लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं Loan Detail In Hindi
लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं Loan Type Detail In Hindi
Loan Detail In Hindi आज सभी को Loan की जरुरत है क्योकि बहुत सी ऐसी जरुरत होती है जो खुद के कमाए हुए पैसे से पूरी नहीं हो पाती है ऐसी जरुरत के लिए लोन की जरुरत पड़ती है जैसे कोई शादी के लिए लोन ले रहा है तो कोई गाड़ी खरीदने के के लिए लोन ले रहा है तो कोई घर बनाने के लिए लोन ले रहा है तो कोई बिज़नस Loan ले रहा है तो ऐसे सभी अपनी जरुरत को पूरा करते है इसलिए आज बहुत से बैंक लोन की सुविधा देते है जैसे SBI, PNB, HDFC, Bank of India, Axis bank etc. आपको आपके जरुरत के हिसाब से Loan देते है
पीएनबी (PNB) पर्सनल लोन कैसे ले PNB Personal Loan Process Hindi
और ये Loan के अन्दर बहुत सी छुट भी देते है समय पर इंटरेस्ट देते रहे और अपना रिकॉर्ड अच्छा रखे तो बैंक से समय समय पर कितना भी Loan ले सकते है आज यंहा हम आपको बतायेंगे की आप कितने प्रकार का लोन ले सकते है और किस किस काम के लिए लोन ले सकते है और लोन लेने के लिए किस किस चीज की जरुरत पड़ती है सब जानकारी देंगे | Loan type Hindi
जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोले
अवधि के अनुसार लोन के प्रकार Types Of Loans By Term
टाइम पीरियड के मुताबिक़ लोन तीन प्रकार का होते है
- अल्पकालिक लोन (Short term loan): पैसे लौटाने की अवधि एक साल से कम
- मध्यकालिक लोन (Medium term loan): पैसे लौटाने की अवधि एक से तीन साल के बीच
- दीर्घकालिक लोन (Long term loan): पैसे लौटाने की अवधि तीन साल के ऊपर
एचडीएफसी बैंक से खेती के ज़मीन पर लोन कैसे लें?
भारत में लोन कितने प्रकार के दिए जाते हैं (Types Of Loan In India)
- पर्सनल लोन (Personal Loan)
- गोल्ड लोन (Gold Loan)
- सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities)
- प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
- होम लोन (Home Loan)
- एजुकेशन लोन (Education Loan)
- वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan)
- कॉर्पोरेट लोन (Corporate Loan)
स्टैंड अप इंडिया लोन योजना 2021
पर्सनल लोन (Personal Loan)
Personal Loan अगर आपको अपने किसी निजी काम के लिए पैसे चाहिए और आपको बैंक से Loan चाहिए तो बैंक आपको पर्सनल लोन देगा पर्सनल Loan का पैसे सीधे लोन लेने वाले व्यक्ति के अकाउंट में डाल दिया जाता है जिसके बाद वह अपनी ज़रूरत और सहूलियत के हिसाब से उसे कैसे भी खर्च कर सकता है जैसे चाहे वह शादी में करे , या गाड़ी खरीदने में करे , या बिज़नस में करे , या पढने के लिए करे लेकिन पर्सनल लोन की ब्याज की दर बहुत ज्यादा होती है और हर बैंक की अपनी-अपनी ब्याज दर तय रहती है…जैसे अभी के डेट में पर्सनल Loan के लिए SBI 17.65% वार्षिक ब्याज दर वसूल रहा है तो बैंक ऑफ़ इंडिया 17.25%.है ऐसे ही सभी बैंक की अलग अलग होती है यह Loan बैंक अस्सानी से दे देता है क्योकि बैंक ज्यादा ब्याज की दर लेता है | Loan type Hindi
गोल्ड लोन (Gold Loan)
Gold Loan अगर आप Loan लेना चाहते है और आपके पास पर्याप्त मात्रा में गोल्ड है तो आप इस गोल्ड के बदले Loan को ले सकते है इसमें बैंक आपको गोल्ड की कीमत के 80% तक का लोन देता है आपको गोल्ड Loan बैंक के अलावा कुछ कंपनी भी देती है जैसे मुथुट फाइनेंस गोल्ड लोन देने वाली एक मशहूर कंपनी है इस लोन में ब्याज की दर बहुत कम होती है लेकिन आपको गोल्ड बैंक के locker में रखना पड़ता है बैंक सिक्यूरिटी के ऐसा करता है |
आईडीबीआई बैंक पोल्ट्री फार्म लोन कैसे
सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities)
Loan against Securities सिक्यूरिटी के बदले में भी Loanले सकते है जैसे यदि अपने पहले कंही इन्वेस्ट किये है जैसे DEMAT share, mutual funds, insurance schemes, bonds आदि और आपके पास security papers हैं जिसके बदले में आपको बैंक लोन देगा लेकिन यदि आप लोन नही भरते है तो तो बैंक आपके सिक्यूरिटी पेपर को जब्त कर लेता है और बाज़ार में बेच देता है इसके अन्दर बैंक आपको एक निश्चित राशी ओवर ड्राफ्ट के तौर पर देता है यानी अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे न हो तो भी आप पैसे निकाल सकते है |
प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
Property Loan आपके पास कोई मकान या प्रॉपर्टी है, उसको गिरवी रख कर आप बैंक से Loan ले सकते हैं इसमें आपको आपकी प्रॉपर्टी की कीमत का 40-60% तक लोन मिल सकता है अगर Loan का भुगतान नहीं कर पाए, तो बैंक आपकी प्रॉपर्टी बेच सकता है| और भुगतान करने पर बैंक प्रॉपर्टी वापिस क्र देगा |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे करे
होम लोन (Home Loan)
Home Loan घर खरीदने या बनाने के लिए Loan लिया जाता है उसे होम Loan कहलाता है इसके अन्दर आप घर बनाने की कीमत, मकान का रजिस्ट्रेशन, स्टाम्प ड्यूटी आदि के व्यय को जोड़कर बैंक से लोन उठा सकते हैं. बैंक आपके खर्च की कुल राशि का 75 से 85% तक लोन दे सकता है लेकिन इतनी राशि लेने के लिए पहले पहले प्रॉपर्टी का 10 से 20 फीसदी बैंक में जमा कराना पड़ता है इसके बाद आपको बैंक पैसे देगा लेकिन लोन देने से पहले बैंक बहुत कुछ चेक करता है जैसे पहले वह लोन लेने वाले की आय के बारे में पता कर्केगा उसके बाद यह चेक करेगा की जो लोन ले रहा है वह अपनी आय का 50 फीसदी लोन के लिए दे सकता है या नहीं सब कुछ चेक करके तभी लोन पास करेगा |
एजुकेशन लोन (Education Loan)
Education Loan जब कोई स्टूडेंट कहीं बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहता है और उसके पास इतने पैसे नही की वह पढाई कर सके तो तो वह स्टूडेंट बैंक से Loan ले सकता है उसे एजुकेशन लोन कहते है और एजुकेशन Loan के भुगतान पर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलते हैं लेकिन बैंक एजुकेशन Loan देते समय बहुत सी चीजे चेक करते है और उन्ही स्टूडेंट को Loan देते जो लोन चूका Loan type Hindi
सके इसके लिए वह Loan लेने वाले स्टूडेंट के परिवार का आय का साधन चेक करते है क्योकि बैंक Loan देने से पहलें पहले उसकी रिपेमेंट सुनिश्चित करता है और Loan देते समय गारंटर मांगता है और गारंटर Loan लेने वाले का अभिभावक या फिर रिश्तेदार हो सकते हैं उसके बाद Loan पास होता है यदि कोई स्टूडेंट एजुकेशन लोन लेना चाहता है तो अभी SBI 7.50 lac से ऊपर student loan के लिए 11.15% p.a. और 7.50 lacs के लिए 10.85% p.a. interest rate चार्ज कर रहा है और स्टूडेंट पढाई पूरी होने के बाद आप Loan का भुगतान शुरू कर सकते हैं|
वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan)
Vehicle or Car Loan गाड़ी खरीदने के लिए गये Loan को कार Loan कहते है क्योकि यदि आप कोई भी गाड़ी खरीदना चाहते है और आपके पास एक साथ इतने पैसे नही तो आप बैंक से लोन ले सकते है लेकिन बैंक आपको लोन देने से पहले आपको में अपनी सैलरी स्लिप (salary slip)और पिछले दो या तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न (income-tax return) जमा करनी पड़ेगा
तभी बैंक आपको लोन देगा और लोन (Car Loan) के लिए अप्लाय करने से पहले कुछ शर्त हैं, जिनका आपको ध्यान रखना जरूरी है. इसमें उम्र, कम से कम वेतन, नौकरी का प्रकार और रेजिडेंस के बारे में जानकारी शामिल हैं इसलिए सब कुछ चेक करके ही लोन के लिए अप्लाई करे और जब तक लोन का भुगतान नही कर देते तब तक कार का अधिकार बैंक के पास होता है क्योकि यदि लोन लेने वाले भुगतान नही कर पाते है बैंक कार बेच भी सकता है
कॉर्पोरेट लोन (Corporate Loan)
Corporate Loan जब बैंक कुछ बड़े बड़े लोग जैसे रतन टाटा, विजय माल्या, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा बिरला जैसे बड़े लोगों को जब Loan देता है तो वह कॉरपोरेट Loan कहलाते हैं और बैंक के अभी के नियम अनुसार अपनी कोर कैपिटल का 55 प्रतिशत तक किसी एक बड़ी कंपनी को Loan दे सकता है. मगर हाल में हुए defaulter cases में बढ़ोतरी के कारण RBI ने रूल्स बदल दिए है अब बैंक अपनी कोर कैपिटल का केवल 25% ही दे सकते है क्योकि बैंक अब इतना रिस्क नही लेते है और लोन देने बहुत कुछ चेक करता है | Loan type Hindi
लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं से संबंधित प्रश्न
प्रश्न :- ऋण देते समय ऋणाधार के रूप में बैंक किन-किन चीजों को मान्यता देता है ?
प्रश्न :- व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और ब्याज दर कितनी रहती है ?
हमने इस पोस्ट में आपको personal loan information in hindi bank loan detail in hindi bank se loan kaise le in hindi loan kya hai in hindi sbi personal loan in hindi personal loan kya hota hai in hindi home loan kaise le in hindi sbi 10th marksheet loan hindi Loan कितने प्रकार के होते है बिजनेस लोन कितने प्रकार का होता है Loan कितने प्रकार की होती हैं होम लोन के प्रकार बैंक का Loan न चुकाने पर क्या होता है लोन चाहिए अर्जेंट लोन लेने का तरीका हिंदी में पर्सनल लोन अप्लाई के बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे