Dealership

Philips डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बनें Philips Dealership Kaise Le Hindi

Philips डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बनें Philips Dealership Kaise Le Hindi

Philips India Limited एक नीदरलैंड्स Royal Philips की Royal Philips की subsidry कंपनी है यह दुनिया की कुछ बड़ी electronics कंपनी में से एक है जो बहुत से प्रकार के electronics प्रोडक्ट बनाती है जैसे ; Home Cinema , Audio System juicer ,mixer .LED टीवी आदि |

Ashok Leyland डीलरशिप कैसे ले Ashok Leyland Dealership Hindi

 

आज यह कंपनी 100 से अधिक देशो के अन्दर अपना बिज़नेस कर रही है और 1 लाख से अधिक लोग इसके साथ काम कर रहे हैआज इंडिया के अन्दर 10,000 से अधिक डीलर और Distributors है और 100 से अधिक Exclusive आउटलेट्स है और 200 से अधिक सर्विस सेण्टर है कंपनी अब अपना नेटवर्क बढ़ा रही है इसके इए नये नये डीलर बना रही है तो कोई भी Philips का डिस्ट्रीब्यूटर बनकर अच्छे पैसे कमा सकता है | (Philips Dealership Hindi )

Sony डीलरशिप कैसे ले 

 Philips डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है (What Is Philips Distributorship)

Philips Dealership In India Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है |

MRF Tyres Franchise कैसे ले MRF Tyres Franchise Hindi

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Philips भी अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए Distributorship देती है तो कोई भी person कोई छोटा सा Business  शुरु करना चाहता है तो Philips  Distributorship लेकर Business कर सकता है |

Philips डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट ( Philips Franchise Cost Hindi)

 Investment For Philips Distributorship  इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो  इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि इसके अन्दर खुद की जमीन है तो बहुत बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है

और बिज़नेस की बात करे तो यदि कंपनी के सभी प्रोडक्ट की डीलरशिप लेकर बिज़नेस करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि एक या दो प्रोडक्ट की डीलरशिप लेकर बिज़नेस करते है (Philips Franchise Hindi) तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है इनके ऊपर ही इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इसके बाद कंपनी को फ्रैंचाइज़ी फीस देनी पड़ती है और shop या शोरूम बनाना पड़ता है और एक या दो वर्कर रखने पड़ते है  तो सबके लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है

  • Security Fee :-  Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
  • Shop /Showroom & Godown Cost :-  Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
  • Other Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 7 Lakhs

Total Investment  :- Around Rs. 20  Lakhs To Rs. 30  Lakhs

Note :-  इसके अन्दर पहला स्टॉक शामिल नही है

Philips डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन (Philips Dealership Hindi )

Land For Philips Distributorship इसके अन्दर जमीन की स्टोर के हिसाब से जरुरत पड़ती है  सभी  Product के अन्दर उस से ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है इसके अन्दर godown भी बनाना पड़ता है जिसके अन्दर स्टॉक रखा जाता है और यदि एक या दो प्रोडक्ट की डीलरशिप लेते है तो कम जमीन की जरुरत पड़ती है Philips Dealership Hindi 

  •  Showroom :- 1000 sq ft To  1500 sq ft
  • Godown  :- 1000 sq ft To  1500 sq ft

Total Space :- 2500  sq ft To  3000 sq ft

Philips  डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट (Philips Dealership Hindi )

 Documents  For Philips Distributorship

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

टाटा मोटर्स डीलरशिप कैसे ले Tata Motors Dealership Franchise

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Philips  डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Apply For Philips Franchise यदि की भी person Philips Franchise  लेना चाहते ही तो  इसके लिए कऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे ;जैसे – आवेदक का नाम, कंपनी या फर्म का नाम (यदि हो तो), आपके दफ्तर का पता, सभी तरह की बातचीत के लिए ऑफिसियल ईमेल का पता, आवेदक का मोबाइल नंबर आदि फिर वंहा से रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा |

Philips डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन (Profit Margin In Philips Franchise)

Profit Margin In Philips Dealership Hindi  Philips Dealership के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (Philips Franchise Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |

Philips Distributorship Contact Number

रिलायंस गैस एजेंसी कैसे खोले 2021 Reliance Gas Agency Kaise Khole Hindi 2021

Gurgaon

(Corporate Office and Northern Regional Office)
Philips India Limited
8th Floor, DLF 9-B,
DLF Cyber City,
Sector 25, DLF Phase – 3,
Gurgaon – 122002, India.
Call :- Tel : +91 – 124 – 4606000

Kolkata

(Registered Office and Eastern Regional Office)
Philips India Limited
3rd Floor, Tower A, DLF IT Park, 08 Block AF,

Major Arterial Road, New Town (Rajarhat) Kolkata, West Bengal- 700156, India 
Call :- Tel : +91 – 33 – 44024000

Bengaluru

Visit / Write
Philips India Limited
Philips Innovation Campus
Manyata Tech Park,
Nagavara,
Bangalore – 560045, India.
Call :- Tel : +91 – 80 – 41890000

कुबोटा ट्रेक्टर एजेंसी कैसे खोले Kubota Tractor Agency (Dealership) Kaise Le

Chennai

(Southern Regional Office)
Visit / Write
Philips India Ltd
Sunny Side, C Block, 3rd Floor
No. 8/17
Shafee Mohammed Road, Second St
Chennai – 600 006, India.
Call :- Tel : +91 – 44 – 66501000

Hyderabad

Visit / Write
Philips India Limited
6-3-1109/1/P/103, 4th Floor,
Jewel Pawani Towers,
Raj Bhavan Road, Somajiguda,
Hyderabad – 500082, India.

Call:- Tel : +91 – 40 – 66467676

Mumbai

(Western Regional Office)
Visit / Write
Philips India Limited
Boomerang, B2 Wing, 5th Floor,
Unit No. 506, Near Chandivali Studio
Chandivali Farm Road, Andheri (E),
Mumbai – 400072, India.

Call:- Tel : +91 – 22 – 66912000

P&G कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले P&G FMCG Product Distributorship Hindi

Philips Distributorship Franchise  Expansion Location  

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह  Philips Dealership Hindi  in India की जानकारी पसंद  आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading