Last updated on March 17th, 2024 at 10:38 am
Mr Tea फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Mr Tea Franchise kaise le Hindi
About Mr Tea Franchise :- Mr. Tea की स्थापना Kodudula Naveen reddy , ने 26 जनवरी 2021 को की थी। यह एक चाय कंपनी है जो भारत में एक अलग स्थान पर एक नई फ्रेंचाइजी खोलने के लिए फ्रेंचाइजी प्रदान करती है। Meeting हो , College Hangout हो या Family Gathering , एक कप चाय के बिना कुछ भी पूरा नहीं हो सकता। चाय एक प्रकार से वह ईंधन है जो भारत को चलाने या आगे बढने के लिए प्रेरित करती है और हम चाय व्यवसायियों का एक समूह हैं जो समर्पित हैं , हमारे राष्ट्रीय पेय का संरक्षण और प्रगति करना।
हम अपने दिल से मिश्रण करने वाले हैं और हमें पसंद है प्रयोग करना और चाय के नए स्वादों की खोज करना। हमारे पास एक In-House Manufacturing Setup है ताकि हम चाय के नए स्वादों की खोज कर सकें | हर कदम पर हमारे उत्पादों की निगरानी करें और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादन को बनाए रखें। हम अपने सभी उत्पादों को के साथ तैयार करते हैं बहुत दिल और दृढ़ता से चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता हर घूंट में खुशी महसूस करें।
Henry Ford ने Automobile industry के लिए क्या किया, Steve Jobs ने कंप्यूटिंग के लिए क्या किया, हम वह चाय के लिए करना चाहते हैं। हम इसकी विरासत को संरक्षित करके और इसे एक नया रूप और पहचान देने के लिए आधुनिक तकनीक के साथ सम्मिश्रण करके भारत में चाय संस्कृति में क्रांति लाना चाहते हैं। हम चाय को दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे पसंदीदा पेय बनाने की तरफ है |
धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा और नई नई ब्रांच ओपन कर रही है , जिसके लिए कंपनी अपनी Franchise दे रही है तो कोई भी Person यदि चाय का बिज़नेस करना चाहता है तो Mr Tea Franchise ले सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के द्वारा कर सकते है |
Mr Tea फ्रेंचाइजी क्या है ?
Mr Tea Franchise in India Hindi :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Franchise कहते है इसी तरह Mr Tea भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है |
मिस्टर टी फ्रेंचाइजी इंडिया के लिए जरुरी चीजे
Mr Tea Franchise Requirement :- यदि कोई भी Mr Tea Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
- Documentation required :– Mr Tea Franchise के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement :– Mr Tea Franchise के लिए कम से कम 2 या 5 worker की जरुरत पड़ती है Business ideas hindi
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Mr Tea Franchise के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Mr Tea फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट Mr Tea franchise cost
Investment For Mr Tea Franchise यदि कोई भी Mr Tea की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक बिल्डिंग के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर बिल्डिंग बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |
- Total Investment :- 15 Lakh to 50 Lakh
Mr Tea फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Land For Mr Tea Franchise :- इसके अन्दर ज्यादा स्पेस की जरुरत नही पड़ती है इसमें आपके कैफ़े के निर्भर करता है की कितना बड़ा है या कितना छोटा कैफ़े है | इसके अन्दर Space की जरुरत आप पर निर्भर करती है | इसमें आपके बजट पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से शुरू करना चाहते है जैसे की आप अपनी इस Mr Tea की फ्रैंचाइज़ी को किस मॉडल के आधार पर शुरू करना चाहते है को कितना बड़ा या कितना छोटा रखना चाहते है | यह आप पर निर्भर करता है क्योंकि इस से आपकी Investment कम या अधिक निर्धारित होती है |
- 100 Sqft – 500 Sqft
Mr Tea फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज
Document For Mr Tea Franchise Hindi :- कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो उसमें आप से आपके और आपके द्वारा शुरू किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित और आपके Personal Documents को जरुर देखा जाता है फिर चाहे आप कोई Private काम कर रहें हो या फिर कोई सरकारी कार्य हो | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम आपको हम बतायेंगे की आपको Mr Tea की Franchise के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत होगी |
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
- FSSAI
- Shop Act
Mr Tea फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin Mr Tea Franchise Hindi :- Mr Tea Franchise के अन्दर Profit Margin की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग Profit Margin दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के Product Sale करती ती है तो सभी का मूल्य अलग अलग होता है तो इसके ऊपर अलग अलग Profit Margin दिया जाता है | इसके बारे में आपको , Profit Margin और इस से सम्बंधित अन्य के बारे में जब Franchise दी जाती है उस टाइम बताया जाता है , तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |
जींस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें
Mr Tea Franchise Contact Number
यदि आप Mr Tea की Franchise लेना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे दिए गये Address पर Contact कर सकते हैं :
- Official Website :- Click Here
- Contact :- 99852 82111
- Address :- 51, Udyog Nagar, Balapur, Telangana 500058
Mr Tea Franchise Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Mr Tea Franchise Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |