लेयर फार्मिंग बिज़नेस कैसे शुरु करे Poultry Layer Farming Business

Last updated on July 25th, 2024 at 05:04 pm

लेयर फार्मिंग बिज़नेस कैसे शुरु करे Poultry Layer Farming Business

Poultry Egg Farming Business Plan in India :- अंडा एक ऐसी चीज जिसके अन्दर प्रोटीन, कैल्‍शियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड मिलता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है अंडा एक सुपर फूड है जो हमारे खाने में शामिल होना चाहिए अपने बहुत बारी सुना होगा कि ‘संडे हो या मंडे, सर्दी हो या गर्मी रोज खाओ अंडे तो ये सही बात है और आज अंडो की इंतनी ज्यादा डिमांड है की बहुत से लोग इसके अन्दर लाखो रुपये कमा रहे है

और दिन भर इनकी डिमांड बढती जा रही है क्योकि जैसे जैसे जनसँख्या बढ़ रही है वैसे वैसे अंडे खाने वाले भी बढ़ रहे है और ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसके अन्दर सरकार बहुत ज्यादा सहयता करती है तो रेग्‍यूलर इनकम के लिए अगर आप कोई बिज़नेस देख रहे है तो लेयर बर्ड फार्मिंग का बिज़नेस शुरु कर सकते है अच्छी कमाई कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको Poultry Layer Farming Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Poultry Layer Farming बिज़नेस कैसे शुरु कर सकते है इसके अन्दर कितना खर्चा आता है और कितनी कमाई कर सकते है |

ये भी देखे :- मशरूम की खेती का बिज़नेस कैसे करें 

लेयर फार्मिंग बिज़नेस क्या है Poultry Layer Farming Business

What Is Poultry Egg Farming Business :- एक फार्म बनाकर अंडो के लिए मुर्गी पालन करना Poultry Egg Farming Business कहलाता है इस बिज़नेस के अन्दर मुर्गी पालन की तरह ही शुरु किया जाता है लेकिन इसके अन्दर फार्म के अन्दर पिंजरे बनाये जाता है जिनके अन्दर मुर्गी रखी जाती है और अंडे देती है और अंडे बेचकर कमाई की जाती है इस बिज़नेस को अपने बजट के अनुसार शुरु कर सकते है |

Poultry लेयर फार्मिंग बिज़नेस के लिए जरुरी चीज

Poultry Egg Farming Business Requirements :- कोई भी person यदि Poultry Egg Farming Business करना चाहता है

तो उसको बहुत सी चीज की जरुरत पड़ती है

  • Land :- 1000 To 1500 Square Feet
  • Investment :- 5 से 6 लाख रुपए
  • Worker :- 2 से 3
  • पानी और बिजली की सुविधा

Poultry लेयर फार्मिंग बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For Poultry Egg Farming Business :- यदि इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इन्वेस्टमेंट आपके बिज़नेस और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि कम मुर्गी के साथ छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो हम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और ज्यादा मुर्गी के बड़ा बिज़नेस करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है इन दोनों चीज के ऊपर इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है की इस बिज़नेस के अन्दर कितनी इन्वेस्टमेंट आपको करनी पड़ेगी इसके बाद एक फार्म बनाना पड़ता है फार्म के अन्दर पिंजरे बनाने पड़ते है वर्कर लाने पड़ते है सभी चीज के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |

  • फार्म का खर्च = Rs. 1.5 Lakh To 2 Lakhs
  • 1500 मुर्गियों (बच्चे) = Rs. 50,000 (एक लेयर पैरेंट बर्ड की कॉस्ट लगभग 30 से 35 रुपए )
  • 20 सप्ताह तक फीड का खर्च  =   Rs. 1 Lakh To 1.2 Lakhs
  • अन्य खर्चे = Rs. 50,000

टोटल खर्चा = Rs. 5 Lakh To  6 Lakhs (1500 मुर्गियों के साथ बिसनेस शुरु करते है )

Poultry लेयर फार्मिंग बिज़नेस के लिए जमीन

 Land For Poultry Egg Farming Business :- इस बिज़नेस के अन्दर जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि ज्यादा मुर्गी के साथ बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और कम मुर्गी के साथ यह बिज़नेस शुरु करते है तो कम जमीन की जरुरत पड़ती है यदि आप 1500 मुर्गी के साथ यह बिज़नेस शुरु करते है तो आपको इस बिज़नेस के अन्दर कम से कम 1500 से 2000  स्क्वायर फीट जमीं की जरूरत पड़ती है लेकिन जमीन ऐसी  जगह होनी चाहिए जंहा कम शोर शराबा और वंहा अच्छी पानी की सुविधा हो और अच्छी रोड की सुविधा होनी चाहिए |

पोल्ट्री लेयर फार्मिंग बिज़नेस के अन्दर मुनाफा

Profit In Poultry Layer Farming :- इस बिज़नेस के अन्दर मुनाफे की बात करें तो 20 सप्ताह में एग प्रोडक्शन शुरू एक लेयर पैरेंट बर्ड एक साल में औसतन लगभग 290 से 304 अंडे देती है। 20 सप्ताह बाद मुर्गियां अंडा देना शुरू कर देती हैं और साल भर तक प्रॉडक्शन करती हैं। 20 सप्ताह के बाद इनके खाने पर तकरीबन 3 से 4 लाख रुपए का खर्च आता है। ऐसे में 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 435000 अंडे मिलते हैं।

कमाई….3.5 रुपए प्रति अंडा मिलता है भाव आप यदि साल में 435000 के स्थान पर अगर 4 लाख अंडे भी बेचते हैं तो मौजूदा समय में अंडे का भाव 3.5 रुपए प्रति अंडा है के हिसाब से आपकी साल भर में कमाई 14 लाख रुपए होगी। इसमें से आप मुर्गियों की खरीद 50,000, 20 सप्ताह तक भोजन 1.5 लाख रुपए और इसके बाद साल भर तक भोजन में आया खर्च 4 लाख रुपए निकाल दें तो कमाई 8 लाख रुपए बेचते है

इसमें से आप इन्फ्रास्ट्रक्चर और मजदूरी का खर्च लगभग 6 लाख रुपए और निकाल दें तो शुरू साल आपकी शुद्ध कमाई 2 लाख रुपए होगी। जबकि इन्फ्रास्ट्रक्चर पर एक ही बार खर्च होना है। हर साल लगभग 8 लाख रुपए यानी हर माह लगभग 70 हजार रुपए महीना 25 से 35 फीसदी अनुदान की सुविधा विभिन्न राज्यों में अंडा उत्पादन इकाईयों पर अनुदान और आसान लोन की सुविधा भी मौजूद है। इनमें उत्तर प्रदेश राज्य में 10000 लेयर बर्ड पालन जिसकी कुल लागत लगभग 60 लाख रुपए बैठती है

पोल्ट्री लेयर फार्मिंग बिज़नेस के लिए ऋण Poultry Layer Farming Business

Poultry farming subsidy :- Poultry Egg Farming Business के लिए सरकार आंशिक रूप से ऋण देती है. कल्पना कीजिये कि आप पोल्ट्री लेयर फार्मिंग बिज़नेस की स्थापना करना चाहते हैं और इसका बजट 1 लाख रूपए का बनाया है, हालांकि इसका बजट 1 लाख से ऊपर का होता है. फिर भी यदि 1 लाख रूपए का बजट हो, तो सरकार इस पर सब्सिडी प्रदान करती है, जनरल कैटेगरी वालों को 25% प्रतिशत यानि 25000 रू की सब्सिडी और यदि आप एसटी/ एससी कैटेगरी के हों, तो 35% प्रतिशत रू 35000 की सब्सिडी देती हैं. ये सब्सिडी NABARD और एमएएमसई द्वारा दी जाती है |

यदि आपको यह Poultry Layer Farming Business hindi  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला

तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

0 thoughts on “लेयर फार्मिंग बिज़नेस कैसे शुरु करे Poultry Layer Farming Business”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top