Business

वाटर पार्क का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Water Park Business in India

वाटर पार्क का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Water Park Business in India

Mini water park project cost in india, :- आज बहुत से लोग है जो गर्मी के अन्दर बहुत बारी वाटर पार्क जाते है क्योकि गर्मी में सभी को ठन्डे पानी में नहाना पसंद है और इसलिए लोग Water Park जाते है इसलिए आज सिटी के आस पास बहुत सारे वाटर पार्क मिलेंगे क्योकि गांव के आस पास तो बहुत सारे तालाब मिल जायेंगे या फिर नहर मिल जाएगी जंहा बहुत से लोग नहाते है ऐसे सिटी के पास ये चीज नही होती है इसलिए वाटर पार्क जाते है इसलिए आज Water Park का Business अच्छे लेवल पर चलता है |

और बहुत से लोग है जो गर्मी के सीजन के अन्दर Water Park का Business करके अच्छे पैसे कमाते है ये एक ऐसा Business जो गर्मी  के अन्दर अच्छा चलता है और इसके अन्दर न ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और अस्सानी से शुरू किया जा सकता है तो कोई भी person अपना कोई बिज़नेस शुरू करना चाहता है इस गर्मी में तो Water Park Business शुरू कर सकता है और अच्छी कमाई कर सकता है इस आर्टिकल में Water Park Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Water Park Business कैसे शुर करे Water Park Businessके अन्दर कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है Water Park Business के अन्दर कितने रुपये कमा सकते है |

वाटर पार्क बिजनेस के प्रकार

Water Park Business Types :- Water Park Business, तीन प्रकार का होता है, जिसके बारे में जानकारी नीचे निम्नलिखित रुप से उपलब्ध करवाई गई है।

मिनी वॉटर पार्क Mini Water Park :- मिनी Water Park का मतलब है की छोटा वाटर पार्क है इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है और ज्यादा पैसे की जरुरत नही पड़ती है इसके अलावा जब वाटर पार्क शुरू करते हैं तो आप अपने एरिया में जनसंख्या का एक आंकड़ा भी अवश्य तैयार करें, उसी हिसाब से अपना वाटर पार्क तैयार करवाएं मिनी वॉटर पार्क आपके एरिया में 70 हजार से लेकर एक लाख की आबादी है तो आप इस मिनी वॉटर पार्क को शुरू कर सकते हैं |

मध्यम वर्गीय वॉटर पार्क Middle Class Water Park :- Middle Class Water Park :-ये एक ऐसा Water Park है जो ना तो ज्यादा बड़ा होता हियो न ही ज्यादा छोटा होता है जहां की आबादी डेढ़ लाख से 3 लाख के बीच है।वंहा ये वाटर शुरू कर सकते है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही पड़ती है |

बड़े स्तर का वॉटर पार्क Large Scale Water Park :- ये बड़े स्केल के वाटर पार्क होते है जंहा ज्यादा जनसँख्या रहती है वंहा बड़े स्केल के Water Park चलते है जहां की जनसंख्या 10 लाख से अधिक है वंहा ये वाटर चलते है इनके लिए 6 से 10 एकड़ जमीन की जरुरत पड़ती है |

Water Park Business के लिए किस किस चीज की जरुरत पड़ती है

यदि आप वाटर पार्क बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए ज्यादा सामान की जरुरत पड़ती है क्योकि वाटर पार्क के अन्दर वाटर वाले झूले भी होते है उसके बाद दुसरे झूले भी होते है और इसके अन्दर बहुत सारी स्पोर्ट्स एक्टिविटी होती है तो सभी के लिए अलग अलग सामान की जरुरत पड़ती है और उस से पहले पार्क रेडी करवाना पड़ता है उसके लिए अलग से सामान की जरुरत पड़ती है और ये सामान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है इसके अन्दर ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो इसके गूगल कर सकते है

इसके अन्दर आपको बहुत सरे डीलर मिल जायेंगे जिसके अन्दर सारा सामान एक जगह मिल जायेगा और दूसरा ऑफलाइन खरीदना चाहते है तो इसके मार्किट से ऑफलाइन खरीद सकते है बहुत सारी मार्किट है जंहा से सारा सामान मिल जायेगा साथ ही इंस्टालेशन करने के लिए वर्कर भी मिल जायेगा |

वाटर पार्क बिजनेस के लिए जमीन

यदि आप वॉटर पार्क बिजनेस शुरू करना चाहते है तो वॉटर पार्क बिजनेस के सबसे जरुरी चीज जमींन को जरुर ध्यान में रखना पड़ता है क्योकि एक अच्छे वॉटर पार्क के लिए, आपको एक स्थान का चयन करना होगा जहां पर्यावरण और प्राकृतिक सुंदरता हो, साथ ही साथ वॉटर पार्क के अन्दर वाले लोगो के लिए सही होना चाहिए |

वॉटर पार्क के लिए स्थान का सेलेक्ट करने से पहले, आपको यह देखना पड़ता है कि आप कितनी जमीन की आवश्यकता होगी इसका निर्धारण आपकी Plan के आधार पर होगा, जैसे कि विभिन्न वॉटर स्लाइड, स्प्लैश पैड, किड्स एरिया आदि के लिए आपकी आवश्यकताओं के अनुसार।

एक अच्छी वॉटर पार्क के लिए, आपको एक स्थान का चयन करना होगा जो जनसंख्या के बड़े शहरों के नजदीक होता है ताकि लोगों को आसानी से पहुंचने में दिक्कत न हो। आपको एक ऐसे स्थान का चयन करना चाहिए जो रोड या रेलवे से सही ढंग से जुड़ा हुआ हो ताकि आपके ग्राहकों को पहुंचने में कोई समस्या न हो। आपको ध्यान रखना होगा |

वाटर पार्क के लिए मैन्युफैक्चरर

यदि आप वाटर पार्क बनाना चाहते है तो उसके अच्छे मैन्युफैक्चरर से कांटेक्ट करना पड़ेगा क्योकि मैन्युफैक्चरर ही आपको बतायेगा की कैसे क्या चीज इनस्टॉल करनी है और और कैसे अच्छे से सभी चींज इनस्टॉल कर सकते है वाटर पार्क मैन्युफैक्चरर और कांट्रेक्टर करना जरुरी हो जाता है ये दोनों अच्छे से गाइड करते है और इनके हिसाब से काम करेंगे बहुत सी चीज में आसानी हो जाएगी वाटर पार्क मैन्युफैक्चरर और कांट्रेक्टर बहुत साडी चीज में गाइड करते है जैसे :-

  • वाटर पार्क का ले आउट और डिज़ाइन थिमिंग एन्ड स्लाइड मैन्युफैक्चरिंग
  • स्लाइड इंस्टालेशन
  • 3 डी & स्केच
  • बिजली लागत विवरण Dispatch
  • इंस्टॉलेशन
  • कमर्शियल फॉर व्हीकल पार्किंग इंस्पेक्शन एंड ट्रायल्स
  • फाइनल हैंडोवर

Water Park Business के लिए इन्वेस्टमेंट

वॉटर पार्क बिज़नेस गर्मी में एक अच्छा Business  आप्शन है इस business में आपको पहले उपयुक्त जगह सेलेक्ट करनी होगी जो पानी की सप्लाई के लिए अच्छी हो। इसके अलावा आपको वॉटर पार्क की आवश्यकताओं के लिए जरुरी चीज खरीदनी होगी, जैसे कि राइड्स, पूल, फूड स्टॉल्स आदि। इसके साथ ही आपको अनुमानित अधिकतम यात्रा के आधार पर कर्मचारी भी रखने होंगे।

वॉटर पार्क Business में निवेश करने के लिए आपको कुछ खर्चों को ध्यान में रखना होगा, जिनमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:

  • भूमि खरीदने के लिए खर्च
  • वॉटर पार्क ढांचे के लिए खर्च (राइड्स, पूल, फूड स्टॉल्स आदि)
  • स्टाफिंग के लिए खर्च
  • उत्पादों के लिए खर्च

सभी चीजो के लिए अलग अलग खर्चे करने पड़ते है लेकिन वाटर पार्क के ऊपर भी निर्भर करता है की कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है क्योकि बड़े वाटर पार्क में ज्यादा खर्चा करना पड़ता है और छोटे वाटर पार्क में कम खर्चा करना पड़ता है जैसेः मिनी वॉटर पार्क के लिए आपको ₹40 लाख से ₹50 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा और यदि आप बड़े लेवल का वाटर पार्क शुरू करना चाहते हैं तो आपको 4 करोड़ से 5 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

वॉटर पार्क बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

यदि आप कोई भी बिज़नेस शुरू करना चाहते सभी के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और वॉटर पार्क का बिजनेस  शुरू करना चाहते हैं तो बहुत सारे रजिस्ट्रेशन करने पड़ते है इस बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे पहला Registration आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जीएसटी रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको कई अन्य रजिस्ट्रेशन भी करवाने होंगे जैसे :-

  • हेल्थ ऑफिसर सर्टिफिकेट
  • एफएसएसएआई सर्टिफिकेट
  • एमएसएमई सर्टिफिकेट
  • मनोरंजन लाइसेंस
  • पुलिस थाने का एनओसी
  • इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर का प्रमाण पत्र
  • अग्निशमन अधिकारी से प्रमाण पत्र
  • अगर आप का वॉटर पार्क का लोकेशन नगर निगम से नजदीक आता है तो नगर निगम का एन ओ सी भी लेना होगा।

वॉटर पार्क बिजनेस के लिए स्टाफ

यदि वाटर पार्क शुरू करना चाहते है तो स्टाफ बहुत अच्छा होना चाहिए इसके अन्दर अलग अलग स्टाफ की जरुरत पड़ती है इस Business के लिए आपको करीब 20 से 25 स्टाफ की आवश्यकता होती है।जिसके क्लीनर होगा उसके बाद कस्टमर को अटेंड करने वाला अलग से होगा और उसके बाद बहुत सी जगह अलग अलग स्टाफ की जरुरत पड़ती है जैसे सिक्योरिटी के लिए भी स्टाफ की आवश्यकता होगी। Water Park में ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा देने और उनको Water Park में आनंद दिलाने के लिए भी स्टाफ की जरूरत होगी |

तो इसलिए यदि Water Park से स्टाफ का सिलेक्शन करे तो ध्यान रखे अच्छा स्टाफ जा सिलेक्शन करे जो कस्टमर के साथ अच्छे से काम करे और उनको अच्छी सुविधा दे Water Park Business के लिए आपको एक फैसिलिटी मैनेजमेंट टीम की भी जरूरत पड़ेगी। इसके अतिरिक्त गेम अटेंडेंस और टिकट क्लर्क्स की भी जरूरत पड़ेगी। बस ध्यान रखें कि आप एक Trained और skilled स्टाफ को ही सेलेक्ट करें।

वॉटर पार्क बिजनेस में प्रॉफिट 

Water Park Business के अन्दर अलग अलग कस्टमर से अलग अलग चार्ज लिया जाता है जैसे कोई सिंगल आता है कोई कपल आता है या फिर कोई स्कूल की तरफ से आता है ऐसे सभी के लिए अलग अलग चार्ज होते है इसमें सिगल आता है उसके लिए 500 रुपये चार्ज कर सकते है कोई कपल आता है उस से 800 चार्ज कर सकते है और कोई स्कूल टूर आता है टी उसमे एक बच्चे के 300 रुपये ले सकते है

ऐसे ऑफर के साथ ही कस्टमर ज्यादा से ज्यादा आयेंगे और उनको अच्छा भी लगेगा इसमें कमाई भी अच्छी होगी क्योकि इसके अन्दर कस्टमर को ऑफर देंगे तभी आयेंगे कुछ अच्छे स्कूल के लिए ऑफर रखे यदि गर्मी के सीजन की बात करे तो एक महीने में 8 से 10 लाख कमाई कर सकते है | Water park setup cost in india,

Water Park Business की मार्केटिंग करें

Water Park Business की करे तो इसके अन्दर मार्केटिंग की बहुत ज्यादा जरुँत है क्योकि यदि लोगो को पता नही होगा की आप क्या क्या सुविधा दे रहे है आपके प्राइस कितने है तो कस्टमर कैसे आयेंगे इसलिए मार्केटिंग करना बहुत ज्यादा जरुरी है इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मार्केटिंग कर सकते है

ऑनलाइन मार्केटिंग के कई प्रभावी तरीकों जैसे गूगल एड, सोशल मीडिया एड, यूट्यूब चैनल, इन्स्टाग्राम इत्यादि और ऑफ लाइन के लिए आप रोड पे और सिटी के अन्दर फ्लेक्स लगवा सकते है ऐसे दोनों तरीके से मार्केटिंग कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को बुला सकते है |

वाटर पार्क बिजनेस से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q . Water Park Business को शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा?
Ans. वॉटर पार्क के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट आपके ऊपर डिपेंड करता है इसके अंदर आप 40 लाख Business शुरू कर सकते है और आप 5 करोड़ भी लगा सकते है

Q . Water Park Business शुरू करने के लिए कौन-कौन से लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है?
Ans. इस Business को शुरू करने के लिए आप को जीएसटी रजिस्ट्रेशन के साथ साथ हेल्थ ऑफिसर सर्टिफिकेट, एफएसएसएआई सर्टिफिकेट, एमएसएमई सर्टिफिकेट मनोरंजन लाइसेंस, पुलिस थाने का एनओसी, इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर का प्रमाण पत्र, अग्निशमन अधिकारी से प्रमाण पत्र इत्यादि लाइसेंस और प्रमाण पत्र लेने होंगे। इसके अलावा अगर आप का वॉटर पार्क का लोकेशन नगर निगम से नजदीक आता है तो नगर निगम का एन ओ सी भी लेना होगा।

Q . Water Park Business के लिए कितने स्टाफ की आवश्यकता होती है?
Ans. इस Business को शुरू करने के लिए करीब 15 से 20 स्टाफ की आवश्यकता होती है इसके अंदर अलग अलग स्टाफ की जरुरत पड़ती है जैसे :क्लीनर गेम अटेंडेंस और टिकट क्लर्क्स आदि की जरुरत पड़ती है |

Q . Water Park Business से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है?
Ans. इस Business को शुरू करके आप से ₹10 लाख से 15 लाख रुपए महीने के आसानी से कमा सकते हैंलेकिन ये सीजन पर निर्भर गर्मी में ज्यादा चलने वाला Business है

Q . क्या Water Park Business को एग्रीकल्चर जमीन पर शुरू किया जा सकता है?
Ans. जी नहीं, वॉटर पार्क Business को सिर्फ ऑफ नॉन एग्रीकल्चर जमीन पर ही शुरू कर सकते हैं। यदि आप एग्रीकल्चर जमीन पर इस Business  को शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कलेक्टर से एग्रीकल्चर जमीन को नॉन एग्रीकल्चर जमीन में कन्वर्ट करवाना होगा।

Q . Water Park Business के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होती है?
Ans. मिनी वॉटर पार्क के लिए 1 एकड़ जमीन मध्यमवर्ग वाटर पार्क के लिए 2 से 3 एकड़ जमीन और उच्च स्तरीय वॉटर पार्क के लिए 6 से 10 एकड़ जमीन की जरूरत होती है।

यदि आपको यह Water Park Business India Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading