Latest News

यूपीआई लाइट ऐप क्या है What UPI Lite App

यूपीआई लाइट ऐप क्या है What UPI Lite App |UPI Lite App hindi

What UPI Lite App :- जब से इंडिया के अन्दर नोटबंदी हुई थी उसके बाद इंडिया के अन्दर सबसे ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट की जाती है लेकिन ऑनलाइन UPI से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इन्टरनेट की जरुरत पड़ती है इन्टरनेट के बिना ऑनलाइन पेमेंट नही की जा सकती है और बहुत बरी नेटवर्क की समस्या के कारण पेमेंट में दिक्कत भी हो जाती है |

इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार एक ऐसी App लांच कर रही है जिस से लेन-देन करने के लिए इंटरनेट और UPI पिन की जरूरत नहीं होती है और UPI Lite BHIM app पर उपलब्ध है और यह देश के आठ बैंकों को सपोर्ट करता है

UPI Lite कब लांच हुई 

UPI Lite APP भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लांच की गयी है ये ऐप्प कम कीमत में लेन देन करने के लिए इंडिया के अंदर लांच की गयी है इस ऍप की बहुत सारी खास बात है जैसे एक तो ये इस्तेमाल करने में आसान है सिक्योरिटी अच्छी है और इस से डाउनटाइम और पीक आवर्स में भी जल्दी से पैसे भेज सकते हैं.

IPO में निवेश करने से पहले जरूर रखें ?

UPI Lite Kaise Use Kare

जिस तरह से यूपीआई इस्तेमाल करते थे उसी तरह से इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसके अन्दर टरनेट और UPI पिन की जरूरत नहीं होती है और इस app से UPI के उलट ये ऐप सीधे बैंक खाते तक पहुँचता है यानि पैसे के लें दें में कोई भी समस्या नही आयेगी

UPI लाइट एक ‘ऑन-डिवाइस’ वॉलेट है इसमें कोई भी यूजर अपने पैसे इकठे कर सकता है और उन्हें बिना किसी इंटरनेट या फिर upi किसी के अकाउंट में भेज सकता है

UPI Lite को इस्तेमाल में कुछ रूल की बात करे तो जब यूजर ऑनलाइन है उस टाइम वॉलेट में पैसे इकठे कर सकता है चाहे कितने भी इकठे करे और जब इन्टरनेट नही है उस टाइम उन पैसो को कंही भी ट्रान्सफर कर सकता है लेकिन जब अगला यूजर ऑनलाइन होगा तभी उसके अकाउंट या वॉलेट के अन्दर पैसे जायेंगे यदि पैसे पाने वाला व्यक्ति ऑफ़लाइन है तो पैसा क्रेडिट नहीं किया जाएगा. इंटरनेट कनेक्शन चालू होने पर उसे पैसा मिलेगा.

और UPI लाइट वॉलेट में  पैसे के लिमिट की बात करे तो इसकी एक limit है. क्योंकि यह बिना इंटरनेट के काम करता है, आपके वॉलेट में केवल 2000 रुपये तक जोड़े जा सकते हैं. साथ ही आप प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम 200 रुपये भेज सकते हैं. हालाँकि, आप एक दिन में असीमित लेनदेन कर सकते हैं. माना जाता है कि UPI लाइट कम मूल्य के भुगतान के लिए है. |

और आपको बता दे की अभी ये सभी फीचर भीम app के ऊपर है और यह app अभी 8 bank support कर रहे है इन बैंक मे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं.

 

यदि आपको यह UPI Lite Kaise Use Kare Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading