Franchise

Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi

Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi

Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi Haldiram जो आज एक प्रमुख मिठाई और नमकीन निर्माता कंपनी है आज हल्दीराम 100 से अधिक प्रोडक्ट का Producer और Seller है और आज हल्दीराम के मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट नागपुर, कोलकाता, दिल्ली और बीकानेर में  है कंपनी का पहला Manufacturing Plant कलकत्ता में शुरू किया गया था यह कंपनी इंडिया के साथ साथ दुसरे देशो के अन्दर भी निर्यात  करती है जैसे यूनाइटेड किंगडम, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरटेस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजिलेंड, जापान और थायलैंड आदि देशो में भी निर्यात होते है |

मदर डेयरी फ्रेंचाइजी और डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Mother Dairy Franchise Hindi

साल 2014 में Trust Research Advisory द्वारा तैयार की गई, एक रिपोर्ट के अनुसार हल्दीराम भारत की सबसे भरोसेमंद Brands में 55 वे नंबर पर था और यह कंपनी इंडिया की ऐसी कंपनी जिसके ऊपर लोग बहुत  भरोसा करते है और इसके बने हुए प्रोडक्ट बहुत ज्यादा खरीदते है हल्दीराम कंपनी की स्टार्टिंग एक नाश्ते से हुई थी

और आज इंडिया के टॉप ब्रांड में से एक है आज कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ा रही इसके लिए कंपनी अपनी फ्रैंचाइज़ी ओपन करवाती है तो इसलिए कोई भी Haldiram Ki Franchise लेकर बिज़नेस  किया जाये है तो एक दम सही बिज़नस है और थोड़े से पैसो में एक अच्छी कंपनी के साथ बिज़नेस किया जा सकता है आज इस artical में हम आपको  Haldiram Ki Franchise के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

 ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi

हल्दीराम फ्रेंचाइजी क्या है ( What Is Haldiram Franchise Hindi )

Haldiram Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Haldiram भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है

Haldiram Franchise के अन्दर सभी प्रकार के नमकीन और मीठे प्रोडक्ट सेल किये जाते है और यह कंपनी अपने नाम से रेस्टोरंट भी ओपन करवाती है लेकिन यदि कोई भी Haldiram के प्रोडक्ट की डीलरशिप लेना चाहता है तो भी कंपनी डीलरशिप देती है तो यदि कोई छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नस करना चाहता है तो यह बिलकुल सही बिज़नस है |

हल्दीराम फ्रेंचाइजी के प्रकार ( Type Of Haldiram Franchise)

Type Of Haldiram Franchise हल्दीराम की फ्रेंचाइजी सामान्य रूप से तीन प्रकार से दी जाती है.

  1. आकस्मिक भोजन (Casual Dining)
  2. कियोस्क (Kiosk)
  3. त्वरित सेवा रेस्तरां (Quick Service Restaurants)

Castrol Distributorship कैसे ले Castrol Dealership Hindi

हल्दीराम फ्रेंचाइजी की लागत ( Haldiram Franchise Cost)

Investment In Haldiram Franchise इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें इन्वेस्टमेंट जमीन और फ्रैंचाइज़ी या लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो कम इन्वेस्टमेंट में काम चल जायेगा और यदि जमीन खुद नही है और  या तो किराये पर लेनी पड़े या खरीदनी पड़े तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और दूसरी बात  Haldiram  एक प्रकार की फ्रैंचाइज़ी नही देती है

बहुत सी प्रकार की  फ्रैंचाइज़ी देती है तो जितना बड़ा बिज़नस उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट जितना छोटा बिज़नस उतनी कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और Haldiram Franchise Hindi  के अन्दर लागत लोकेशन पर भी निर्भर करती है क्योकि Tier 1 और Tier 2  सिटी के अन्दर लागत अलग अलग होती  है  और अलग अलग फ्रैंचाइज़ी के हिसाब से बात करे तो | haldiram franchise profit

फ्रैंचाइज़ी के आधार पर निवेश

आकस्मिक भोजन (Casual Dining) :-  यदि किस भी सिटी के अन्दर Casual Dining फ्रैंचाइज़ी ओपन करते है तो इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  करनी पड़ती है  क्योकि इसके अन्दर अच्छा सा रेस्ट्रोरेन्ट ओपन करना पड़ता है और उसकी अच्छी सी डेकोरेशन करनी पड़ती है तभी इसके अन्दर अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले || Start KFC Franchise In India

  • Land :- Rs.50 Lakh To Rs. 1 Crore (यदि खुद की जमीन है तो या पैसे नही लगेंगे)
  • Brand Security :- Around Rs.10  Lakhs To Rs.15 Lakhs
  • Restaurants Cost  :- Around Rs.20  Lakhs To Rs.50 Lakhs
  • Staff Salay:- Around Rs.2 Lakhs To Rs.5 Lakhs
  • Other Charge :- Around Rs.10 Lakhs

कियोस्क (Kiosk) :- यदि कोई भी थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नस करना चाहता है और Haldiram Franchise लेना चाहते है तो कियोस्क (Kiosk) Franchise  लेकर बिज़नस कर सकते है

  • Land :- Rs.20 Lakhs To Rs.50 Lakhs (यदि खुद की जमीन है तो या पैसे नही लगेंगे)
  • Brand Security :- Around Rs. 5  Lakhs To Rs.10 Lakhs
  • Restaurants Cost  :- Around Rs.10  Lakhs To Rs.30 Lakhs
  • Staff Salay:- Around Rs.1 Lakhs To Rs.3 Lakhs
  • Other Charge :- Around Rs.5 Lakhs

त्वरित सेवा रेस्तरां (Quick Service Restaurants) :-  यदि किसी के पास अच्छी इन्वेस्टमेंट है तो Haldiram की  Quick Service Restaurants Franchise लेकर बिज़नस कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

  • Land :- Rs.80 Lakhs To Rs. 1.5 Crore (यदि खुद की जमीन है तो या पैसे नही लगेंगे)
  • Brand Security :- Around Rs. 20  Lakhs To Rs.40 Lakhs
  • Restaurants Cost  :- Around Rs.20  Lakhs To Rs.50 Lakhs
  • Staff Salay:- Around Rs.5 Lakhs To Rs.10 Lakhs
  • Other Charge :- Around Rs.10 Lakhs

आनंदा डेयरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Ananda Dairy Franchise Kaise Le

हल्दीराम फ्रेंचाइजी के लिए जमीन ( Space For Haldiram Franchise )

Space For Haldiram Franchise Hindi हल्दीराम फ्रेंचाइजी के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर फ्रैंचाइज़ी के हिसाब से जमीन की जरुरत पड़ती है और जमीन सही लोकेशन पर होनी चाहिए तभी कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है और जमीन ज्यादा हो उतने अच्छे से बिज़नेस किया जा सकता है | haldiram kiosk franchise

आकस्मिक भोजन (Casual Dining)

  • Total Space:- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet

कियोस्क (Kiosk)

  • Total Space:- 1500 Square Feet To 2000 Square Feet

त्वरित सेवा रेस्तरां (Quick Service Restaurants)

  • Total Space:- 2000 Square Feet To 2500 Square Feet

Mamaearth प्रोडक्ट स्टोर कैसे खोले Mamaearth Products Distributorship Hindi

Haldiram Franchise के लिए  जरुरी  Document

Document Requirement of Haldiram Franchise :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

 How To Apply For  Haldiram Franchise

How To Apply For  Haldiram Franchise यदि Haldiram Franchise लेना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कर सकते है इनके नंबर पर कांटेक्ट करके रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है निचे इनके सभी ऑफिस के एड्रेस और कांटेक्ट नंबर दिए गये है वंहा से कांटेक्ट कर सकते है |

नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Nestle Kiosk Franchise Hindi

 Haldiram Franchise Contact number 

यदि Haldiram Franchise लेना चाहते है और इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना चाहते है तो इसके निचे इनके कांटेक्ट नंबर दिए गया है इनसे कांटेक्ट कर सकते है |

Haldiram Offices

NAGPUR – HEAD OFFICE
Haldiram Foods International Pvt. Ltd.,
‘Haldiram House’, Plot No. 145/146, Old Pardi Naka,
Bhandara Road, Nagpur – 440 008 (M.S.) INDIA.

Customer Support: +91 -9209109999

MUMBAI
Haldiram Foods International Pvt. Ltd.,
Shyam Kamal, A204 Agrawal Market, West Wing, Tejpal Road,
Vile Parle (E), Mumbai 400 057.

BANGALORE
Haldiram Foods International Pvt. Ltd.,
#1213, 100 Ft Road, H.A.L. 2nd Stage, Indira Nagar, Bangalore 560 038

CHENNAI
Haldiram Foods International Pvt. Ltd., 044 31062867
No. ½ Peeran Street, Salligramam, Chennai 600 093

Inquiry form: http://corporate.haldirams.com/enquiry.php

Haldiram Franchise Contact Details Hindi

Haldiram Customer Support Number: 09021994899/ 0712-2681197

Haldiram’s Corporate Office Contact Details

Address: Haldiram Export Pvt. Ltd. B1/H3, Mohan Cooperative Industrial Estate
Main Mathura Road, New Delhi-110044
Contact Number: 011-288980010/11, 011-45204100

Haldiram Manufacturing Contact Details

Address 1: Kerki Daula Village, NH 8, Gurgaon Delhi, 122001, Manesar
Address 2: B1/F12, Mohan Cooperative Industrial Estate Main Mathura Road,
New Delhi-110044

Haldiram Marketing Contact Details

Address: B1/H8, Mohan Cooperative Industrial Estate Main Mathura Road,
New Delhi-110044

Haldiram Products Contact Details

Address: Chandani Chowk, Delhi-110006

Haldiram Snacks Contact Details

Address 1: B-1 Sector 63, Noida 201307 (UP)
पता Address 2: A-2, 3, 4, Sector 65, Noida 201307 (UP)
Address 3: Industrial Area Rudrapur, Uttaranchal

Haldiram Business Enquiry Details

Indian Email Address: sales@haldiram.com

GoMechanic फ्रैंचाइज़ी कैसे ले GoMechanic Franchise Hindi India

 Haldiram Franchise  Expansion Location  

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading