‘फॉर्च्यून मार्ट’ स्टोर कैसे खोले 2023 How to open ‘Fortune Mart’ Store Franchise
‘फॉर्च्यून मार्ट’ स्टोर कैसे खोले How to open ‘Fortune Mart’ Store Franchise (अडानी विल्मर ने ‘फॉर्च्यून मार्ट’ स्टोर शुरू किए)
Adani विल्मर भारत की कुछ बड़ी एफएमसीजी खाद्य कंपनियों में से एक है, जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए खाद्य तेल, गेहूं का आटा, चावल, दाल और चीनी आदि चीज अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती है कंपनी अब अपने ब्रांड फॉर्च्यून के नाम से फॉर्च्यून मार्ट ओपन कर रही है इस स्टोर के अन्दर कंपनी के सभी प्रोडक्ट सेल किये जायेगे अभी कंपनी प्रेस नोट के मुताबिक, अदानी विल्मर एक फ्रेंचाइजी मॉडल पर फॉर्च्यून मार्ट स्टोर्स लॉन्च कर रही है। बहुत कम समय में, ब्रांड ने राजस्थान, यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित
पांच राज्यों में जयपुर, जोधपुर, ललितपुर, गांधीनगर, सूरत, गांधीधाम, जबलपुर, विदिशा, ग्वालियर, खारघर, अकोला और हल्दिया में 12 फॉर्च्यून मार्ट स्टोर खोले हैं। , महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल। कंपनी का लक्ष्य आने वाली तिमाही में भारत के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में फॉर्च्यून मार्ट स्टोर शुरू करना है तो कोई भी person यदि ‘Fortune Mart’ Store खोलना चाहता है तो franchise ले सकता है और अपना एक अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकता है |
Fortune Mart Franchise Overview
Industry | FMCG |
Company | Adani Wilmar |
Brand Origin | Ahmedabad |
Franchise Type | Super Market |
Business Model | FOFO |
Active Cities | 100 |
Target Active cities till 2022 end. | . |
Total investment |
. |
‘फॉर्च्यून मार्ट’ स्टोर फ्रैंचाइज़ी क्या है 2023
Fortune Mart Franchise in India Hindi :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता देते है , बहुत सारी ऐसी छोटी बड़ी कंपनी है जो अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है | तो इसके लिए वह अपने नाम से Branch Open करवाती है और अपने Product या Service को बेचने की Authority देती है |
इसे Franchise कहते है | इसी तरह Fortune Mart भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने Product को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई Branch Open कर रही है |
Fortune Mart’s Products List
फॉर्च्यून मार्ट – जिसमें खाद्य तेल, चना, सत्तू, बेसन, आटा, दाल, चावल, चंक्स, सूजी और मक्का शामिल हैं- हर जगह घरों में पेंट्री स्टेपल बन गए हैं।
Range of Oils: फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों का तेल, फॉर्च्यून रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल, फॉर्च्यून रिफाइंड सनफ्लॉवर ऑयल, फॉर्च्यून रिफाइंड कॉटन ऑयल, फॉर्च्यून रिफाइंड सोया ऑयल वगैरह।
Range of Pulses: फॉर्च्यून की अरहर दाल का बिना पॉलिश वाला version
रेडी टू ईट खिचड़ी: गुजराती खिचड़ी, बंगाली खिचड़ी, पाव भाजी खिचड़ी, अचारी खिचड़ी, आदि सभी खिचड़ी की फॉर्च्यून सुपरफूड श्रेणी के उदाहरण हैं।
‘फॉर्च्यून मार्ट’ की फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे
Requirement for Fortune Mart Franchise :- यदि कोई भी Fortune Mart Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर Space की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Store बनाना पड़ता है और Parking के लिए भी जगह का होना आवश्यक है |
- Documentation required :– Fortune Mart की फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement :– Fortune Mart की फ्रैंचाइज़ीके अंदर आप अपनी Need के हिसाब से Workers रख सकते हैं Business ideas hindi
- Investment requirement :- Investment के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Fortune Mart Franchise के लिए भी अच्छी Investment की जरुरत पड़ती है |
‘फॉर्च्यून मार्ट’ फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment For Fortune Mart Franchise :- यदि कोई भी Fortune Mart की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर Investment एक Storeके लिए करनी पड़ती है और कंपनी को Security Fees देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसके अन्दर Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है
क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर Building/Shop बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम Investment से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी Investment करनी पड़ेगी | Tea Time Franchise india Hindi
- Investment – Around 4 – 5 Lakh
- Royalty/Commission – NA
- Likely pay back period of capital for a Unit Franchise –
- Other investment requirements – Interior Cost , Equipment Cost , Brand Promotion , Licenses Cost , Franchise Fee , Initial Raw Material Cost , Marketing Cost Etc .
1 . सरकार के नियम के अनुसार प्रत्येक भुगतान पर GST लागू होगा |
2 . Interior Cost परिवर्तनशील है , जो Design और Area के Size (Sq.Ft.) पर निर्भर करता है।
- Investment – Around 9– 12 Lakh
फॉर्च्यून मार्ट’ की फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Space for Fortune Mart Franchise :- इसके अन्दर Space की जरुरत आप पर निर्भर करती है | इसमें आपके Restaurent पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से शुरू करना चाहते है जैसे की आप अपने Restaurent को कितना बड़ा या कितना छोटा रखना चाहते है | यह आप पर निर्भर करता है की
- Space = 300 To 800 Square Feet
फॉर्च्यून मार्ट’ फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज
Document For Fortune Mart Franchise in Hindi :- कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो उसमें आप से आपके और आपके द्वारा शुरू किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित और आपके Personal Documents को जरुर देखा जाता है फिर चाहे आप कोई Private काम कर रहें हो या फिर कोई सरकारी कार्य हो | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम आपको हम बतायेंगे की आपको Fortune Mart Franchise के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत होगी |
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
फॉर्च्यून मार्ट’ फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करे
1. सबसे पहले Fortune Mart की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
2. Home Page पर Contact us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |
3. फिर नये page पर Apply Franchise का बटन मिलेगा ऊसके ऊपर क्लिक करे और फॉर्म ओपन होगा
4. फॉर्म के अन्दर सारी डिटेल भरे और सबमिट करे |
फॉर्चून ऑयल एजेंसी लेने पर कितना प्रॉफिट मिल सकता है?
फार्च्यून ब्रांड अलग-अलग तरह ऑयल का प्रोडक्शन करती है हर प्रोडक्ट पर कंपनी ने अलग-अलग के प्रॉफिट मार्जिन फिक्स किया है आपको किस प्रोडक्ट पर कितना प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है। यह एजेंसी देते समय आपको बता दिया जाएगा।
जब आपके इस फॉर्म को का ऑनलाइन आवेदन कर देते है आवेदन करने के बाद जब कंपनी के कर्मचारी आपके पास आते है या फिर उनकी तरफ से आपके पास फोन किया जाता है उस टाइम भी आप उनसे इस बारे में पूछ सकते है
अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अछे से समझ आती है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है
Fortune Mart Franchise Contact Number
How To Contact For Fortune Mart Franchise :- यदि आप Fortune Mart की Franchise लेना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे दिए गये Address पर Contact कर सकते हैं :
+91 79 2645 5650
+91 79 2645 5621
fortune@adaniwilmar.in
corporate office
info@adaniwilmar.in
trade enquiry
fortune@adaniwilmar.in
export
exports@adaniwilmar.in
customer care
care@adaniwilmar.in
toll free number
1800 572 9999
वाह! मोमो फास्ट फूड रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Fortune Mart Franchise Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
Frequently Asked Question(FAQ)
Q. फॉर्च्यून मार्ट फ्रेंचाइजी फीस क्या है?
Ans :- फॉर्च्यून मार्ट फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने के लिए कंपनी द्वारा कोई फ्रेंचाइजी फीस नही ली जाती है
Q. फॉर्च्यून मार्ट फ्रेंचाइजी खोलने के लिए security amount कितनी ?
Ans : लगभग 5 लाख Security fee कंपनी को देनी पड़ती है
Q. Fortune mart फ्रैंचाइज़ी में royalty फीस ली जाती है
Ans : यह एक रॉयल्टी फ्री फ्रेंचाइजी है। कंपनी द्वारा कोई रॉयल्टी नहीं ली जाती है।
Q. क्या यह Fortune mart फ्रेंचाइजी लाभदायक है?
Ans: यह ब्रांड FMCG के अंतर्गत आता है। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, इसलिए इस बिज़नेस में बिक्री हमेशा अधिक होगी। और Fortune products जो पहले ही भारतीय बाजार में बहुत मजबूती से कब्जा कर चुके हैं। इसलिए, इसका products हर समय डिमांड में होता है। इसलिए हम कह सकते हैं कि यह एक लाभदायक फ्रेंचाइजी बिज़नेस है।
Q. फॉर्च्यून मार्ट फ्रेंचाइजी में Profits और Margin क्या है?
Ans : Profits Margin अलग-अलग प्रॉडक्ट में अलग-अलग होगा, लेकिन अगर आप पूरी बिक्री के दौरान अच्छी बिक्री करते हैं, तो ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा है। फॉर्च्यून आइटम्स में कुल सकल मार्जिन लगभग 10% – 12% है और फॉर्च्यून बेकरी आइटम्स पर कुल सकल मार्जिन लगभग 50% – 70% है।
Q. फॉर्च्यून मार्ट फ्रेंचाइजी में ROI क्या है?
Ans : कंपनी ने निवेश पर 140% रिटर्न पाने का आश्वासन दिया।
Q. आपको फार्च्यून मार्ट की फ्रेंचाइजी कैसे मिलती है?
Ans : यदि आप फॉर्च्यून मार्ट फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको फ्रैंचाइज़ी फॉर्म भरना होगा या आप फोन: 18005729999 या मेल: nimit.midha@adaniwilmar.in जैसे संपर्क विवरण के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
Q. फॉर्च्यून मार्ट कंपनी फ्रेंचाइजी को सपोर्ट करती है?
Ans : अदानी विल्मर लिमिटेड। मुख्य रूप से बिक्री, किराए, ऑफ़र, प्रचार, बिलिंग सॉफ़्टवेयर, प्रशिक्षण प्रदान करने आदि में फ़्रैंचाइज़ी का समर्थन करें।
Q. फॉर्च्यून मार्ट फ्रेंचाइजी खोलने की लागत क्या है?
Ans : अगर आप फॉर्च्यून मार्ट फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो कंपनी आपको अपना स्टोर स्थापित करने में भी मदद करेगी लेकिन आपको सभी सेटअप के लिए न्यूनतम 10 लाख से 12 लाख तक का निवेश करना होगा।
Q. फॉर्च्यून मार्ट फ्रेंचाइजी संपर्क विवरण?
Ans : फॉर्च्यून मार्ट फ्रेंचाइजी से संबंधित पूछताछ के लिए, आप 18005729999, 7877546083, 8447755504, 9407512913 पर कॉल कर सकते हैं या nimit.midha@adaniwilmar.in पर मेल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें: www.fortunefoods.com।
यदि आपको यह Fortune Mart Franchise kaise le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |