Loan

एसबीआई होम लोन कैसे ले SBI Home Loan Process Hindi

एसबीआई होम लोन कैसे ले SBI Home Loan Process Hindi

SBI Home Loan In Hindi :- SBI के बारे में तो आज सभी जानते है क्योंकि इंडिया के अंदर बहुत कम person ऐसे है जिनके SBI के अंदर अकाउंट नही है यह इंडिया के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक है और यह बैंक अपने कस्टमर को बहुत सी प्रकार की बैंकिंग सर्विस देता है जैसे ; सेविंग अकाउंट ,loan ,इन्सुरांस ,ट्रेडिंग अकाउंट ऐसी बहुत सी प्रकार की सुविधा इस बैंक द्वारा दी  जाती है  और यह बैंक बहुत से प्रकार के loan भी प्रोवाइड करता है जैसे ,होम loan ,बिज़नेस loan ,कार loan ,आदि और अच्छे इंटरेस्ट रेट पर यह सुविधा प्रोवाइड करता है SBI Home Loan Kaise le in Hindi,

भारतीय स्टेट बैंक 6.90% ब्याज दर के साथ होम लोन देता है इसमें प्रोसेस फीस लोन अमाउंट का 0.35% है और थोड़े से डॉक्यूमेंट के साथ जल्दी लोन ले सकते है तो यदि कोई भी person यदि अपना खुद का घर लेना चाहते है तो एसबीआई होम लोन ले सकता है और अपना घर ले सकता है इस आर्टिकल में हम आपको SBI Home Loan Process Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे की एसबीआई होम लोन कैसे ले सकते है और इसके लिए कौन कौन दस्तावेज की जरुरत पड़ती है

ये भी देखे :- IDBI Bank बिज़नेस लोन कैसे ले

एसबीआई होम लोन क्या है What Is Home Loan Hindi

What Is Home Laon Hindi :- यदि घर बनाने के लिए किसी बैंक या वितीय संस्थान से पैसे उठाते है तो उसे होम लोन कहते है आमतौर पर लोग घर / फ्लैट खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं या घर के निर्माण के लिए जमीन का प्लॉट या मौजूदा घर में रेनोवेशन, एक्सटेंशन और मरम्मत करते हैं आज बहुत से बैंक और वितीय कंपनी लोन देते है सभी के इंटरेस्ट रेट अलग अलग है

 SBI बैंक होम लोन की मुख्य विशेषताएं

Features of SBI Bank car Loan :- SBI Bank financial इंडिया का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक में से एक है  इसके होम लोन की बहुत सी विशेषताएं जैसे ;-

  • SBI से किसी भी आवश्यकता के लिए 30 लाख रु. + का Home Loan देता है जिस से घर का सपना पूरा किया जा सकती है
  • एसबीआई बैंक लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है इसमें न्यूनतम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है
  • SBI Bank होम लोन के लिए भुगतान अवधि 30 साल तक होती है जिस से आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है |
  • एसबीआई बैंक  होम लोन में प्री-पेमेंट पेनल्टी नहीं है SBI Home Loan Hindi
  • SBI Bank के होम लोन (Home Loan) कुछ घंटो के अन्दर मिल जाता है |
  • इसमें  महिला ग्राहकों के लिए लोन दरोंपर 0.5 आधार अंकों की छूट मिलती है
  • नौकरीपेशा और स्व-रोजगार दोनों ही भारतीय स्टेट बैंक होम लोन  ले सकते है |

एसबीआई होम लोन की ब्याज दर 2020

SBI Home Loan Interest Rate 2020 :-  SBI भारत के सबसे सस्ते होम लोन देने वाले बैंकों में से एक है इसमें अलग अल लोन के हिसाब से इंटरेस्ट बैंक द्वारा लिया जाता है |

SBI होम लोन योजनाएं नौकरीपेशा के लिए ब्याज दर स्वरोजगार के लिए ब्याज दर
SBI होम लोन ( टर्म लोनृ) 6.95% – 7.55% 7.10% – 7.70%
SBI होम लोन (मैक्सगेन) 7.30% – 7.65% 7.45% – 7.80%
SBI रियल्टी होम लोन 7.65% – 8.05% 7.65% – 8.05%
SBI होम लोन टॉप अप (टर्म लोन) 7.50% – 9.65% 7.65% – 9.80%
SBI होम लोन टॉप अप (ओवरड्राफ्ट) 8.40% – 8.75% 8.65% – 8.90%
SBI ब्रिज होम लोन पहले साल : 9.50%
दूसरे साल: 10.50%
SBI  स्मार्ट होम टॉपअप लोन (टर्म लोन) 8.50% 8.55%
SBI  स्मार्ट होम टॉपअप लोन (ओवरड्राफ्ट) 8.55% 9.05%
इंस्टा होम टॉप अप लोन 8.20% 8.20%
SBI अर्नेस्ट मनी डिपॉज़िट (EMD) 10.45% से शुरु
ट्राइबल प्लस स्कीम 7.05% से शुरु 7.05% से शुरु

 SBI बैंक होम लोन फीस और शुल्क

SBI Home Loan  fess And Charges  ;- 

  • ब्याज दर :- 6.95% से शुरू
  • प्रोसेस फीस :- लोन राशि का 0.40% (न्यूनतम ₹ 10,000 और अधिकतम ₹ 30,000)
  • फोरक्लोज़र फीस :- लोन राशि के 6% तक
  • CERSAI रजिस्टर्ड शुल्क : – ₹5 लाख तक की लोन राशि पर- ₹ 50 (₹5 लाख से ऊपर की लोन राशि पर – ₹ 100 )

एसबीआई (SBI) होम लोन की योग्यता

SBI Home Loan  Eligibility Criteria :-   SBI कई होम लोन स्कीम देता है जिनमें से हर एक की अपनी योग्यता शर्तें हैं। SBI होम लोन के लिए आवेदन करने वाले कस्टमर को लोन पास करवाने के लिए होम लोन योग्यता शर्तों की जांच करनी चाहिए ।

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए
  • Applicant की अधिकतम आयु 68 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक को योग्य शहरों में से किसी एक में निवास करना चाहिए
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 550 से ज़्यादा होना चाहिए

एसबीआई (SBI) होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Documents required for SBI Home Loan application :- 

नौकरीपेशा / स्व-रोजगार आवेदकों के लिए आवश्यक SBI होम लोन दस्तावेज़

  • मालिक का पहचान पत्र
  • लोन आवेदन फॉर्म
  • 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान प्रमाण: पैन / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड (कोई भी एक)
  • निवास/ पते का प्रमाण: टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप्ड गैस बिल की कॉपी या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की कॉपी (कोई भी एक)

प्रॉपर्टी के कागज़ात:

  • घर बनाने की अनुमति(जहां लागू हो)
  • बेचने के लिए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट(केवल महाराष्ट्र के लिए) /बेचने के लिए स्टांप्ड एग्रीमेंट /अलोटमेंट लेटर
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र (संपत्ति स्थानांतरित करने के लिए तैयार होने की स्थिति में)
  • शेयर प्रमाण पत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रख-रखाव बिल, बिजली बिल, प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
  • मंज़ूरी मिली योजना की कॉपी(जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का रजिस्टर्ड डिलपमेंट एग्रीमेंट, कनवेन्स एग्रीमेंट (नई प्रॉपर्टी के लिए)
  • बिल्डर/ विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों की भुगतान रसीद या बैंक अकाउंट डिटेल्स SBI Home Loan Hindi

अकाउंट जानकारी: 

  • आवेदकके सभी बैंक अकाउंट के पिछले 6 महीने के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • पिछले एक साल की लोन अकाउंट जानकारी(यदि अन्य बैंकों / उधारदाताओं से कोई पिछला लोन हो तो )

एसबीआई (SBI) होम लोन EMI कैलकुलेटर

SBI Home Loan EMI Calculator :- कोई भी person यदि होम लोन लेता है ये बात जरुर ध्यान में रहती है इस लोन की किस्त कितनी रहेगी ताकि किस्तों का भुगतान आसानी से किया जा सके इसमें लोन राशि, लोन अवधि और SBI की ब्याज दर के आधार पर आपके लोन की EMI कैलकुलेट की जाती है निचे लोन अमाउंट के हिसाब से EMI दी गयी है

Amount 10 years 20 years 30 years
Rs.10 lakh Rs.11,611 Rs.7,753 Rs.6,653
Rs.20 lakh Rs.23,222 Rs.15,506 Rs.13,306
Rs.40 lakh Rs.46,443 Rs.31.012 Rs.26,612
Rs.50 lakh Rs.58.054 Rs.38,765 Rs.33,265

SBI Home Loan EMI Calculator :- Click Here 

एसबीआई होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन

 How To Online Apply for SBI Home Loan Hindi :- कोई भी person यदि SBI Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है (SBI Home Loan Kaise le) तो वह बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है वंहा से किसी भी प्रकार के loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है SBI Home Loan status 2020

SBI Home Loan application form:- Click Here 

एसबीआई (SBI) होम लोन की स्कीम SBI Home Loan Hindi

Compare Best SBI Home Loan Offers :- SBI विभिन्न होम लोन आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न होम लोन योजनाएं देता है। उनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

एसबीआई रेगुलर होम लोन

SBI Regular Home Loan :- एसबीआई रेगुलर होम लोन प्रॉपर्टी को खरीदना, निर्माणाधीन प्रॉपर्टी या जिन घरों के पहले मालिक हो, घर बनाने के लिए आदि कामो के लिए लिया जा सकता है |

आवेदक  भारतीय निवासी
लोन की राशि आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार
ब्याज दर टर्म लोननौकरीपेशा: 6.95%- 7.55%
स्वरोजगार: 7.10% – 7.70%
मैक्स गेन
नौकरीपेशा: 7.30% – 7.65%
स्वरोजगार: 7.45% – 7.80%
लोन अवधि 30 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.35% ( न्यूनतम ₹ 2,000 और अधिकतम ₹ 10,000 )
आयु सीमा 18 – 70 वर्ष

एसबीआई NRI होम लोन

SBI NRI Home Loan :-  ये लोन NRI द्वारा  प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए लिया जा सकता है

लोन आवेदक का प्रकार अनिवासी भारतीय (NRI ) या भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO)
लोन राशि आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार
ब्याज दर एक मामले से दूसरे में अलग-अलग होता है
लोन अवधि 30 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.35% (₹2,000 का अधिकतम और ₹10,000 का अधिकतम)
आयु  18 – 60 वर्ष

एसबीआई फ्लेक्सि-पे होम लोन

SBI Flexi-Pay Home Loan :-
ये ऐसी लोन स्कीम है जिसके अन्दर ब्याज भुगतान के बाद आप लोन की मूल राशि का भुगतान कर सकते हैं जिस से लोन की अमाउंट की टेंशन नही रहती है |.

आवेदक का प्रकार  भारतीय निवासी
रोजगार के प्रकार नौकरीपेशा और स्व-रोजगार
लोन राशि आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार
ब्याज दर एक मामले से दूसरे में भिन्न होती है
लोन अवधि 30 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.35% (₹ 2,000 का अधिकतम और ₹10,000 का अधिकतम)
आयु  21- 45 वर्ष (लोन  के आवेदन करने के लिए) और 70 वर्ष (लोन भुगतान के लिए)

SBI शौर्य होम लोन 

SBI शौर्य होम लोन स्कीम सेना और अन्य भारतीय रक्षा कर्मियों के लिए है इसमें ब्याज पर अच्छी छुट मिलती है और भी बहुत सी छुट मिलती है जैसे ;शून्य प्रोसेसिंग शुल्क, शून्य पेमेंट पेनल्टी, महिला ग्राहकों के लिए छूट, चेक ऑफ के मामले में ब्याज छूट

आवेदक का प्रकार  भारतीय निवासी
रोजगार के प्रकार रक्षा कार्मिक
लोन राशि आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार
ब्याज दर एक मामले से दूसरे में मामले में भिन्न है
लोन अवधि 30 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क शून्य
आयु सीमा 18 – 75 वर्ष
SBI रियल्टी होम लोन
SBI Realty Home Loan :- ये लोन कोई भी प्लाट खरीदने के लिए लिया जा सकता है लोन मंज़ूर होने की तारीख से 5 साल के भीतर घर  बनना शुरू हो जाए। इस लोन योजना के तहत, ग्राहक घर को बनाने के लिए एक और होम लोन का लाभ उठा सकते हैं।
ग्राहक के प्रकार भारतीय निवासी
रोजगार के प्रकार नौकरीपेशा और स्व-रोजगार
लोन राशि ₹ 15 करोड़ तक
ब्याज दर  ₹ 30 लाख: 7.70%
 30 रुपये से  ₹ 75 लाख तक: 7.80%
₹ 75 लाख रुपये से अधिक: 7.90%
लोन अवधि 10 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.35% (₹ 2,000 का अधिकतम और ₹ 10,000 का अधिकतम)
आयु सीमा 18 – 65 वर्ष

एसबीआई होम टॉप-अप लोन

SBI Home Top-Up Loans :- ये लोन उन लोगो के लिए है उनके लिए है जिनको बहुत ज्यादा फंडिंग की जरुरत पड़ती है

आवेदक प्रकार  भारतीय निवासी और   NRI
रोजगार के प्रकार नौकरीपेशा और स्वरोजगार
लोन राशि आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता है
ब्याज दर ₹ 20 लाख – 7.50%
₹20 लाख और ₹ 1 करोड़ – 7.70%
लोन अवधि 30 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.35% ( न्यूनतम ₹ 2,000 और अधिकतम  10,000 )
आयु 18 – 70 वर्ष

ब्रिज होम लोन.

Bridge Home Loan :- ये लोन नई प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए लिया जा सकता है

आवेदक भारतीय निवासी
लोन राशि ₹ 20 लाख से  2 करोड़ तक
ब्याज दर पहले एक वर्ष के लिए : 9.50%
दूसरे वर्ष के लिए: 10.50%
लोन अवधि 2 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.35% ( न्यूनतम ₹ 2,000 और अधिकतम ₹ 10,000 )
आयु 18-70 साल

एसबीआई स्मार्ट होम टॉप अप लोन

SBI स्मार्ट होम टॉप-अप लोन बहुत से काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है जिन्होंने पहले से होम लोन ले रखा है वे लोग यह लोन ले सकते है

आवेदक के प्रकार भारतीय निवासी और NRI
रोजगार के प्रकार नौकरीपेशा और स्व-रोजगार
लोन राशि  ₹ 5 लाख तक
क्रेडिट अंक 550 या इससे ज़्यादा
ब्याज दर नौकरीपेशा (टर्म लोन): 8.05%
नौकरीपेशा (ओवरड्राफ्ट):  8.55%
स्व-रोजगार (टर्म लोन): 8.55%
स्व-रोजगार (ओवरड्राफ्ट):  9.05%
लोन अवधि 20 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क ₹ 2,000 + GST
आयु 18 – 70 वर्ष

SBI कॉर्पोरेट होम लोन

ये लोन पब्लिक और प्राइवेट लिमिटेड कॉरपोरेट दोनों संस्था के लिए लिया जा सकता है

आवेदक पब्लिक और प्राइवेट लिमिटेड कॉर्पोरेट संस्थाएं
ब्याज दर एक मामले से दूसरे में बदलता रहता है
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.50% ( न्यूनतम ₹50,000 और अधिकतम ₹

10 लाख)

स्व-रोजगार के लिए एसबीआई होम लोन 

ये लोन कोई भी स्व-रोजगार व्यक्ति / घर को बनाना / अधिग्रहण / मरम्मत / रिनोवेशन के उद्देश्य से लिया जा सकता है  इस स्कीम के तहत, बैंक होम लोन ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान करता है।

आवेदक प्रकार  भारतीय निवासी
रोजगार के प्रकार स्व-रोजगार
लोन राशि ₹ 50,000 से ₹ 50 करोड़ तक
ब्याज दर आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार
लोन अवधि 30 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.35% ( न्यूनतम ₹ 2,000 और अधिकतम ₹ 10,000 )
आयु  18 वर्ष (न्यूनतम)

एसबीआई ट्राइबल प्लस

SBI Tribal Plus :- ये लोन विशेष रूप से पहाड़ी / आदिवासी क्षेत्रों के लोगो को दिया जाता है और इस लोन का लाभ नए घर / फ्लैट, मौजूदा घर / फ्लैट की खरीद के लिए लिया जा सकता है |

आवेदक के प्रकार  भारतीय निवासी
लोन राशि  10 लाख रूपए तक
ब्याज दर 7.05% से शरू
लोन अवधि 15 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.35% (न्यूनतम  2,000 और अधिकतम ₹ 10,000 का अधिकतम)
आयु सीमा 21- 60 वर्ष

एसबीआई कमर्शियल रियल स्टेट (CRE)  होम लोन

यदि किसी के पास पहले से एक या दो घर है और एक और घर खरीदना चाहते है तो CRE होम लोन स्कीम के तहत लोन ले सकते है इस लोन योजना के तहत, घर / फ्लैट / घर के लिए प्लॉट की अधिकतम संख्या तीन है |

आवेदक भारतीय निवासी
लोन राशि आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार
ब्याज दर 7.85% से शुरू
लोन अवधि 30 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.35% (न्यूनतम ₹ 5,000)
आयु सीमा 18 – 70 वर्ष

एसबीआई (SBI) होम लोन कस्टमर केयर SBI Home Loan Hindi

SBI Home Loan Customer Care :- यदि SBI होम लोन के बारे में ज्यादा जानकरी चाहिए तो निचे दिए गये नंबर से कॉल करके सभी जानकारी ले सकते है |

  • टोल फ्री नंबर :- 1800 112 211/1800 425 3800
  • ईमेल आईडी :- homeloan.complaints@sbi.co.in
  • डाक पता :– रियल एस्टेट और हाउसिंग बिजनेस यूनिट,
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेट सेंटर,
    मैडम कामा रोड,
    स्टेट बैंक भवन, नरीमन पॉइंट,
    मुंबई -400021 , महाराष्ट्र

SBI Home Loan FAQs

Q. 40,000 रुपये के वेतन के साथ मुझे कितना होम लोन मिल सकता है?
Ans. आमतौर पर, आपको अपनी मासिक आय का 60 गुना तक ऋण लेने की अनुमति दी जा सकती है, जिसका अर्थ है कि आप 24 लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि, आपको दी गई ऋण राशि ईएमआई को प्रभावित करने वाले कई कारकों पर निर्भर करती है।

यदि ब्याज दर अधिक है, तो मासिक ईएमआई ऊपर जाएगी, और इसलिए आपके द्वारा स्वीकृत ऋण राशि नीचे जाएगी। यदि पुनर्भुगतान टेन्योरिस कम है, तो ईएमआई अधिक होगी, और इसलिए आपके द्वारा स्वीकृत ऋण राशि कम होगी। यदि आपके पास मौजूदा ऋण है, तो आपकी चुकौती क्षमता कम है, और इसलिए आपको ऋण के रूप में कम धनराशि मंजूर की जा सकती है। यदि आपके पास कम-से-प्रत्याशित क्रेडिट स्कोर है, तो आपको एक जोखिम भरे ग्राहक के रूप में देखा जा सकता है, और इसलिए कम ऋण राशि दी जाएगी।

Q. क्या मैं एसबीआई द्वारा दी गई किसी भी होम लोन योजना के लिए आवेदन कर सकता हूं?
Ans. यदि आप उस योजना द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड से मेल खाते हैं जिसे आप रुचि रखते हैं, तो आपको उस विशेष योजना के लिए आवेदन करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। यदि आप किसी योजना में किसी विशिष्ट पात्रता मानदंड से मेल नहीं खाते हैं, तो बैंक आपको एक और प्रस्ताव दे सकता है जो आपके लिए उपयुक्त है।

Q. क्या मैं एसबीआई को बता सकता हूं कि मुझे होम लोन किस ब्याज दर पर चाहिए?
Ans. बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें आपकी आय, क्रेडिट स्कोर, पुनर्भुगतान क्षमता आदि पर आधारित होती हैं, इसलिए आप किसी विशेष ब्याज दर की मांग नहीं कर सकते। यदि आपके सभी नंबर मजबूत हैं, तो आप बातचीत करने में सक्षम हो सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक होम लोन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. SBI का MCLR कितनी बार बदलता है?
Ans. भारत के प्रत्येक बैंक को समय-समय पर अपनी MCLR दरों को संशोधित करना चाहिए। इसलिए तदनुसार, एसबीआई भी हर महीने अपनी दरों में बदलाव करता है।

Q. मुझे अपने एसबीआई होम लोन पर टॉप-अप लोन का विकल्प क्यों चुनना चाहिए?
Ans. यह इस बात पर निर्भर करता है कि क्या आपको आंतरिक कार्यों, प्रस्तुत करने, या किसी अन्य व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है जो आपके होम लोन के कार्यकाल के दौरान जारी है। फायदा यह है कि आपको अपने होम लोन की तरह ही ब्याज दर पर अतिरिक्त पैसा मिलता है।

Q. यदि मैं अपने एसबीआई हाउसिंग लोन पर डिफॉल्ट करता हूं तो क्या होगा?
Ans. बैंक देर से भुगतान शुल्क ले सकता है या ब्याज की दंड दर लगा सकता है। आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होगा। चूक का प्रभाव इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितनी बार और कितनी बार भुगतान करने से चूक जाते हैं।

Q. क्या हाउसिंग लोन लेते समय एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस या एसबीआई होम इंश्योरेंस खरीदना अनिवार्य है?
Ans. बैंक यह आग्रह कर सकता है कि आप अपने ऋण अदायगी के लिए सुरक्षा के रूप में घर या अपने जीवन का बीमा करें। यह सुनिश्चित करने के लिए एक अच्छा अभ्यास है कि आप या आपके परिवार को अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में कोई बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। हालांकि, यह बीमा एसबीआई से ही खरीदना अनिवार्य नहीं है।

यदि आपको यह  SBI Home Loan 2020 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

2 Comments

  1. सर मुझे वायलार पोल्ट्री फार्म के लिए 10 लाख का लोन मिल सकता है या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading