DTDC Courier फ्रैंचाइज़ी कैसे ले DTDC Courier Franchise Hindi
DTDC Courier फ्रैंचाइज़ी कैसे ले DTDC Courier Franchise Hindi
DTDC (Desk to Desk Courier & Cargo) एक इंडियन courier delivery सर्विस कंपनी है इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है DTDC हर महीने 12 मिलियन शिपमेंट करती है इसने संयुक्त अरब अमीरात के यूरोस्टार के यूरोस्टार एक्सप्रेस में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली और अप्रैल 2013 में, DTDC ने 70% निक्को लॉजिस्टिक्स का अधिग्रहण किया |
Bikanervala फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
और जून 2013 में, फ्रेंच कूरियर कंपनी जियोपोस्ट (ला पोस्टे के स्वामित्व में) ने DTDC में 42 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया और आज यह कंपनी इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करती हैऔर इंडिया की टॉप कूरियर डिलीवरी कंपनी में शामिल है कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए फ्रैंचाइज़ी देती है जिस से कंपनी अपनी ब्रांच ज्यादा से ज्यादा खोल सके और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को सर्विसेज दे सके तो कोई भी person यदि लॉजिस्टिक्स का बिज़नेस करना चाहता है तो DTDC Courier Franchise Hindi ले सकता है और अपना एक अच्छा बिज़नेस सुरु कर सकता है |
ये भी देखे :- Ecom Express Courier फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
DTDC Courier फ्रैंचाइज़ी क्या है (DTDC Courier Franchise in India Hindi)
DTDC Courier Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह DTDC भी अपनी courier Delivery services के लिए फ्रैंचाइज़ी देती है |
Adidas Showroom फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
इसके अन्दर कंपनी की logistic आउटलेट्स ओपन की जाती है और कस्टमर तक Courier Delivery services देनी पड़ती है और कंपनी द्वारा Delivery के हिसाब से कमीशन दिया जाता है और कोई भी जो DTDC के साथ बिज़नेस करना चाहता है तो DTDC Logistics Franchise Hindi ले सकता है |
DTDC फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं
Requirements For Start a DTDC Franchise :- यदि कोई भी DTDC Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनान पड़ता है उसेक बाद कंप्यूटराइज्ड वर्किंग स्पेस की आवश्यकता होती है |
- Documentation required :- DTDC Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है जैसे कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट और कुछ प्रॉपर्टी से रिलेटेड डॉक्यूमेंट चाहिए |
- Equipment required :- इसके अन्दर कुछ उपकरण की जरुरत भी पड़ती है जैसे ; vehicles, barcode scanners, stickers, printers etc.
- Employee requirement :- DTDC Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 10 कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है जिसके अन्दर ड्राईवर से क्लीनर सभी होने चाहिए
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और DTDC Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Himalaya डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
DTDC फ्रैंचाइज़ी के फायदे
Benefits of DTDC franchise
- निवेश पर रिटर्न की गारंटी दि जाती है
- इस कंपनी ने पिछले 26 साल में 10500+ चैनल पार्टनर के साथ बहुत बड़ा नेटवर्क बनाया
- कंपनी के पास एक sustainable business model है जिस से यह continuously ग्रो करती है
- कई प्रकार के फ्रैंचाइज़ी मॉडल प्रोवाइड करती है
DTDC फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए इन्वेस्टमेंट ( DTDC Express Franchise Cost)
Investment For DTDC Logistics Franchise Hindi इसके अन्दर Investment ऑफिस के लिए करनी पड़ती है उसके बाद vehicle खरीदने पड़ते है और वर्कर भी चाहिए इन सभी चीज के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसमें कंपनी द्वारा कई प्रकार के फ्रैंचाइज़ी मॉडल दिए जाते ई तो उनके हिसाब से इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे ;
Sanjivani Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Total Investment
- Category A: Rs.1,50,000
- B: Rs.1,00,000
- Category C: Rs.50,000
- Category A: Rs.1,00,000
- B: Rs.50,000
- Category C: Rs.25,000
Return on Investment :- 20%
No. of employees required to run a franchise unit
- Category A: 4
- B: 3
- Category C: 2
Expected break-even time :- > 20%
Average business from a Franchise unit
- Category A: Rs.1,50,000 p.m.
- B: Rs.75,000 p.m.
- Category C: Rs.40,000 p.m.
Rajasthani Namkeen फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
DTDC फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जमीन
Land For DTDC Logistics Franchise इसके अन्दर जमीन की बात करे तो इसमें एक office चाहिए जिसके अन्दर प्रोडक्ट रखने पड़ते है और कुछ अपने vehicle पार्किंग के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है |
- Office :- 500 Square Feet To 700 Square Feet
- Other Space :- 200 Square Feet To 500 Square Feet
Total Space :- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet
DTDC Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज़ (Documents For DTDC Logistics Franchise )
Documents For DTDC Logistics Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी कैसे ले
Ecom Express फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Online Apply DTDC Logistics Franchise यदि कोई के लिए DTDC Logistics Franchise Hindi ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करे |
1. सबसे पहले DTDC Logistics Franchise की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. Home पेज पर Contact का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
4. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे उसके बाद फॉर्म को Submit पर क्लिक करे फिर पूरी डिटेल कंपनी के पास चली जाएगी |
5. फिर कंपनी कुछ दिन के बाद कांटेक्ट करेगी |
Burger King फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
DTDC Logistics फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन ( Profit Margin In DTDC Logistics Franchise Hindi )
Profit Margin In DTDC Logistics Franchise Ecom Express Logistics के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर Services पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है
DTDC Logistics Franchise Hindi Contact Number
Ahmedabad 7305770577
Bangalore 7305770577
Chandigarh 7305770577
Chennai 7305770577
Delhi 7305770577
Ghaziabad 7305770577
Hyderabad 7305770577
Jaipur 7305770577
Kolkata 7305770577
Mumbai 7305770577
Pune 7305770577
DTDC Logistics Franchise Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह DTDC Logistics Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.