career

एलएलएम कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

एलएलएम कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is LLM ? Information Related to its subjects, qualifications and fees |LLM Course Details Hindi

कानून के मास्टर , जिसे एलएलएम कार्यक्रम के रूप में भी जाना जाता है, कानून के क्षेत्र में दो साल का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम है। स्नातक जिन्होंने कानून में स्नातक (LLB) किया है और कानून के क्षेत्र में विशिष्ट विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं , वे LLM Course ले सकते हैं। कार्यक्रम कानून के कुछ क्षेत्रों पर केंद्रित है जिसे उम्मीदवारों ने चुना है। पाठ्यक्रम को भारत और दुनिया भर में ट्रेडमार्क और ट्रेडमार्क कानून अभ्यास के बारे में शिक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

इन कार्यक्रमों में नामांकित उम्मीदवार विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संधियों, समझौतों और सम्मेलनों के बारे में भी सीखते हैं। कानूनी इतिहास से लेकर विभिन्न वर्तमान कानूनी बाधाओं तक, कानून के विभिन्न खंड एलएलएम कार्यक्रम में शामिल हैं। आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की अगर आप LLM का मास्टर डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो आप को इस से सम्बंधित किन किन जानकारियों का पता होना आवश्यक है , उन सब के बारे में हमने इस पोस्ट में बताया है | LLM Course Details Hindi

मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) कोर्स करने के लिए योग्यता

अगर आप एलएलएम कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके पास आवश्यक योग्यताएं होना बेहद जरूरी है. तो आइए जानते हैं कि आगे एलएलएम कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए :-

  • आपको सर्वप्रथम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होंगी |
  • अगर आप ग्रेजुएशन के बाद 3 साल का एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं, तो आप एलएलबी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं |
  • इसके अलावा अगर आप बिना ग्रेजुएशन के एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं, तो आप 12वीं पास करने के बाद 5 साल का एलएलबी कोर्स कर सकते हैं |
  • लेकिन ध्यान रहे कि आपको LLB में कम से कम 50% से 55% अंक प्राप्त करने होंगे |
  • तभी आप एलएलएम के लिए सीधे प्रवेश ले सकते हैं | अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एलएलएम करना चाहते हैं, तो आप एंट्रेंस एग्जाम पास करके सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं |

बीवीएससी कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) लोकप्रिय विशेषज्ञता LLM Course Details Hindi

भारत में एलएलएम की कुछ लोकप्रिय विशेषज्ञताओं की सूची नीचे दी गई है।

  • संवैधानिक कानून
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और व्यापार कानून
  • कराधान कानून
  • बीमा कानून
  • पारिवारिक कानून
  • कॉर्पोरेट कानून और शासन
  • पर्यावरण कानून
  • फौजदारी कानून
  • मानवाधिकार
  • बौद्धिक संपदा कानून
  • विधिशास्त्र

मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) विषय:

  • भारत में कानून और सामाजिक परिवर्तन (Law and social transformation in India)
  • न्यायिक प्रक्रिया (Judicial process)
  • कानूनी अनुसंधान और कार्यप्रणाली (Legal research and methodology)
  • विवाद का वैकल्पिक समाधान (Alternative Dispute Resolution)
  • संविधानवाद (Constitutionalism)
  • मानवाधिकार और मानवीय कानून (Human Rights and Humanitarian Law)
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून (International Trade Law)
  • बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights)
  • कंपनी कानून (Corporate Law)

होटल मैनेजमेंट में पीजीडी कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) करियर विकल्प और नौकरी की संभावनाएं

कानून उन व्यवसायों में से एक है जो मंदी से मुक्त है और निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरियां उपलब्ध हैं। भारत सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्य सरकारें वकीलों और एलएलएम स्नातकों के लिए कई पद जारी करती हैं। इन आकर्षक जॉब प्रोफाइल के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी विभागों की सेवा के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से काम पर रखा जाता है।

चूंकि कानूनी मामले लगभग हर संगठन का एक हिस्सा हैं, इसलिए कॉर्पोरेट फर्म संगठन के कानूनी कार्यों और आवश्यकताओं की देखभाल के लिए वकीलों और एलएलएम स्नातकों को भी नियुक्त करती हैं। कुशल स्नातक भी निजी प्रैक्टिस कर सकते हैं और विभिन्न अदालतों में कानून का अभ्यास करके भारी वेतन अर्जित कर सकते हैं। एलएलएम स्नातक कुछ कानून प्रोफाइल निम्नलिखित कर सकते हैं:

  • वकील (Advocate)
  • मजिस्ट्रेट Magistrate
  • न्यायाधीश (Judge)
  • ट्रस्टी Trustee)
  • शपथ आयुक्त Oath Commissioner)
  • नोटरी Notary)
  • कानूनी दस्तावेज़ समीक्षक Legal Document Reviewer)
  • विधिक परामर्शक Legal Consultant)
  • कानूनी सहयोगी Legal Associate)
  • कानून के प्रोफेसर Professor of Law)
  • धोखाधड़ी जांचकर्ता (Fraud Investigator)

मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) कोर्स फीस (LLM Course Fees)

अगर हम एलएलएम कोर्स (LLM Course) फीस की बात करें , तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलएलएम कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों तथा निजी कॉलेजों में अलग-अलग होती है | अगर आप LLM यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं, तो आपको इस कोर्स की कम कीमत चुकानी पड़ सकती है. लेकिन इसके लिए आपका एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है | वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से एलएलएम कोर्स करना चाहते हैं , तो बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए सीधे एडमिशन ले सकते हैं | लेकिन निजी कॉलेजों की फीस सरकारी कॉलेजों की तुलना में काफी अधिक होती है. फिर भी निजी कॉलेज की फीस लगभग 45000 हजार से 1,80,000 हजार प्रति वर्ष हो सकती है |

पीजीडीएम कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) कोर्स कैसे करे – LLM Course Details Hindi

1 . 12वीं पास करें :- सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से किसी भी स्ट्रीम से अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी. क्योंकि 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही आप एलएलबी में एडमिशन ले सकते हैं.

2 . ग्रेजुएशन पूरा करें :- अगर आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन पूरा करना चाहते हैं , तो आप 3 साल का ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं | ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप 3 साल का एलएलबी कोर्स कर सकते हैं | इसके अलावा अगर आप ग्रेजुएशन और एलएलबी दोनों कोर्स एक साथ पूरा करना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएशन करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप 12वीं के बाद सीधे एलएलबी ऑनर्स (LLB Honors) में एडमिशन लेकर इस कोर्स को 5 साल में पूरा कर सकते हैं. क्योंकि इन दोनों कोर्स को एक साथ करने पर आपको ग्रेजुएशन और एलएलबी की डिग्री मिल जाती है.

3 . एलएलएम में एडमिशन ले :- जैसे ही आप एलएलबी कोर्स पूरा करते हैं, आपको LLM में एडमिशन लेना होता है. और आप किसी भी सरकारी कॉलेज या किसी प्राइवेट कॉलेज से एलएलएम कोर्स करते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एलएलएम करना चाहते हैं, तो इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है. और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से LLM करना चाहते हैं, तो आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं.

4 . एलएलएम की पढ़ाई पूरी करें :- एलएलएम कोर्स करने के लिए जैसे ही आप कॉलेज में पूरी तरह से दाखिल ले लते हैं , तो आपको 2 साल तक कड़ी मेहनत और लगन से इसकी पढ़ाई करनी होगी. क्योंकि इसमें आपको 4 सेमेस्टर की परीक्षा देनी होती है. यदि आप सफलतापूर्वक परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपको एलएलएम की डिग्री प्रदान की जाती है.

मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) के सब्जेक्ट – LLM Course Details Hindi

1 . LLM (Business Law) :-

  • Law and Social Transformation in India
  • Indian Constitutional Law: The New Challenges
  • Judicial Process
  • Legal Education and Research Methodology
  • Law of Industrial and Intellectual Property
  • Environmental Law
  • International Trade Law
  • Business Law
  • Insurance Law
  • Legal Regulation of Economic Enterprises
  • Law Relating to Regulatory Authorities
  • Commercial Arbitration
  • Alternate Dispute Resolution & Securities Law

एमटेक कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

2 . LLM (Constitutional Law) :- LLM Course Details Hindi

  • Law and Social Transformation in India
  • Constitutionalism: Pluralism & Federalism
  • Indian Constitutional Law- The New Challenges
  • National Security, Public Order and Rule of Law
  • Judicial Process
  • Mass Media Law
  • Research Methodology
  • Human Rights
  • Dissertation
  • Administrative Law
  • Administrative Process and Judicial Control

3 . LLM (Criminal Law) :-

  • Theories of Law
  • Research Methodology
  • Banking Law
  • Corporate Jurisprudence
  • Legal Concepts
  • Legislative Process
  • Corporate Law
  • Life and Fire Insurance
  • Judicial Process
  • Law of Intellectual Property
  • Competition Law
  • Consumer Law

4 . LLM (Family Law) :- 

  • Family Law I – System Scope Sources and Schools
  • Family Law II – Marriage and Matrimonial Remedies
  • Comparative Public Law
  • Law and Justice in Globalizing World
  • Legal English and Research Methodology
  • Foreign Business Language
  • Family Law III – Nuclear and Extended Family Rights
  • Family Law IV – Penal Laws on Family Affairs
  • Family Law V – Family Property and Succession
  • Family Law VI – Family Disputes Resolution
  • Foreign Business Language

एमबीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

5 . LLM (Human Rights) :-

  • Concept & Classification of Rights
  • Concept of Human Rights
  • Concept of Human Duties
  • Dialectics of Human Rights
  • Emerging Concept of Human Rights
  • Human Duties, Responsibilities & its Effectuation
  • International Obligation
  • Human Rights & Criminal Justice
  • Jurisprudence & Human Rights: Lego Philosophical perspectives
  • Constitutional Governance of Human Rights in India
  • Refugee Law
  • Human Rights and International & Regional Perspectives: Implementation Mechanism
  • International Humanitarian Law
  • People’s Rights to Self-determination
  • Dissertation Research

6 . LLM International Trade Law :-

  • Introduction International Trade Law
  • Law and Practice in International Banking and Commercial Payments
  • World Trade Law
  • Marine Insurance
  • Charter Parties: Law and Practice
  • e-Commerce
  • International Litigation and Arbitration

मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) कोर्स के ब्रांच –

  • इंटरनेशनल ट्रेड लॉ (International Trade Law)
  • फॅमिली लॉ (Family Law)
  • कोंस्टीटूशनल लॉ (Constitutional Law)
  • टैक्सेशन लॉ (Taxation Law)
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ (Intellectual Property Law)

बीएमएस कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) से जॉब विकल्प –

  • बिजनेस हाउसेस (Business Houses)
  • प्राइवेट प्रैक्टिस (Private Practice)
  • एजुकेशनल इंस्टीटूटस (Educational Institutes)
  • बैंक्स (Banks)
  • लीगल कॉन्स्टांइस (Legal Constance)
  • सेल्स टैक्स एंड एक्साइज डिपार्टमेंट्स (Sales Tax and Excise Departments)

मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) करने के फायदे –

  • LLM Course करने के बाद आप कानून के क्षेत्र में विशेषज्ञ कानूनी सलाहकार बन सकते हैं |
  • LLM Course करने के पश्चात आप किसी भी मुश्किल केस को आसानी से लड़ सकते हैं |
  • एलएलबी के बाद आप कानून के विशेषज्ञ बन जाते हैं |
  • इस कोर्स को करने के बाद किसी भी केस से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है |
  • और साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आप अपने क्षेत्र में काफी सम्मानजनक नाम से जाने जाएंगे |
  • LLM Course करने के बाद आपके लिए जॉब के कई विकल्प खुल जाते हैं | आप अच्छी नौकरी के साथ अच्छी खासी इनकम पा सकते हैं |

यदि आपको यह What is LLM ? Information related to its subjects, qualifications and fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading