career

बी.आर्क कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

बी.आर्क कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is B.Arch Course ? Information related to its subjects, qualifications and fees | B.Arch Details Hindi

आज के समय में सभी बच्चे अपने मन मुताबिक अलग अलग डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेना चाहते है लेकिन बिना किसी के मार्गदर्शन के जब बच्चे किसी कोर्स में दाखिला लेते है तो उनको बहुत सारी दिक्कतें आती है | आज की हमारी यह पोस्ट बैचलर डिग्री कोर्स B.Arch से सम्बंधित है जिसमें हम आपको इस कोर्स से सम्बंधित सभी जानकारी देंगे | आपको बता दें की बहुत से स्टूडेंट्स बी.आर्क करना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में सारी जानकारी नहीं होती। परंतु अगर उन्हें सही समय पर कोई मार्गदर्शक मिल जाता है तो वह अपने मनचाहे क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं।

एलएलबी कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

इमारतों को सुरक्षित तथा भूकंप रोधक बनाने के लिए वास्तु कला का प्रयोग किया जाता है। जिसे आर्किटेक्चर (Architecture) भी कहा जाता है। घर तथा व्यवसाय के लिए बनने वाली इमारतों में कौशल व्यक्तियों की जरूरत होती है। इमारतों के निर्माण कार्य में वृद्धि के कारण इन कौशल व्यक्तियों की मांग अधिक हो रही है। इस वजह से बहुत से विद्यार्थी इस वास्तुकला यानी आर्किटेक्चर में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जिससे वे अपने भविष्य को सुनहरा बना सके। B.Arch Details Hindi

इस आर्किटेक्चर के क्षेत्र में भारत के कॉलेजों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं। उनमें से एक स्नातक डिग्री कोर्स का नाम बी आर्क कोर्स (B.Arch Course) है। B Arch Course एक स्नातक डिग्री कोर्स है। जिसमें इमारतों और पुलों के निर्माण और डिजाइन से संबंधित शिक्षा प्राप्त की जाती है यह कोर्स 5 वर्ष का होता है इस कोर्स को विज्ञान विषयों के साथ 12वीं करने के पश्चात किया जा सकता है।

आर्किटेक्चर क्या होता है ? B.Arch Course Details Hindi

आर्किटेक्चर क्या होता है जानने से पहले आर्किटेक्चर को हिंदी में क्या कहते हैं, यह जानना आवश्यक है।  आर्किटेक्चर को हिंदी में वास्तुकला कहा जाता है। बी.आर्क का फुल फॉर्म Bachelor of Architect होता है। जिसे हिंदी में वास्तुकला में स्नातक कहा जाता है। Bachelor of Architect एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है। B Arch की फुल फॉर्म को समझा जाए, तो या एक ऐसी बैचलर डिग्री है , जिसमें आर्किटेक्चर यानी वास्तु कला से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।

बी.सी.ए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

वैसे यह शब्द बोलचाल में बहुत कम प्रयोग किया जाता है। आधुनिक युग में हिंदी में भी वास्तुकला की जगह आर्किटेक्चर ही कहा जाता है | आर्किटेक्चर या वास्तुकला एक ऐसी विद्या है, जिसमें इमारतों और पुलों के निर्माण, इन निर्माणों के डिजाइन तथा इमारतों को बनाने की रूपरेखा तैयार की जाती है। इस कला के माध्यम से इमारतों को सुरक्षित तथा भूकंप रोधक बनाया जाता है। जिससे इमारतों का प्रयोग करने वाले लोगों को किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान सुरक्षित किया जा सके।

बी.आर्क कोर्स क्या है ?

B Arch Course एक स्नातक डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में वास्तु कला से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स की कुल अवधि 5 वर्ष की होती है। जिसमें 10 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स को बारहवीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है।बीआर्क कोर्स में मुख्य रूप से इमारतों के निर्माण तथा उनके डिजाइन की रूपरेखा तैयार करने से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स के पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक शिक्षा दोनों का प्रयोग किया जाता है। जिससे विद्यार्थी को वास्तुकला से संबंधित अनुभव और शिक्षा दोनों प्राप्त हो सके। किसी भी इमारत को सुरक्षित ढंग से तैयार करने के लिए एक आर्किटेक्ट की जरूरत होती है।

जो इमारत को अपने वास्तु कला कौशल के अनुसार तैयार करने की रूपरेखा बनाता है। इस कोर्स को विज्ञान विषयों के साथ 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात किया जा सकता है। विज्ञान विषयों के साथ गणित विषय का होना भी जरूरी होता है। जो भी विद्यार्थी वास्तु कला के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उनके लिए आर्किटेक्चर की यह स्नातक डिग्री एक अच्छा विकल्प है। इस कोर्स के पश्चात विभिन्न प्रकार के विभागों जो इमारतों के निर्माण का कार्य करते हैं। उनमें रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।  इन रोजगारो में अच्छा वेतन प्राप्त किया जा सकता है। विद्यार्थी चाहे तो अपना स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर सकता है। जिसमें वह लोगों के लिए उनके घर के निर्माण की रूपरेखा तथा आंतरिक साज-सज्जा के कार्य कर सकता है।

बीबीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

बी.आर्क के लिए योग्यता – B.Arch Course Details Hindi

जैसे हर एक कोर्स को करने के लिए योग्यता का होना अनिवार्य होता है। वैसे ही इस बीआर्क कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है। उन सभी योग्यताओं का विवरण नीचे दिया गया है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना अनिवार्य होता है।
  • 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के पास विज्ञान तथा गणित विषय का होना अनिवार्य होता है।
  • विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक हासिल करने अनिवार्य है कुछ कॉलेज में यह सीमा 45% होती है।
  • बारहवीं कक्षा ना करने वाले विद्यार्थी दसवीं कक्षा के उपरांत 3 वर्ष का डिप्लोमा करने के पश्चात इस कोर्स को कर सकते हैं।
  • इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी की आयु 17 वर्ष या उससे अधिक होनी आवश्यक है।
  • ज्यादातर कॉलेज में इसके लिए प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है।
  • कुछ कॉलेज इसमें बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश प्रदान करते हैं।

बी.आर्क प्रवेश परीक्षाएं – B.Arch Details Hindi

B.Arch Course में प्रवेश के लिए भारत में विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। यह प्रवेश परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर पर भी होती है। जबकि कुछ कॉलेज इसके लिए अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। B Arch Course की प्रवेश परीक्षाओं में NATA और AAT प्रचलित प्रवेश परीक्षाएं हैं । इनके द्वारा सरकारी तथा अन्य प्रचलित कॉलेजों में इस कोर्स के लिए प्रवेश लिया जा सकता है। इन दोनों परीक्षाओं के अलावा और भी कई परीक्षाएं भारत के कॉलेजों के द्वारा आयोजित की जाती हैं। अधिक जानकारी के लिए बी आर्क कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं के नाम से दिए गए हैं। B.Arch Details Hindi

  • NATA – National Aptitude Test in Architecture
  • AAT – Architecture Aptitude Test
  • AMUEEE – Aligarh Muslim University Engineering Entrance Examination
  • KIITEE – Kalinga Institute of Industrial Technology
  • GITAM GAT – Gandhi Institute of Technology and Management Admission Test
  • JEE advanced AAT Exam – Joint Entrance Examination advanced – Architecture Aptitude Test
  • HITSEEE – Hindustan Institute of Technology and Science Engineering Entrance Exam
  • JEE MAIN – Joint Entrance Examination
  • UPSEE – Uttar Pradesh State Entrance Examination
  • KCET – Karnataka Common Entrance Test
  • IPUCET – Indraprastha University Common Entrance Test
  • WBJEE – West Bengal Joint Entrance Exam

बी टेक कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

बी.आर्क कोर्स कितने साल का है – B.Arch Details Hindi

वास्तुकला के इस कोर्स को करने से पहले विद्यार्थी को B.Arch Course कितने साल का होता है , इसके बारे में पता होना आवश्यक है। B.Arch Course की कुल अवधि 5 वर्ष की होती है। जिसे 10 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है। B.Arch पाठ्यक्रम में Theoretical और Practical दोनों प्रकार से शिक्षा प्रदान की जाती है ।

इस पाठ्यक्रम के अलावा अनुभव हेतु कम से कम 3 माह की Internship Training करनी आवश्यक होती है। कुछ कॉलेज में यह Internship Training 1 वर्ष की होती है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है। उस प्रवेश परीक्षा की तैयारी में भी समय लगता है। जो ऊपर दिए गए समयावधि में शामिल नहीं है। कुल मिलाकर कहा जाए , तो प्रवेश परीक्षा में लगने वाला समय पाठ्यक्रम का समय और इंटर्नशिप के समय को मिलाकर इस कोर्स को 6 वर्ष के अंदर किया जा सकता है।

बी.आर्क कोर्स की फीस कितनी है –

बीआर्क कोर्स फीस पूरी तरह से कॉलेज की सुविधाओं तथा पाठ्यक्रम के ऊपर निर्भर होती हैं। भारत में विभिन्न प्रकार के कॉलेज हैं, जो इस कोर्स की सुविधा प्रदान करते हैं। उन सब की फीस भी अलग-अलग है। फिर भी अगर औसत के अनुसार आंकड़े लगाए जाए, तो प्राइवेट कॉलेजों के द्वारा ली जाने वाली B Arch Course Fees लगभग ₹4,00,000 से लेकर 16,00,000 रुपए तक होती है। वही सरकारी संस्थानों में B Arch Course Fees लगभग ₹50,000 से लेकर 1,00,000 रुपए तक होती है। हमारे द्वारा बताए गए यह आंकड़े औसत के अनुसार अनुमानित किए गए हैं। कुछ कॉलेज की फीस इन आंकड़ों से ज्यादा या कम भी हो सकती है। पर ज्यादातर कॉलेज की फीस इन्हीं आंकड़ों के अनुसार होती है।

बीएससी क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी

आर्किटेक्ट कैसे बनें B.Arch Course Details Hindi

अगर आप वास्तु कला में रुचि रखते हैं। इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं । आपके मन में सवाल है कि आर्किटेक्ट कैसे बने How to become a Architect या आर्किटेक्चर में कैरियर कैसे बनाएं। तो आगे हम आपके इन सवालों का जवाब दे रहे हैं।आर्किटेक्ट बनने के लिए आप वास्तु कला में डिप्लोमा या डिग्री कर सकते हैं। यहां पर आपको Graduation Degree यानी Bachelor of Architect  के माध्यम से आर्किटेक्ट बनने की प्रक्रिया बता रहे हैं। कि भारत में आर्किटेक्ट कैसे बने। B.Arch Course के द्वारा आर्किटेक्ट बनने की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से नीचे बताया गया है।

बी.आर्क कोर्स के बाद क्या करें

इस डिग्री को करने के पश्चात विद्यार्थी के पास कैरियर विकल्प के रूप में अनेकों प्रकार के ऑप्शन होते हैं। इस डिग्री के पश्चात विद्यार्थी चाहे तो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकता है। जिसमें वह इमारतों के निर्माण की रूपरेखा तैयार करने और आंतरिक साज-सज्जा के कार्यों को करने की सुविधा प्रदान कर सकता है। विद्यार्थी इस कोर्स के पश्चात वास्तु कला में महारत हासिल करने के लिए मास्टर डिग्री भी कर सकता है। ज्यादातर विद्यार्थी इस कोर्स को करने के पश्चात रोजगार के रूप में नौकरी ढूंढना पसंद करते हैं। नौकरी के रूप में भी इस कोर्स के पश्चात अनेकों प्रकार के अवसर प्राप्त होते हैं। B.Arch Details Hindi

बीकॉम कोर्स और बीकॉम ऑनर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी

बी.आर्क कोर्स के बाद जॉब

B Arch Course करने के पश्चात जॉब के रूप में अनेकों प्रकार के विकल्प मौजूद होते हैं। भारत में इस कोर्स के माध्यम से अनेकों प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए उनमें से कुछ नौकरियों के पदों के नाम उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए।

  • डिजाइन प्रबंधक (Design Manager)
  • वास्तुकला डिजाइनर (Architectural Designer )
  • परियोजना वास्तुकार (Project Architect)
  • आंतरिक साजसज्जा विशेषज्ञ (Interior Design Specialist)
  • डिजाइनर वास्तुकार (Designer Architect)
  • शहरी वास्तुकार (Urban Architect)
  • वरिष्ठ इंटीरियर डिजाइनर (Senior Interior Designer)
  • वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक (Senior Project Manager)
  • प्रमुख वास्तुकार (Chief Architect)
  • वरिष्ठ प्रधान वास्तुकार (Senior Principal Architect)
  • प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager)
  • सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor)
  • परिदृश्य वास्तुकार (Landscape architect)

Top Recruiters Companies in India

  • डीएलएफ (DLF)
  • आरएसपी आर्किटेक्ट्स लिमिटेड (RSP Architects Ltd.)
  • गौरसन्स इंडिया (Gaursons India)
  • दार अल हांदासाही (Dar Al Handasahi)
  • सी पी कुकरेजा एसोसिएट्स (CP Kukreja Associates)
  • ऑस्कर और पोन्नी आर्किटेक्ट्स (Oscar and Ponni Architects)
  • क्रिस्टोफर चार्ल्स बेनिंगर आर्किटेक्ट्स (Christopher Charles Benninger Architects)
  • राज रेवाल एसोसिएट्स (Raj Rewal Associates)
  • सोमाया और कलप्पा कंसल्टेंट्स (Somaya and Kalappa Consultants)
  • आर्को (Arco)
  • केंभवी आर्किटेक्चर फाउंडेशन (Kembhavi Architecture Foundation)
  • शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी लिमिटेड (Shapoorji Pallonji & Company Limited)
  • शिल्पा आर्किटेक्ट्स (Shilpa Architects)

जिला कलेक्टर कौन होता है | जिला कलेक्टर बनने के लिए एग्जाम की तैयारी कैसे करें

बी.आर्क की सैलरी कितनी होती है B.Arch Details Hindi

जैसा कि आप जानते हैं, बीआर्क कोर्स करने के पश्चात कंस्ट्रक्शन से  संबंधित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियां प्राप्त होती हैं। इन सभी नौकरियों के वेतन भी अलग-अलग होते हैं। अनेकों प्रकार की नौकरियां और उनके अलग-अलग वेतन होने के कारण बी आर के की सैलरी का कोई एक आंकड़ा बता पाना संभव नहीं है। फिर भी औसत की बात की जाए, तो भारत में इस B Arch Course के माध्यम से लगभग ₹15000 से लेकर ₹25000 तक शुरुआती वेतन प्राप्त किया जा सकता है। वही कुछ वर्ष के अनुभव के पश्चात यह वेतन ₹25000 से लेकर ₹40000 तक आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। जबकि कुछ पद ऐसे भी हैं, जिसमें अनुभव प्राप्त होने के पश्चात ₹50000 से ₹70000 तक या उससे भी अधिक वेतन प्राप्त किया जा सकता है।

वहीं भारत से बाहर विदेशों में भी इस डिग्री के पश्चात अच्छे वेतन वाली नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं। वेतन के अलावा अगर व्यक्ति अपने स्वयं का व्यवसाय शुरू करता है। तो वह उसमें इस वेतन से कहीं अधिक कमाई कर सकता है। निष्कर्ष स्वरूप कहा जाए, तो इस कोर्स के माध्यम से एक अच्छा भविष्य बनाया जा सकता है। अपने भविष्य को संवारने के लिए इस कोर्स का चयन करना एक अच्छा निर्णय माना जा सकता है। हमारे इस आर्टिकल बीआर्क कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में अब आगे भारत के सबसे अच्छे कॉलेज जो B Arch Course की सुविधा प्रदान करते हैं। उनके बारे में जानकारी दी गई है।

यदि आपको यह What is B.Arch Course ? Information related to its subjects, qualifications and fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading