Last updated on July 25th, 2024 at 03:20 pm
Startup Ko Successful Banane Ke Easy Steps
Startup Ko Successful Banane hindi :- बिज़नेस करने की सोचने से बिज़नेस को स्टार्ट और सक्सेस नहीं किया जा सकता है इसको थोड़ी बहुत नॉलेज से स्टार्ट तो किया जा सकता है लेकिन उसको सक्सेस करना बहुत मुश्किल काम है उसके लिए बहुत हार्डवर्क और पेशेंस की जरूरत पड़ती है क्योकि बिज़नेस एक ऐसा वर्ड है जिसमे सभी सक्सेस होना कहते है और हम जब भी कोई बिज़नस शुरू करते है फिर चाहे वो छोटा और बड़ा, हम यही चाहते है की हमारे बिज़नस सक्सेसफुल हो. फिर चाहे उसके लिए हमे कुछ भी करना पड़े.लेकिन कुछ ही लोग सक्सेस होते है. अगर आप किसी भी ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बिज़नेस में फ़ैल होते है उसमे बहुत से कारण हो सकते है है हर एक बंदा अपने बिज़नस में सक्सेस होना चाहता है अगर हम किसी भी बिज़नेस को एक बिज़नेस की तरह करे तो हमको उस बिज़नेस में फ़ैल होने का चांस बहुत कम हो जाता है.
क्योंकि यदि कोई बिज़नेस को पूरी ईमानदारी से किया जाये तो वही जरूर सक्सेस्फुल होता है और कई लोगो की सोचते है की बिज़नेस किस्मत से सक्सेस्फुल होता है और उनका बिजनेस सक्सेस नहीं होता तो वह किस्मत और वक़्त को ब्लेम करने लगते है ऐसा सोचने वाले ऐसे लोग होते है जो अपनी किसी भी काम को सीरियसली नहीं लेते या फिर उनमें बिज़नेस को समझने की नॉलेज कम होती है या टाइम मैनेजमेंट न करना भी इसका एक कारण हो सकता है. इसलिए यदि किसी भी बिज़नेस के अंदर सक्सेस होना है तो उसके लिए बहुत हार्ड वर्क करे और धीरे धीरे सक्सेस होने की सोच रखे ये मत सोचें कि एक दम से बिज़नेस सक्सेस हो जाये तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिनको अप्लाई करके आप अपने बिज़नेस को सक्सेस कर सकते है. Startup Ko Successful Banane
Startup Ko Successful Banane Ke Easy Steps
1. आप कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करे अपने बिज़नेस को अपना 100% दे
यदि आप कोई बिज़नस स्टार्ट कर रहे है तो आपको अपने बिज़नेस को Success करने के लिए अपने उस बिज़नेस में अपने उम्मीद से ज्यादा देने की कोशिश करनी चाहिए यानी कि आपको अपने बिज़नेस में पूरी तरह से समर्पित हो जाना चाहिए अगर कोई इंसान किसी भी काम को पुरे मन से करे तो इस दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जिसको वह न कर सके इसलिए आपको अपने बिज़नेस के प्रति अपना 100% देना चाहिए जितना ज्यादा मेनहत आप अपने बिज़नेस में करेंगे उतना ही जल्दी उतना आपका बिज़नेस सक्सेस की और चलेगा
इसलिए यदि कोई भी बिज़नेस करे तो शुरु में ये न सोचें कि आपको प्रॉफिट चाहिए बस अपनी पूरी लगन से मेहनत करते रहे यदि आप अपना 100% देते रहेंगे तो आपका बिज़नेस जरूर सक्सेस होगा लेकिन आपको पूरी ईमानदारी से काम करना पड़ेगा और पेशेंस बनाये रखना होगा .
2. बिज़नेस शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छा प्लान बनाए
कहा जाता है की किसी भी बिज़नस की आधी से ज्यादा सक्सेस तो उसके प्लान के अन्दर होती है किसी भी बिजनेस में सक्सेस होने के लिए ये बहुत ही जरुरी होता है की आपके पास आपके बिज़नेस का एक परफेक्ट प्लान होना चाहिए बिना किसी बिज़नेस प्लान के आप किसी भी बिज़नेस में सक्सेस नहीं हो सकते है इसलिए ये बहुत ही जरुरी है की आप कोई नही बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको अपने उस बिज़नेस का एक परफेक्ट प्लान बना लेना चाहिए बिज़नेस प्लान का मतलब ये होता है की आपके स्टार्टिंग के दिनों में अपने काम को कैसे करते है एक परफेक्ट बिज़नेस प्लान आपको हर प्रकार के बिज़नस में सक्सेस होने में बहुत ही मदद करता है
आप बड़े बड़े बिजनेसमैन देखतो हो सभी ऐसी ही अपने बिज़नेस को success नही कर पाते है सभी बहुत ही अच्छे प्लान बनाते है बिज़नेस चाहे छोटा हो या बड़ा हो प्लान के बिना कभी शुरू नहीं करना चाहिए|
3. कम्पटीशन की पूरी इनफार्मेशन रखे
आज आपको पता है कि मार्किट के अंदर किसी भी बिज़नेस के लिए कितना कम्पटीशन है आज कोई बिज़नेस ऐसा नहीं है जिसके अंदर कम्पटीशन न हो और एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हमेशा मार्किट कम्पटीशन के बारे में पूरी जानकारी रखता है आपको भी अपने किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले मार्किट कम्पटीशन के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए कम्पटीशन का मतलब ये होता है की आप जो काम शुरू करने जा रहे है वह काम आप से अलग मार्केट में और कौन कौन कर रहा है.
आज मार्किट के अंदर आप चाहे कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करे आपको आपके हर एक काम में आपसे कम्पटीशन करने वाले मिलेंगे इसलिए बहुत जरुरी है की आपको अपने कम्पटीशन को एनालाइज करें अगर आप अपने कम्पटीशन को एनालाइज करते है तो आपको बहुत से नए आईडिया मिलते है जिनका उपयोग आप अपने बिज़नेस में करके अपने बिज़नेस को आगे तक ले कर जा सकते है. इसलिए अपने कम्पटीशन को एनालाइज करना आपके बिज़नस में सक्सेस का एक इम्पोर्टेन्ट पॉइंट बन जाता है और आप कम्पटीशन की जानकारी रखने से आपको अच्छे और न्यू आइडियाज आते रहेंगे जिस से आप अपने बिज़नेस के अंदर बदलाव कर सकते है.
पटाखों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे
4. कस्टमर को बढ़िया सर्विस दे
ये एक ऐसा तरीका है जो आपको लगभग सभी बिज़नेस में काफी हेल्प करेगा आप कौन से प्रोडक्ट बनाते हैइससे कोई फर्क नहीं पढता है लेकिन आप जो भी प्रोडक्ट बनाए वह क्वालिटी में अच्छा होना चाहिए और सभी से बेस्ट होना चाहिए अगर आप बढ़िया प्रोडक्ट बनाते है तो आपके उस प्रोडक्ट को खरीदने कस्टमर दुबारा आपके पास फिर आयेंगे, लेकिन अगर आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस की क्वालिटी अच्छी नही है तो कस्टमर दोबारा से आपकी शॉप पर नहीं आयेगे.
और आज के टाइम में कम्पटीशन बहुत ज्यादा हो गया है एक कस्टमर के पास सामान खरीदने के लिए बहुत ऑप्शन होते है इसलिए जहां तक हो सके अपनी तरफ से कस्टमर को बेस्ट से बेस्ट प्रोडक्ट और सर्विस प्रोवाइड करेइसके साथ साथ आप अपने कस्टमर के साथ एक ट्रस्ट बनाये और चाहे आप इसमें कुछ प्रॉफिट कम ही ने कमाए लेकिन एक बार कस्टमर को आपकी सर्विस और प्रोडक्ट पसंद आ गया तो वो बार बार आपके पास आएगाऔर अगर आपके कस्टमर आपके ऊपर ट्रस्ट करेंगे तो आपका बिज़नेस और तेजी से आगे बढ़ेगा इसलिए लोगो के साथ ट्रस्ट बढ़ाये
5. हमेशा कुछ नया करने की सोचे
कस्टमर हमेशा कुछ नया खरीदने की सोचता है वही लगातार एक चीज नही खरीदता हैतो अगर आप बिजनेस में अपने कस्टमर को कुछ नया प्रोडक्ट देते है तो आपके बिज़नस में सक्सेस होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है आपको अपने बिज़नेस में लोगो से अलग चीज़ों अपने कस्टमर को देनी होगी इसलिए ये बहुत जरुरी हैइसलिए ये बहुत जरुरी है की आपके अन्दर क्रिएटिव चीज़ बनाने की कैपेसिटी होनी चाहिए इसके साथ साथ आपको अपने बिज़नेस के अन्दर इम्प्रोव्मेंट करना चाहिए और हमेशा अपने कम्पटीशन 2 कदम आगे रहना चाहिए.
क्यूंकि यदि आप अपने कॉम्पिटिटर को कम्पटीशन देना चाहते हैं तो आपको कुछ अलग और यूनिक करना होगा क्यूंकि यदि आप एक ही प्रोडक्ट बनाते रहेंगे और उसके अंदर कुछ बदलाव नहीं करेंगे तो कस्टमर आपके प्रोडक्ट्स से दूर हो जायेगा इसलिए आपको कस्टमर को कुछ अलग चीज देनी चाहिए ये किसी भी बिजनेस में सक्सेस करने का एक बहुत ही इम्पोर्टेंट पार्ट है
6. हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए
जब भी आप कोई बिज़नस स्टार्ट करे तो आप सोचते हैं की आप अपने कस्टमर को कुछ अलग दे और आप अपने बिज़नेस को लोगो से अलग करने के लिए एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत होती हैइसलिए कभी भी एक्सपेरिमेंट करने से ना डरे ये जरुरी नहीं है कि आपका हर एक एक्सपेरिमेंट सफल हो लेकिन आपके द्वारा किये गए हर एक एक्सपेरिमेंट से आपको कुछ ना कुछ नया सिखने को मिलेगा इसलिए हमेशा एक्सपेरिमेंट करे.
और आपको कभी न कभी तो अपने एक्सपेरिमेंट में सक्सेस जरुर मिलेगी और क्या पता आपको कोई ऐसा आईडिया मिल जाये जोजो मार्किट के अंदर न हो और आपके बिज़नेस को अच्छी सक्सेस दिलवा दे हो इसलिए एक successful बिजनेसमैन सदा ही एक्सपेरिमेंट करता रहता है.
7. आपका और आपके Co-Workers का रिलेशन अच्छा हो
किसी भी बिज़नेस के अंदर बिज़नेस को आगे ले जाना बिजनेसमैन से ज्यादा उस बिज़नेस के अंदर काम करने वाले वर्कर के हाथ में होता है इसलिए अगर आप किसी भी बिज़नेस में अपने एम्प्लोये को एक पार्टनर के जैसा ट्रीट करेंगे तो आपके एम्प्लोयेऔर अच्छी तरह से काम करेंगे क्योंकि आपके बिज़नेस में उनका respect हो रही है जितना ज्यादा आप अपने बिज़नेस में काम करने वाले को Respect देनेगे उतना ही वह लोग आपके बिज़नेस के काम को रेस्पेक्ट देंगे जिस से आपके बिज़नेस से रिलेटेड हर एक काम सही टाइम पर और अच्छी तरह से होगा
इसके साथ साथ आपको एक और बात को ध्यान में रखना होगा कि आपको अपने बिज़नेस से होने वाले प्रॉफिट को अपने वर्कर के साथ भी शेयर करना चाहिए ऐसा करने से वह आपके काम को अपने काम के जैसा समझकर करेगे और आपका बिज़नेस सक्सेस होने के ज्यादा चांस होंगे|
8. एडवरटाइजिंग का ध्यान रखे Startup Ko Successful Banane
एडवरटाइजिंग आपके बिज़नेस को बहुत आगे तक लेकर जाती है क्योंकि आज के टाइम में लोग उस चीज़ पर ज्यादा विश्वास करते है जिसका उन्होंने नाम सुन रखा हो. एक्साम्प्ले के तोर पर अगर किसी को 5 हजार रूपये में एक तो सैमसंग का मोबाइल मिल रहा हो और एक टी-मैक्स का हालाँकि टी-मैक्स के मोबाइल में सैमसंग से ज्यादा फंक्शन है लेकिन फिर भी वह लोग सैमसंग का मोबाइल ही लेगा क्योंकि उसने सैमसंग का नाम सुन रखा है लेकिन टी-मैक्स का नहीं. इस लिए अपने बिज़नेस के लिए एडवरटाइजिंग करना बहुत जरुरी है.
9. ब्रांड नाम कभी न बदले
किसी भी बिज़नेस के लिए उसका नाम और logo बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है अपनी शॉप या बिज़नेस का एक अच्छा सा नाम रखे और अच्छा सा लोगो बनवाये ( ये आप किस प्रोफेशनल वेब डिज़ाइनर से भी बनवा सकते है ) और जहाँ तक सम्भव हो सके तो उससे कभी भी चेंज न करे.
काफी लोगो को लगने लगता है उनकी शॉप का नाम और logo अच्छा नही है लेकिन मेरा मानना है की बिज़नेस का नाम और logo को पॉपुलर करना हमारे हाथ में होता है इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा एडवरटाइजिंग करे और जहाँ भी हो सके वह पर अपना logo जरूर दे धीरे धीरे लोगों के बीच में आपके बिजनेस की इमेज अच्छी बनने लगेगी Startup Ko Successful Banane
पटाखों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे
10. पेशेंस बनाये रखे
यदि आप कोई बिज़नस स्टार्ट कर रहे है तो आप यह मत सोचे की एक दम से प्रॉफिट देना स्टार्ट कर दे आप मन लगाकर मेहनत करे बिजनेस धीरे धीरे अपने आप प्रॉफिट देना शुरु कर देगा बस आप अपना पेशेंस बनाये रखे .बहुत से लोग थोड़े दिन बिज़नेस चलाते है उसके बाद प्रॉफिट ज्यादा न होता दिखे तो वही बिज़नेस को बंद कर देते है लेकिन आप ऐसा बिलकुल भी न करे
उम्मीद है कि आपको हमारी ये जानकारी Startup Ko Successful Banane पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे