career

बीबीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी BBA Course Details Hindi

बीबीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is BBA course? Information related to its subjects, qualifications and fees

BBA Course Details Hindi :- बीबीए एक उच्च स्तर का बिज़नेस सम्बंधित कोर्स है। इस कोर्स का उद्देश्य व्यापार जगत से संबंधित जटिल अवधारणाओं जैसे Economics  , Finance , Operation , Account आदि के बारे में ज्ञान प्रदान करना है। इस कोर्स में छात्रों को Business Economics , Marketing Strategies , Business Ethics आदि जैसे विषयों का अध्ययन कराया जाता है।

इस कोर्स के तहत कई विशेषज्ञताएं उपलब्ध हैं , जिन्हें आप चुन सकते हैं | अगर आप इन क्षेत्रों में जाना चाहते हैं तो Business Administration में Bachelor Degree आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बीबीए कोर्स से सम्बंधित जानकारी।

बी टेक कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

बीबीए कोर्स का परिचय BBA Course Details Hindi

BBA का फुल फॉर्म “Bachelor of Business Administration” होता है । जिसका हिंदी में अर्थ व्यावसायिक प्रबंधन में ग्रेजुएशन होता है। बीबीए कोर्स की पढ़ाई 12वीं के बाद की जाती है। यह एक ग्रेजुएशन कोर्स है। बीबीए कोर्स के दूसरे वर्ष में विशेषज्ञता सिलेक्ट कर सकते है। बीबीए में 3 Main Specialization होते है : Marketing , Finance और Human Resource Management । BBA में Business Mathematics , Business Economics , Business Accounting , Business Organization and System जैसे विषय शामिल है। इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।

बीबीए करने के फायदे

यहाँ आपको BBA Course Details in Hindi में बीबीए करने के फाएदे में बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।

  • बीबीए करने के बाद आप आप Government Sector और IT Industry में जॉब कर सकते हैं।
  • बीबीए कोर्स से आपको बहुत सारी Corporate Activities सीखने को मिलती हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपके पास ऐसी काबिलियत होती है जिससे की आने वाले समय में आप आसानी से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
  • अगर आपको बीबीए के बाद एमबीए करना है तो यह आपके लिए फ़ायदेमंद होता है उसके बाद आपको कई बेहतरीन क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलते हैं।

बीएससी क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी

बीबीए के विषय BBA Course Details Hindi

12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के बाद सबसे अच्छे प्रोफेशनल कोर्स में से एक होने के नाते , बीबीए विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। जैसा कि पाठ्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीदवारों को कुशलता से प्रशिक्षित करने का प्रयास करता है, कोर्स के सिलेबस में ऐसे विषयों को शामिल करना अनिवार्य है जो न केवल ज्ञान बल्कि व्यक्तियों के व्यक्तित्व में भी सुधार करते हैं, जिससे छात्र बड़ी कंपनियों के लिए संभावित उम्मीदवार बन जाता है। मुख्य बीबीए विषयों की सूची निम्न  है : BBA Course Details Hindi

  • विपणन (Marketing)
  • मानव संसाधन प्रबंधन (Human Resource Management)
  • लेखांकन (Accounting)
  • सामान्य प्रबंधन (General Management)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • आंकड़े (Statistics)
  • मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज (Marketing Strategies)
  • व्यापार कानून (Business Law)
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (International Trade)
  • आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन (Supply Chain Management)
  • उद्यमिता (Entrepreneurship)
  • व्यावसायिक अर्थशास्त्र (Business Economics)
  • नागरिक शास्र (Civics)
  • व्यापार को नैतिकता (Business Ethics)
  • ब्रांड प्रबंधन (Brand Management)
  • व्यापार गणित (Business Math)
  • संचालन प्रबंधन (Operations Management)
  •  प्रबंधन सिद्धांत (Management Principles)

बीबीए कोर्स की अवधि

बीबीए कोर्स 3 साल का है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। भारत में कई कॉलेज हैं जो इन 3 वर्षों के दौरान तीन बार ही  परीक्षा आयोजित करते हैं, जिसका अर्थ है कि कोई सेमेस्टर प्रणाली नहीं है। प्रत्येक सेमेस्टर में आपके पास व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों कक्षाएं हैं, और सेमेस्टर के अंत में, आपको व्यावहारिक और सिद्धांत दोनों परीक्षाएं देनी होती हैं। कई कॉलेज आपको तीसरे वर्ष में विशेषज्ञता प्रदान करने का अवसर देते हैं, अर्थात पांचवें सेमेस्टर और छठे सेमेस्टर के दौरान।

बीए कोर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी

बीबीए कोर्स में लर्निंग स्किल  BBA Course Details Hindi

बीबीए कोर्स में नीचे दी स्किल्स को प्राथमिकता दी जाती है:

  • प्रबंधन कौशल (Management Skills)
  • बिक्री कौशल (Sales Skills)
  • सुनने का कौशल (Listening Skills)
  • मल्टीटास्किंग कौशल (Multitasking Skills)
  • बैंकिंग कौशल (Banking Skills)

बीबीए कोर्स में कौन सी विशेषज्ञता चुनें

बीबीए में 3 Main Specialization होते है :

  • BBA in Marketing
  • BBA in Finance
  • BBA in Human Resource Management

बीबीए के लिए योग्यता 

किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी या कोई भी शिक्षण संस्थान किसी को भी एडमिशन देने से पहले बच्चो का Entrance Test लेता है लेकिन आपको इस बात का भी पता होगा की टेस्ट क्लियर करने से पहले और क्लियर करने के बाद भी कुछ योग्यताएं होती है जो की विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होती हैं | नीचे हमने इसी से सम्बंधित कुछ योग्यताओं का वर्णन किया है :-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की पढ़ाई पूरी की हो। छात्र कि 12वीं किसी भी स्ट्रीम से हो।
  • उम्मीदवारों के कक्षा 12 में 50%- 60% न्यूनतम अंक हों।
  • बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी स्तर की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। बीबीए कोर्स के लिए कुछ कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए CAT एग्जाम की आवश्यता होती है , तो कुछ कॉलेजों में मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन कर लिया जाता है।
  • विदेश में बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में कुशलता के रुप में होना आवश्यक है। BBA Course Details Hindi
  • विदेश में बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा GRE स्कोर होना चाहिए। कुछ यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करती है।

बीकॉम कोर्स और बीकॉम ऑनर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी

बीबीए के लिए एंट्रेंस एग्जाम

आज बहुत से कॉलेज , यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट है जो की विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं लेता हैं जो पूरे देश में उन सभी छात्रों के लिए आयोजित की जाती हैं जो अपनी कक्षा 12 वीं के बाद बीबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं। नीचे हमने कुछ बीबीए की प्रवेश परीक्षाओं के नाम दिए है :

  • National Test for Programs After Twelfth (NPAT)
  • Banaras Hindu University Undergraduate Entrance Test (BHU UET)
  • Integrated Program in Management Aptitude Test (IPMAT)
  • Alliance Undergraduate Management Aptitude Test (AUMAT)
  • FLAME Entrance Aptitude Test (FEAT)
  • All India Management Association – Under Graduate Aptitude Test (AIMA UGAT)
  • Symbiosis Entrance Test (SET)
  • Indraprastha University Common Entrance Test (IPU CET)

बीबीए कोर्स फीस

भारत या विदेश में बीबीए कोर्स करने की अनुमानित लागत आपके द्वारा चुने गए संस्थान पर निर्भर करती है। विदेशों में बीबीए पाठ्यक्रम की पेशकश करने वाले कार्यक्रम के लिए उनका औसत शुल्क नीचे सारणीबद्ध है-

  • Full Time BBA :- Rs. 3 लाख से 6 लाख
  • Part Time BBA :- Rs. 45 हजार से 60 हजार
  • Online BBA :- Rs. 27 हजार से 30 हजार

बीबीए के बाद आगे की पढाई के लिए विकल्प

बीबीए में स्नातक पूरा करने के बाद सबसे आम वैकल्पिक तरीका संबंधित क्षेत्रों में उच्च अध्ययन करना है। भारत और विदेशों में विश्वविद्यालय बीबीए के बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश करते हैं। सबसे आम विकल्प MBA और PGDM है। हालांकि, विशेष क्षेत्रों में सीए और उन्नत डिग्री जैसे पाठ्यक्रम भी उम्मीदवारों द्वारा अपनाए जाते हैं। बीबीए के बाद प्रमुख रूप से उच्च अध्ययन के विकल्प नीचे दिए गए हैं-

  • एमबीए (MBA)
  • पीजीडीएम (PGDM)
  • एलएलबी (LLB)
  • चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant)
  • बैंकिंग में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma in Banking )
  • एमएमएस (MMS)
  • वित्त प्रबंधन में मास्टर्स (Masters in Finance Management)
  • डाटा साइंस में पीजी सर्टिफिकेशन (PG Certification in Data Science)
  • डिजिटल मार्केटिंग में मास्टर्स (Masters in Digital Marketing)

जिला कलेक्टर कौन होता है | जिला कलेक्टर बनने के लिए एग्जाम की तैयारी कैसे करें

बीबीए करने के बाद नौकरी और सैलरी BBA Course Details Hindi

अगर आप बीबीए कम्पलीट करके जॉब करना चाहते हो तो ऐसे में आपके लिए बहुत सारे जॉब है जो आप कर सकते हैं | इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों में जॉब प्राप्त कर सकते हो और सेल्स और मार्केटिंग स्टोर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। नीचे हमने कुछ अनुमानित वार्षिक वेतन और जॉब प्रोफाइल दी है जो आपको भविष्य में नौकरी करने पर प्राप्त हो सकती हैं :

जॉब प्रोफाइल (Job Profile) औसत वार्षिक वेतन (INR)
बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव (Business Development Executive) ₹ 3 से 5 लाख
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (Executive Assistant) ₹ 2.5 से 3 लाख
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव (Marketing Executive) ₹ 6 से 8 लाख
यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधक (Travel and Tourism Manager) ₹ 3.5 से 5 लाख
इवेंट मैनेजर (Event Manager) ₹ 4.5 से 6 लाख
खाता प्रबंधक (Account Manager) ₹ 4 से 5 लाख
ब्रांड प्रबंधक (Brand Manager) ₹ 5 से 7 लाख

यदि आपको यह What is BBA Course ? Information Related to its Subject , Qualification and Fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading