Banking

बजाज फिनसर्व EMI कार्ड कैसे बनवाए Bajaj Finserv Card Apply Online Free in Hindi 2024

बजाज फिनसर्व EMI कार्ड कैसे बनवाए Bajaj Finance Card Apply Online Free in Hindi

Bajaj Finserv Card Apply Online Free in Hindi :- Bajaj Finserv Limited,एक  Bajaj Holdings & Investments Limited का हिस्सा है जो asset management, wealth management  insurance जैसी सर्विसेज प्रोवाइड करती है यह उन प्रमुख एनबीएफसी में से है जो विभिन्न प्रकार बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है यह कंपनी बहुत से कार्ड भी प्रोवाइड करती है जैसेः क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड , EMI Card आदि

बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड भी प्रोवाइड करती है यह कार्ड एक क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है जिस से ऑनलाइन शोपिंग कर सकते है और कुछ भी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट खरीद सकते है इस कार्ड के बहुत ज्यादा फायदे है  इस आर्टिकल में हम आपको Bajaj Finserv Card Apply Online Free in Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Bajaj Finserv EMI Card के फायदे क्या है इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरुरत पड़ती है और इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | bajaj finance card kaise banwaye,

ये भी देखे :- बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन कैसे ले 

बजाज फिनसर्व EMI कार्ड क्या है ? Bajaj Finance Card Hindi

Bajaj Finserv EMI Card Hindi:- बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड है जिसका इस्तेमाल LED TV, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लेकर किचन उपकरणों, किराने के सामान और जिम मेंबरशिप जैसी चीजें खरीदने के लिए कर सकते हैं इसके उपर No cost EMI बनती है और यह कार्ड उन स्टोर या वेबसाइट के उपर चलते है जिनके साथ कंपनी द्वारा अग्रीमेन्ट किया है

जैसे जैसे Croma, Reliance, Vijay Sales, Big Bazaar, Apollo, Dr. Batra’s या EMI स्टोर, Amazon या Flipkart जैसे हमारे ई-कॉमर्स पार्टनर या आसान EMI पर कोई आइटम या सर्विस खरीदें.और बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड आपको रु. 2 लाख तक के प्री-अप्रूव्ड लोन का एक्सेस प्रदान करता है कोई भी person जिसको कुछ सामान खरीदना है और एक साथ ज्यादा पैसे नही है तो Bajaj Finserv EMI Card बनवा सकता है और किस्तों में सामान खरीद सकते है |मुथूट एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

बजाज फिनसर्व EMI कार्ड की कुछ विशेषताएं और लाभ :

EMI Card Bajaj Finserv Features and Benefits :- बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क रु. 2 लाख तक के प्री-अप्रूव्ड लोन मिलता है और लोन का इस्तेमाल बहुत सी जगह किया जा सकता है आज इंडिया के अन्दर लगभग 1 स्टोर के अन्दर यह कार्ड चलता है | Bajaj Finance Card Hindi

Easy offline shopping :- इस कार्ड से Vijay Sales, Croma, Reliance Digital  आदि स्टोर से ऑफलाइन गैजेट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीद सकते है इस से EMI पर फर्नीचर, जिम उपकरण, प्रोफेशनल कोर्स व और भी कई खरीदारी कर सकते हैं |

ऑनलाइन शौपिंग :- बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड से  Amazon, Flipkart आदि जैसे शीर्ष ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से EMI पर गैजेट, उपकरण, किराने का सामान, लाइफ स्टाइल प्रॉडक्ट, ड्रेस खरीद सकते है |

Online application :- बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन :- बजाज फिनसर्व EMI इंस्टा EMI कार्ड बनवाने के लिए कोई डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं करना होगा लेकिन यदि ऑफलाइन आवेदन करना चाहे है तो कुछ न्यूनतम डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा.    एसबीआई बैंक को जमीन किराये पर कैसे दे 

फोरक्लोज़र शुल्क नहीं :- ये कार्ड बनवाने के लिए कोई फोरक्लोज़र शुल्क नहीं लगता है | bajaj finance card kaise banwaye,

बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड की पात्रता

Eligibility of Bajaj Finserv EMI Network Card :- 

  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आपके पास नियमित आय स्रोत होना चाहिए

एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड कैसे ले

बजाज फिनसर्व EMI आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़

Documents required for Bajaj Finserv  EMI Network Card application

  • पैन कार्ड
  • KYC दस्तावेज़ – आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आदि।
  • लेटेस्ट फोटो

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें

How To Online Apply For Bajaj Finserv EMI Network Card :-  आप बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड के लिए, ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं

1. सबसे पहले प्री-अप्रूव्ड ऑफर चेक करें :- सबसे पहले  इंस्टा EMI कार्ड की प्री-अप्रूव्ड लिमिट चेक करें.

2. अपनी KYC Verified करें

  • OKYC या CKYC के माध्यम से अपनी KYC सत्यापित करें.
  • ऑफलाइन KYC (OKYC) में आपके आधार नंबर का ऑनलाइन सबमिशन और सत्यापन शामिल है
  • CKYC में CKYC के साथ पहले से रजिस्टर्ड आपके पर्सनल विवरण का सत्यापन शामिल है

3. लास्ट में पेमेंट करे 

  • सबसे लास्ट में Rs. 567. joining fee pay करनी पड़ती है |

बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड को ऑफलाइन कैसे बनवाए 

  1. नज़दीकी EMI नेटवर्क पार्टनर स्टोर पर जाएं
  2. खरीदने के लिए अपना पसंदीदा प्रॉडक्ट चुनें
  3. स्टोर प्रतिनिधि से सहायता प्राप्त करें और इन-स्टोर फाइनेंसिंग का विकल्प चुनें
  4. अपना EMI नेटवर्क कार्ड सेट करने के लिए बेसिक डॉक्यूमेंट सबमिट करें

PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है PPF Account Details Hindi

बजाज फिनसर्व द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड

  • प्लैटिनम च्वॉइस सुपरकार्ड
  • Platinum च्वॉइस फर्स्ट-इयर-फ्री सुपरकार्ड
  • प्लैटिनम प्लस सुपरकार्ड
  • Platinum प्लस फर्स्ट-ईयर-फ्री सुपरकार्ड
  • प्लैटिनम शॉप डेली सुपरकार्ड
  • प्लेटिनम एज सुपरकार्ड
  • फ्रीडम सुपरकार्ड
  • वर्ल्ड प्राइम सुपरकार्ड
  • वर्ल्ड प्लस सुपरकार्ड
  • डॉक्टर का सुपरकार्ड
  • वैल्यू प्लस सुपरकार्ड
  • शॉप स्मार्ट सुपरकार्ड
  • ट्रैवल ईज़ी सुपरकार्ड
  • CA सुपरकार्ड
  • प्लैटिनम लाइफ ईज़ी सुपरकार्ड

HDFC क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड से सबंधित सामान्य प्रश्न Bajaj Finance Card Hindi

Q. बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड क्या है?
Ans . बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड एक पेमेंट सिस्टम सर्विस है जो आपको रु. 2 लाख तक के लोन प्रदान करती है . आप अपने पसंदीदा प्रॉडक्ट जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, एप्लायंसेज़, किराने का सामान, कपड़े और 1 मिलियन से अधिक अन्य प्रॉडक्ट में से खरीदने के लिए बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. bajaj finance card kaise banwaye,

Q. बजाज फिनसर्व EMI कार्ड कैसे बनवा सकते है
Ans .बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है

Q. इंस्टा EMI कार्ड को ऐक्टिवेट करने पर क्या बेनिफिट है
Ans .इंस्टा EMI कार्ड को ऐक्टिवेट करने के बाद, बजाज फिनसर्व वॉलेट ऐप में रु. 500 का कैशबैक जमा कर दिया जाएगा.

Q. अपने इंस्टा EMI कार्ड को तुरंत ऐक्टिवेट करने के लिए मैं C-KYC और O-KYC के साथ अपने आपको कैसे सत्यापित करूं?
Ans .1) CKYC सत्यापन, आपके PAN और मोबाइल नंबर या जन्मतिथि को दर्ज करके किया जाता है.

2) OKYC सत्यापन, आपका आधार नंबर दर्ज करके और उसे कैप्चा, OTP और शेयर कोड से सत्यापित करके किया जाता है.

बजाज फिनसर्व EMI कार्ड कैसे बनवाए

Bajaj Finance Card Hindi FQS

Q. बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड की ब्याज़ दर क्या है?
Ans .इस कार्ड से प्रोडक्ट खरीदने पर कोई EMI Cost नही लगती है

Q.बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड से एटीएम की तरह काश निकलवा सकते है ?
Ans .आप अपने बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड से ATM और अन्य प्लेटफॉर्म से पैसे नहीं निकाल सकते हैं.

Q. बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड का उपयोग करके कौन से होम एप्लायंसेज़ खरीद सकते है
Ans .बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड से आप होम अप्लायंस जैसे वॉशिंग मशीन, AC, फ्रिज़, वॉटर प्यूरीफायर, एयर कूलर आदि खरीद सकते हैं और अपनी खरीद की कीमत को आसान EMI में बदल सकते हैं.

Q. बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड का उपयोग करके मैं कौन से इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज़ खरीद सकते है
Ans .Bajaj Finserv EMI network card से EMI पर इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी आदि खरीदने के लिए आप बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.

IFSC कोड क्या है अपना IFSC कोड कैसे पता करे

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) कस्टमर केयर Bajaj Finance Card Hindi

Bajaj Finserv Personal Loan Customer Care

  • बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) कस्टमर केयर पर 0869-801-0101
  • मिस्ड कॉल 981-085-2222 ।
  • SMS 91-92275-64444 पर SMS ‘HELP

यदि आपको यह Bajaj Finserv Card Apply Online Free in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading