Business

सोलर इंस्टॉलेशन बिजनेस कैसे शुरू करे How to Make Money from Solar Installation Business

सोलर इंस्टॉलेशन बिजनेस कैसे शुरू करे How to Make Money from Solar Installation Business  | Solar Installation Business Hindi

आपके मन में पहला सवाल यह उठता है कि ‘भारत में सोलर इंस्टालेशन बिजनेस कैसे शुरू करें भारत दुनिया में चीन के बाद तीसरे नंबर पर है बाजार में इसकी उच्च मांग है क्योंकि हर कोई अक्षय ऊर्जा संसाधनों का उपयोग करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इसका कारण यह है कि भारत पवन और  सौर जैसे ऊर्जा के वैकल्पिक संसाधनों की दिशा में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है |

सोयाबीन तेल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे

हाल के विश्लेषण के अनुसार, भारत का कहना है कि वह अपने सौर लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए तैयार है, जिससे 2019 में 14 GW की स्थापना बढ़ने की उम्मीद है। भारत में सौर installation business के लिए बड़ी संख्या में अवसर हैं।

बेयरिंग बनाने का बिज़नेस 

सोलर इंस्टॉलेशन बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Solar Installation Business  Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Solar Installation Business  project report

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • मशीन (Machine)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • कर्मचारी (Staff)
  • कच्चा माल (Raw Material)
  • वाहन (Vehicle)

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |

Chai Sutta Bar Franchise Hindi 

सोलर इंस्टॉलेशन का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Solar Installation Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है (Tin Sheds  banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है ( Solar Installation ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है

 Total Investment :- Rs. 2  To Rs.  5 Lakhs

सोलर इंस्टॉलेशन के बिज़नेस के लिए जमीन

 Land For Solar Installation Business Hindi :-  इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर ऑफिस बनाना पड़ता है

Total Space :- 200 Square Feet To 300  Square Feet

मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये

सोलर इंस्टॉलेशन के बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For Solar Installation Udyog कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Business Document (PD) :-  Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • MSME industry Aadhaar Registration
  • Business Registeration
  • Business pan card
  • GST Number

सोलर इंस्टॉलेशन बिजनेस प्रोसेस

सोलर प्लांट बिजनेस प्लान

भारत में सोलर इंस्टॉलेशन बिजनेस शुरू करते समय आपको सोलर इंस्टॉलेशन बिजनेस प्लान तैयार करना होगा। बाजार में व्यवसाय की भारी मांग है, जो वर्तमान में लाभप्रदता के लिए शीर्ष स्थान पर है और भविष्य में भी ऐसा ही जारी रहने की उम्मीद है।

Market Research करे

यह आपके बिज़नेस की सफलता प्राप्त करने का सबसे महत्वपूर्ण कारक है। आपको सौर ऊर्जा उत्पादों के लिए बाजार और अपने competitors, कच्चे माल, अन्य उपगत लागतों के बारे में पता होना चाहिए तभी आप अपने बिज़नेस के अन्दर सफल हो सकते है |

बिज़नेस प्लान बनांये

भारत में सोलर बिजनेस शुरू करते समय आपको अपने सोलर प्लांट बिजनेस प्लान तैयार करना होगा, जिस पर आप काम कर रहे होंगे। प्लान में बिजनेस चलाने के लिए आवश्यक land, labour, building और overall finance शामिल है |

License and Certification

कोई भी अच्छी कंपनी शुरु  करने के लिए या फिर बिज़नेस शुरु करना चाहता तो उसके लिए License and Certification होना बहुत जरुरी है      इनमें शामिल हैं – मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन, सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन, आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन, टैन, पैन और जीएसटी।

पंजीकरण

लाइसेंस लेने के बाद Registration करना जरुरी है इसके लिए प्रमाणपत्र पंजीकरण के लिए अपने राज्य के रजिस्ट्रार कार्यालय में व्यवसाय के लिए अपनी फर्म का पंजीकरण कराना होगा। फिर registration. करने के लिए सभी certificates की अच्छी तरह से चेक करेंगे।

Financial decisions

यह मुख्य रूप से आपके Business के पैमाने यानी छोटे पैमाने या मध्यम पैमाने पर निर्भर करता है, लेकिन आम तौर पर आप कम से कम रुपये के निवेश से शुरू कर सकते हैं। 2 लाख से 5 लाख। Finance Department में मुख्य रूप से शामिल होंगे: land, machinery, manpower, raw material procurement, building, transportation, office infrastructure, marketing and tax payment.

जनशक्ति की भर्ती करें Recruit Manpower

आपको अपनी फर्म के लिए बेहतर Manpower करने की आवश्यकता है। चूंकि इसे नए स्टार्ट-अप के लिए विशेष रूप से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अधिक मेहनती और Manpower की आवश्यकता है।

सोलर इंस्टॉलेशन के बिज़नेस के लिए मार्केटिंग

Solar Installation Making Business Marketing :-मार्केटिंग के लिए आप रिटेल और होलसेल दोनों तरह से मार्किट में बेच सकते है जब   busness शुरु  जाता है तो सबसे पहले उसकी मार्केटिंग करे क्योकि कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में पता नही होगा तो कस्टमर  आएंगे  कैसे इसलिए कोई भी business हो उसकी मार्केटिंग जरुरी है

सोलर इंस्टॉलेशन का Business के लिए लोन

Loan for Bearing Manufacturing Business Hindi :- यदि Solar Installation Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business  बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है  भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Solar Installation  का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Solar Installation के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा |

सोलर इंस्टॉलेशन बिजनेस संबंधित प्रश्न :

प्रश्न:- सोलर इंस्टॉलेशन में भारत का दुनिया में कोनसा स्थान है ?

उत्तर:- भारत दुनिया में चीन के बाद तीसरे नंबर पर है |

प्रश्न:- सोलर इंस्टॉलेशन का बिज़नेस के लिए कितना इन्वेस्टमेंट की जरूरत पडती है ?

उत्तर :-  2 लाख से 5 लाख तक |

प्रश्न:- भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए कौन सा लोन दिया जा रहा है ?

उत्तर :- मुद्रा लोन

यदि आपको यह Solar Installation Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | Bearing Manufacturing Business Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading