Last updated on April 18th, 2024 at 01:19 pm
टाटा मोटर्स डीलरशिप कैसे ले Tata Motors Dealership Franchise Hindi
Tata Motors Limited एक भारतीय multinational automotive manufacturing कंपनी है जिसका नाम पहले Tata Engineering and Locomotive Company (TELCO) था लेकिन अब इसे Tata Motors Limited के नाम से जाना जाता है यह Tata group का एक part है और बहुत से छोटे बड़े व्हीकल बनती है आज इस कंपनी के प्रोडक्ट में passenger cars, trucks, vans, coaches, buses, sports cars, construction equipment and military vehicles ये सब चीजे यह कंपनी बनाती है इस कंपनी के इंडिया के अन्दर बहुत से प्लान है है जैसे मशेदपुर, पंतनगर, लखनऊ, साणंद, धारवाड़ और पुणे आदि |
और यह कंपनी इंडिया के साथ साथ दुसरे देशो के अन्दर भी बिज़नस करती है यह कंपनी अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, ग्रेट ब्रिटेन और थाईलैंड के अन्दर भी बिज़नस कटी है और यंहा भी अपने प्लान लगा रखे है और आपको बता दे इस कंपनी की बहुत सी सहायक कंपनी भी है जैसे Jaguar, Land Rover, Tata Daewoo. सभी इसकी सहायक कंपनी है और आज यह कंपनी बहुत बड़े लेवल पर बिज़नस करती है
Hyundai डीलरशिप फ्रेंचाइजी कैसे ले Hyundai Dealership Hindi
Tata Motors Dealership Business Opportunity
कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए नई नई एजेंसी ओपन करती है और नये नये सर्विस सेण्टर ओपन कर रही है तो कोई भी यदि Tata Motors Dealership Franchise लेना चाहता है उसके लिए सही मौका है और थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ इतनी बड़ी कंपनी के साथ बिज़नस करने का मौका है और एक लाभदायक बिज़नस है तो यदि कोई भी Tata Motors Dealership Franchise लेना चाह है तो इस artical में Tata Motors Dealership Franchise के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
Acer Laptop डीलरशिप कैसे ले Acer Laptop Dealership Hindi
INDUSTRY | Automotive |
---|---|
FOUNDED | 1945 |
HEADQUARTERS | Mumbai, Maharashtra India |
AREA SERVED
|
Worldwide |
KEY PEOPLE
|
Natarajan Chandrasekaran(Chairman) Guenter Butschek (CEO) |
PRODUCTS | Automobiles Sport Cars Commercial vehicles Coaches Buses Construction equipment Military vehicles Automotive parts |
SERVICES | Automotive design, engineering and outsourcing services |
टाटा मोटर्स डीलरशिप क्या है ( What Is Tata Motors Dealership Hindi )
What Is Tata Motors Dealership Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Tata Motors भी अपनी नई नई एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership देती है |
Asian Paints डीलरशिप कैसे ले Asian Paints Dealership Hindi
Tata Motors कई प्रकार की डीलरशिप देती है जैसे अपने vehicle की डीलरशिप ,स्पेयर part की डीलरशिप ,और सर्विस सेण्टर के लिए भी डीलरशिप देती है सभी के अन्दर अलग अलग इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है लेकिन यदि किसी के पास अच्छी इन्वेस्टमेंट है तो सभी चीज की एक साथ डीलरशिप ले सकते है |
Tata Motors डीलरशिप के प्रकार ( Tata Motors Dealership Type Hindi)
टाटा मोटर्स Tata Motors Dealership Type Hindi Tata Motors इस कंपनी के बहुत से vehicle बनती है छोटे से छोटे और बड़े से बड़े vehicle बनती है इसलिए यह कई प्रकार की डीलरशिप देती है क्योकि कंपनी का बिज़नस मॉडल इतना अच्छा है की यह अपने कस्टमर की अच्छी से अच्छी सुविधा देना चाहती है इसलिए यह कंपनी सभी प्रोडक्ट और सर्विस के हिसाब से अलग अलग डीलरशिप देती है जैसे :-
Tata Motors Truck & Bus Agency :- यदि कोई भी व्यक्ति Tata Motors की Bus & Truck डीलरशिप लेकर एजेंसी ओपन करना चाहता है तो कंपनी Bus & Truck डीलरशिप अलग से देती है |
टाटा मोटर्स Tata Motors Spare Part Dealership:-Tata Motors Bus & Truck के स्पेयर part की डीलरशिप भी देती है यदि किसी के पास कम इन्वेस्टमेंट है तो यह डीलरशिप ले सकते है |
Tata Motors Authorized Service Centre :- Tata Motors सर्विस सेण्टर की डीलरशिप भी देती है यदि कोई इस कम्पनी का सर्विसेज सेण्टर भी ओपन कर सकते है |
Note:- कोई भी व्यक्ति यदि सभी चीज की डीलरशिप एक साथ लेना चाहे तो कंपनी से एक साथ सभी चीज की डीलरशिप ले सकता है |
Tata Motors डीलरशिप के लिए निवेश (Ashok Leyland dealership Cost )
Investment Required For Tata Motors Dealership Cost यदि कोई भी Tata Motors की truck या bus या Spare Part या किसी छोटे vehicle की डीलरशिप लेना चाहता है तो इसके लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और लागत जमीन और लोकेशन के उपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन की बात करे तो जमीन खुद की है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी और लोकेशन की बात करे तो यदि किसी सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करते है तो वंहा जमीन ज्यादा महंगी मिलेगी और किराया भी ज्यादा देना पड़ेगा |
Apollo Tyres एजेंसी कैसे खोले Apollo Tyres Dealership Hindi
land और location के साथ कंपनी Brand Security या Security fees भी लागत को प्रभावित करती है और एजेंसी के अन्दर सभी चीजो के लिए अलग cost होती है जैसे :-
Fixed Investment :-
- Land Cost = Around Rs.1 Crore Lakhs To 1.5 Crore (यदि जमीन खुद है तो यह पैसे नही लगेंगे)
- Agency Building Cost = Around Rs. 25 Lakhs To 45 Lakhs
- Security Fee = Around Rs.20 Lakhs To 30 Lakhs
Variable Investment:-
Dabur डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Dabur Distributorship Hindi
- Stock = Depand On Your Budget minimum = Rs.5 Crore Lakhs To 6 Crore
- Staff Salery = Around Rs.5 Lakh To 10 Lakhs Per Month
- Other Charge computer hardware, software, vehicle support = Minimum Rs. 20 Lakhs
Note:- Tata Motors Dealership Cost उसके उपर निर्भर करती है की आप किस प्रकार की डीलरशिप लेना चाहते है उपर आपको सभी डीलरशिप एक साथ लेते है उसकी लागत के बारे में बताया है ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है |
टाटा मोटर्स Tata Motors डीलरशिप के लिए Area Requirement
Tata Motors Dealership Area Requirement Hindi यदि Tata Motors डीलरशिप के लिए जमीन की बात करे तो इसमें बहुत ज्यादा जमीन कि जरुरत पड़ती है और इसके अन्दर लोकेशन के हिसाब से जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि किसी बड़ी मेट्रो सिटी के अन्दर अन्दर बड़ी एजेंसी की जरुरत पड़ती है और किसी छोटी सिटी के अन्दर छोटी एजेंसी भी ओपन कर सकते है और जमीन डीलरशिप के ऊपर भी निर्भर करती है क्योकि यदि Tata Motors Spare Part Dealership लेते है तो उसके अन्दर कम जमीन की जरुरत पड़ती है और यदि Tata Motors Truck & Bus Agency ओपन करते है तो उसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और Service Centre के अन्दर सबसे ज्यादा जमींन की जरुरत पड़ती है
Tata Motors showroom
- Major Metro Cities:- 8000-10000 sq. ft.
- Towns :- 3000 to 4000 Sq Ft.
Workshop or Service Station
- Major Metro Cities:- 30000-35000 sq. ft.
- Towns :- 15000 to 20000 Sq Ft.
Ashirvad Pipes डीलरशिप कैसे ले Ashirvad Pipes Dealership Hindi
Sales, spare parts and service stations
- Major Metro Cities:- 55000 Sq. Ft to 65000 Sq. Ft.
- Towns :-30000 Sq Ft. to 40000 Sq. Ft.
Tata Motors डीलरशिप के लिए जरुरी Document
Document Requirement of Tata Motors Dealership :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
Prince Pipes की डीलरशिप कैसे ले Prince Pipes Dealership Hindi
Tata Motors डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे
How to Apply for Franchise / Dealership for Tata Motors यदि कोई भी Tata Motors Dealership के के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है उसके लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.tatamotors.com/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और ऑफलाइन आवेदन के लिए निचे दिए गये टोल फ्री नंबर पर कॉल करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |
Tata Motors Franchise / Dealership Contacts: Phone number, contact person and email address
Registered office of Tata Motors is at Mumbai, Address is mentioned below-Bombay House
24 Homi Mody Street, Fort
Mumbai – 400001
Phone no : Registered or corporate office +91 22 66658282
Commercial Vehicles Business Unit / Passenger Vehicles Business Unit – 022-66586000
International Business – 022-67577200
Regional Office – North
Commercial Vehicles (Trucks & Buses) – 011-23341254 / 011-23342151 | Cars & Utility Vehicles – (0124) 2805141 – 45
Regional Office – South
Commercial Vehicles (Trucks & Buses) – 080-66373 (400 to 409) | Cars & Utility Vehicles – (044) 66500900
Regional Office – East
Commercial Vehicles (Trucks & Buses) – 033-66272700 | Cars & Utility Vehicles – (033) 66262600 / 66262658
Regional Office – West
Commercial Vehicles (Trucks & Buses) – 022-67927272 | Cars & Utility Vehicles – (022) 66930400/401/402/40, (079) 66009900
Manufacturing Locations
Pune – 020 – 66131111 | Dharwad – 0836-2486633/ 2486877 | Jamshedpur – 0657 – 2281500/2286875 Pantnagar – 05944-663000/ 663131 | Lucknow – 0522-2818012/20/32
Hero Electric डीलरशिप कैसे ले Hero Electric Dealership Hindi
Tata Motors Dealership Expansion Location
- North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |