career

यूपीएससी क्या है | यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें UPSC Kya Hai | UPSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare

यूपीएससी क्या है | यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें UPSC Kya Hai | UPSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare | UPSC Kya Hai hindi

सबसे पहले आपको यूपीएससी (UPSC) की फुल फॉर्म बताते है इसे English में  Union Public Service Commission और हिंदी में इसे संघ लोक सेवा आयोग कहते हैं | दोस्तों हमारे देश में सरकारी विभागों में अधिकारियों की नियुक्ति किस प्रकार की जाती है उसकी प्रक्रिया क्या होती है | इसके के बारे में तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते है तो आज की हमारी यह पोस्ट इसी से सम्बंधित है | यहाँ हम आपको बताने वाले हैं , कि सरकारी विभाग में अधिकारियों की नियुक्ति कैसे की जाती है |

भारत सरकार की ग्रेड अनुसार नौकरियां 

आपके जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) सरकारी विभागों में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है. और यह परीक्षा हमारे देश में सबसे सम्मानित और बहुत कठिन परीक्षा होती है | जिसे उत्तीर्ण करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है | इसके साथ साथ इस परीक्षा को देने के लिए ग्रेजुएशन पूरी करना बेहद जरूरी है | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको UPSC Ki Taiyari Kaise Kare इस से जुड़ी जानकारी के बारे में बताएंगे | UPSC Kya Hai hindi

यूपीएससी क्या है ?

What is UPSC ? :- सिविल सेवा परीक्षा भारत की एक प्रतियोगी परीक्षा है जिसके परिणाम के आधार पर भारत सरकार केंद्रीय व राज्य प्रशासन के लिया सिविल सेवाओं के अधिकारी (जैसे जिलाधिकारी) IPS पुलिस अधिकारी चुने जाते हैं। UPSC प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करती है। UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा का सम्पूर्ण चक्र एक वर्ष का होता है।

यूपीएससी को संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) कहा जाता है | इसके अलावा यूपीएससी भारत में प्रमुख केंद्रीय भारतीयों में से एक है | और यह सभी भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सेवाओं के ग्रेड “ए” और ग्रेड “बी” के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है |

जैसे कि सिविल सेवा परीक्षा (CSE), IFS, NDA, CDS, SCRA आदि | साथ ही सिविल सेवा परीक्षा को IAS परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है | इसके अलावा इसमें लगभग 24 सेवाएँ उपलब्ध होती हैं | जैसे- आईएफएस (IFS), आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS), आईआरपीएस (IRPS) और कई अन्य आदि |

बैंक मैनेजर कैसे बनें योग्यता ,कोर्स  

यूपीएससी परीक्षा के लिए योग्यता

Eligibility for UPSC Exam :- 

  • UPSC परीक्षा में उपस्थित होने के लिए किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा किया होना आवश्यक है | UPSC Kya Hai hindi
  • UPSC परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु निर्धारित है जिसके अंतर्गत न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी आवश्यक है |
  • इसके अलावा ओबीसी तथा एसटी/एससी उम्मीदवारों को यूपीएससी परीक्षा के लिए आयु में कुछ वर्ष की छूट दी गई है | जैसे ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष छुट तथा एसटी/एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट |

यूपीएससी परीक्षा के लिए प्रयास की संख्या

Number of Attempts for UPSC Exam :- 

  • General Category के उम्मीदवार 6 बार परीक्षा दे सकते हैं
  • OBC Category के उम्मीदवार 9 बार परीक्षा प्रयास कर सकते हैं
  • SC /ST Category के उम्मीदवार 37 वर्ष तक जितनी बार चाहे यह परीक्षा दे सकते है |

यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं

Exams conducted by UPSC :- दोस्तों यूपीएससी के द्वारा निम्न परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है और इसके साथ साथ कई अन्य परीक्षाएं यूपीएससी द्वारा आयोजित कि जाती  है :-

  1. CSE – Civil Services Examination ( सिविल सेवा परीक्षा )
  2. ESE – Engineering Services Examination ( इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा )
  3. CDSE – Joint Defense Services Examination ( संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा )
  4. IFS – Indian Forest Service ( भारतीय वन सेवा )
  5. NDA – National Defense Examination ( राष्ट्रीय रक्षा परीक्षा )

नर्स कैसे बनें योग्यता, कोर्स, फीस 

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें UPSC Kya Hai hindi

How to Prepare for UPSC Exam :- यदि आप UPSC परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको बता दे की यूपीएससी परीक्षा बहुत बड़ी और कठिन होती है | जिसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है | आपको यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताते हैं :-

  • यदि आप यूपीएससी (UPSC) परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको सर्वप्रथम टाइम टेबल तैयार करना होगा और उस टाइम टेबल के अनुसार ही पढ़ाई करनी होगी |
  • अपनी तैयारी शुरू करने से पहले खुद को परीक्षा के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करें और उस के बाद लक्ष्य निर्धारित करें |
  • इंटरनेट की सहायता से आप सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
  • अगर आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो आप कोचिंग संस्थान से जुड़ सकते हैं |
  • UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए आपको NCERT की किताबें पढ़नी चाहिए | जिससे आपको आगे UPSC की परीक्षा सफल करने में आसानी होगी |
  • सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए आपको रोजाना हिंदी और अंग्रेजी के समाचार पत्र पढ़ने चाहिए |
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है. जिसके लिए आपको अधिक मन लगाकर अध्ययन करने की आवश्यकता होती है |
  • इसके लिए आप यूपीएससी परीक्षा के पुराने 3 वर्ष तथा 4 वर्ष के प्रश्न पत्र को इकट्ठा करके उसको हल करने का प्रयास करें |
  • इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा में करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान GK बहुत मायने रखता है | क्योंकि GK में से कम से कम 30-40 प्रश्न पूछे जाते हैं , इसलिए इन विषयों का अधिक अध्ययन किया जाना आवश्यक है |
  • यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ आपको अपनी लेखन गति भी बढ़ानी होगी , क्योंकि UPSC की परीक्षा में समय कम होता है. और अधिकांश छात्र परीक्षा में लिखने में असमर्थ होते हैं | इसलिए आपको अपनी लिखने की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करना होगा |
  • यूपीएससी (UPSC) परीक्षा को तीन चरणों में बांटा गया है , जैसे प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam), मुख्य परीक्षा (Main Exam) और साक्षात्कार (Interview), जिस में आपको इन तीनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है |
  • अगर आप इसकी तैयारी एकाग्रता और लगन के साथ-साथ योजना बनाकर करते हैं , और साथ ही फ्री दिमाग से इसका अध्ययन करते हैं, तो आप UPSC की इस तीन चरण की परीक्षा को आसानी से सफलतापूर्वक पास कर सकते हैं |

PM Kisan E-KYC Date 

यूपीएससी परीक्षा के बाद नौकरी UPSC Kya Hai hindi

Job after UPSC Exam :- अगर आप यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा देना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यूपीएससी परीक्षा सरकारी नौकरियों के विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा आयोजित करती है | इसलिए आपको तय करना है , कि आप किस पद के लिए कौन सी परीक्षा देना चाहते हैं | यदि आप यूपीएससी द्वारा आयोजित CSE सिविल सेवा परीक्षा देते हैं, तो आप ग्रुप “ए” के अधिकारी बन सकते हैं , जैसे कलेक्टर (Collector), सचिव (Secretary), अपर कलेक्टर (Additional Collector) आदि पोस्ट के लिए जा सकते हैं | इसके अलावा यूपीएससी द्वारा कई अन्य परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं ; जैसे ईएसई (ESE), सीडीएस (CDS), एनडीए (NDA) आदि | यदि आप इन परीक्षाओं को पास करते हैं, तो आप अनुशंसित पदों (Recommended Positions) को प्राप्त करने में सक्षम होंगे |

यदि आपको यह UPSC Kya Hai | UPSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare 2022 in Hindi  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading