Consulting , E-Commerce आदि मे अपना करियर बना सकते है।
  • MBA के बाद PHD करके आप किसी अच्छी University में Teaching भी कर सकते है।

एमबीए की सैलरी – MBA Course Details Hindi

एमबीए करे हुए इंसान की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है , कि MBA करने के दौरान आपका प्रदर्शन कैसा रहा , आपकी योग्यता और आपने कितना नॉलेज प्राप्त किया साथ ही आपने किस कॉलेज से एमबीए किया है और आपकी किस Company में जॉब लगी है, शुरुआत में आपकी Fresher होने पर सैलरी कम हो सकती है, पर आपके काम में अच्छा प्रदर्शन होने पर आपकी सैलरी बढ़ जाती है।

  • Finance Manager – 9 लाख रूपये
  • Marketing Manager – 10 लाख रूपये
  • Sales Manager – 10 लाख रूपये
  • Human Resources Manager – 4 लाख रूपये
  • Operations Manager – 7 लाख रूपये
  • Product Manager – 15 लाख रूपये
  • Data Analytics Manager – 14 लाख रूपये
  • Project Manager – 13 लाख रूपये
  • Telecom Manager – 7 लाख रूपये

बी टेक कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

एमबीए करने के बाद करियर विकल्प MBA Course Details Hindi

एमबीए करने बाद आपको जॉब के लिए बहुत से विकल्प मिल जाते हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

  • Finance Manager
  • Financial Advisor
  • IT Manager
  • HR Manager
  • Operations Manager
  • Marketing Manager
  • Business Analyst
  • Business Consultant

यदि आपको यह What is MBA course? Information related to its subjects, qualifications and fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading