Last updated on November 11th, 2023 at 07:43 pm
Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Sun Pharma Franchise Business Hindi
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है इस कंपनी के पास आज 40 manufacturing site है और 100 + market served है और 2000 + product कंपनी द्वारा बनाये जा रहे है और यह इंडिया के साथ कई देशो के अन्दर बिज़नेस करती है और पूरी दुनिया में कंपनी के साथ 30000+ employee काम कर रहे है |
DTDC Courier फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
और कंपनी की आज बहुत agency कंपनी द्वारा खोल रखी है जंहा से कंपनी की दवाई कस्टमर तक पंहुचाई जाती है तो कोई भी person यदि फार्मास्युटिकल क्षेत्र में बिज़नेस करना चाहता है तो फार्मास्युटिकल क्षेत्र में फ्रेंचाइजी बिज़नेस के बहुत से फायदे है एक तो कंपनी का बिज़नेस बढ़ रहा है दूसरा लोगो को एक अच्छा रोजगार मिलेगा इसलिए कोई भी person यदि अपना दवाइयों का बिज़नेस करना चाहता है तो Sun Pharma फार्मास्युटिकल कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस शुरु कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको PCD Pharma Franchise के बारे में विस्तार से बतायेंगे | Sun Pharma business kaise kare
ये भी देखे :- Pharmaceutical Manufacturing Company कैसे खोले
Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी क्या है
Sun Pharma Franchise Business Hindi :- Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे फ्रैंचाइज़ी कहते है जैसे किसी भी फार्मा कंपनी या इंस्टीटूशन या संस्था द्वारा किसी व्यक्ति या समूह या संस्था को दी गयी प्राधिकरण ( authorization ) है
जिससे वह कंपनी का नाम , ब्रांड नाम का उपयोग कर सकता है। कंपनी के रेप्रेसेंटेटिव के रूप में मार्केटिंग, सेल, डिस्ट्रीब्यूशन, प्रमोशन और दूसरे व्यापारिक काम कर सकता है। ज्यादातर मामलो में संबंधित प्राधिकरण ( authorization ) मोनो पाली राइट्स (एकाधिकार ) के रूप में होते है। एकाधिकार किसी क्षेत्र विशेष या जिले या राज्य के लिए हो सकते है |
Ecom Express Courier फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं
Requirements For Start a Sun Pharma franchise :- यदि कोई भी Sun Pharma franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनान पड़ता है उसेक बाद कंप्यूटराइज्ड वर्किंग स्पेस की आवश्यकता होती है |
- Documentation required :- Sun Pharma franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है जैसे कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट और कुछ प्रॉपर्टी से रिलेटेड डॉक्यूमेंट चाहिए |
- Equipment required :- इसके अन्दर कुछ उपकरण की जरुरत भी पड़ती है जैसे ;
- Employee requirement :- Sun Pharma franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 10 कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है जिसके अन्दर ड्राईवर से क्लीनर सभी होने चाहिए
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Sun Pharma franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Sun Pharma Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट ( Sun Pharma Franchise Cost)
Investment For Sun Pharma franchise :- इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक shop के लिए करनी पड़ती है और एक Godown के लिए करनी पड़ती है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी चीज के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे ;
- Franchise Fee :- Around Rs. 3.5 Lakhs.
- Shop Cost :- Around Rs. 10 Lakhs To Rs. 12 Lakhs (includes Interior Design, Equipment Cost, Drug License, Initial Inventory)
Total Investment :- Around Rs. 12 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Land For Sun Pharma franchise :-इसके अन्दर जमीन एक shop के लिए चाहिए और एक godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है |
Store Size :- 200 Sq.ft – 400 Sq.ft (can be taken on rent also)
जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोले
Sun Pharma Franchise के लिए दस्तावेज़
Documents For Sun Pharma franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
Other Documents required:
- A GST No.
- TIN
- Drug License No.
Pharma drug Licence issuing authorities:
- Central Drug Standard Control Organization
- State Drug Standard Control Organization
Sun Pharma Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
1. सबसे पहले Sun Pharma की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. Home Page पर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |
3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
Panasonic EV चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले
Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन (Profit Margin In Sun Pharma Franchise)
Profit Margin In Sun Pharma Franchise Hindi :- Sun Pharma Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट सेल करती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (Sun Pharma Franchise Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है
Top Sun Pharma Franchise Company
- Sun Pharmaceutical Industries Limited : INR 273.28 Billion
- Aurobindo Pharma Limited : INR 164.99 Billion
- Lupin Limited : INR 159.55 Billion
- Cipla Limited : INR 155.77 Billion
- Dr. Reddy’s Laboratories : INR 144.36 Billion
- Cadila Healthcare Limited : INR 120.50 Billion
- Intas Pharmaceuticals Limited : INR 108.86 Billion
- Glenmark Pharma Limited : INR 91.86 Billion
- Torrent Pharmaceuticals Limited : INR 63.01 Billion
- ManKind Pharma Limited : INR 52.00 Billion
- Biocon Limited : INR 43.36 Billion
- Piramal Enterprises Limited : INR 43.22 Billion
- Wockhardt Limited : INR 40.57 Billion
- Divis Laboratories Limited : INR 40.26 Billion
- Abbott India Limited : INR 34.24 Billion
Oppo सर्विसेज सेण्टर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Sun Pharma Franchise Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Sun Pharma Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.