Last updated on December 4th, 2023 at 11:53 am
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करे How To Do Udyog Aadhar Registration Hindi
हाल के दिनों में, देश में छोटे पैमाने के बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए, भारत सरकार ने उद्योग आधार पंजीकरण (यूएएम) प्रक्रिया शुरू की थी। हालाँकि, वर्तमान में, उद्योग आधार पंजीकरण को उद्यम पंजीकरण में स्थानांतरित कर दिया गया है। एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) को सरकार द्वारा एमएसएमई को प्रदान किए गए लाभों को प्राप्त करने के लिए उद्यम पंजीकरण के लिए आवेदन करना होगा।
इससे पहले, यदि आप एक बिज़नेस शुरू करना चाहते थे और एसएसआई पंजीकरण या एमएसएमई पंजीकरण करना चाहते थे, तो आपको बहुत सारी कागजी कार्रवाई से गुजरना पड़ता था। आपको 2 फॉर्म भरने होंगे: एंटरप्रेन्योर मेमोरेंडम- I और एंटरप्रेन्योर मेमोरेंडम- II (EM-II)। उद्योग आधार पंजीकरण केवल एमएसएमई या एसएसआई पंजीकरण के लिए शुरू किया गया था। उद्योग आधार के साथ पंजीकृत उद्योग कई सरकारी योजनाओं जैसे सब्सिडी, आसान ऋण अनुमोदन आदि का लाभ उठाया जा है
वर्तमान में, Udyog Aadhaar Registration वाले उद्योगों या उद्यमियों को 31.12.2021 तक एमएसएमई को प्रदान किए गए लाभों को प्राप्त करने के लिए Business Registration में माइग्रेट करना होगा। यदि Udyog Aadhaar Registration में माइग्रेट नहीं करते हैं, तो उनका UAM मान्य नहीं होगा और उन्हें एमएसएमई को प्रदान किए गए लाभों को प्राप्त करने के लिए उद्यम पोर्टल के तहत फिर से पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी।
जीएसटी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
यूएएम (Udyog Aadhaar Memorandum)
Udyog Aadhaar Memorandum पंजीकरण फॉर्म है जिसमें MSMEअपने अस्तित्व को प्रमाणित करता है और मालिक के आधार विवरण, बैंक खाता विवरण इत्यादि जैसी अनिवार्य जानकारी प्रदान करता है। इस फॉर्म को जमा करने के बाद, अद्वितीय यूएएन युक्त आवेदक के पंजीकृत ईमेल पर एक acknowledgement form जारी किया जाता है। (उद्योग आधार संख्या)। चूंकि यह एक स्व-घोषणा प्रपत्र है, इसलिए किसी सहायक दस्तावेज की कोई आवश्यकता नहीं है।
एमएसएमई विभाग क्या है (What is MSME Department)
एमएसएमई विभाग देश में चल रहे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने और नियंत्रित करने का काम करता है ये मंत्रालय ऐसे उद्यमों को आरम्भ करने के लिए उद्यमियों को आर्थिक तथा तकनीकी सहयोग भी देता है |
उद्योग आधार के लिए आवश्यक दस्तावेज Udyog Aadhar Registration Hindi
Udyog Aadhaar Documents :-
- आवेदक के पास उसका व्यक्तिगत 12 सांख्यिक आधार संख्या होना आवश्यक है.
- आधार में जारी नाम को ही उद्योग के मालिकाना हक़ के लिए प्रयोग किया जाएगा.
- यदि आवेदक के पास किसी तरह का जाति प्रमाण पत्र है, तो उसे जमा देने की आवश्यकता होती है.
- व्यापार चलाने के लिए व्यापारिक संस्था का क़ानूनी तौर पर सही नाम देना आवश्यक है. एक व्यक्ति एक साथ एक से अधिक एंटरप्राइज के लिए उद्योग आधार आवेदन दे सकता है. ये सभी आवेदन एक ही आधार संख्या पर पंजीकृत हो सकते हैं.
- आवेदक को संस्था का प्रकार का प्रमाण देना आवश्यक है. उद्योग संस्था प्रोप्रिएटरशिप, पार्टनर शिप, प्राइवेट लिमिटेड, पब्लिक लिमिटेड, एलएलसी आदि के अंतर्गत पंजीकृत हो सकता है.
- व्यापारिक स्थल के पते का प्रमाण पत्र, ईमेल एड्रेस और फ़ोन नंबर देना अनिवार्य है.
- उद्योग शुरू होने की तारिख का प्रमाण
- जिस बैंक खाते का इस्तेमाल उद्योग के लिए किया जा रहा है, उसके विवरण देने अनिवार्य हैं
- एंटरप्राइज में काम कर रहे लोगों की सही संख्या देना अनिवार्य है.
उद्योग आधार बनाने के लिए क्या चाहिए:
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक खता
- आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (ऑनलाइन बनाने के लिए)
- ईमेल आईडी
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- नेट कनेक्शन
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए
- सबसे पहले उद्योग आधार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
- अब, आधार नंबर और अपना नाम भरे जो आधार कार्ड में प्रिंटेड है.
- फिर I, the holder of Aadhar, give my consent to Ministry Of MSME को एक्सेप्ट करे
- “Validate & Generate OTP” बटन पर क्लीक करे. अब, आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP” कोड भेजा जायेगा |
- फिर OTP” कोड भरे वेरिफिकेशन कोड भरे और “Final Submit” बटन पर क्लीक करे.
- उसके बाद उद्योग ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा उसमे अपना केटेगरी, लिंग और फिजिकली हैंडीकैप्ड स्टेटस सेलेक्ट करे.
- उद्यम का नाम” के निचे अपना बिज़नेस नाम भरे और “संगठन का प्रकार” में सही ऑप्शन चुने फिर पेन कार्ड नंबर भरे.
- लोकेशन ऑफ़ द प्लांट” में आपको अपना पूरा बिज़नेस एड्रेस भरना है. ऑफिस या प्लांट का पूरा पता भरने के बाद “Add Plant” पर क्लीक करे.
- फिर ऑफिसियल एड्रेस के निचे अपना Communication address भरे. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरे
- बैंक डिटेल्स में आपको अपना अकाउंट नंबर और ifsc code भरना है.
- फिर मेजर एक्टिविटी ऑफ़ यूनिट” में अपना बिज़नेस टाइप: मैन्युफैक्चरिंग या सर्विसेज चुने और उपयुक्त NIC कोड सेलेक्ट करे.
- फिर से अपना बिज़नेस टाइप चुने और सारा NIC Code सेलेक्ट करे. ध्यान रखें
- NIC कोड भरने के बाद “ADD ACTIVITY” बटन पर क्लिक करे |
- उसके बाद यहाँ पर नंबर ऑफ़ पर्सन भरे जो बिज़नेस में शामिल है| Udyog Aadhar Registration Hindi
- इन्वेस्टमेंट: यहाँ पर निवेश राशि भरे जो अपने बिज़नेस में लगाई जा रही है |
- अपना अस्स-पास का डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर सेलेक्ट करे.
- फिर I hereby declare that ……) को टिक मार्क करे और “Submit” बटन पर क्लीक करे |
उद्योग आधार पंजीकरण के लाभ Udyog Aadhar Registration Hindi
Benefits of Udyog Aadhar Registration :-
- अपने MSME को पंजीकृत करने के बाद, आवेदकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा जैसे कि एक आसान ऋण, बिना गारंटी के ऋण, ब्याज की रियायती दरों पर ऋण आदि। Udyog aadhar registration status
- आवेदक को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए विदेशी एक्सपो में भाग लेने के लिए financial assistance प्राप्त होगी।
- आवेदक सरकारी सब्सिडी के लिए भी पात्र होगा।
- पंजीकरण से बिज़नेस के नाम पर चालू बैंक खाते खोलने में आसानी होगी।
- यह बिज़नेस को सरकारी सूक्ष्म व्यवसाय ऋण और ऐसी अन्य संबंधित लाभकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने की अनुमति देगा।
नोट: यूएएम पंजीकरण रखने वाले आवेदक को ये सभी लाभ प्राप्त होंगे, यदि वह 31.12.2021 तक उद्यम पंजीकरण में माइग्रेट करता/करती है। यदि आवेदक 31.12.2021 तक प्रवास नहीं करता है, तो उसे इन लाभों को प्राप्त करने के लिए उद्यम पोर्टल के तहत फिर से पंजीकरण कराना चाहिए।
ब्लाउज हुक बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन में सुधार कैसे करे
How to improve Udyog Aadhaar Registration :-
- सबसे पहले उद्योग आधार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
- टॉप मेनू में “Update Udyog Aadhaar” का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लीक करे.
- फिर अपना UAM नंबर भरे और ओटीपी ऑप्शन सेलेक्ट करे अब, OTP भरे और सबमिट करे.
- उद्योग आधार करेक्शन डैशबोर्ड खुल जायेगा.
- फिर आगे डिटेल्स अपडेट या Edit करना है करे और डाक्यूमेंट्स प्रूफ अपलोड करे.
- अंतिम में, सबमिट करे.
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन से सबंधित सामन्य प्रश्न (FAQS)
Q. UAM नंबर क्या होता है?
Ans. UAM 12 अंक का Unique Identification Number. होता है. यह संख्या आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन के बाद जेनेरेट होता है.
Q. UAM का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans. UAM का फुल फॉर्म Udyog Aadhar Memorandum होता है जो enterprise लोगों के लिए लाया गया है.
Q. क्या उद्योग आधार बनाना जरुरी है?
Ans. नहीं, यह जरुरी नहीं है. उद्योग आधार सिर्फ छोटे बिज़नेस और उदयम के लिए लांच किया गया है. इस सर्विस के द्वारा बिज़नेस फाइनेंसियल सपोर्ट जैसेलोन , सरकारी योजना इत्यादि का लाभ उठा पाएंगे.
Q. कौन-कौन उद्योग आधार बनाने के लिए योग्य हैं?
Ans. सभी प्रकार के बिज़नेस जैसे Proprietorship, Partnership, One Person Company, Limited Company, Private Company etc . उद्योग आधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Q. Udyog Aadhar Card अप्लाई करने का कितना चार्ज है?
Ans. उद्योग आधार मेमोरेंडम बनवाने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता, यह बिलकुल फ्री है. MSME रजिस्ट्रेशन की कुछ फीस ला सकती है
Q. Udyog Aadhaar Memorandum Certificate कैसे डाउनलोड करे?
नया Udyog Aadhar, registering करने के बाद आपके स्क्रीन पर UAM certificate प्रिंट होगा. इसे अब आप डाउनलोड कर सकते है.
Q. Udyog Aadhaar Registration Certificate कैसे डाउनलोड करे?
Ans. Memorandum Certificate जब कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रिंट होता है, तो आपको एक ऑप्शन मिलेगा Click here to print Udyog Aadhaar Registration Certificate. इस ऑप्शन पर क्लीक करे डाउनलोड करने के लिए.
Q. Udyog Aadhaar Correction का क्या चार्ज है?
Ans. आधार उद्योग कार्ड करेक्शन का कोई भी चार्ज नहीं लगता है. आप खुद से ऑनलाइन अपडेट कर सकते सकते है.
यदि आपको यह Udyog Aadhar Registration Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | Udyog Aadhar Registration Hindi