Franchise

स्टार बाजार फ्रेंचाइजी कैसे ले Star Bazaar Store Franchise Kaise le

स्टार बाजार फ्रेंचाइजी कैसे ले Star Bazaar Store Franchise Kaise le

STAR  इंडिया की टॉप fresh food और  groceries modern retailer कंपनी है यह कंपनी अपने ग्राहकों को दैनिक आवश्यक वस्तुओं की wide range प्रोवाइड करती है  आज कंपनी के स्टार मुंबई, पुणे, बैंगलोर में 48 स्टोर्स है कंपनी 2004 के अन्दर शुरु की गयी थी और आज अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है

धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और नये नये स्टोर ओपन कर रही है जिसके लिए कंपनी franchise भी देती है तो कोई भी पैसों अपना एक fresh food और  groceries modern retailer स्टोर ओपन करना चाहता है तो Star Bazaar Franchise ले सकता है और एक अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकता है |

Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

स्टार बाजार फ्रेंचाइजी क्या है ?

 Star Bazaar Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Star Bazaar भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है

Star Bazaar  दो प्रकार से फ्रैंचाइज़ी देती है क्योकि कुछ लोग ज्यादा बजट के साथ ज्यादा रिस्क लेते है और कुछ कम बजट के साथ बिज़नस करते है और कम रिस्क लेते है तो दोनों के लिए अलग अलग फ्रैंचाइज़ी मॉडल है जैसे एक FOFO मॉडल (FRANCHISE OWNED FRANCHISE OPERATED) और दूसरा FOCO मॉडल इन  दोनों मॉडल के हिसाब से कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है Star Bazaar Store Franchise

स्टार बाजार फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी चीजे Star Bazaar Store Franchise

 Star Bazaar Franchise Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business  के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |  Star Bazaar Franchise  Ka Business Hindi

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • कर्मचारी (Staff)

Grofers फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

स्टार बाजार फ्रेंचाइजी बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट  

Investments For Star Bazaar Franchise  Business :-इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और सिटी ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है ( Star Bazaar Franchise ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है

  • बिल्डिंग (Building) =  Around Rs.  10000 में  किराये पर भी ले सकते है )
  •  Other Cost :- Around Rs. 40  Lakhs  To Rs.  60 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 40 Lakhs  To Rs.  60 Lakhs   

कंपनी द्वारा Star Bazaar Franchise में ग्राहकों को उचित सुविधाएं प्रदान करने के लिए तीन से लेकर आठ employees रखना भी अनिवार्य है। साथ ही कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी, CCTV सेटअप और एयर कंडीशनर की सुविधा देना भी आवश्यक दिशा निर्देश में शामिल है।

फ्रूट का बिज़नेस कैसे शुरु करे 

स्टार बाजार फ्रेंचाइजी बिज़नेस के लिए जमीन

Land For Star Bazaar Franchise Hindi इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके स्टोर बनाना पड़ता है ( Star Bazaar Franchise Business Hindi ) उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है Organic Food Storebusiness लेकिन  यदि आप Star Bazaar Franchise Business  शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लोकेशन का विशेष ध्यान रखें. शाॅप के लिए ऐसे लोकेशन का चुनाव करें, जो भीड़भाड़ वाले इलाके, मैन मार्केट, पाॅश मार्केट, शहर के माल आदि जगहों पर हो. Star Bazaar Franchise Business

  • Store :- 300 Square Feet To 500 Square Feet

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले 

स्टार बाजार फ्रेंचाइजी  बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For Star Bazaar Franchise Business कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Business Document (PD) :- Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • बिज़नेस का पंजीकरण
  • GST Registration
  • Trade License

10 बेस्ट इलेक्ट्रिकल बिज़नेस आइडियाज 

स्टार बाजार फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Apply For Star Bazaar Franchise Business  :-  यदि Star Bazaar Franchise   फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |

1. सबसे पहले Star Bazaar Franchise  की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |

2. Home Page पर  Contact Us  ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |

4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |

स्टार बाजार फ्रेंचाइजी  के अन्दर Profit

Profit Margin Star Bazaar Franchise Hindi :- Star Bazaar Franchise फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट sale करती ती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन कमीशन दिया जाता है  और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब Franchise  दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है

वाह! मोमो फास्ट फूड रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Star Bazaar Franchise Contact Number

  • Email : Starhelp@trent-tata.com
  • Call us : +91 9029002233
  • Star Bazaar Franchise Customer Care Number: +94 90290 02233
  • Star Bazaar Franchise Email ID: Starhelp@trent-tata.com

Star Bazaar Corporate Office Address

25th & 26th Floor, Lodha Excelus,
New Cuffe Parade, Sewri- Chembur Road, Near Imax Dome Theater, Wadala,
Mumbai- 4000037, Maharashtra, India.

Star Bazaar Registered Office Address

ताज बिल्डिंग दूसरी मंजिल, 210 डॉक्टर डीएन रोड, किला, मुंबई- 400001.

Star Bazaar Store Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Star Bazaar  Store  Franchise फ्रैंचाइज़ी  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading