career

एमसीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी MCA Course Details Hindi

एमसीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is MCA course? Information related to its subjects, qualifications and fees | MCA Course Details Hindi

अपने छात्रों के लिए पाठ्यक्रम की अवधि को अधिक लचीला बनाने के लिए एमसीए विषयों को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। एमसीए पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष से अधिक है और पाठ्यक्रम 6 सेमेस्टर में फैला हुआ है। सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों दृष्टिकोण एमसीए पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम में शामिल हैं।

एमसीए के पाठ्यक्रम में एमसीए विशेषज्ञताओं में नेटवर्किंग, सिस्टम प्रबंधन, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, एआई, संगठनात्मक व्यवहार, व्यवसाय प्रोग्रामिंग आदि शामिल हैं, और पाठ्यक्रम पूरा होने पर स्नातकों के लिए एमसीए नौकरी के दायरे को व्यापक बनाता है। आज की हमारी यह पोस्ट एमसीए के कोर्स से सम्बन्धित है की आप इसे कैसे कर सकते है और इस से सम्बंधित अन्य जानकारियां भी इसमें दी गयी है |

मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

एमसीए क्या है ?

MCA का पूरा नाम Master of Computer Application है | MCA तीन साल का डिग्री कोर्स है , आज के समय में कंप्यूटर इंटरनेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है | आज के समय मे कंप्यूटर सीखना तो आम बात हो गयी है लेकिन अब लोग इसमें भी कुछ नया करने के लिए मेहनत करते हए दिखाई दे रहे है | MCA कंप्यूटर और सूचान प्रौद्योगिकी से सम्बंदित ही कोर्स है |

जो छात्र MCA करना चाहते है उन छात्र के पास कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी मे Graduation जो किसी भी Recognized University से पूरा होना जरुरी है | यानी जिन छात्र ने BCA, B.Sc. पूरा किया हुआ है वो MCA में प्रवेश ले सकते है और साथ में उन छात्र के पास 12 th में Mathematics या Statistics Subject होना जरूरी है | MCA के लिए प्रवेश परीक्षा भी होते है जो देने बहुत अनिवार्य होते है | जिसे All India MCA Common Entrance Test कहा जाता है |

MCA मे कुल 6 Semester होते है | First Semester पर आम तौर पर मूल विषय होते है 2nd Semester से 6th Semester तक Deep Knowledge के साथ Last Semester मे Project भी देना होता है | Project बनाने के लिए अलग अलग तरह की प्रोग्रामिंग भाषा जैसे C, C++, JAVA, PHP, MYSQL का प्रयोग किया जाता है |

एमसीए में एडमिशन लेने के लिए छात्र की योग्यता

  • MCA में Admission लेने के लिए छात्र का स्नातक होना अनिवार्य है |
  • MCA में Admission लेने के लिए छात्र का स्नातक BSC(PCM)/ BCA/ B.sc(cs)/Bsc(IT) होना चाहिए |
  • MCA में Admission लेने वाले उम्मीदवार के स्नातक में 50% अंक होने चाहिए |
  • MCA में Admission लेने के लिए सरकारी संस्थानों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है |

बीवीएससी कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

एमसीए के विषय –

एमसीए विषय छात्रों को कंप्यूटर विज्ञान की बुनियादी बातों और उनके अनुप्रयोगों की गहन समझ प्रदान करते हैं। एमसीए में विषय संगोष्ठियों, परियोजनाओं, अनुप्रयोगों और प्रयोगशाला प्रथाओं के साथ कक्षा व्याख्यान का मिश्रण हैं। एमसीए पाठ्यक्रम के विषय न केवल आवेदन अवधारणाओं की एक आधुनिक या उद्योग-उन्मुख समझ प्रदान करते हैं बल्कि छात्रों को नौकरी उद्योग की मांगों के लिए भी तैयार करते हैं। एमसीए पाठ्यक्रम में शामिल होने से पहले, छात्रों को पाठ्यक्रम की मांग के लिए खुद को पहले से तैयार करने के लिए एमसीए पाठ्यक्रम पीडीएफ डाउनलोड करना चाहिए। एमसीए विषयों की सूची नीचे सूचीबद्ध है :

1 . मुख्य विषय

  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग C (Computer Programming with C)
  • असतत गणितीय संरचना (Discrete Mathematical Structure)
  • डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (Database Management System)
  • यूनिक्स और शेल प्रोग्रामिंग (Unix and Shell Programming)
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और टीक्यूएम (Software Engineering & TQM)
  • संचालन अनुसंधान और अनुकूलन तकनीक (Operation Research & Optimisation Techniques)
  • जावा के साथ ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (Object Oriented Programming with Java)

2 . वैकल्पिक विषय

  • उन्नत डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
  • आपरेशनल रिसर्च
  • संख्यात्मक और वैज्ञानिक कंप्यूटिंग
  • वितरित प्रणाली
  • सॉफ्टवेयर परियोजना प्रबंधन
  • संगठनात्मक व्यवहार
  • मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजीज
  • उन्नत कंप्यूटर वास्तुकला

होटल मैनेजमेंट में पीजीडी कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

एमसीए के बाद जॉब विकल्प – MCA Course Details Hindi

MCA Course करने के बाद छात्रों को बहुत सारी Field में रोजगार के अवसर उपलब्ध होते है | MCA Course Computer से Related Course है और आज के समय में Computer का काफी चलन हो गया है | इसलिए इस Field में Career आसानी से बनाया जा सकता है | MCA करने के बाद आपको विभिन्न नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है जैसे कि –

  • Software Engineer
  • Software Developer
  • Team Leader, IT
  • Project Manager
  • Systems Analyst
  • Software Programmer
  • Software Application Architect

MCA के बाद सैलरी –

MCA करने के बाद अगर आप की प्लेसमेंट किसी अच्छी कंपनी या किसी अच्छी पोस्ट की जॉब होती है तो आपको अच्छी Salary मिलती है | MCA के बाद Fresher Level पर आपकी Salary कम होगी लेकिन फिर भी आपको लगभग कम से कम 20,000 से 30,000 तक मिल सकते है और कुछ Experience के बाद अगर आप किसी MNC Company में Job करते है तो आपकी Salary 50,000 से 1,00,000 तक हो जाती है | जैसे जैसे आपकी Promotion होगी आपकी Salary भी बढ़ जाएगी |

पीजीडीएम कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

MCA करने के फायदे –

  • MCA करने के बाद आप Software Developer भी बन सकते हैं |
  • MCA करने के बाद आपको Computer के क्षेत्र में काफी अच्छी Job मिल सकती है |
  • MCA करने के बाद आपको भारत और विदेशों में भी IT Companies में Job मिलने का अवसर बढ़ जाता है |
  • MCA Degree करने के बाद आप बहुत से Companies में आपको Software Engineer के रूप में Job का अवसर मिल सकता है |
  • MCA करने के बाद आपको Banking Sector, Stock Market, E-commerce, Networking आदि Field में भी आपको Job मिल सकती है |

MCA के बाद रोजगार के क्षेत्र MCA Course Details Hindi

MCA करने के बाद आपके पास जॉब के बहुत सारे विकल्प होते है जो की आप चुन सकते है और आज की इस पोस्ट में हम उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं | MCA करने के बाद आप को निम्न Sector में जॉब के अवसर उपलब्ध होते हैं :- MCA Course Details Hindi

  • Stock Exchanges
  • Banking Sector
  • e-Commerce Companies
  • Schools and Colleges
  • Government Agencies
  • Networking Companies
  • Database Management Companies
  • Software Development Companies
  • Security and Surveillance Companies
  • Design Support and Data Communications Companies

एमटेक कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

MCA के बाद जॉब प्रोफाइल

MCA के बाद आपका एक स्टेटस बन जाता है जो की आपकी जॉब को Represent करता है :

  • Consultant
  • Software Developer
  • Software Publisher
  • Project Leader
  • Computer Scientist
  • Junior Programmer
  • Systems Administrator
  • Database Administrator
  • Computer Systems Analyst
  • Chief Information Officer
  • Information Systems Manager
  • Software Engineer or Programmer
  • Computer Presentation Specialist
  • Commercial & Industrial Designer
  • Computer Support Service Specialist

Top 10 MCA Colleges in India

  • Christ University, Bangalore
  • Birla Institute Of Technology, Mesra
  • National Institute Of Technology, Rourkela
  • P. S. G. College Of Technology, Coimbatore
  • National Institute Of Technology, Tiruchirappalli
  • National Institute Of Technology Karnataka, Surathkal
  • Motilal Nehru National Institute Of Technology, Ahmedabad
  • School Of Computer And Information Sciences, University Of Hyderabad
  • Department Of Computer Science, Savitribai Phule Pune University, Pune
  • School Of Computer And Systems Sciences, Jawaharlal Nehru University, Delhi

एमबीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

यदि आपको यह What is MCA ? Information related to its subjects, qualifications and fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading