Yojana

राज कौशल योजना 2024 ऑनलाइन पंजीकरण Raj Kaushal Yojana Registration 2024

राज कौशल योजना ऑनलाइन पंजीकरण Raj Kaushal Yojana Registration 2024

Raj Kaushal Yojana Online Apply | राज कौशल योजना ऑनलाइन पंजीकरण | Raj Kaushal Yojana Registration | Raj Kaushal Portal In Hindi || raj kaushal yojana registration || raj kaushal service portal || raj kaushal portal login || raj kaushal portal online registration || raj kaushal registration || raj kaushal portal rajasthan || raj kaushal app || raj kaushal portal website ||

आज बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बहुत सी योजना चलाई जा रही है ताकि इस लॉकडाउन में जितने भी युवा बेरोजगार हुए है उनको काम यानि रोजगार दिया जा सके ऐसे ही राजस्थान सरकार द्वारा लॉक डाउन में बेरोजगार हुए श्रमिकों को रोजगार देने के लिए राज कौशल योजना को चलाया है Rajasthan Raj Kaushal Portal Yojana 2022 का उद्देश्य श्रमिकों को आसानी से रोजगार उपलब्ध करवाना है

यूपी आसान किस्त योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन UP Asan Kist Yojana 2024 Online Apply

इस आर्टिकल में हम आपको Raj Kaushal Yojana Registration 2022 के बारे में विस्तार से बतायेंगे की राजस्थान राज कौशल पोर्टल पर आवेदन कैसे करे है। इस पोर्टल के क्या-क्या लाभ हैं, कौन-कौन राज कौशल योजना में आवेदन करने का पात्र है आदि

ये भी देखे :- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024

Raj Kaushal Yojana 2024 Key Highlights

आर्टिकल किसके बारे में है राज कौशल योजना
किस ने लांच की स्कीम राजस्थान सरकार
लाभार्थी राजस्थान के श्रमिक और नियोक्ता
उद्देश्य सभी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करना तथा नियोक्ताओं को मजदूर प्रदान करना
ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2020
स्कीम उपलब्ध है या नहीं उपलब्ध

सरल जीवन बीमा योजना 2024 Saral Jeevan Bima Yojana Online Apply

राज कौशल योजना 2024 क्या है ?

Raj Kaushal Scheme :- कॉरोना वायरस लॉक डाउन की वजह से जो श्रमिकों बेरोजगार हुए है उनको रोजगार देने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज कौशल पोर्टल लॉन्च किया है इस पोर्टल पर वह सभी श्रमिक आवेदन कर सकते हैं जिनकी लोक डाउन की वजह से नौकरी चली गई है राज कौशल पोर्टल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित किया गया है और यह पोर्टल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरह काम करेगा क्योकि इस पोर्टल से कोई भी उद्योग या कंपनी अपने लिए काम करने के लिए वर्कर देख सकते है

और कोई भी बेरोजगार श्रमिक अपने लिए काम देख सकता है और ये पोर्टल श्रमिकों के पलायन तथा प्रवासी श्रमिकों के आगमन को देखते हुए लॉन्च किया गया है अब तक इस पोर्टल में 12 लाख प्रवासी श्रमिकों के साथ ही नियोजन कार्यालयों तथा भवन व अन्य संनिर्माण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों, आरएसएलडीसी तथा आईटीआई में प्रशिक्षित कुल 53 लाख से अधिक श्रमिकों और जनशक्ति का डाटा शामिल किया गया है. साथ ही करीब 11 लाख से अधिक नियोक्ताओं को भी इस पर पंजीकृत किया गया है और कोई भी person रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

डीजल अनुदान बिहार 2024 ऑनलाइन आवेदन Bihar Diesel Anudan Yojana 2024

राज कौशल योजना के लाभ  Raj Kaushal Yojana 2024

Raj Kaushal Scheme Portal 2020 Benifits

  • राज कौशल योजना पोर्टल के अंतर्गत श्रमिकों को रोजगार प्रदान करवाया जाएगा.
  • इस स्कीम के तहत नियोक्ताओं को मजदूर प्रदान कराए जाएंगे.
  • Raj Kaushal Scheme के अंतर्गत लाभार्थियों की स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाएगा.
  • इस योजना पोर्टल एक एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरह भी काम करेगा.

राज कौशल योजना की पात्रता मापदंड

Raj Kaushal Yojana Eligibility Criteria

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • यदि आवेदक ने पलायन किया हुआ श्रमिक है तो उसके पास नौकरी नहीं होनी चाहिए.
  • राज कौशल योजना के तहत आवेदक दूसरे राज्य से पलायन किया हुआ श्रमिक होना चाहिए या फिर कोई ऐसा नियोक्ता होनी चाहिए जिसे मजदूरों की जरूरत हो.

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना ऑनलाइन आवेदन Rajasthan Free Tractor Yojana 2021

Raj Kaushal Portal पर आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप राज कौशल पोर्टल पर आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे

1. सबसे पहले राज कौशल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये

2.  फिर पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करे फिर एक न्य पेज ओपन होगा

3. नये पेज पर सिटीजन लिंक पर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन उसके अन्दर कुछ डिटेल भरे जैसे अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।

4. अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को  डाले |

5. इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से भरिए।

6.  फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

आवेदक अपना प्रोफाइल कैसे बदले

एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2024

1. सबसे पहले आपको Raj Kaushal Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

2. इस होम पेज पर आपको Change Your Profile का आप्शन दिखाई देगा आपको इसआप्शन पर क्लिक करना होगा।फिर आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

3. इस पेज पर आपको कोई विकल्प चुने के बॉक्स में एक विकल्प जैसे मोबाइल नंबर ,आधार नंबर ,रजिस्ट्रेशन नंबर आदि में से एक को सेलेक्ट करे

4. उसके बाद अगले बॉक्स में इनमे से के नंबर भरना होगा। और फिर राज कौशल में तलाश करे के बटन पर क्लिक करना होगा। बटन पर क्लिक करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आप अपनी प्रोफाइल को बदल सकते है।

श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें : Click Here

उद्योग अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें : Click Here

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 2021 Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana Form 2021

Raj Kaushal Scheme Contact Details

पता:  Sh. Dharmpal Singh (Joint Labour Commissioner)

Raj Kaushal Yojana 2024 Frequently Asked Questions

Q. Raj Kaushal Portal किस राज्य ने शुरू किया है ?
Ans. राज कौशल पोर्टल को राजस्थान सरकार ने शुरू किया है.

Q. राज कौशल पोर्टल क्यों बनाया गया है ?
Ans. यह पोर्टल इसलिए बनाया गया है ताकि बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जा सके. साथ ही उद्दमियों को श्रम बल मुहैया कराया जा सके.

Q. क्या मैं राज कौशल के लिए ऑफलाइन पंजीकरण कर सकता हूं ?
Ans. नहीं, राज कौशल पर पंजीकरण आधिकारिक पोर्टल पर किया जाएगा, लेकिन आप ई-मित्र के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं.

Q. राज कौशल पोर्टल के क्या लाभ हैं ?
Ans. अगर आप बेरोजगार हैं तो राज कौशल पोर्टल के तहत आपको राजस्थान में नौकरी मिलेगी.

Q. क्या राज कौशल पोर्टल के जरिए रोजगार पाने के लिए कोई फीस देनी होगी?
Ans. राज कौशल पोर्टल के जरिए रोजगार पाने के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है.

Q. क्या पोर्टल के जरिए देश का कोई भी नागरिक खुद को रजिस्टर्ड करा सकेगा?
Ans. जी हां, देश का कोई भी नागरिक अपने राज्य के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है.

यदि आपको यह Raj Kaushal Yojana 2024 hindi  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला

तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading