Last updated on July 17th, 2024 at 06:26 pm
UPSTOX डीमैट अकाउंट कैसे खोले हिंदी UPSTOX Demat Account Kaise Khole
UPSTOX Demat Account Review in Hindi :- अपस्टॉक्स भारत में टेक-फर्स्ट लो कॉस्ट ब्रोकिंग फर्म है जो कम कीमतों पर ट्रेडिंग के अवसर प्रदान करती है कंपनी विभिन्न सेगमेंट जैसे इक्विटी, कमोडिटीज, करेंसी, फ्यूचर्स, ऑप्शंस पर ट्रेडिंग प्रदान करती है जो इसके अपस्टॉक्स प्रो वेब और अपस्टॉक्स प्रो मोबाइल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं अपस्टॉक्स को कलारी कैपिटल, रतन टाटा और जीवीके डेविक्स सहित निवेशकों के एक समूह का समर्थन प्राप्त है
अपस्टॉक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ट्रेडिंग, विश्लेषण, चार्टिंग और कई अधिक समृद्ध Trading, सुविधाएँ प्रदान करता है। यह प्लेटफॉर्म मोबाइल फोन और वेब ब्राउजर के जरिए ऑर्डर देना आसान बनाता है। अपस्टॉक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Omnisys NEST OMS (ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम) और Omnisys NEST RMS (रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम) पर बनाया गया है अपस्टॉक्स प्रो के माध्यम से इक्विटी एफएंडओ, इक्विटी इंद्रा-डे, कमोडिटीज और करेंसी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग उपलब्ध है। अपस्टॉक्स प्रो traders. के लिए अपस्टॉक्स की सशुल्क सेवा है।
एंजेल ब्रोकिंग सब ब्रोकर फ़्रैंचाइज़ी कैसे ले
Upstox Account Opening :- Click Here
UPSTOX क्या हैं? UPSTOX Review in Hindi
Upstox भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर हैं Upstox सिक्योरिटीज को 2011 में स्थापित किया गया था। जिसे 2016 में UPSTOX नाम दिया गया पहले RKSV सिक्योरिटीज के नाम से जाना जाता था।इस डिस्काउंट ब्रोकर का वर्तमान में मुख्यालय मुंबई में हैं। Upstox के फाउंडर्स रवि कुमार, रघु कुमार, श्रीनिवास विश्वनाथ हैं
Upstox आपको डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की सुविधा देता हैं। इसके द्वारा आप म्यूच्यूअल फण्ड, गोल्ड आदि में भी निवेश कर सकते हैं। Upstox के अनुसार वर्तमान में यह लगभग 40 लाख क्लाइंट्स को सेवाएं दे रहा है। Upstox सेबी द्वारा रजिस्टर्ड ब्रोकर है इसका रजिस्ट्रेशन नंबर INZ000185137 है।
अपस्टॉक्स में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?
How to Open a Free Demat Account ;- Upstox डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप Upstox की मदद से खोल सकते हैं. इसके लिए आपके पास आपके कुछ जरूरी डॉकयुमेंट की स्कैन कॉपी हाना चाहिए इसके बाद आसानी से अपने फोन या कम्प्युटर की मदद से डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
Upstox Account Opening charges
अपस्टॉक्स में नए डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्जेस नियमित रूप से बदलते रहते हैं। अभी के समय में Upstox में ₹300 में डीमैट अकाउंट खुलवाने की सुविधा दी जा रही हैं। UPSTOX Demat Account Review
ट्रेडिंग अकाउंट वार्षिक शुल्क (AMC) – UPSTOX अपने ग्राहकों से AMC के रूप में ₹300 वार्षिक चार्ज करता है। इसे ये ₹25 प्रति महीने ट्रेडिंग अकाउंट से चार्ज करता है।
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
Documents required to open a demat account :-
- पैन कार्ड/PAN Card
- आधार कार्ड/Aadhar Card
- एड्रेस प्रूफ/Address Proof
- इन्कम प्रूफ जैसे सैलरी स्लिप/Income proof salary slip
- स्कैन किए हुए/Scan Signature
- बैंक की पासबुक और जानकारी/Bank Passbook
ज़ेरोधा सब ब्रोकर फ़्रैंचाइज़ी कैसे ले
Upstox में डीमैट & ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले?
How to Open Demat & Trading Account in Upstox? :- डीमैट और खाता खोलने के बारे में विस्तृत जानकारी और अपस्टॉक्स ऐप को इनस्टॉल करने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी!
Step1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर यह Upstox एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे !
Step2. इसके बाद आप Upstox app को ओपन कीजिये और एप्प के होमस्क्रीन पर Create an account के ऑप्शन पर क्लीक करना होता है!
Step3. अब आपको मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए इसमें आपको अपना ईमेल अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिखना करना होता है! जिसमे आपको OTP प्राप्त होगा!
Step4. इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि भरना होता है! और अब Next के बटन पर क्लिक कीजिये! इसके बाद आपको अन्य डिटेल्स जेंडर, वैवाहिक स्थिति, आय आदि एंटर कीजिये!
Step5. साथ ही यदि आपके पास कोई ट्रेडिंग एक्सपीरियंस है तो उसे चुनना होता है! उसके बाद पिता का नाम और व्यवसाय चुन लें और Next button पर क्लिक करें!
Step6. अब आपको Bank Details देनी होगी! जैसे Account Holder Name, IFSC Code और Bank Account Number, उसके बाद आगे Next ऑप्शन पर क्लीक कीजिये! UPSTOX Demat Account Review
Step7. इसके बाद आपको ऑनलाइन Digital Signature के लिए पेज डाउनलोड करना होता है अब आपको add Signature में क्लिक कर अपने Digital signature क्रिएट करने होते है! यदि आप अपने Upstox Account को Digital Locker के साथ Connect करना चाहते हैं तो Digital Locker Connect के option पर क्लिक कीजिये!
Step8. अब आपको अपना 12 – digits का आधार कार्ड नंबर टाइप करना होता है और फिर Continue बटन पर क्लिक कर दीजिये! आधार कार्ड नंबर वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक होता है!
Step9. इसके बाद यदि आप Digital Locker में सारी जानकारियां Add करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Allow पर क्लिक करना है! इसके अलावा आप यह स्टेप को Deny भी कर सकते है!
Step10. अब आपको इसमें अपनी personal information जैसे Name, Personal Current Address की Details देनी होती है! साथ में आपको निवास प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, पहचान पत्र या डीएल) की फोटो भी Upload करना होता है! इसके बाद Next पर क्लिक कीजिये!
Step11. इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Pan Card अपलोड करें! आगे अपनी मेल आईडी को Verify करें और आगे Next पर क्लिक कीजिये!
Step.10 आगे आपको ब्रोकन प्लान के ऑप्शन पर जाना है जिसमे आपको प्लान और भुगतान विधि को सेलेक्ट कीजिये और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिये!
इस प्रकार आप Step-by-step Upstox में अपना Demat & Treading Account ओपन कर सकते है!
अपस्टॉक्स में ट्रेडिंग कैसे करे? UPSTOX Demat Account Review
जिसने कभी भी ऑनलाइन ट्रेडिंग नहीं किया है वो भी यहाँ से बहुत आसान के साथ किसी भी टॉप कम्पनीज के शेयर खरीद और बेच सकता है|
Watchlist Create करे :- तो सबसे पहले आप Upstox App में लॉगिन कीजिये और अपने पसंदीदा स्टॉक्स की वॉचलिस्ट बनाए इसके लिए आपको सबसे ऊपर Watchlist का ऑप्शन मिलता है Watchlist में एक साथ कई कंपनियों को जोड़ा जा सकता है. इसको क्रिएट करना भी बहुत आसान है मेनू में जाते ही एक Create new watchlist का ऑप्शन मिल जायेगा उससे जाकर अपना वॉचलिस्ट बनाये
Fund add करे :- आपको स्टॉक खरीदने के लिए Fund की जरुरत पड़ती है जिसके लिए आपको Fund add करना पड़ता है Add fund पर क्लिक करने के बाद आप कितना अमाउंट add करना चाहते है वो दर्ज करे और फिर दिए गए पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके अपस्टोक्स अकाउंट में पैसे ऐड करे |
स्टॉक खरीदें Buy Stocks :- किसी कंपनी के शेयर्स या स्टॉक्स खरीदने के लिए Portfolio पर जाना होगा और वहा दिए गए Buy बटन पर क्लिक करे ताकि स्टॉक्स ख़रीदा जा सके.
Sell Stocks :- अगर आपको लगे की किसी कंपनी के शेयर को सेल करने का सबसे अच्छा समय यही है. तो आप Portfolio से Square off option में जाए यहाँ पर Sell करने का ऑप्शन दिया होता है जहाँ से आप स्टॉक्स सेल कर सकते है.
Withdraw Funds :- जब आप अपने अकाउंट से किसी कंपनी का स्टॉक्स बेचते है तो उसका जितना पैसा होता है उसका 80% आपको तुरंत मिल जाता है. बाकि के 20% एक दिन बाद मिलते है
अमाउंट को आप विड्रॉ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 दिन का इंतजार करना होगा इसके लिए Withdraw Fund में जाएँ! 24 से 48 घंटे में यह अमाउंट आपके Saving Account में क्रेडिट हो जाता है!
Gold, IPO & Mutual Fund कैसे खरीदे बेचे
इसके अन्दर आप शेयर के साथ साथ Gold, IPO & Mutual Fund भी खरीद सकते है आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं! यहां से आप 24 कैरेट का गोल्ड खरीद सकते हैं! इसी तरह अगर कोई आईपीओ आया है तो आप Apply for IPO पर क्लिक करेंगे और यहां से आप उस IPO के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप Mutual Fund ऑप्शन में जाकर म्यूच्यूअल फंड खरीद सकते हैं! इस तरह आप Upstox Mobile App के माध्यम आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं!
बिना इन्वेस्टमेंट के Upstox से पैसे कैसे कमाएं?
Upstox में Stocks, Mutual Fund और Digital Gold में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन आपको बता दे आप इसके अन्दर बिना इन्वेस्टमेंट के भी पैसे कमा सकते है इसके Refer and Run ऑप्शन में जाकर आपको Upstox App लिंक अपने दोस्तों को भेजते है तो आपको एक इंस्टाल पर 200 रुपये मिलते है यानि आपके भेजे गए लिंक पर जाकर अगर कोई Upstox App को इनस्टॉल करेगा तो वहां पर भी आप अर्निंग कर सकते हैं!
Upstox में कितना Brokerage Charges
इसके अन्दर Brokerage Charges की बात करे तो इसके अन्दर कई सारे charges लगते है इसके बारे में बहुत सारे लोग जानकारी नहीं देते है
Equity में Brokerage Charges
Upstox Charges | Equity Delivery | Equity Intraday | Equity Futures | Equity Options |
Brokerage | Zero | 20 रुपये per order या 0.05% | 20 रुपये per order या 0.05% | 20 रुपये per order |
STT/CTT | 0.1% खरीदने और बेचने पर | 0.025% केवल बेचने पर | 0.01% केवल बेचने पर |
0.05% केवल बेचने पर
|
Transaction Charges | NSE के लिए 0.00345% हर एक खरीद और बेच पर, BSE के चार्ज खरीदने और बेचने पर तय होते है | NSE के लिए 0.00345% हर एक खरीद और बेच पर, BSE के चार्ज खरीदने और बेचने पर तय होते है | NSE exchange टर्नओवर चार्ज 0.0020%, क्लेअरनिंग चार्ज 0.0002% |
NSE exchange टर्नओवर चार्ज 0.053%, क्लेअरनिंग चार्ज 0.0005%
|
Demat transaction charges | 18.5 रुपये हर एक सेल पर | कोई चार्ज नहीं | कोई चार्ज नहीं | कोई चार्ज नहीं |
GST | 18% (on brokerage + transaction + demat charges) | 18% (on brokerage + transaction charges) | 18% (on brokerage + transaction & clearing charges |
18% (on brokerage + transaction & clearing charges
|
Currency में Brokerage Charges
Upstox Charges | Currency Futures | Currency Options |
Brokerage | 20 रुपये per order या 0.05% | 20 रुपये per order |
STT/CTT | कोई STT नहीं | कोई STT नहीं |
Transaction Charges | NSE: एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.0009%, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.0004% BSE:एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.00022%, एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.0004% |
NSE: एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.04%, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.025% BSE:एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.001%, एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.025%
|
GST | 18% ( on brokerage + transaction charges) |
18% ( on brokerage + transaction charges)
|
Commodities में Brokerage Charges
Upstox Charges | Commodity Futures | |
Brokerage | 20 रुपये per order या 0.05% | 20 रुपये per order |
STT/CTT | 0.01% केवल बेचने पर | 0.05% केवल बेचने पर |
Transaction Charges | Non-Agri: एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.0026%, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.0005% |
एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.0002% खरीद और बेच पर [200/करोड़]
|
GST | 18% ( on brokerage + transaction charges) |
18% ( on brokerage + transaction charges)
|
अपस्टोक्स ब्रोकरेज कैलकुलेटर UPSTOX Demat Account Review
Upstox Brokerage Calculator in Hindi :- Upstox brokerage calculator के लिए आप upstox के वेबसाइट में विजिट कीजिये और ऊपर मनु बार में Products & Tools के ऑप्शन में क्लिक कीजिये इसके बाद tools ऑप्शन में आपको Brokerage Calculator का ऑप्शन मिल जाता है!
अपस्टोक्स कस्टमर केयर नंबर
Upstox Customer care Number :-
Everyday Customer Care Number Available from 9 AM to 11 PM
Old Account Users Customer Care
Customer Care Number 022 4179 2999, 022 6904 2299, 022 7130 9999
Chat Service Link for Customer Support: https://help.upstox.com/support/home
Upstox gmail support@upstox.com
New Account Users Customer Care
Customer Care Number 022 4179 2991, 022 6904 2291, 022 7130 9991
Upstox gmail new.account@upstox.com
यदि आपको ये UPSTOX Demat Account Review 2024 in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये|