Last updated on April 5th, 2024 at 04:39 pm
बेबी फ़ूड शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें Baby Food Shop Kaise Khole Business Hindi
How to start baby food business in india :;- जब बच्चा पैदा होता है तो तो उसे सबसे पहले अपनी माँ का दूध पिलाना चाहिए लेकिन आजकल खान पान की वजह से बहुत माँ स्तनपान नही करवाने में असमर्थ रहती है तो उस बेबी को पौष्टिक आहार देना बहुत जरुरी हो जाता है तो मार्किट से उनके लिए प्रोडक्ट लाने पड़ते है आज मार्किट में 1 दिन से लेकर 5 साल तक के बेबी के लिए प्रोडक्ट आते है
और आज के समय इन प्रोडक्ट का बिज़नेस अच्छे लेवल पर चल रहा है और बहुत से लोग इसमें लाखो रुपये कमा रहे है तो कोई भी person यदि अपना छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहते तो Baby Food Business शुरु कर सकते है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सका है इस आर्टिकल में हम आपको Baby Food Business in India के बारे में विस्तार से बतायेंगे की कैसे आप यह बिज़नेस शुरु कर सकते है और इसमें कितना खर्चा करना पड़ता है |
Baby Food Shop बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे ( Requirements )
Baby Food Shop Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो की जरुरत तो नहीं पड़ती लेकिन फिर भी जिन चीजों की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दूकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है ,
- जगह ( Shop )
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- मार्केटिंग
- बिजली की सुविधा (Electricity, water facilities)
- GST Number
एंटी पंचर टायर सीलेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करे
Baby Food Shop बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Baby Food Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और shop के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है ( Baby Food Shop Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है
और खुद की shop है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि shop किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट तो Machine के स्टॉक के उपर करनी पड़ती है
- Shop Cost = Around Rs. 10,000
- Interior Cost = Around Rs. 50,000
- Other Cost
Total Investment :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
जैकेट और स्वेटर का होलसेल बिज़नेस
Baby Food Shop बिजनेस के लिए जगह ( Shop )
Space For Baby Food Shop Business :- इसके लिए जगह का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए इसलिए जगह का चुनाव इसमें एक मुख्य हिस्सा है | Shop ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ से लोगो की आवाजाही ज्यादा हो और सबको शॉप के बारे में पता चल सके और साथ साथ हम अपनी Shop ऐसी जगह भी खोल सकते है |
Space :-100 से 150 Square Foot
Baby Food Shop बिजनेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Document For Baby Food Shop Business :- Baby Food बिजनेस के लिए आवश्यक पंजीकरण और लाइसेंस राज्य के साथ भिन्न हो सकते हैं: जीएसटी पंजीकरण, एमएसएमई पंजीकरण, व्यापार लाइसेंस,
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
बिजनेस Document (PD)
- Business Registeration
- Business pan card
- GST Number
जूतों का होलसेल बिज़नेस कैसे करे
बेबी फ़ूड कंहा से खरीदे
यदि आप बेबी फ़ूड शॉप खोलना चाहते है तो आपको बेबी फ़ूड प्रोडक्ट कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा क्योकि कंपनी ही बेबी फ़ूडआपको आपकी शॉप के ऊपर कंपनी का डीलर सही प्रोडक्ट प्रोवाइड करेगा और आपको आपको कंपनी द्वारा अच्छा प्रॉफिट कंपनी द्वारा दिया जायेगा |
Baby Food Shop बिजनेस की मार्केटिंग ( Marketing )
Marketing for Baby Food Shop Business :- अक्सर देखा गया है की अधिकतर Baby Food Shop Business शुरू करने वाले उद्यमी शुरुआत में ही पूरी दुकान को उत्पादों से भर देते हैं ।शुरूआती दौर में कम ही उत्पाद मंगाए ऐसा करना जोखिमभरा हो सकता है | शुरुआत में सभी प्रचलित उत्पादों को दुकान का हिस्सा बनायें फिर ग्राहकों की मांग के अनुसार product बढ़ाते जाएँ । प्रोडक्ट दुकान में कम हों या ज्यादा लेकिन शुरूआती दौर में अपनी Baby Food Shop Business की मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप निम्न प्रक्रियाएं कर सकते हैं :
- अपने बिज़नेस का विजिटिंग कार्ड एवं पेम्पलेट छपवायें और उसमे आप अपनी दुकान में उपलब्ध उत्पादों या ब्रांड को छपवा सकते हैं। और इन्हें अपने ग्राहकों को बाँट दें |
- उद्यमी को दुकान पर ग्राहकों की विश्वसनीयता बनाने के लिए ऐसे आर्डर भी ले लेने चाहिए जो उसकी दुकान में उपलब्ध न हों।
- उद्यमी चाहे तो खुद की वेबसाइट बनाकर अपने उत्पादों को ऑनलाइन भी बेच सकता है।
- नियमित ग्राहकों के लिए मेम्बरशिप कार्ड बना सकते हैं और उन्हें अन्य की तुलना में अच्छी डील ऑफर कर सकते हैं।
- इसके अलावा कॉम्बो प्रोडक्ट में भी अच्छे ऑफर दिए जा सकते हैं।
- नए ग्राहकों को लुभाने के लिए समय समय पर डिस्काउंट योजना चलाते रहें।
Baby Food Shop प्रोडक्ट्स सप्लायर ( Supply )
Baby Food Shop Business :- अपना व्यवसाय स्टार्ट करने हेतु हमें बिक्री हेतु माल खरीदना होता है जिसके लिए सप्लायर की आवश्यकता होती है या आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर भी अपनी शॉप ओपन कर सकते हैं।
माल खरीदने हेतु या तो आप होलसेलर के पास जायेंगे या उनके किसी डिलीवरी एजेंट से संपर्क करेंगे। यदि आप सीधे होलसेलर से माल खरीदते हैं और रिटेल में बेंचते तो आपको मुनाफा ज्यादा होगा, यदि आप होलसेलर के दूकान तक जाने में असमर्थ है तो आपको डिलीवरी बॉय पर निर्भर रहना पड़ेगा जो महंगा पड़ेगा |
जिससे आपकी लागत बढ़ेगी। इसलिए आप अपने नजदीकी कॉस्मेटिक होलसेलर के यहाँ जाकर हफ्ते पंद्रह दिन के लिए माल ला सकते हो बिक्री हो जाने के बाद यही काम पुनः कर सकते हो एक बार क्रेडिट बन जाने के बाद आप माल उधर भी उठा सकते हो।
एसबीआई लाइफ़ ग्रामीण बीमा प्लान
Cosmetic Shop बनाने के बिज़नेस में प्रॉफिट ( Profit )
Profit in Baby Food Shop Business :- Baby Food Shop Business में कितनी कमाई होगी यह कह पाना बेहद कठिन है लेकिन यह तय है की जितनी अधिक बिक्री होगी उसकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी। कुछ लोग अधिक कमाई के लालच में अपने ग्राहकों को उत्पाद महंगे बेच देते हैं इसका परिणाम यह होता है की वह ग्राहक दुबारा उस दुकान पर नहीं आता।
इसलिए ध्यान रहे भले ही उत्पाद बेचने में लाभ कम हो लेकिन लोगों को उत्पाद उचित दामों में मिलेंगे तो वे आपकी दुकान पर अवश्य आयेंगे। और ऐसे में आपके पास ग्राहक ज्यादा होंगे तो आप प्रत्येक उत्पाद में कम लाभ प्राप्त करके भी अधिक कमाई कर पाएंगे। इसलिए Cosmetic Shop से कितनी कमाई होगी यह आपके द्वारा की जाने वाली बिक्री पर निर्भर करता है।
यदि आपको यह Baby Food Shop Business की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये Cosmetic Shop Business Hindi