Dealership

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप कैसे खोले 2024 Nayara Energy Petrol Pump Kaise Khole [Advertisement 2024]

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप कैसे खोले Nayara Energy Petrol Pump Dealership Hindi [Advertisement 2024]

नायरा एनर्जी लिमिटेड एक निजी तौर पर आयोजित डाउनस्ट्रीम तेल कंपनी है जो मुंबई, भारत में स्थित है इस कंपनी के पास भारत में 5,700 + पेट्रोल पंप है 2017 में कंपनी ने  एस्सार ऑयल का अधिग्रहण किया और इस कंपनी के पास गुजरात के अन्दर एक बड़ी रिफाइनरी है जो पहले एस्सार ऑयल के पास थी ये रिफाइनरी 2009 में भारत में दूसरी सबसे बड़ी गैर-राज्य रिफाइनरी बन गई यह आईएसओ 45001: 2018 में प्रमाणित होने वाली पहली पेट्रोलियम रिफाइनरी है, जो व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के अनुरूप है।

इस कंपनी को अपने ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली के लिए आईएसओ 50001: 2011 के साथ भी प्रमाणित किया गया है और आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी ने अपना बहुत बड़ा नेटवर्क बना रखा है और नये नये पेट्रोल पंप और gas स्टेशन खोल रही है तो कोई भी person यदि अपना पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो Nayara Energy Petrol Pump Dealership Hindi le सकता है और अपना पेट्रोल पंप खोल सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Nayara Energy Petrol Pump Dealership के बारे में विस्तार से बतायेंगे | Nayara energy petrol pump image

ये भी देखे :- Essar Oil पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे ले

Table of Contents

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप डीलरशिप क्या है Nayara Energy Petrol Pump dealership

Nayara Energy Petrol Pump Dealership Hindi :-Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Nayara Energy Petrol भी अपने पेट्रोल पंप खोलने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी Nayara Energy Petrol Pump Dealership Hindi लेकर अपना पेट्रोल पंप ओपन कर सकते है |

Nayara Energy पेट्रोल पंप ऑयल क्यों चुनें?

Nayara एनर्जी भारत में बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप आउटलेट है और यह कंपनी देश की अर्थव्यवस्था में मदद करती हैं। कंपनी के पास कुल 5700 ऑपरेटिंग पंप इस समय है जो अच्छे से चल रहे है और आने वाले समय में लगभग 2000 आउटलेट और खोलेगी कंपनी है इसे से यह साबित होता है की यह एक अच्छी कंपनी है जिसके साथ बिज़नस करने में अच्छा लाभ हो सकता है

नायरा ऊर्जा ग्रामीण और शहरी दोनों केंद्रों में इसे अखिल भारतीय राज्यों में वितरित करने के लिए पहल कर रही है निवेशकों के पास बेहतर अवसर होंगे क्योंकि यह कंपनी देश के सभी राजमार्गों और व्यस्त सड़कों पर पंप ओपन करेगी

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप के लिए जरुरी चीजे Nayara Energy Petrol Pump

Nayara Energy Petrol Pump Dealership Requirement :- यदि कोई भी नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप डीलरशिप लेता है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- Nayara Energy Petrol Pump Dealership के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement :- नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए कम से कम  5 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Nayara Energy Petrol Pump Dealership  के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप ऑयल डीलरशिप पात्रता मापदंड

Nayara Energy Petrol Pump Dealership Eligibility Criteria :- नए नियमों के तहत Petrol pump dealership/पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2020 में SC Category के लिए फाइनेंसिंग की शर्त को खत्म कर दिया गया। साथ ही Security Deposit में भी कमी कर दी गई है। इससे साफ है और इसके अलावा महिलाओं को 33% रिजर्वेशन की भी व्यवस्था की गयी है लेकिन स्वतंत्रता सेनानी को कुछ छुट दी जाती है |

  • आपकी आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • इंडियन सिटीजन होना जरुरी है
  • कम से काम 10th यानी मेट्रिक होना चाहिए|
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए |

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप  डीलरशिप के लिए जमीन से संबंधित दस्तावेज

  • जमीन का Documents पूरा होना चाहिए जिसमे संपत्ति का Address और टाइटल लिखा हो।
  • संपत्ति का नक्सा बना होना चाहिए।
  • जमीन अगर कृषि भूमि है तो उसका कन्वर्शन आपको खुद करना है, आपको non-agricultural. परिवर्तन करना होगा।
  • अगर आपका अपना जमीन नहीं है तो जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
  • जमीन में पानी और बिजली कनेक्शन अगर है तो आपके लिए अच्छी बात है।
  • अगर आपका जमीन green belt में है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई नहीं केर सकते हैं।
  • अगर अपने जमीन lease पर लिया है तो lease agreement का होना अनिवार्य है।
  • Registered sales deed या lease deed होना अनिवार्य है।
  • अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।

Nayara Energy petrol Pump dealership के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • The application form -Expression of Interest (EOI)
  • Land Documents including 7/12 extract and sale deed
  • Circle Rate Circular
  • Site Plan
  • Photographs of the site
  • Specific documents needed to establish financial and business capability
  • DD for the application fee

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए कानूनी लाइसेंस और अनुमति दस्तावेज।

  • CCOE है जो विस्फोटक विभाग की मंजूरी दस्तावेज है।
  • एक जिला कलेक्टर NOC और पुलिस आयुक्त NOC.
  • PWD की मंजूरी, बिजली बोर्ड, ग्राम पंचायत।
  • अंतिम CCOE लाइसेंस
  • राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति
  • अगर वन भूमि तो वनविभाग से NOC.
  • retail license जो optional
  • वजन और माप मुद्रांकन।

 Nayara Energy पंप डीलर इन्वेस्टमेंट (निवेश )

Nayara Energy Petrol Pump Dealership Cost :- इस business के अन्दर इन्वेस्टमेंट लोकेशन और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो ज्यादा  Investment  नही करनी पड़ती है और यदि जमीन खुद नही और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़े तो बहुत ज्यादा Investment  करनी पड़ेगी  और पेट्रोल पंप खोलने के लिए सरकारी एंजेसी से कानूनी मंजूरी लेनी पड़ेगी। कानूनी मंजूरी के तौर पर आपको रिटेल में पेट्रोल बेचने के लिए लाइसेंस, सेल्स टैक्स रजिट्रेशन कराना होगा सभी के लिए बहुत खर्चा करना पड़ेगा  पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए आवेदक को 80 लाख से 1 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए जमीन

Nayara Energy Petrol Pump Dealership 2023 :-  Nayara Energy पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए शहरों के लिए 800 वर्ग मीटर और हाईवेज के लिए 1,200 वर्गमीटर से 1,600 वर्गमीटर जमीन होनी चाहिए लेकिन यदि जमीन लीज पर ली जाती है तो उसके लिए कुछ नियम है जैसे पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए भूमि को समतल और विकसित किया जाना चाहिए उसके उपर अच्छी पानी की सुविधा और और अच्छी बिजली की सुविधा होनी चाहिए और लीज़ अग्रीमेंट अलग अलग स्टेट के हिसाब से है जैसे; महाराष्ट्र (29 वर्ष) और राजस्थान (19 वर्ष और 11 महीने) को छोड़कर, 29 साल, 11 महीने के लिए लीज पर दिया जा सकता है |

 Nayara Energy लोकेशन कैसे सेलेक्ट करता है

एस्सार आयल (Nayara Energy)  Essar petrol Pump dealership वाणिज्यिक केंद्रों में पेट्रोल पंप लगाती है, चाहे वो ग्रामीण या शहरी केंद्रों में हों जहां बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंच सकें कंपनी के पास intelligent professional होते है जो रिसर्च करते है और अच्छी लोकेशन का पता लगाते है उसके बाद कंपनी उस लोकेशन के उपर सर्वे किया जाता है उसके बाद उस लोकेशन के लिए विज्ञापन दिया जाता है |

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2024

निचे दी गयी विडियो में आवेदन करके दिखाया गया | Official Website :- https://www.nayaraenergy.com/

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए Verification Process

एस्सार ऑयल कंपनी आवेदन पर जांच करेगी और अपना अंतिम निर्णय करेगी। एस्सार रीजनल सेल मैनेजर, डिवीजनल मैनेजर के साथ मिलकर, आवेदक के साथ संपर्क करेंगे

  • लोकेशन विजिट :- आपका आवेदन स्वीकार करने बाद कंपनी अधिकारी साइट का दौरा करेंगे जहां वे भूमि को देखेंगे और उसका सर्वेक्षण करेंगे; उसके बाद, पट्टे पर एक समझौता शुरू होगा।
  • Mutual Agreement:- साईट विजिट करने के बाद Mutual Agreement.किया जायेगा और वे किराये और वॉल्यूम लक्ष्य पर समझौते का पत्र भी प्रदान करेंगे।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान:- आवेदक अब गैर-वापसी योग्य (non-refundable) आवेदन शुल्क का भुगतान करेगा, जो डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाता है।
  • नियुक्ति पत्र प्राप्त करें(Get appointment letter):- कंपनी आवेदक के विवरण और जमीन की क्षमता से संतुष्ट होने के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान करेगी।
  • सभी एनओसी प्राप्त करें :- यह जिला मजिस्ट्रेट कार्यालयों का एक आधिकारिक पत्र है जो सभी अधिकृत विभागों से मंजूरी दिखाता है।

Nayara Energy petrol pump dealership advertisement 2024 :- Click Here

 Nayara Energy पेट्रोल पंप डीलरशिप लेने के लिए डीलर की क्या सहायता करती है

  • पेट्रोलियम उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता।
  • कंपनी रिटेल आउटलेट की डिजाइनिंग और ब्रांडिंग में मदद करती है।
  • कई ग्राहकों तक पहुँचने में मदद करने के लिए वे मोबाइल ऐप जैसी सुविधा प्रदान करती है |
  • ग्राहकों और पंप को संभालने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती है |
  • अधिक ग्राहक बनाने में मदद करती है |

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए 10 महत्वपूर्ण बातें

  • जिस जमीन पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, उस जमीन के सभी डॉक्यूमेंट पूरे और साफ सुथरे होने चाहिए
  • आपके पास सभी डिपार्टमेंट की NOC होनी चाहिए जो हमने उपर आपको बताए है |
  • यदि आपके पास पूरी इन्वेस्टमेंट नही है तो आप एक या दो पार्टनर मिलकर भी पेट्रोल ओपन कर सकते है |
  • आपकी जमीन रोड के उपर होनी चाहिए तभी आप डीलरशिप ले सकते है |

Nayara Energy Petrol Pump Dealership Contact Number

CORPORATE OFFICE
Nayara Energy Limited
5th Floor, Jet Airways Godrej BKC, Plot No. C-68,
G Block, Bandra Kurla Complex,
Bandra East, Mumbai – 400 051,
Maharashtra,
India
Telephone: 02266121800

REGISTERED OFFICE
Nayara Energy Ltd.
Khambhalia Post, P O Box 24,
District Devbhumi Dwarka – 361 305,
Gujarat, India
Telephone: 02833 661 444

Nayara Energy Petrol Pump Dealership Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

पेट्रोल पंप डीलरशिप से सबंधित प्रश्न उत्तर

Q. Petrol Pump क्या है?
Ans. पेट्रोल पंप एक ऐसी स्थान होती है जहां से गाड़ियों में उपयोग होने वाले पेट्रोल को बेचा जाता है।

Q. Petrol Pump पर पेट्रोल के अलावा कौन सी अन्य चीज मिलती हैं?
Ans. पेट्रोल पंप पर डीजल, सीएनजी, एलपीजी, कंदील, वाइब्रेटर तेल आदि तरल पदार्थ भी मिलते हैं।

Q. Petrol Pump की सेवाओं में क्या शामिल होता है?
Ans. Petrol Pump? की सेवाओं में फ्यूल बिक्री, वाहनों की रिपेयर एवं मेंटेनेंस, टायर सर्विस, कार वॉश और मासिक जाँच आदि शामिल होता है।

Q. Petrol Pump में नई गाड़ी के लिए कितनी पेट्रोल चाहिए होती है?
Ans. यह विभिन्न आधारों पर अलग-अलग हो सकता है, जैसे कि गाड़ी का इंजन, साइज और माइलेज आदि। आमतौर पर, एक नई गाड़ी के लिए कम से कम 10 से 20 लीटर पेट्रोल चाहिए होती है।

Q. Petrol Pump Business क्या है?
Ans. पेट्रोल पंप व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलपीजी और अन्य उत्पादों को बेचता है। यह एक लाभकारी व्यवसाय होता है जो शहर या शहर से दूर क्षेत्र में स्थित हो सकता है।

Q. Petrol Pump Business के लिए कितनी investment की जरूरत होती है?
Ans. पेट्रोल पंप Business में investment की आवश्यकता क्षेत्र, संरचना, और व्यवसाय के आकार आदि पर निर्भर करती है। आमतौर पर, इस व्यवसाय में 50 लाख रुपए से अधिक का निवेश किया जा सकता है।

Q. Petrol Pump Business के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया क्या है?
Ans. पेट्रोल पंप व्यवसाय के लिए लाइसेंस लेने के लिए आपको अपने राज्य या केंद्र सरकार के business department से आवेदन करना होगा।

यदि आपको ये Nayara Energy Petrol Pump Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading