career

बीए कोर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी

बीए कोर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता  What is BA Course and its Types , Subjects and Qualification | B.A Course Details Hindi

जब कोई विद्यार्थी Class 12th पास कर लेता है तो उसके मन में भिन्न भिन्न सवाल आते हैं की अब उसे आगे कौन सा कोर्स करना चाहिए जिससे की उसे एक अच्छी सी नौकरी मिल जाये और अपना Future Secure कर सकें | अपने भविष्य के बारे में सोचना और जो नौकरी या बिजनेस आप करना चाहते हैं  उसे हासिल करने के लिए आपको शुरू से ही किसी एक दिशा को चुनना होगा और उसके लिए काम करते रहना होगा | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की आप Class 12th के बाद B A कर सकते है और कैसे अपना Career बना सकते हैं |

जिला कलेक्टर कौन होता है | जिला कलेक्टर बनने के लिए एग्जाम की तैयारी कैसे करें

आपके पास किसी भी stream से 10 + 2 की degree है तो आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हो। B.A. Degree Course के Students के लिए कई सारे Colleges उपलब्ध हैं, जो B.A. Education प्रदान करते हैं। Bachelor of Arts यानी B.A. एक Graduate Course है जो Humants/Arts के अनुशासन के अंतर्गत आता है। आपको B.A. Course करने में 3 साल का समय लगता है। B.A. के Syllabus को 6 Semester में समान रूप से विभाजित किया गया है। B.A Course Details Hindi

बीए क्या होती है ? B.A Course Details Hindi

What Is B A ? :-  B A की फुल फॉर्म Bachelor of Arts होती है , यह एक Under Graduate Arts Degree Course है | जिसे आप Class 12th के बाद कर सकते है , इस Course को करने में आपको 3 साल का समय लगता है और Bachelor of Arts की Degree को दुनिया में सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय Degree में से एक भी माना जाता है।B A कई सारी Subjects का मिश्रण है जो उम्मीदवारों को Employer की बदलती मांगों के अनुकूल बनाने और उनकी जरूरतों को पूरा करने की Permission देता है। B.A. Syllabus Students के Communication , Research and Analytical Skills को बढ़ाने में मदद करता है।

बीए ऑनर्स क्या होती है ?

 B A ( Honours ) Hindi – इसका अर्थ है की आप हिंदी में बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) है। इसमें आप हिंदी भाषा के साहित्य , भाषा विज्ञान और दर्शन का अध्ययन कर रहें है | इस डिग्री के तहत अध्ययन किए जाने वाले विषय कविता , नाटक , कथा , इतिहास आदि इसमें सम्मिलित हैं |

बीए और बीए ऑनर्स में अंतर –

बीए (ऑनर्स) और बीए तीन साल की होती है। इन दोनों के Syllabus के बीच केवल यह अंतर है कि बीए (ऑनर्स) में , आप अपने तीन साल के Syllabus में एक विशेष विषय की पढाई करते हैं जबकि बीए में कोई विशेष Syllabus नहीं होता है | तो अगर आप किसी विशेष विषय का अध्ययन करना चाहते है तो आप बीए ऑनर्स के लिए जा सकते हैं और अगर नहीं तो आप बीए कर सकते हैं। B.A Course Details Hindi

यूपीएससी क्या है | यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें 

बीए के अंदर विषय –

Subjects in B A :- B A Syllabus के अंतर्गत निम्न Subjects शामिल हैं , जिनको आप एडमिशन के समय चुन सकते हैं लेकिन एक बात का आप को ध्यान रखना होगा की आप जिस Subject में Interest रखते हैं वह आपके द्वारा एडमिशन लिए जाने वाले College में होना आवश्यक है नहीं तो आपको एडमिशन वापिस लेना पड़ेगा :-

  1. English
  2. Sociology
  3. Journalism and Mass Communication
  4. Philosophy
  5. Psychology
  6. History
  7. Political Science
  8. Education/Physical Education
  9. Journalism
  10. Social Work
  11. Environmental Sciences
  12. Fine Arts
  13. Archaeology
  14. Anthropology
  15. Language Course
  16. Media Studies
  17. Religious Studies
  18. Public Administration
  19. Law
  20. Statistics
  21. Functional English

बीए क्यों चुनें ?

Why Choose B A ? :-  अगर आप ने 12th चाहे Art से की हो या फिर Commerce से आप B A में Admission ले सकते है और इस Course को Science और Engineering Stream की तुलना में बहुत आसान माना जाता है। अब हम बात करते हैं आपको B A क्यों Choose करना चाहिए , B A Course को Choose करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इस Course के लिए आपको Class 12th में Mathematics या Science Subjects से होना Compulsory नहीं है।
 क्योंकि B A कोर्स से Graduate होने के लिए Students को Science Subjects का कोई डर नहीं होता , अगर आपने Science Choose नहीं किया है तो आप इसे Select कर सकते हैं और रोजगार की बात करे तो किसी अन्य कोर्स की तुलना में B A कोर्स में ज्यादा रोजगार के विकल्प है।
इसलिए अगर आप B A करते है तो आपको आगे Career बनाने के बहुत Option मिलते है ऐसा इसलिए है क्योंकि Engineering और Science Stream वाले Students अपने Specific Areas में काम करने के लिए सीमित हैं। कई Specialties के साथ , B A All-Round Course है। BA कोर्स मुख्य रूप से Full Time Degree Course है , लेकिन इसे कई Colleges और Universities से Distance Education के माध्यम से भी किया जा सकता है। B.A Course Details Hindi

भारत सरकार की ग्रेड अनुसार नौकरियां

बीए के अंतर्गत कोर्स की लिस्ट –

बीए की डिग्री भिन्न भिन्न विषयों में हासिल की जा सकती है। बीए में आप किस किस कोर्स को कर सकते है उसकी लिस्ट निम्न है :-

  1. B A English
  2. B A English Literature
  3. B A Fine Arts
  4. B A Psychology
  5. B A Archaeology
  6. B A Social Work
  7. B A Rural Studies
  8. B A Music
  9. B A History
  10. B A Communication Studies
  11. B A Economics
  12. B A Sociology
  13. B A Philosophy
  14. B A Political Science
  15. B A Journalism and Mass Communication
  16. B A Geography
  17. B A Theology
  18. B A Anthropology
  19. B A Biomedical Sciences
  20. B A Public Administration
  21. B A LLB
  22. B A Home Science
  23. B A Physical Education
  24. B A Functional English
  25. Other Language , Literature , and Linguistics degree courses like that in Hindi , Spanish , French , Russian , Japanese etc .

IGNOU के अंतर्गत बीए कोर्स की लिस्ट – B.A Course Details Hindi 

IGNOU का पूरा नाम है The Indira Gandhi National Open University  से भी आप बीए कर सकते हैं | यह एक ओपन यूनिवर्सिटी है जैसा के इसके नाम से ही पता चलता है | अगर आप घर रह कर बीए करने के इच्छुक है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है : 

  1. Anthropology
  2. Public Administration
  3. Economics
  4. Psychology
  5. Mathematics
  6. Urdu
  7. History
  8. English
  9. Political Science
  10. Sociology
  11. Philosophy
  12. Hindi
  13. Sanskrit

बीए कोर्स करने के लिए योग्यता और इसमें एडमिशन कैसे ले सकते हैं –

Eligibility for doing BA course and how can I take admission in it :- B A में Admission लेने के लिए आपके पास (10 + 2) का Certificate होना चाहिए | किसी भी Subject से B A में Admission लेने के लिए आप का Class 12th में 50% नंबर होना आवश्यक है। अगर आपके नंबर 50% या उस से ज्यादा है तो आप B A में Admission लेने के लिए Apply कर सकते है। दोस्तों आप को बता दें की आज के समय में लगभग सभी कॉलेज में Merit के आधार पर Admission होते हैं | इसलिए आप को पढाई पर पूरा ध्यान देना है जिस से की आपका नाम Merit लिस्ट में आ जाये |

उम्मीदवार जो B A के लिए आवेदन कर रहे हैं , उनके पास Entrance Exam देने से पहले सभी आवश्यक Document होने चाहिए | दोस्तों आपको बता दें की बहुत से कॉलेज ऐसे भी है जिनमें Entrance exam पास करने पर आपको Admission मिलता है | ऐसे बहुत सारे Colleges भी है जहाँ पर आप बिना Entrance Exam दिए भी Admission ले सकते है।

बैंक मैनेजर कैसे बनें योग्यता ,कोर्स 

बीए कोर्स करने में फीस कितनी लगती है –

How much is the fee for doing B.A course ? :- College या University जहाँ भी आप एडमिशन ले रहें है वहां आप B A की किस Stream में एडमिशन लेंगे इसके बारे में जानकारी अवश्य रखें | B A Course की फीस अलग-अलग हो सकती है ये आपके College पर निर्भर करता है जिस कॉलेज में आप एडमिशन ले रहें है वह  Government College/University है या Private क्योंकि Private College की फीस Government Colleges की फीस की अपेक्षा में अधिक होती है | अलग अलग जगहों पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फीस अलग हो सकती है इसलिए हम आपको स्पष्ट रूप में नहीं बता सकते की जहाँ आप एडमिशन ले रहें है वहां फीस कितनी होगी आपको फीस के बारे में कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पता करना होगा |

बीए कोर्स करने के बाद कौन से कोर्स कर सकते है – B.A Course Details Hindi

अगर आपने अपनी बी ए की पढाई पूरी कर ली है तो आप निम्न कोर्स करके आगे बढ़ सकते हैं :-

  1. B.Ed
  2. MA
  3. MBA
  4. M.Ed
  5. L.L.B
  6. M.Sc
  7. Hotel Management
  8. Fashion Designer
  9. Basic Training Certificate
  10. Basic School Training Course

बीए कोर्स करने के बाद जॉब –

Jobs after doing B.A course :- बीए करने के बाद आपके पास बहुत सी Job Opportunities है B A करने के बाद अगर आप आगे और भी पढ़ाई करना चाहते है तो भी आप पढाई कर सकते है | अगर आप जॉब करना चाहते हैं तो B A Graduates को दी जाने वाली नौकरियों में सबसे अच्छे Jobs की सूची निम्न हैं :- B.A Course Details Hindi

  • Marketing Manager
  • Operations Manager
  • Content Writer
  • Operations Team Leader
  • Executive Assistant
  • Human Resources Manager
  • Graphic Designer
  • Business Development Manager
यदि आपको यह What is BA Course and its Types , Subjects and Qualification Details in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading