Last updated on November 11th, 2023 at 06:04 am
तरबूज खरबूजे का बिजनेस कैसे शुरु करे Watermelon Business Hindi
गर्मी में सबसे अच्छे फल की बात करे वो तरबूज है क्योकि एक तो तरबूज गर्मी के पानी की पूर्ति भी करता है और इसके साथ साथ यह पोषक तत्वों से भरा है इसलिए गर्मी में ठन्डे ठन्डे तरबूज का आनंद सभी लेते है वैसे तो तरबूज साल के 12 महीने मिल सकते है लेकिन गर्मी के इनका सीजन होता है और उस टाइम अच्छी क्वालिटी का तरबूज आ जाता है
इसलिए गर्मी में तरबूज की अच्छी डिमांड रहती है और बहुत से लोग तरबूज का बिज़नेस करके लाखो रुपये कमा रहे है और तरबूज का बिज़नेस दो प्रकार से कर सकते है एक तो तरबूज की खेती कर सकते है और दूसरा तरबूज का रिटेल का बिज़नेस कर सकते है और तरबूज का जूस का बिज़नेस कर सकते है और सभी बिज़नेस में अच्छे पैसे कमा सकते है इस आर्टिकल में हम आपको तरबूज के रिटेल बिज़नेस के बारे में बतायेंगे | tarbuj ka business
ये भी देखे :- अंडे के होलसेल बिजनेस कैसे शुरु करे
तरबूज खरबूजे का बिजनेस क्या है Watermelon Wholesale Business Hindi
Watermelon Wholesale Business Hindi :- किसी सब्जी मंडी उत्तरप्रदेश कर्नाटक तमिलनाडू ओडिसा आंध्रप्रदेश के किसानो से खरीद कर रिटेल को बेचना आलू और प्याज का होलसेल बिज़नेस कहलाता है इसमें आलू और प्याज की पैकिंग करके भी बेचीं जा सकती है और उनको अपने ब्रांड के नाम से भी बेच सकते है इस बिज़नेस के अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत भी नही पड़ती और थोड़े से पैसे के अन्दर यह बिज़नेस शुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है | watermelon wholesale price today
तरबूज खरबूजे का बिजनेस के प्रकार
Types of Watermelon Business :- तरबूज खरबूजे का बिज़नेस तीन प्रकार से कर सकते है जैसे ;-
- तरबूज खरबूजे की खेती Watermelon Farming :- यदि आप उत्तरप्रदेश कर्नाटक तमिलनाडू ओडिसा आंध्रप्रदेश के एरिया के अन्दर रहते है तो तरबूज खरबूजे की खेती कर सकते है इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत पड़ती है और इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
- Watermelon खरबूजे होलसेल बिज़नेस :- इस बिज़नेस के अन्दर किसानो से तरबूज खरबूजे खरीद कर उनकी सफाई करके रिटेल को बेचीं जाती है |
- तरबूज का जूस :- यदि तरबूज का जूस का बिज़नेस शुरु करना चाहते है तो इस बिज़नेस के अन्दर छोटी इन्वेस्टमेंट में अच्छे पैसे कमा सकते है | watermelon 1kg price
तरबूज खरबूजे का बिजनेस के लिए जरूरी चीजे Watermelon Business Hindi
Watermelon Wholesale Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Watermelon Ka Business Hindi
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- साधन
तरबूज खरबूजे का बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Watermelon Wholesale Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश Business के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और और यदि बड़े लेवल पर बिसनेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है यदि एक साधन के अन्दर तरबूज बेचते है तो आपको किसी चीज की जरुरत नही पड़ती है बस एक छोटा सा गोडाउन की जरुरत पड़ती है तो आप एक साधन और गोडाउन किराये पर लेकर इस बिज़नेस को 50,000 से 60,000 में शुरु कर सकते है और अच्छे पैसे इसमें कमा सकते है | Watermelon buyers near me
तरबूज खरबूजे का बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Watermelon Wholesale Business Hindi :- इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर न बड़ी दुकान बनानी पड़ती है उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है |
Shop :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
तरबूज Business के लिए तरबूज खरबूजे कहाँ से खरीदें
Where to Buy Watermelon :- यदि आप Watermelon का होलसेल बिज़नेस शुरु करना चाहते है तो भारत में इसकी खेती उत्तरप्रदेश कर्नाटक तमिलनाडू ओडिसा आंध्रप्रदेश में की जाती है इन स्टेट से Watermelon खरीद सकते है |
तरबूज खरबूजे का बिज़नेस के अन्दर प्रॉफिट Watermelon Business Hindi
Profit Margin In Watermelon Wholesale Business :- इस बिज़नेस के अन्दर 30 % से 40% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको सस्ते रेट में Watermelon मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है किसानो से सस्ते रेट में Watermelon खरीद कर उनकी सफाई करके प्रतिकिलो के हिसाब से 20 से 40 रुपये कमा सकते है |
आलू और प्याज होलसेल के बिजनेस मार्केटिंग
Marketing of Potato and Onion Wholesale Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है Watermelon ka business kaise shuru kare
यदि आपको यह Watermelon ka business hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला
तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |