Banking

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने? Mutual Fund Distributor Kaise Bane

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने? Mutual Fund Distributor Kaise Bane

Mutual Fund Distributor Kaise Bane :- आज सभी अपने फ्यूचर को लेकर जागरूक है और इसलिए सभी सेविंग करते है सभी अपने हिसाब से अलग अलग जगह सेविंग करते है कोई बैंक के अन्दर सेविंग अकाउंट के अन्दर पैसे रखते है कोई शेयर मार्किट के अन्दर पैसे इन्वेस्ट करते है कोई म्यूच्यूअल फण्ड के अन्दर पैसे लगाता है ऐसे सभी अपने हिसाब से पैसे लगाते है ऐसे बहुत से लोग म्यूच्यूअल फण्ड के अन्दर पैसे लगाते है क्योकि इसके अन्दर बहुत सारे फायदे है |

एक तो इसके अन्दर पैसे डूबने के रिस्क बहुत कम होता है क्योकि म्यूचुअल फंड के अन्दर फण्ड मेनेजर द्वारा अलग अलग सेक्टर के अन्दर पैसा इन्वेस्ट किया जाता है और दूसरा म्यूच्यूअल फण्ड भी अलग अलग प्रकार के होते है जिस से रिस्क और इन्वेस्टमेंट के हिसाब से कंही भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है लेकिन आपको बता दे म्युचुअल फंड के अन्दर इन्वेस्टमेंट करने के लिए म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर या एजेंट से कांटेक्ट करना पड़ेगा और 11500 से अधिक स्कीम्स वाली 40 से अधिक एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के साथ, लगभग 31 लाख करोड़ रुपये के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM), स्पष्ट रूप से केवल 15000+ सक्रिय डिस्ट्रीब्यूटर है जो काम कर रहे है

Table of Contents

म्युचुअल फंड क्या है mutual fund agent kaise bane

म्युचुअल फंड एक निवेश करने का तरीका है जिसके अन्दर कोई भी इन्वेस्टर अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकता है यह एक निवेश करने का तरीका होता है जिसमें एक फंड मैनेजर निवेशकों के पैसे को विभिन्न निवेश विकल्पों में निवेश करता है म्युचुअल फंड एक रिस्क फ्री investment options होता है जो उन लोगों के लिए उपयुक्त होता है

जो अपनी investment options का प्रबंधन नहीं कर सकते या नहीं करना चाहते हैं। इसके अलावा, म्युचुअल फंड में निवेश करने से निवेशकों को विभिन्न निवेश विकल्पों में विस्तारित एवं वित्तीय निर्णय लेने के लिए आसानी होती है फंड मैनेजर उन पैसों को विभिन्न निवेश विकल्पों में निवेश करता है जैसे कि शेयरों, बॉन्ड, और अन्य संपत्तियों में।

म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर क्या है  What is a Mutual Fund Distributor in Hindi

Mutual Fund Distributor Kaise Bane :-  म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो लोगों को म्युचुअल फंड निवेश करने के लिए सलाह देता है। वे अपने ग्राहकों को विभिन्न म्युचुअल फंड अथवा निवेश योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं और उन्हें उन निवेशों को चुनने में मदद करते हैं।

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर अक्सर banks, financial advisors, insurance agents, brokers, and other financial institutions. से जुड़े होते हैं जो investors के नाम पर इन फंडों का प्रबंधन करते हैं। इसके अलावा, वे निवेशकों को उनके निवेशों के प्रदर्शन और नवीनतम मार्केट ट्रेंड के बारे में समय-समय पर जानकारी प्रदान करते हैं।

म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर अपनी सलाह के बदले में कमीशन प्राप्त करते हैं, जो फंड हाउस द्वारा निर्धारित किया जाता है। इसलिए, यह उन लोगों के लिए भी एक उत्तम करियर ऑप्शन हो सकता है जो निवेश के लिए रुचि रखते हैं और लोगों को अपनी सलाह से मदद करना चाहते हैं।

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के लिए योग्यता क्या है?

यदि आप म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बना चाहते है तो इसके लिए तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया) की म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर परीक्षा पास की हो इसके अन्दर 2 एग्जाम होते है एक financial markets and products, का और दूसरा Mutual Funds. के लिए होता है और दोनों एग्जाम देने पड़ते है जब दोनों एग्जाम क्लियर कर लेते है उसके बाद म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में सेबी के साथ रजिस्टर्ड हो जाता है,उसके बाद म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनकर कमीशन ले सकता है |

म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर की पात्रता

Eligibility of a Mutual Fund Distributor in Hindi :- म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए कुछ पात्रता मापदंड पुरे करने पड़ते है कि कोई म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बन सकता है? वे किस एजेंसी के तहत रजिस्टर्ड हैं AMFI ने एक डिस्ट्रीब्यूटर के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ प्रोसेस रखी गयी है जैसे :-

  • कोई भी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के लिए रजिस्टर्ड करवाना चाहता उसके पास तीन साल के डिप्लोमा के साथ 12वीं या 10वीं कक्षा पास करनी होगी।
  • डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्टर्ड होने के लिए आवेदक को 2 एग्जाम क्लियर करने पड़ते है NISM Series V-A। सेबी ने रजिस्ट्रेशन के लिए इसे अनिवार्य घोषित किया है।
  • NISM प्रमाणन एग्जाम क्लियर करने पर उम्मीदवार को AMFI रजिस्ट्रेशन संख्या (ARN) मिलेगा इस ARN आवेदक म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप AMFI के तहत रजिस्टर्ड हो जाता है |
  • जब ARN मिल जाता है उसके बाद एम्प्लोयी यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (EUIN) भी मिल जाता है |
  • NISM सर्टिफिकेशन एग्जाम 3 साल तक वैध माना जाता है और किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर के पास एक से अधिक ARN कार्ड या रजिस्ट्रेशन लेटर नहीं होना चाहिए।
  • जब आवेदक को ARN मिल जाता है फिर उसे पैनल में शामिल होने के लिए AMC से कांटेक्ट करना पड़ता है फिर AMC के म्युचुअल फंड बिज़नेस का प्रचार करेंगे।

NOTE :- रजिस्टर्ड Distributor को कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए यदि कुछ कारण से कुछ गलती करता है तो डी-रजिस्टर्ड किया जा सकता है |

  • यदि रजिस्टर्ड Distributor आचार संहिता का उल्लंघन करता है |
  • यदि Regulatory Authority के अनुसार गंभीर अपराधों के लिए एक मध्यस्थ को आरोपित किया जा रहा है।
  • यदि रजिस्टर्ड Distributor लापरवाही की शिकायत के मामले में एक उपभोक्ता अदालत द्वारा सही ठहराया गया।

Note :- यदि कोई वरिष्ठ नागरिक म्यूचुअल फंड Distributor बनना चाहता है, तो उसे Continuing Professional Education Training Module यानी CPE प्रोग्राम में भाग लेना चाहिए। CPE प्रोग्राम को पूरा करने के बाद, उम्मीदवार को पहले उल्लेखित डयॉक्‍यूमेंटेशन प्रोसेस को पूरा करने और ARN के लिए अप्‍लाई करने की आवश्यकता होगी।

AMFI एक डिस्ट्रीब्यूटर को अपने सर्वोत्तम प्रैक्टिस और ethical standards. पर म्यूचुअल फंड को बढ़ावा देने के प्रयास में भाग लेने का सुझाव देता है। उन्हें investors के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखना चाहिए और पूरी सावधानी और सावधानी के साथ उनका मार्गदर्शन करना चाहिए जिस से वह अपना पैसा सही जगह इन्वेस्ट कर पाए और उनको अच्छा रिटर्न मिले |

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने प्रोसेस

Mutual Fund Distributor Kaise Bane :- 

Step 1: NISM सीरीज V-A द्वारा आयोजित म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए सर्टिफिकेशन परीक्षा के लिए आवेदन करें और उसे पास करें।
Step 2: एक बार जब आवेदन  NISM सीरीज V-A को मंजूरी देता हैं। अब आप CAMS-KRA कार्यालय के माध्यम से AMFI के साथ रजिस्टर्ड होकर एजेंट बनने के योग्य हैं।
Step 3: आवेदन अपना KYD (अपने डिस्ट्रीब्यूटर को जानें) विवरण भरें और AMFI रजिस्ट्रेशन फॉर्म (ARN) भरें। यह एक आवेदन पत्र है जिसमें आपके मूल विवरण की आवश्यकता होती है। ये विवरण NISM परीक्षा के समय दिए गए विवरण से मेल खाना चाहिए।
Step 4: आप व्यक्तिगत रूप से किसी भी CAMS-KRA कार्यालय में जा सकते हैं या ARN आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। हालांकि, यदि आप KYD के अनुरूप नहीं हैं, तो आपको केवल व्यक्तिगत रूप से जाना होगा और वहां अपना बायोमेट्रिक्स वेरिफिकेशन पूरा करना होगा।
Step 5: प्रक्रिया पूरी होने पर, आपको कुछ दिनों के भीतर आपके रजिस्ट्रेशन पते पर आपका ARN कार्ड डिलीवर कर दिया जाएगा।
Step 6: एक बार जब  आवेदन अपना ARN प्राप्त कर लेते हैं, तो पहली बात यह है कि एएमसी या म्यूचुअल फंड हाउस के साथ रजिस्टर्ड या पैनल में शामिल होना है। यह AMC आपको प्रशिक्षण, मार्केटिंग सामग्री प्रदान करेगी, बिक्री के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करेगी और निश्चित रूप से, आपके पूरे किए गए कार्य के लिए आपको कमीशन देगी।

म्यूच्यूअल फंड एजेंट बनने के लिए जरूरी स्किल्स

म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट के लिए जरूरी स्किल्स होना जरुरी है क्योकि उसको एक इन्वेस्टर को सही सलाह देनी होती है |

  • कोई भी म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनाना चाहता है तो उसके लिए कम्युनिकेशन स्किल्स काफी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि यह एक ऐसी जॉब प्रोफाइल है जिसमे आपको विभिन्न लोगों से मिलना है उनके साथ काम करना है।
  • यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी नहीं हैं तो आप अपने क्लाइंट्स के साथ अच्छे से कम्यूनिकेट नहीं कर पाएंगे जो सही नहीं है |
  • म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के अंदर लीडरशिप के गुण होने चाहिए |
  • म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनाना चाहता है उसके अन्दर  काम करने का जज्बा होना चाहिए और कस्टमर को मनवाने की कला होनी चाहिए |
  • म्यूच्यूअल फंड के बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए | mutual fund agent kaise bane

म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर और म्यूच्यूअल फंड एडवाइजर में अंतर

Difference between Mutual Fund Distributor and Mutual Fund Advisor :- 

  • Mutual fund Dstributors :- , म्यूच्यूअल फण्ड प्रोडक्ट्स में केंद्रीय रूप से शामिल होते हैं जबकि म्यूच्यूअल फंड एडवाइजर के पास संभालने के लिए अधिक P roducts और Services होती हैं।
  • Mutual Fund Advisor :-  में निवेशक की संपत्ति के असेसमेंट, इनकम, लायबिलिटीज, खर्चों और रेकमेंडेड प्रोडक्ट्स का ब्रॉड पर्सपेक्टिव होता है। म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर इन्वेस्टर के जोखिम/स्थिति प्रोफाइल का एनालिसिस करने और इन्वेस्टर की जरूरतों के अनुरूप प्रोडक्ट्स की सिफारिश करने के लिए जिम्मेदार होता है।

भारत में सबसे अच्छा म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कौन है?

इंडिया के अंदर बहुत से म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर है देश के टॉप म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कौन हैं एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) के आधार पर भारत में सर्वश्रेष्ठ शीर्ष 10 म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स की सूची नीचे दी गई है |

  • एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी
  • एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड
  • बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी
  • एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी
  • कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी
  • डीएसपी ब्लैकरॉक इंवेस्टमेंट मैनेजर्स प्रा. लिमिटेड
  • फ्रैंकलिन टेम्पलटन एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्रा. लिमिटेड
  • रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड
  • आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी

भारत में कौन सा म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर सबसे अच्छा है?

म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर की अपनी अलग ताकत और कमजोरी होती है भारत में कई म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर हैं, सबसे लोकप्रिय डिस्ट्रीब्यूटर्स में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफस सिक्योरिटीज और एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट शामिल हैं। म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटर की अपनी प्रक्रिया होती है सभी म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के पास एक सक्रिय ब्रोकर का लाइसेंस होना आवश्यक है।

म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर होने के फायदे

Mutual Fund Distributors :- म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के बहुत सारे फायदे है इसमें अच्छे पैसे तो कमा सकते है इसके साथ बहुत सारे फायदे भी है जैसे :-

  • अच्छा कमीशन :- म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप उच्च कमीशन कमा सकते हैं।
  • पार्ट टाइम काम :- म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में पार्ट टाइम भी काम कर सकते है और अपने शेड्यूल के अनुसार काम कर सकते हैं।
  • खुद का बिज़नेस :- यदि कूई भी person खुद का बिज़नेस करना चाहता है तो एक दम सही बिज़नेस है |

म्युचुअल फंड एजेंट कितना कमाता है?

म्यूचुअल फंड एजेंट total investment का 3% तक कमीशन कमा सकते हैं और औसत कमीशन लगभग 1% है लेकिन एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) अपने हिसाब से कमीशन दिया जाता है |

Mutual fund agent के लिए लोकप्रिय कोर्स

  • MSc Corporate Finance and Investment Banking बरगंडी स्कूल ऑफ बिजनेस
  • Master’s in Financial Economics कार्डिफ विश्वविद्यालय
  • Master of Applied Finance पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय
  • Bachelor’s in Finance, Investment and Risk, MSc in Banking,
  • Finance and Risk Management ग्लासगो कैलेडोनियन विश्वविद्यालय
  • MSc Finance केंट विश्वविद्यालय
  • Master’s in International Banking and Finance लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी
  • Masters in Financial Markets मायकोलास रोमेरिस यूनिवर्सिटी
  • Master in Stock Market and Financial Markets EAE बिजनेस स्कूल
  • MS Finance लुईस विश्वविद्यालय

विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज

एकाउंटिंग और फाइनेंशियल कोर्सेज के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं:

  • हावर्ड यूनिवर्सिटी
  • मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)
  • स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
  • लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसई)
  • ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
  • पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
  • कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
  • कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले (यूसीबी)
  • शिकागो विश्वविद्यालय
  • न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय (NYU)

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

एकाउंटिंग और फाइनेंशियल कोर्सेज के लिए भारत की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • मद्रास क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी
  • पारुल विश्वविद्यालय
  • नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स
  • आरए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स
  • लोयोला कॉलेज
  • सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स
  • एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स
  • स्टेला मैरिस कॉलेज

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने? पर अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्न

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के बारे में नीचे कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न दिए गए हैं जो आपकी सहायता कर सकते हैं:

Q. म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है?
Ans. एक म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए कम से कम एक स्नातक डिग्री की आवश्यकता होती है।

Q. मुझे म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए कितना समय लगेगा?
Ans. म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए समय आवश्यक होगा, क्योंकि आपको अपने लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ट्रेनिंग लेनी होगी। सामान्यतया, इस प्रक्रिया में लगभग 2-3 महीने का समय लग सकता है।

Q. म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे पैसे कमाते हैं?
Ans. म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर की कमाई उन्हें बिक्री के दौरान कमीशन के रूप में मिलती है। कमीशन इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितनी बिक्री करता है म्यूचुअल फंड एजेंट total investment का 3% तक कमीशन कमा सकते हैं और औसत कमीशन लगभग 1% है लेकिन एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) अपने हिसाब से कमीशन दिया जाता है |

Q. म्युचुअल फंड एजेंट कैसे बनें?

Ans. म्युचुअल फंड एजेंट बनने के लिए, NISM द्वारा आयोजित अनिवार्य परीक्षा “NISM Series-V-A म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स सर्टिफिकेशन” में शामिल होना होगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवार को CAMS-KRA के माध्यम से AMFI से संपर्क करके एक ARN (AMFI रजिस्ट्रेशन नंबर) प्राप्त करना होगा। एजेंट AMFI द्वारा जारी अपना ARN (AMFI रजिस्ट्रेशन नंबर) प्राप्त करते ही सलाह देना और स्कीम्स को बेचना शुरू कर सकता है।

Q. म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर परीक्षा देने के लिए कौन पात्र है?

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए।
  • इस परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं या 10वीं के साथ 3 साल का डिप्लोमा है।
  • स्कूल या कॉलेज में चुनी गई स्ट्रीम/विशेषज्ञता के संबंध में परीक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है और इसके लिए किसी अतिरिक्त प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।

Q. म्यूचुअल फंड एजेंट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है?

Ans:- म्युचुअल फंड एजेंट के रजिस्ट्रेशन में निम्नलिखित कदम शामिल हैं |

1.NISM म्युचुअल फंड एजेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन (पहचान, पैन जानकारी भरना और आवश्यक शुल्क का भुगतान करना शामिल है)
परीक्षा पास करना
2. AMFI से ARN प्राप्त करना
AMFI डिस्ट्रीब्यूटर्स या AMC के साथ रजिस्ट्रेशन और समझौते (स्कीम्स को बेचने के उद्देश्य से)

Q. वरिष्ठ नागरिकों के लिए म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर/एजेंट बनने की प्रक्रिया क्या है?
Ans. 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति “Grandfather by Age” श्रेणी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जहां उनके पास NISM म्युचुअल फंड वितरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से किसी एक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने का विकल्प है।
NISM सीरीज वीए म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स सर्टिफिकेशन परीक्षा में शामिल हों और पास हों
NISM के Continuing Professional Education (CPE) प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा करना

यदि आपको यह Mutual Fund Distributor Kaise Bane Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading