Last updated on July 25th, 2024 at 05:03 pm
फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी कैसे खोले Pharmaceutical Marketing Company Hindi
दवाई के बिज़नेस की बात करे तो आज यह सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है क्योकि आज के टाइम में मेडिसन में जितना प्रॉफिट है शायद ही किसी और बिज़नेस में होगा इसलिए आज बहुत सी Pharmaceutical Companies करोड़ों रुपये का बिज़नेस कर रही है और भारतीय दवा बाज़ार की साइज़ लगभग 20 Billion Dollars यानि 1 लाख 32 हज़ार करोड़ रुपये है और अगले 5 सालों में इसके 20% CAGR से बढ़ने की सम्भावना है
इसलिए इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे स्कोप है और इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है लेकिन ये बिज़नेस करने के लिए अच्छी नॉलेज होनी चाहिए तभी ये बिज़नेस किया जा सकता है इस आर्टिकल में हम आपको फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी के बारे में बतायेंगे की Pharmaceutical Marketing Companies कैसे खोल सकते है और कैसे पैसे कमा सकते है है यदि Pharmaceutical Manufacturing company शुरु करना चाहते है तो आप पहले वाला आर्टिकल पढ़ सकते है |
ये भी देखे :- Pharmaceutical Manufacturing Company कैसे खोले
Pharmaceutical Marketing Company Hindi
Pharmaceutical Company के प्रकार
- Pharmaceutical Manufacturing Company
- फार्मास्यूटिकल Marketing Company
जैसे हमने बताया की Pharmaceutical Companies 2 टाइप की होती है एक Pharmaceutical Manufacturing Company और दूसरी Pharmaceutical Marketing Company
- Pharmaceutical Branded/Ethical Company
- Pharmaceutical Generic Company
- फार्मास्यूटिकल Franchise Company
- Pharmaceutical Pcd Company
- फार्मास्यूटिकल Specialty company e.g. Derma, ophthalmic, cardiac etc
- Pharmaceutical Export Company
- फार्मास्यूटिकल Pharmaceutical Import Company
- Pharmaceutical OTC company
- Pharmaceutical Distribution Company
- And many more
फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी क्या है
Pharmaceutical Marketing Company Hindi :- फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी के नाम से ही पता चलता है की यह दवाई की मार्केटिंग करने वाली कंपनी है जब आप किसी डॉक्टर के पास इलाज करवाने जाते है तो डॉक्टर के केबिन के बहार एक अच्छी सी ड्रेस में Medical Representative (MR) भी डॉक्टर के इंतज़ार में बैठे मिल जाते हैं ये फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी के के एम्प्लोयी होते है जो कंपनी की दवाई के बारे में डॉक्टर और मेडिकल स्टोर को बताते है
फिर दवाई डॉक्टर को सही लगती है तो डॉक्टर दवाओं को patient को prescribe करता है फिर मेडिकल पर उन्ही दवाई की डिमांड होती है ऐसे बहुत सी कंपनी मार्केटिंग का काम करती है So, basically medicine marketing के काम में आपको अपनी चुनी हुई दवाओं को market में प्रमोट करना होता है ताकि इनकी अधिक से अधिक सेल हो सके |
- Sun Pharmaceutical Industries Limited : INR 273.28 Billion
- Aurobindo Pharma Limited : INR 164.99 Billion
- Lupin Limited : INR 159.55 Billion
- Cipla Limited : INR 155.77 Billion
- Dr. Reddy’s Laboratories : INR 144.36 Billion
- Cadila Healthcare Limited : INR 120.50 Billion
- Intas Pharmaceuticals Limited : INR 108.86 Billion
- Glenmark Pharma Limited : INR 91.86 Billion
- Torrent Pharmaceuticals Limited : INR 63.01 Billion
- ManKind Pharma Limited : INR 52.00 Billion
- Biocon Limited : INR 43.36 Billion
- Piramal Enterprises Limited : INR 43.22 Billion
- Wockhardt Limited : INR 40.57 Billion
- Divis Laboratories Limited : INR 40.26 Billion
- Abbott India Limited : INR 34.24 Billion
दवाओं की मार्केटिंग करने के दो तरीका है
Two Types Of Drugs Marketing :- दवाई की मार्केटिंग दो प्रकार से की जाती है जैसे :-
- एक कंपनी बनाकर /कंपनी रजिस्टर करके मार्केटिंग कर सकते है इसमें medicines manufacture भी कर सकते है और मार्केटिंग भी कर सकते है जैसे ; Mankind Pharma एक medicine marketing company है जो अपनी दवाई बहुत कम बनाती है और दूसरी कंपनी से manufacture कराते हैं और अपने नाम से उस दवा की marketing करते हैं कभी Mankind Pharma की स्ट्रिप खरीदते है तो उसके उपर Marketed by – Mankind Pharma लेकिन Manufactured by में किसी दूसरी कंपनी का नाम मिलेगा |
- यदि कंपनी रजिस्टर न करवाए तो सीधा किसी कंपनी की दवाई की मार्केटिंग कर सकते है |
Pharmaceutical मार्केटिंग कंपनी के लिए जरुरी चीजे
Pharmaceutical Marketing Company Requirement :- यदि कोई भी Pharmaceutical Marketing Company लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
- Documentation required :- Pharmaceutical Marketing Company के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement : – Pharmaceutical Marketing Company के लिए कम से कम 2 या 5 एम्प्लोयी की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Pharmaceutical Marketing Company के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है
फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट ( Pharmaceutical Marketing Company Cost)
Investment For Pharmaceutical Marketing Company Hindi :- इसके अन्दर Investment एक ऑफिस के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद कंपनी का लाइसेंस लेना पड़ता है इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है या ऑफिस है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि ऑफिस या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |
- Shop & Storage/Godown Cost :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
- Other Charges :- Around Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs
Total Investment :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी के लिए जमीन ( Land For Pharmaceutical Marketing Company)
Land For Pharmaceutical Marketing Company Hindi इसके अन्दर जमीन एक स्टोर के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है
- Office :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
Total Space :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
Pharmaceutical Marketing Company के लिए दस्तावेज
Document For Pharmaceutical Marketing Company Hindi :-
- Company Registration (in case proprietorship you can skin this process)
- Wholesale Drug License
- Goods and Service Tax Number
GSTIN Applying के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Pharma Marketing Company Document Hindi)
- Digital Signature Certificate (Class II)
- Address Proof of Business Entity
- Proprietor/Partners/Directors Address Proof
- Aadhaar Card, PAN and Image etc
- Ownership Proof or Rent agreement
- Partnership deed or memorandum of association/certificate of incorporation
- Back Statement and Bank Detail
Pharmaceutical Marketing Company Registration कैसे करवाए (Pharma Company Hindi)
Pharmaceutical companies का रजिस्ट्रेशन कंपनी एक्ट. के अंडर 4 टाइप्स का है जैसे;
- One Person Company
- Private Limited Company
- Limited Liability Company
- Public Limited Company
सभी कंपनी के लिए अलग अलग Requirements एंड Eligibility होती है और गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के अंडर डिफरेंट कंपनी के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ क्राइटेरिया फिक्स्ड किया गया है उनके हिसाब से किसी भी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है और मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट ऑफिस में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है यदि कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहे तो http://www.mca.gov.in वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
यदि आपको ये Pharmaceutical Marketing Company Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये